14/02/2023
बाकारुमा-मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर प्रसाद राठिया के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर एवं पदयात्रा में शामिल होने हेतु मंडल बाकारुमा क्षेत्र से सैकड़ो से अधिक कार्यकर्ता जोश एवं ऊर्जा से लबरेज हो बसों एवं निजी वाहनों से बुधवार 10 बजे लाला माता मंदिर नवापारा हेतु रवाना होंगे ।मंडल महामंत्री टीमन बारीक ने बताया कि सभी कार्यकर्ता 10 बजे पूर्व कलेक्टर एवं प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में आयोजित विधायक निवास घेराव एवं पदयात्रा में लाला माता नवापारा से बोकरामुड़ा तक शिरकत करेंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश के लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत ओ पी चौधरी आवासहीन लोगों को मकान,हाथी प्रभावित क्षेत्र में मुआवजा का सही निर्धारण एवं खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण के विरुद्ध संघर्ष के रूप में प्रदेश के गरीबों,दलितों,किसानों, युवाओं,एवं आमजन के हित में पदयात्रा एवं विधायक निवास घेराव कर रहे है,उसके प्रति सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आम क्षेत्रवासियों में अत्यधिक जोश एवं समर्थन का माहौल है।पूर्व डी डी सी एवं आदिवासी नेता ने बताया कि इस पदयात्रा एवं विधायक निवास घेराव के प्रति आमजनता में भी विशेष उत्साह का माहौल है।क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता हरीशचन्द्र के नेतृत्व में जिला मंत्री लीनव राठिया एवं मंडल प्रभारी एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीका राम पटेल के मार्गदर्शन में ओ पी चौधरी के मुख्य अतिथि एवं सान्निध्य से जुड़कर कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे है। रामबिलास राठिया,संतोष चौहान,नृपलाल राठिया, बोधसिंह राठिया,दशरथ राठिया,श्रीमती देवन्ती राठिया,लक्षन राठिया,सिया राम राठिया,विजय राठिया,मनमोहन राठिया,भानुप्रताप राठिया,गणेश प्रताप सिंह ठाकुर,साध राम भगत, प्रभु राठिया,ईश्वर राठिया द्वय,विक्रम दर्शन,जनक सरिया,मोहन ठाकुर,बलराम एक्का, साध राम भगत, बलदेव एक्का, कैलाश राठिया, सुरेंद्र राठिया, कंचन राठिया,हरिशंकर पटेल,दिनेश किस्पोट्टा,घासी राठिया, टीका राठिया, चनेश राठिया,श्रीमती यशोदा राठिया,रविशंकर यादव,दौलत राठिया, दिनेश बारीक,सुनील चौहान, फुलवती चौहान,शंकर राठिया, वेणुयादव,हेतराम राठिया,कौशिल्या राजपूत,पन्ना लाल चौहान,अजय दास,श्रीमती यमुना राठिया, नित्यानंद भोय,मधुसूदन बारीक, घासी राठिया,अमर सिंह राठिया, दुहन चौहान,प्रेमसाय पंडो, इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लगे हुए है उपरोक्त जानकारी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक मनीष राठिया ने दी।
https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1932
बाकारुमा-मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर प्रसाद राठिया के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर एवं पदयात्....