Chhattisgarh Express News

  • Home
  • Chhattisgarh Express News

Chhattisgarh Express News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Chhattisgarh Express News, News & Media Website, .

रायपुर:- बीजेपी इन दिनों सत्तापक्ष पर बैठी कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।भाजपा का आरोप है कि प...
15/03/2023

रायपुर:- बीजेपी इन दिनों सत्तापक्ष पर बैठी कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।भाजपा का आरोप है कि प्रदेश के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में राजधानी रायपुर में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया और अपने तय कार्यक्रम के तहत घेराव के लिए विधानसभा की ओर कूच किया। जहां उन्हें रोकने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1964

रायपुर:- बीजेपी इन दिनों सत्तापक्ष पर बैठी कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती।भाजपा का आरोप ह.....

भाजपा जिला महामंत्री श्री अरूण धर दीवान ने भूपेश सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेश सरकार का यह बजट के भरोसे ...
06/03/2023

भाजपा जिला महामंत्री श्री अरूण धर दीवान ने भूपेश सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेश सरकार का यह बजट के भरोसे का नही बल्कि वादाखिलाफी का बजट है, इस बजट से साफ है की जनसरोकारो से कोई नाता नही है बल्कि बजट में चुनावी लुभावने वादे करके एक बार पुनः सभी वर्गों को भ्रमित करके धोखा देने का काम किया जा रहा है।...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1950

भाजपा जिला महामंत्री श्री अरूण धर दीवान ने भूपेश सरकार के बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भूपेश सरकार का यह बजट के भर...

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास घेराव में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम रायगढ़-पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्र...
16/02/2023

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास घेराव में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम रायगढ़-पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा अक्रामक मोड पर आ गई है, आवासहीन परिवारों को उनका आवास दिलाने एवं इस कुंभकर्णीनिय निद्रा में सोई सरकार को जगाने हर कांग्रेसी विधायकों के निवास पर जाकर भाजपा कार्यकर्ता गरीबों का आवास मांग रहें है।मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में आज लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास का घेराव कार्यक्रम संपन्न हुआ ,मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा की छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों का आबंटन एवं निर्माण कार्य विगत 4 वर्ष से रुका पड़ा है।छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार की मंशा गरीबों के पक्के मकान बनाने की नही है इनका मुख्य काम गांव गांव में अवैध शराब बिकवाना है,माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध उगाही करना है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगभग 16 लाख आवास की स्वीकृति किया गया था जिसमें से लगभग 12 लाख प्रधानमंत्री आवास को भूपेश सरकार रोक कर रखा है ,जो राज्यांश राशि होता है उसे नहीं दे रहा है । वे नहीं चाहते कि गरीब आगे बढ़े गरीब के घर में खुशहाली हो,कांग्रेस सरकार द्वारा लाखों हितग्राहियों के किस्त को वापस केंद्र के पास भेज दिया गया। जिससे उनके आवास अधर में पड़े है। भूपेश सरकार ने आम जनता के विकास कार्यों में अंकुश लगा दिया है । आवास नही मिलने के कारण ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश है।आज इस पदयात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हितग्राहियों का हुजूम चल रहा था।पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया,पूर्व संसदीय सचिव सुनीति राठिया,विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल तिवारी,जिला भाजपा महामंत्री सतीश चंद्र बेहरा,शांता साय, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,अरुण राय ने भी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।सभी मंडल से आए हजारों कार्यकर्ता,मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,जिला प्रतिनिधि,युवा मोर्चा,महिला मोर्चा,किसान मोर्चा,अजजा मोर्चा, के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1947

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के निवास घेराव में उमड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम रायगढ़-पूरे प्रदेश में प्र...

