News window

News window Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News window, Media/News Company, .
(1)

Happy birthday sir , Birj Mohan Lal!❤️🔥On this special day, I want to take a moment to celebrate you, the visionary foun...
01/07/2023

Happy birthday sir , Birj Mohan Lal!❤️🔥

On this special day, I want to take a moment to celebrate you, the visionary founder of Hero Company, and wish you a very happy birthday! Your entrepreneurial spirit, dedication, and unwavering commitment to excellence have not only built an extraordinary company but have also inspired countless individuals along the way.

Your journey as a leader has been truly remarkable. Through your relentless pursuit of innovation and your ability to turn challenges into opportunities, you have set a remarkable example for aspiring entrepreneurs worldwide. Your vision and foresight have not only transformed the face of the automotive industry but have also touched the lives of millions of people through the incredible products your company has brought to the market.

Your entrepreneurial journey has been marked by resilience, determination, and an unwavering belief in your dreams. You have shown that success is not just about reaching milestones but about making a positive impact on society. Your commitment to sustainable practices and social responsibility has not only made Hero Company an industry leader but has also contributed to a greener and more inclusive future.

On this special occasion, I encourage you to take a moment to reflect on your achievements, the lives you have touched, and the legacy you are building. Your dedication and hard work have inspired not only your employees but also countless individuals who look up to you as a role model.

May this birthday be a reminder of your incredible journey so far and the limitless potential that lies ahead. I wish you good health, happiness, and continued success in all your future endeavors. May you continue to inspire and empower others with your visionary leadership.

Happy birthday sir , Birj Mohan Lal!

With utmost respect and admiration,

https://youtu.be/tjxACyEGisw
22/06/2023

https://youtu.be/tjxACyEGisw

Positive Thinking PowerA positive thought is a mental attitude or perspective that focuses on the optimistic, constructive, and uplifting aspects of a situat...

19/11/2021

किसान उगाना भी जानता है और झुकाना भी जानता है।

जय जवान जय किसान। 🔥

24/08/2021

need a video editor whose know each teacnikes of editing !!

भारत में टेलेंट का कांसेप्ट ही गलत है। यहाँ टेलेंट का मतलब है आपके 10+2 में कितने प्रतिशत नंबर आये। जबकि टेलेंट का असली ...
30/07/2021

भारत में टेलेंट का कांसेप्ट ही गलत है। यहाँ टेलेंट का मतलब है आपके 10+2 में कितने प्रतिशत नंबर आये। जबकि टेलेंट का असली मतलब होता है की आप में जोखिम लेने की कितनी हिम्मत है, दूसरा: स्ट्रगल और स्ट्रेस को आप कितना मैनेज कर सकते हैं । यदि ये दो चीजें आपमें हैं तो आप टेलेंटिड हैं। ध्यान रहे देश के प्रधानमंत्री की डिग्री का मुद्दा आपको पता ही है, उनके पास जोखिम लेने और चीजें मैनेज करने का हुनर है (अब वो प्रयोग कैसे करें वो उनकी मर्जी है)।

एक और गलती जो हम सभी करते हैं वो है किसी को तुर्रमखां या बहुत दिग्गज समझ लेते हैं। ध्यान रहे यदि आप खुद को साधारण और अपने प्रतिद्वंदी को असाधारण समझ लेंगे तो आप कभी नहीं जीतेंगे। आपका दिमाग जिसे आपने पहले ही बता दिया की सामने वाला असाधारण है तो वो आपको जीतने के तरीके की बजाय हारने का बहाना पहले से बताने लगेगा। कुछ लोग ये जज्बा लेके पैदा होते हैं की वो किसी को भी अपने से ज्यादा नहीं समझते (कम भी नहीं समझना है), बाकी लोगों को ये समझ बाद में डेवलप करनी पढ़ती है। एक बार जो आपके साथ प्रतियोगिता में उतर गया वो सिर्फ आपका प्रतिद्वंदी है फिर चाहे बिजनेस हो, पढाई हो, कॉम्पटीशन एक्जाम हो, या कोई अन्य तरह की प्रतियोगिता। ध्यान रहे, महाभारत में द्रोणाचार्य गुरु और शिष्य अर्जुन दोनों आपस में लड़े लेकिन जीता अर्जुन था।