16/02/2023

सात किलोमीटर की पदयात्रा कर सैकड़ों कार्यकर्ता और हितग्राही पहुंचे विधायक लालजीत राठिया के निवास का घेराव करने रायगढ़-विधानसभा धरमजयगढ़ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत विधायक निवास का घेराव किया। प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता 7 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर विधायक लालजीत सिंह राठिया के निवास का घेराव करने वृंदावन पहुंचे। लेकिन विधायक निवास के कुछ दूरी पर ही पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया। कार्यकर्ता वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे,धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता नावापारा लाला माता मंदिर में एकत्रित हुए। जहां से ओपी चौधरी,जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला महामंत्री अरूणधर दीवान,विधानसभा प्रभारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में वृंदावन पहुंचे। जहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार जनता विरोधी है। जो मोदी सरकार की योजना पीएम आवास को यहां रोक दिया है। भाजपा शासित राज्यों में पीएम आवास योजना पूर्णता की ओर है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कई लाख आवास पर रोक लगा दी गई है। जिसके लिए भाजपा पंचायत स्तर पर आंदोलन कर चुकी है। अभी विधानसभा स्तर फिर जिला स्तर के बाद प्रदेश के राजधानी में आंदोलन करेगी। जब आवास योजना का लाभ सभी को नहीं मिल जाता तब तक लड़ाई जारी रहेगी। और सरकार आने पर सभी के लिए आवास होगा ,प्रदेश में चल रहे माफिया राज पर कहा जल्द से इससे मुक्ति मिलेगी ,भाजपा नेता हरीशचंद्र राठिया ने कहा की भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने पर लूंगी डांस करने वाले स्थानीय विधायक लालजीत ने खूब वाहवाही लूटी काश गरीब जनता के आशियाने के लिए भी विधायक जी फिक्रमंद हो जाते तो उनके विधानसभा में भी आवासहीनों को घर मिल जाता।वरिष्ठ भाजपा नेता तारासिंह राठिया ने कहा की एक ओर विधानसभा की जनता हाथियों के आतंक से प्रभावित है,किसानों की खड़ी फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं उन्हें मुआवजा दिलाना तो दूर उनकी नुकसान का मूल्यांकन कराने में भी विधायक पूरी तरह विफल रहें है। किसान मोर्चा में जिला महामंत्री राधेश्याम राठिया ने कहा की पूरे विधानसभा की सड़कें जीर्ण अवस्था में है,नई सड़कों के निर्माण में तो यह सरकार पहले से ही घुटने टेक दी है,सड़क मरम्मत कराने में भी विधायक निष्क्रिय साबित हुए है। जिला भाजपा में मंत्री श्रीमती लीनव राठिया ने कहा की विधायक को यहां की जनता ने 10 वर्षों तक अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा पर जनता की सुध लेना तो दूर उन्हे उनके आवास का अधिकार भी विधायक नहीं दिला पाए । जनता भाजपा और कांग्रेस के 10,10 साल के काम का मूल्यांकन कर चुकी है ।जिला भाजपा में मंत्री श्रीमती रजनी राठिया ने कहा की विधायक जी के घर से निकलते ही पूरे विधानसभा में सड़के खराब है पर विधायक जी कुंभकर्णी नींद में है जिसका दुख जनता सह रही है । जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया ने कहा की इस सरकार से नए विकास कार्य आस लगाना तो बेमानी ही है कम से कम विधायक जी प्रयास करके सी एस आर और डी एम एफ फंड का ही सदुपयोग अपने विधानसभा में कर लेते ताकि कुछ तो विकास हो पाता।कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शकील मोहम्मद,टीका राम पटेल ने भी राज्य सरकार एवं विधायक को निष्क्रिय विधायक कहकर जमकर कोसा, पदयात्रा एवं विधायक निवास घेराव में मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता,गोकुल यादव, सहनू पैकरा,नरेश बेहरा,पुनेश्वर राठिया,विनय पाण्डेय,मंडल प्रभारी सुनील ठाकुर,मनोज शर्मा,नरेश पंडा,सेवक पटेल,महेश चैनानी, महामंत्री लालू ठाकुर,विजय राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं की अच्छी उपस्थिति रही।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1938

बाकारुमा-मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर प्रसाद राठिया के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर एवं पदयात्रा में शा...
14/02/2023

बाकारुमा-मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर प्रसाद राठिया के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर एवं पदयात्रा में शामिल होने हेतु मंडल बाकारुमा क्षेत्र से सैकड़ो से अधिक कार्यकर्ता जोश एवं ऊर्जा से लबरेज हो बसों एवं निजी वाहनों से बुधवार 10 बजे लाला माता मंदिर नवापारा हेतु रवाना होंगे ।मंडल महामंत्री टीमन बारीक ने बताया कि सभी कार्यकर्ता 10 बजे पूर्व कलेक्टर एवं प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में आयोजित विधायक निवास घेराव एवं पदयात्रा में लाला माता नवापारा से बोकरामुड़ा तक शिरकत करेंगे।भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश के लाखों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत ओ पी चौधरी आवासहीन लोगों को मकान,हाथी प्रभावित क्षेत्र में मुआवजा का सही निर्धारण एवं खस्ताहाल सड़कों का नवनिर्माण के विरुद्ध संघर्ष के रूप में प्रदेश के गरीबों,दलितों,किसानों, युवाओं,एवं आमजन के हित में पदयात्रा एवं विधायक निवास घेराव कर रहे है,उसके प्रति सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आम क्षेत्रवासियों में अत्यधिक जोश एवं समर्थन का माहौल है।पूर्व डी डी सी एवं आदिवासी नेता ने बताया कि इस पदयात्रा एवं विधायक निवास घेराव के प्रति आमजनता में भी विशेष उत्साह का माहौल है।क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता हरीशचन्द्र के नेतृत्व में जिला मंत्री लीनव राठिया एवं मंडल प्रभारी एवं किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष टीका राम पटेल के मार्गदर्शन में ओ पी चौधरी के मुख्य अतिथि एवं सान्निध्य से जुड़कर कार्यकर्ता गौरवान्वित महसूस कर रहे है। रामबिलास राठिया,संतोष चौहान,नृपलाल राठिया, बोधसिंह राठिया,दशरथ राठिया,श्रीमती देवन्ती राठिया,लक्षन राठिया,सिया राम राठिया,विजय राठिया,मनमोहन राठिया,भानुप्रताप राठिया,गणेश प्रताप सिंह ठाकुर,साध राम भगत, प्रभु राठिया,ईश्वर राठिया द्वय,विक्रम दर्शन,जनक सरिया,मोहन ठाकुर,बलराम एक्का, साध राम भगत, बलदेव एक्का, कैलाश राठिया, सुरेंद्र राठिया, कंचन राठिया,हरिशंकर पटेल,दिनेश किस्पोट्टा,घासी राठिया, टीका राठिया, चनेश राठिया,श्रीमती यशोदा राठिया,रविशंकर यादव,दौलत राठिया, दिनेश बारीक,सुनील चौहान, फुलवती चौहान,शंकर राठिया, वेणुयादव,हेतराम राठिया,कौशिल्या राजपूत,पन्ना लाल चौहान,अजय दास,श्रीमती यमुना राठिया, नित्यानंद भोय,मधुसूदन बारीक, घासी राठिया,अमर सिंह राठिया, दुहन चौहान,प्रेमसाय पंडो, इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लगे हुए है उपरोक्त जानकारी विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक मनीष राठिया ने दी।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1932

बाकारुमा-मंडल अध्यक्ष पुनेश्वर प्रसाद राठिया के नेतृत्व में धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया के घर एवं पदयात्....

रायगढ़-प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर...
13/02/2023

रायगढ़-प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों से प्रदेश सरकार के नाम आवास के लिए आवेदन भरवाया जा रहा है,पंचायत स्तर तक हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा प्रयासरत है।पहले चरण में भाजपा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सभा करके हितग्राहियों को विकास विरोधी भूपेश सरकार की करतूत से अवगत करा चुके है,अब द्वितीय चरण में विधायक निवास का घेराव करने की है।इसके लिए धरमजयगढ़ विधानसभा में 15 तारीख दिन बुधवार को...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1928

रायगढ़-प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आ...