आखिरी और सबसे मूल बात, लोगों की बातों से ज्यादा खुद की सुनो। अपना एक व्यक्तिगत उदाहरण देता हूँ, नोटबंदी के समय सारे न्यूज चैनल दिखा रहे थे की रियल एस्टेट सेक्टर डूब जायेगा, हर एक्सपर्ट टीवी व अख़बारों में कह रहा था की भारत का रियल एस्टेट सेक्टर अगले 10 साल वापसी नहीं करेगा। लेकिन उसी समय मेरी टीम ने बहुत अच्छा बिजनेस किया। हमने सबसे अमीरों को संपर्क किया जिन्हे अपने कई फंड्स तभी याद आये थे। सोना अचानक 50 हज़ार चला गया था और रियल एस्टेट सबसे बेहतर विकल्प था। कई डरे हुए बिल्डर्स ने रेट कम किये और मिडिल क्लास आदमी के लिए यही सही समय था अपना घर खरीदने का। दिन भर हमारी पूरी टीम भाग रही थी, कंपनी की सेल आसमान छू रही थी और शाम को हर चैनल पे हम ये सुन कर हंस रहे थे की रियल एस्टेट सेक्टर डूब गया। (रियल एस्टेट क्षेत्र की जानकारियों के लिए All About Properties Pvt Ltd पेज है)

कोरोना में हर व्यापारी की दुकान बंद हो गयी, हर बड़े बिजनेस की फैक्ट्री रुक गयी, लेकिन अम्बानी ने इस समय को गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट को कॉन्टेक्ट करने में लगाया। उसने इस समय में साथ काम करने के बिजनेस idea ढूंढें और मिलियन डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट ले आया। लोग कहेंगे की उसपे मोदी का हाथ है तो वो हाथ तो अडानी पे भी है, SIS के मालिक चढ़ा पे भी है, गुजरात की कई कंपनियों पे भी है लेकिन वो ये सब नहीं कर पाए। क्योंकि बुरे वक्त में वो हताश हो गए, उन्होंने बिजनेस रिपोर्ट पढ़ी, उन्होंने अपने ही जैसे बिजनेस मैं से बात की। यदि आपको ये पता है की कोई काम इस वक्त में आप कर सकते हैं तो बस कर दीजिये, फिर ये मत सोचिये माहौल या समय ख़राब है, धंधा और समय किसी के लिए नहीं रुकता फिर आप क्यों रुके हैं ? आगे बढिये, नकारात्मकता में अपना विकास और अवसर ढूंढिए। शुभकामनायें #कालचक्र 💐💐
LakshmiPratap Singh

29/07/2021

4 गुजराती देश चला रहे हैं
2 बेच रहे हैं, 2 खरीद रहे हैं,
और बाकी सब ताली-थाली और हिंदू-मुसलमान में व्यस्त हैं : RJD नेता

 #असममिजोरम असम मिज़ोरम सीमा संघर्ष.जिस तरह दो पड़ोसी देशों में युद्ध लड़ा जाता है उसी तरह कभी भारत के दो राज्यों की पुलि...
29/07/2021

#असममिजोरम
असम मिज़ोरम सीमा संघर्ष.

जिस तरह दो पड़ोसी देशों में युद्ध लड़ा जाता है उसी तरह कभी भारत के दो राज्यों की पुलिस एक दूसरे से लड़ेगी, इस बात की कभी कल्पना भी नहीं की गई थी। लेकिन मोदी राज में ऐसी शत्रुता असम और मिजोरम के बीच देखी गई है। दोनों ही राज्यों में एनडीए की ही सरकार है और जिस झगड़े को वार्ता के जरिये मोदी सरकार निपटा सकती थी उस झगड़े ने भीषण हिंसा का रूप धारण कर लिया है।

असम-मिजोरम सीमा विवाद के इतिहास में सोमवार सबसे खूनी दिन बन गया, जिसमें असम के छह पुलिस अधिकारियों के मारे जाने और दोनों पक्षों के कई अन्य घायल होने की पुष्टि हुई।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट किया: “मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि असम पुलिस के छह बहादुर जवानों ने असम-मिजोरम सीमा पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”

“लगभग दो सौ असम सशस्त्र पुलिसकर्मी आईजीपी, असम पुलिस के नेतृत्व में डीसी, कछार, एसपी, कछार और डीएफओ, कछार के साथ आज यानी 26.07.2021 को लगभग 11:30 बजे वैरेंगटे ऑटो-रिक्शा स्टैंड पर आई। उन्होंने वहां तैनात सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा तैनात ड्यूटी पोस्ट को जबरन पार किया और मिजोरम पुलिस कर्मियों के एक खंड द्वारा संचालित एक ड्यूटी पोस्ट को पार कर लिया। असम पुलिस ने वैरेंगटे और लैलापुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रहे कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, ”मिजोरम सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया।

कछार जिले के लैलापुर इलाके में अज्ञात मिजो लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में कछार के एसपी निंबालकर वैभव चंद्रकांत सहित असम पुलिस के सात जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
धलाई थाने के ओसी भी घायल हुए हैं। दोनों पुलिस अधिकारी सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। बदमाशों ने कछार डीसी की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

गृह मंत्री अमित शाह की आठ पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दो दिन बाद असम-मिजोरम सीमा विवाद पूरी तरह से अराजकता में बदल गया।

सोमवार को, असम-मिजोरम सीमा पर फायरिंग, लाठीचार्ज हुआ, और सोशल मीडिया पर खतरनाक स्थिति के कई वीडियो देखे जा सकते हैं। यहां तक कि सिर्फ दो दिन पहले मिजोरम के सीएम जोरमथांगा और उनके असम के समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। ज़ोरमथांगा भी एनडीए का हिस्सा हैं, जो भाजपा के लिए स्थिति को और भी शर्मनाक बनाता है।

दोनों मुख्यमंत्री सोमवार को ट्विटर पर वाकयुद्ध कर रहे थे क्योंकि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत की थी, जिन्होंने शनिवार को शिलांग में पूर्वोत्तर राज्यों के बीच सीमा विवाद पर बैठक की थी।

“मैंने अभी माननीय मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगाजी से बात की है। मैंने दोहराया है कि असम राज्य की सीमाओं के बीच यथास्थिति और शांति बनाए रखेगा। मैंने आइजोल का दौरा करने और जरूरत पड़ने पर इन मुद्दों पर चर्चा करने की इच्छा व्यक्त की है,” शर्मा ने ट्वीट किया।

असम पुलिस ने दावा किया कि कछार जिले में दिन के दौरान मिजोरम के बदमाशों द्वारा किए गए पथराव में उसके कम से कम आधा दर्जन कर्मी घायल हो गए।

असम की ओर के स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सैकड़ों बदमाशों ने लाठी, रॉड और यहां तक कि राइफलों से लैस होकर लैलापुर में असम पुलिस के कर्मियों पर हमला किया और उपायुक्त के कार्यालय से संबंधित वाहनों सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

असम पुलिस ने ट्वीट किया,
“यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बड़ी संख्या में मिजोरम के बदमाश असम की जमीन को अतिक्रमण से बचाने के लिए लैलापुर में तैनात असम सरकार के अधिकारियों पर पथराव और इस तरह के हमले कर रहे हैं।”

बयान में कहा गया, ‘हम इन बर्बरतापूर्ण कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और असम की सीमा की रक्षा करने के अपने संकल्प को दोहराते हैं’।

सूत्रों ने दावा किया कि पथराव की घटना में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस बीच, मिजोरम पुलिस ने कहा कि असम सीमा के पास कोलासिब जिले में अज्ञात बदमाशों ने रविवार रात आठ किसानों की झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