धरमजयगढ़ : विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के धरमजयगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव और महामंत्री शिशुपाल गुप्ता और...
13/02/2023

धरमजयगढ़ : विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के धरमजयगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव और महामंत्री शिशुपाल गुप्ता और अनिल पांडेय द्वारा अपने निजी कारणों से समय आभाव बात कर अपने दायित्व से मुक्त होने का पत्र प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी जी ,जिला संगठन प्रभारी अभिषेक सिंह जी,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल जी,जिला महामंत्री अरुण धर दीवान जी को भेजा था जिस पर प्रदेश नेतृत्व ने जिला महामंत्री अरुण धर दीवान को उक्त संदर्भ में मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों से बात करने धरमजयगढ भेजा जहा अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक हुई और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुवे ,उन्होंने पुनः कार्य करने की सहमति प्रदान की ।...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1923

धरमजयगढ़ : विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी के धरमजयगढ़ मंडल भाजपा अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव और महामंत्री शिशुपाल ग.....

भारतीय जनता पार्टी मंडल सेमरा की संगठनात्मक बैठक जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं संगठन प्रभारी सेमरा नीरज जैन की विशेष उपस्थिति...
07/02/2023

भारतीय जनता पार्टी मंडल सेमरा की संगठनात्मक बैठक जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं संगठन प्रभारी सेमरा नीरज जैन की विशेष उपस्थिति गोरखपुर शक्तिकेन्द्र परमशान्ति धाम में सम्पन्न हुई। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश में तय समय सीमा पर सेमरा मंडल आयोजित की गई बैठक का मुख्य विषय विस्तृत प्रवास : बूथ योजना के 24 महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तृत चर्चा की गई। मंडल प्रभारी नीरज जैन ने बताया कि आम चुनाव नवंबर 2023 को ध्यान में रखते हुए बूथ स्तर रचना तथा बूथ मजबूती के लिए 24 बिन्दुओ पर मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से विस्तृत और गहन चर्चा करते हुए हर कार्यकर्ता को अलग अलग जिम्मेदारी बाँटी गई।मोर्चो के पदाधिकारी को 5-5 बूथों की जिम्मेदारी के साथ सदस्यता सूची का सत्यापन और सदस्यता सूची अपडेट करने की जिम्मेदारी दी गई।दो लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर प्रत्येक बूथ का ABCD के रूप में ग्रेडेशन करना और उसी आधार पर बूथ की कार्ययोजना तैयार करना।सामाजिक रचना के अनुसार प्रत्येक बूथ पर 20 नए सदस्य SC,ST और OBC समुदाय से बनाना और मतदान केंद्र वार बैठक लेकर समय समय पर समीक्षा करना।उन्होंने आगे बताया कि संघ परिवार से सतत संपर्क के साथ क्षेत्र के मठ,मंदिर,आश्रम के प्रमुखों पुजारियों से संपर्क के साथ हर बूथ पर मतदान केंद्र अनुसार BLA-2 निश्चित करना।सबसे ज्यादा फोकस बूथ स्तर लाभार्थी सम्मेलन एवं पन्ना प्रमुख सुनिश्चित करने पर जोर दिया।...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1920

भारतीय जनता पार्टी मंडल सेमरा की संगठनात्मक बैठक जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं संगठन प्रभारी सेमरा नीरज जैन की विशेष .....