मिजोरम के पुलिस उप महानिरीक्षक (उत्तरी रेंज) लालबियाकथांगा खियांगते ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना अशांत क्षेत्र में एटलांग धारा के पास रात करीब साढ़े 11 बजे हुई। उन्होंने कहा कि ये असम के निकटतम सीमावर्ती गांव वैरेंगटे के किसानों के थे। खियांगटे ने कहा कि झोपड़ियों के मालिकों ने वैरेंगटे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है।

असम-मिजोरम सीमा पर झड़पें और गड़बड़ी कोई नई बात नहीं है, लेकिन झड़पों की तीव्रता, जिसमें नागरिकों पर हमला किया जा रहा है और पुलिस द्वारा गोलियां चलाई जा रही हैं, निश्चित रूप से अभूतपूर्व है।

वर्तमान तनाव अक्टूबर 2020 से चल रहा है जब करीमगंज डीसी और एसपी के नेतृत्व में असम के अधिकारी कथित तौर पर दो मिजो किसानों के बागान में घुस गए थे। मिज़ो अधिकारियों के अनुसार तब से असम पुलिस आक्रामक रही है।

बेशक, असम पुलिस ने इस तरह के किसी भी कृत्य से स्पष्ट रूप से इनकार किया है। हाल ही में 23 जुलाई को, असम पुलिस ने पुष्टि की कि वह मिजोरम के साथ अंतरराज्यीय सीमा के साथ दो स्थानों पर डेरा डाले हुए है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि असम पुलिस के अधिकारियों ने उन खबरों का भी खंडन किया कि नागरिकों ने डर के मारे अपने घरों को छोड़ दिया है।

जुलाई में यह भी सामने आया कि मिजोरम सरकार, अधिकारियों और राजनेताओं ने इस मुद्दे को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुआवजे की मांग से लेकर मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायत तक, मिजोरम असम की तुलना में इस मुद्दे पर अधिक चिंतित है। 23 जुलाई को मिजोरम सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि वह एक सीमा आयोग का गठन करेगी। इसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तवंलुइया अध्यक्ष और गृह मंत्री लालचमलियाना उपाध्यक्ष के रूप में करेंगे। राज्य के गृह विभाग के सचिव को सदस्य सचिव बनाया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि आयोग में तीन मंत्रियों, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के अलावा प्रमुख गैर सरकारी संगठनों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, इनर लाइन रिजर्व फॉरेस्ट डिमांड पर संयुक्त कार्रवाई समिति का एक सदस्य भी होगा।

(गुवाहाटी से द सेंटिनेल के पूर्व संपादक दिनकर कुमार की रिपोर्ट।)

ये आदमी अखबारों में न तस्वीर छपवाता है, न अपने बैनर टंगवाता है ..पर बीते 21 बरसों से एक बेहद पिछड़े राज्य को नई बुलंदियो...
29/07/2021

ये आदमी अखबारों में न तस्वीर छपवाता है, न अपने बैनर टंगवाता है ..पर बीते 21 बरसों से एक बेहद पिछड़े राज्य को नई बुलंदियों पर ले जा रहा है।

आज इसने एक और कमाल किया है।

ओडिशा का पुरी, देश का पहला शहर बना जहां घर में अब RO की जरूरत नहीं ! बस नल खोलिये, जल पीजिये !!

पत्रकार दीपक शर्मा की टिवटर की प्रोफाइल से #डाटावाणी

25/07/2021

ZOMATO का शेयर क्या अभी खरीदना चाहिए ? ZOMATO IPO BREAKING NEWS 🔴
ZOMATO SHARE LATEST NEWS⚫
NEWS WINDOW 🔴



पूरे देश से आने वाली बधाइयां रुक ही नही रही है ओलंपिक की शुरुआत में ही साइखोम मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के सि...
24/07/2021