रायगढ़। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने समस्त हिन्दूओ को आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतर...
07/02/2023

रायगढ़। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने समस्त हिन्दूओ को आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण से हिंदू संस्कृति पर लगातार आघात हो रहा है। विशेष रुप से जनजाति समाज के साथ-साथ अन्य सभी समाज धर्मांतरण का शिकार बन रहे हैं। धर्मांतरण का विरोध करने पर प्रतिक्रिया स्वरूप धर्मान्तरित लोगों द्वारा हिंसा एवं प्राणघातक हमला किया जा रहा है। हाल ही में हुई नारायणपुर की घटना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर और लैलुगा में भी हाल ही में धर्मांतरण की घटनाएं देखने में आई है,सर्व हिंदू समाज ने धर्मांतरण के बढ़ते कुचक्र को लेकर धरना सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। सर्व हिंदू समाज यह आव्हान करता है कि …...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1916

रायगढ़। सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा नेता अरुण धर दीवान ने समस्त हिन्दूओ को आह्वान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में ध....

घरघोड़ा :- घरघोड़ा अनुविभाग में आज एसडीएम के पद पर ऋचा ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया , घरघोड़ा एसडीएम पद पर रहे रोहित कुमार सि...
06/02/2023

घरघोड़ा :- घरघोड़ा अनुविभाग में आज एसडीएम के पद पर ऋचा ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया , घरघोड़ा एसडीएम पद पर रहे रोहित कुमार सिंह ने श्रीमती ऋचा ठाकुर का स्वागत करते हुए विधिवत पदभार सौंपा । आपको बता दें कि ऋषा ठाकुर आरआर 2015 बैच की डिप्टी कलेक्टर है एवं प्रोबेशन कांकेर में हुई उसके बाद पामगढ़ एवं फिंगेश्वर जनपद सीईओ रूप में कार्य किया , तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद में रही है 2021 में गरियाबंद में रहते हुए संयुक्त कलेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ । 2018 से 2022 तक गरियाबंद में अपनी सेवाएं प्रदान की तत्पश्चात गरियाबंद से रायगढ़ जिले में ट्रांसफर हुआ है एवं रायगढ़ जिले में संयुक्त कलेक्टर के रूप में पदस्थ थी के विभागों में रहते हुए सेवाएं दे रही थी । ऋचा ठाकुर ने आज अनुभागीय अधिकारी घरघोड़ा में पदभार ग्रहण किया।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1912

घरघोड़ा :- घरघोड़ा अनुविभाग में आज एसडीएम के पद पर ऋचा ठाकुर ने पदभार ग्रहण किया , घरघोड़ा एसडीएम पद पर रहे रोहित कुमार ...

06/02/2023

जिला महामंत्री अरुण धर दीवान,भाजपा नेता राधे श्याम राठिया,संतोष राठिया में साथ रहे उपस्थित घरघोड़ा :-चंद्रवंशीय पैकरा कवंर समाज विकास समिति द्वारा हर समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है इस वर्ष का 16 पाली का वार्षिक सम्मेलन 3 फरवरी से 5 फरवरी तक नेगी पारा घरघोड़ा में आयोजित किया गया,जिसमे आज रायगढ़ लोकसभा की लोकप्रिय सांसद गोमती साय सम्मिलित हुई । समाज को संबोधित करते हुवे श्रीमती साय ने कहा की हमें अपनी संस्कृति को बचा कर रखना है इसलिए इस प्रकार के आयोजन में हमारी परंपराओं और रीतियों को नए पीढ़ी को बताते रहना चाहिए । उन्होंने भूपेश सरकार के लापरवाही के करना आदिवासी आरक्षण को कम हों जाने का विषय भी समाज के समक्ष रख रख कर अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आहवान समाज से किया आज के कार्यक्रम में उनके साथ जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान, आदिवासी नेता और जिला महामंत्री किसान मोर्चा राधे श्याम राठिया,जिला पंचायत सदस्य संतोष राठिया,मंडल अध्यक्ष सहनु पैकरा,महामंत्री राजेश पटेल,नरेश पंडा,राजेंद्र ठाकुर,सुनील ठाकुर, छेदी लाल पैकरा,सांसद प्रतिनिधि प्रेम मिश्रा,रितेश शर्मा,समय नाथ मांझी,विकास केशरवानी,मनोज निषाद,रवि पैकरा,जयराज पैकरा और सामाजिक पद्दाधिकारी गंगा पैकरा,संतोष पैकरा,लाल बहादुर पैकरा,मोहित पैकरा,संदीप पैकरा समाज की पुरुष महिलाओं उपस्थित रहे ।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1909