पूरे देश से आने वाली बधाइयां रुक ही नही रही है ओलंपिक की शुरुआत में ही साइखोम मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के सिल्वर मेडल जीत लिया है, ........प्रधानमंत्री से लेकर खेल मंत्री तक सब बधाई संदेश भेज रहे है.....मीराबाई चानू मणिपुर के एक छोटे से गाँव से आती है चूंकि देश के इस भूभाग में इतनी सुविधाए नही है इसलिए उत्तर पूर्व से उन जैसी हजारों लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने रोजगार ढूंढने के लिए दिल्ली जैसे सर्वसुविधा सम्पन्न राज्यों में आना पड़ता है उत्तर पूर्वी राज्यों में मातृसत्तात्मक परिवार पाए जाते हैं उनका समाज और उनकी संस्कृति उत्तर भारत में पाए जाने वाले समाज की अपेक्षा बहुत खुलापन लिए हुए हैं

दिल्ली जो देश की राजधानी है वहाँ के लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह पूरे देश से आने वाले प्रवासियों के।लिए उदार रवैया अपनाए..... लेकिन अफसोस ऐसा नही होता, दिल्ली के बारे में हमेशा यह खबरे सामने आती है कि विशेष तौर पर वहाँ उत्तरपूर्व की लड़कियों/महिलाओं से खुलेआम दुर्व्यवहार किया जाता है, अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ..... इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं.
लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए........

उम्मीद है कि भारत के लिए मीराबाई चानू ने जो वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है उनसे इन जैसे लोगो की मानसिकता में बदलाव आएगा और उत्तर पूर्व की लड़कियों को वह सम्मान की नजरों से देखेंगे.......

इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए साइखोम मीराबाई चानू को बहुत बहुत बधाई

दिल्ली कैबिनेट ने शनिवार को परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बस यात्रियों को 'वन...
18/07/2021

दिल्ली कैबिनेट ने शनिवार को परिवहन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बस यात्रियों को 'वन दिल्ली' ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि संशोधित ऐप का इस्तेमाल गुलाबी पास बुक करने के लिए भी किया जा सकता है, जो महिलाओं को सार्वजनिक बसों में मुफ्त यात्रा करने की अनुमति देता है.

दिल्ली सरकार ने कहा, "यात्री बस के अंदर क्यूआर कोड को स्कैन करके और टिकट का किराया या स्रोत और गंतव्य स्टॉप का चयन करके इस ऐप का उपयोग करके गुलाबी टिकट और पास बुक कर सकते हैं. ऐप अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है."

•⠀
•⠀
•⠀
•⠀

•⠀
•⠀
•⠀

           

असम की सरकार ने राज्य में ड्रग्स और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य के मुख्यमंत...
18/07/2021

असम की सरकार ने राज्य में ड्रग्स और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने नगंवा जिले में जब्त किए गए ड्रग्स पर बुल्डोजर चला दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि असम से भारत में ड्रग्स भेजी जाती हैं. उन्होंने ये कहा कि उस सप्लाई की लाइन को काट देना और इसके उत्पदान को बंद करना उनका कर्तव्य है.



•⠀
•⠀

•⠀
•⠀
•⠀


           

Mastercard पर भारत का प्रतिबंध बैंकों के कार्ड संचालन को कर सकता है प्रभावितRBI ने कहा कि Mastercard ने 2018 के नियमों क...
18/07/2021

Mastercard पर भारत का प्रतिबंध बैंकों के कार्ड संचालन को कर सकता है प्रभावित

RBI ने कहा कि Mastercard ने 2018 के नियमों का पालन नहीं किया, जिसके लिए विदेशी कार्ड नेटवर्क को भारतीय पेमेंट डेटा को स्थानीय रूप से स्टोर करने की आवश्यकता थी।
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 साल के बाद 'कुलचा' की जोड़ी मैच खेलने मैदान पर उतरी, दोनों न...
18/07/2021

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में 2 साल के बाद 'कुलचा' की जोड़ी मैच खेलने मैदान पर उतरी, दोनों ने मैदान पर उतरते ही अपनी शानदार गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीत लिया. खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जिस तरह से 2 विकेट अर्जित किए वो कमाल के रहे
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]
𝗡𝗘𝗪𝗦_𝗪𝗜𝗡𝗗𝗢𝗪_𝟳𝟴𝟲]]