प्रधानमंत्री आवास न देकर गरीबों का हक छीन रही कांग्रेस सरकार - हरिश्चंद्र राठिया बूथ को मजबूत कर ही चुनाव जीता जा सकता ह...
06/02/2023

प्रधानमंत्री आवास न देकर गरीबों का हक छीन रही कांग्रेस सरकार - हरिश्चंद्र राठिया बूथ को मजबूत कर ही चुनाव जीता जा सकता है -टीका राम पटेल धरमजयगढ़जिला भाजपा के निर्देशानुसार आज मण्डल भाजपा बाक़ारुमा का बैठक प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी टीकाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। मण्डल भाजपा अध्यक्ष पुनेश्वर राठिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला भाजपा मंत्री श्रीमती लीनव राठिया,जिला अनुसूचित जनजातीय मोर्चा प्रभारी हरिश्चन्द्र राठिया,वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रभान राठिया, धरमजयगढ़ मण्डल महामंत्री अनिल पाण्डेय,सभी मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती यशोदा राठिया, मण्डल भाजपा मंत्री श्रीमती पुष्पा शर्मा,विक्रम दर्शन,दुहन साय चौहान,ईश्वर राठिया, मनमोहन राठिया, जनक राम सरिया सभी दस शक्तिकेंद्र के संयोजक,सहसंयोजक,प्रभारी,बूथ अध्यक्ष,सचिव,बीएलए, पालक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओ का विस्तार से परिचय प्राप्त किया गया। कई कार्यकर्ताओ को अपने दायित्व का भान भी कराया गयाl बैठक को सम्बोधित करते हुए हरिश्चन्द्र राठिया ने कहा की प्रधानमंत्री आवास ना देकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार गरीबों का हक छीन रही है और मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के प्रति सभी को अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आना पडेगा। उन्होंने कहा की कोंग्रेसी आपके पास आकर पूछेंगे कैसे तुम्हारा घर 2022 तक पक्का का नही बना प्रधानमंत्री मोदी ने तो कहा था की सबका घर पक्का का बन जायेगा, क्यों नही बना तब उनको जवाब देना होगा की आवास तो मोदी जी ने भेज दिया है हमारे विधायक लालजीत सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रोक कर रखा है । प्रभारी टीकाराम पटेल ने विस्तार पूर्वक संगठन के विषय में चर्चा किया और शक्ति केंद्र, मतदान केंद्र, पन्ना प्रभारी को सरल भाषा में कार्यकर्ताओ को समझाया । उन्होंने कहा की कार्यकर्ता अपने अपने बूथ को सशक्त कर ले क्योंकि बूथ जीत कर ही चुनाव जीता जा सकता है । बैठक का सफल संचालन मण्डल महामंत्री संतोष चौहान और आभार प्रदर्शन युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम दर्शन ने किया। बैठक पूर्व सभी कार्यकर्ताओ के लिए स्वल्पाहार की ब्यवस्था एवं बैठक पश्चात भोजन की ब्यवस्था पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र राठिया जी के निवास में की गई । बैठक में मंडल कोषाध्यक्ष एवं पिछड़ावर्ग मोर्चा प्रभारी संतोष जायसवाल,युवा मोर्चा प्रभारी बिरजूप्रकाश राठिया सहित सभी 43 मतदान केंद्र के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे । बैठक में करकर्ताओ को अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1903

प्रधानमंत्री आवास न देकर गरीबों का हक छीन रही कांग्रेस सरकार - हरिश्चंद्र राठिया बूथ को मजबूत कर ही चुनाव जीता जा स....