संसद में बढ़ती महंगाई, बढ़ते ईंधन के दाम पर हल्ला बोलेगी कांग्रेस, तो किसान मुद्दे पर SAD करेगी दो-दो हाथबीजेपी की सहयोग...
18/07/2021

संसद में बढ़ती महंगाई, बढ़ते ईंधन के दाम पर हल्ला बोलेगी कांग्रेस, तो किसान मुद्दे पर SAD करेगी दो-दो हाथबीजेपी

की सहयोगी रही अकाली दल की नेता और मोदी सरकार में मंत्री रहीं हरसिमरत कौर ने कहा, "मानसून सत्र में भी हमारे लिये किसान का मुद्दा सबसे अहम है. सरकार ने इसे ईगो पर लिया है. किसान मर रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही."

यूपी में कांवड़ यात्रा रद्द होने की हिंदू महासभा ने की निंदा, कहा- जब तक खत्म नहीं होता कोरोना...हिंदू महासभा (Hindu Mah...
18/07/2021

यूपी में कांवड़ यात्रा रद्द होने की हिंदू महासभा ने की निंदा, कहा- जब तक खत्म नहीं होता कोरोना...हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha)

के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने केंद्र सरकार से रविवार को मांग की कि जब तक कोरोना वायरस वैश्विक महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती, तब तक कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए.

पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बाद अब मंत्री के साथ सेल्फी लेना भी हुआ महंगाकोरोना के दौर में पूरा देश महंगाई की मार से त्र...
18/07/2021

पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बाद अब मंत्री के साथ सेल्फी लेना भी हुआ महंगा

कोरोना के दौर में पूरा देश महंगाई की मार से त्रस्त है. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जनता के साथ-साथ बीजेपी कार्यकताओं पर भी कुछ अलग तरह से महंगाई की मार पड़ी है.

UP में तैनात IRS अफसर की गाड़ी से रिश्वत के 16 लाख रुपये बरामद! ACB ने राजस्थान में की गिरफ्तार ADVERTISEMENTएसीबी पिछले...
18/07/2021

UP में तैनात IRS अफसर की गाड़ी से रिश्वत के 16 लाख रुपये बरामद! ACB ने राजस्थान में की गिरफ्तार

ADVERTISEMENTएसीबी पिछले कुछ दिनों से उन पर नजर रख रहा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की एक टीम ने उस वाहन को रोका जिसमें अधिकारी सुबह करीब साढ़े दस बजे यात्रा कर रहा था.

UP: 15 साल पुराना समीकरण साधने निकलीं मायावती, अयोध्या में BSP करने जा रही ब्राह्मण सम्मेलनमायावती ने संसद के मानसून सत्...
18/07/2021

UP: 15 साल पुराना समीकरण साधने निकलीं मायावती, अयोध्या में BSP करने जा रही ब्राह्मण सम्मेलन

मायावती ने संसद के मानसून सत्र से पहले सभी विपक्षी दलों को एक साथ आने का भी आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और किसानों के मुद्दे पर सभी विपक्षी दलों को एकसाथ आना चाहिए और केंद्र सरकार को जवाबदेह ठहराना चाहिए

पेट्रोल-डीज़ल की दामों से हैं परेशान तो ले आएं ये सस्ती बजट कार, दमदार माइलेज के साथ कीमत है बस इतनीबजट कारें हमेशा से ह...
18/07/2021

पेट्रोल-डीज़ल की दामों से हैं परेशान तो ले आएं ये सस्ती बजट कार, दमदार माइलेज के साथ कीमत है बस इतनीबजट कारें हमेशा से ही भारतीय ग्राहकों के लिए पहली पसंद बनी रहती हैं।

उसके पीछे बेहतरीन माइलेज चलाने में आसानी और कई कारण हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में मिलने वाली बेस्ट बजट कारों के बारे में।

जापान की लैब में किए गए एक शोध में शोधकर्ताओं को उम्‍मीद से कहीं अधिक इंटरनेट की स्‍पीड हासिल हुई है। ये स्‍पीड 319 टेरा...
18/07/2021