प्रधानमंत्री आवास को लेकर पदयात्रा कर कांग्रेस विधायको के निवास का घेराव करेगी भाजपा 26 को एक दिन में जिले के सभी बूथों ...
05/02/2023

प्रधानमंत्री आवास को लेकर पदयात्रा कर कांग्रेस विधायको के निवास का घेराव करेगी भाजपा 26 को एक दिन में जिले के सभी बूथों में जायेंगे कार्यकर्ता रायगढ़- प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पिछले दिनों अंबिकापुर में संपन्न हुई।भाजपा की परिपाटी रही है की प्रदेश की बैठक के बाद जिलों की बैठक आहूत कर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों को जिले के विभिन्न मंडलों तक पहुंचाया जाए।इसी तारतम्य में इस बार जिला कार्यसमिति की बैठक धरमजयगढ़ में आयोजित की गई। जिला भाजपा के संगठन प्रभारी राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के मंशानुरूप इस बार विधानसभा मुख्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई।विधानसभा मुख्यालय में हो रहे जिला कार्यसमिति की बैठक को लेकर धरमजयगढ़ के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया,आतिथ्य स्वागत,प्रवास की उत्तम व्यवस्था,बैठक का सफल आयोजन कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से संभव हो पाया।कार्यसमिति बैठक के एक दिन पूर्व ही जिले के वरिष्ठ नेताओं को धरमजयगढ़ विधानसभा के दो मतदान केंद्रों की बैठक लेने के लिए बुलाया गया था जिसमे अधिकांश मतदान केंद्रों। तक जाकर जिले के नेताओं ने मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया एवं पार्टी की गतिविधियों की समीक्षा की गई।अभिषेक सिंह ने उदउदा फत्तेपुर मतदान केंद्र,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आमापाली पोटिया,सत्यानंद राठिया ने जमरगीडी बलपेदा,गुरुपाल सिंह भल्ला ने खडगांव कोंध्रा,विवेक रंजन सिन्हा ने दुर्गापुर शाहपुर,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने बोरो नेवार,कमल गर्ग ने वार्ड क्रमांक 9, 10,अरुणधर दीवान ने वार्ड क्रमांक 13,14,महेश साहू ने पुरूंगा सामहरसिंघा, रथू गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 2 3,शांता साय ने बाकारूमा,विलिस गुप्ता ने ससकोबा,सुषमा खलखो ने सोहनपुर,शोभा शर्मा ने बाकारुमा,अरुण कातोरे ने सीसरिंगा,मनीष शर्मा ने कीदा बासाझर,कौशलेश मिश्रा ने कुडेकेला मतदान केंद्रों की बैठक ली। जिला कोर कमेटी की बैठक धरमजयगढ़ में जिला कार्यसमिति के पूर्व रात्रि में हुई जिसमे कई विषयों पर चर्चा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए …...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1890

प्रधानमंत्री आवास को लेकर पदयात्रा कर कांग्रेस विधायको के निवास का घेराव करेगी भाजपा 26 को एक दिन में जिले के सभी बू...

भारत को विश्व गुरु बनने की ओर ले जाने वाला नए भारत की समृद्धि का बजट- गोमती साय रायगढ़- केंद्रीय बजट को लेकर जिला भाजपा ...
04/02/2023

भारत को विश्व गुरु बनने की ओर ले जाने वाला नए भारत की समृद्धि का बजट- गोमती साय रायगढ़- केंद्रीय बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि. सुशासन राष्ट्र की प्रगति का मूलमंत्र है। हमारी सरकार ऐसी पारदर्शी और जवाब देह प्रशासन की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है जो आम नागरिक की बेहतरी और कल्याण के लिए कार्य करे इन्हीं भावनाओं के अनुरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्ताव हमारी सरकार ने रखा है बजट में समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति का विकास, अवसंरचना एवं निवेश, सक्षमता को बढ़ावा, हरित विकास, युवा शक्ति तथा वित्तीय क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है ।...

https://chhattisgarhexpressnews.in/archives/1869

भारत को विश्व गुरु बनने की ओर ले जाने वाला नए भारत की समृद्धि का बजट- गोमती साय रायगढ़- केंद्रीय बजट को लेकर जिला भाज....

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chhattisgarh Express News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share