जापान की लैब में किए गए एक शोध में शोधकर्ताओं को उम्‍मीद से कहीं अधिक इंटरनेट की स्‍पीड हासिल हुई है। ये स्‍पीड 319 टेरा बाइट प्रति सेकेंड की है। इतनी स्‍पीड में पलक झपकते ही कुछ भी डाउनलोड किया जा सकता है।

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान में राष्ट्रपति पद पर सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है जो ...
18/07/2021

ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची ने ट्वीट कर कहा है कि ईरान में राष्ट्रपति पद पर सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है जो अगस्त तक पूरा हो पाएगा। ऐसी स्थिति में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वियना वार्ता शुरू की जा सकेगी।

अभिनव बिंद्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कई सारे भारतीय ओलिंपिक में पदक जीतने के दावेदार हों। रैंकिंग के मामले म...
18/07/2021

अभिनव बिंद्रा ने कहा कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कई सारे भारतीय ओलिंपिक में पदक जीतने के दावेदार हों। रैंकिंग के मामले में वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में शामिल हैं। भारत के पास ऐतिहासिक प्रदर्शन करने का मौका है।

बिहार के सुपौल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में वरमाला की रस्म के दौरान हर्ष फ...
18/07/2021

बिहार के सुपौल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में वरमाला की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग में दुल्हन को गोली लग गई. गोली लगते ही दुल्हन धड़ाम से गिर गई. वहीं, हर्ष फायरिंग करते हुए युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग की गई. वरमाला के दौरान ही दुल्हन स्टेज पर गोली लगने से घायल होकर गिर गई. गनीमत ये रही कि गोली दुल्हन के पैर में जाकर लगी. आनन फानन में दुल्हन को इलाज के लिए ले जाया गया.

दुल्हन का इलाज सहरसा के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. घटना को लेकर एएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि वायरल वीडियो प्रतापगंज थाना इलाके के गोविंदपुर में रहने वाले कृपाराम यादव की बेटी की शादी का है. शादी के दौरान वरमाला की रस्म की जा रही थी. इसी दौरान एक शख्स ने हथियार लहराते हुए फायरिंग की. इस फायरिंग में गोली दुल्हन के पैर में जाकर लगी और वो धड़ाम से नीचे गिर गई.

मध्य प्रदेश के धार में एक युवक ने नौकरी नहीं मिलने पर परेशान होकर खुदकुशी कर ली. मौत को गले लगाने से पहले युवक ने जो वीड...
18/07/2021

मध्य प्रदेश के धार में एक युवक ने नौकरी नहीं मिलने पर परेशान होकर खुदकुशी कर ली. मौत को गले लगाने से पहले युवक ने जो वीडियो बनाया था अब वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मौत से पहले बनाए गए वीडियो में कुंदन नाम के युवक ने मुख्यमंत्री से रोजगार मांगा था और एक पत्र भी लिखा था. दरअसल धार के पीथमपुर में 10 जुलाई को कुंदन राजपूत ने फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली थी. मौत के एक हफ्ते बाद अब कुंदन का वीडियो और सुसाइड नोट सामने आया है जिसे देखकर लग रहा है कि वो बेरोजगार होने की वजह से परेशान था.

वीडियो के मुताबिक कुंदन दो साल से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था और इसके लिए उज्जैन में रहकर कोचिंग भी की थी, लेकिन कोरोना के दौरान दो सालों से सेना में भर्ती नहीं निकली जिस कारण वो तनाव में था.

       

तीर्थयात्रियों का पहला समूह मक्का में हज के लिए पहुँच चुका है. इस बार भी हज का आयोजन काफी सख्ती और कोरोनावायरस नियमों के...
18/07/2021

तीर्थयात्रियों का पहला समूह मक्का में हज के लिए पहुँच चुका है. इस बार भी हज का आयोजन काफी सख्ती और कोरोनावायरस नियमों के साथ किया जा रहा. इस बार केवल पूरी तरह से टीकाकृत निवासियों को ही भाग लेने की अनुमति है
     

एक महिला ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए ऐसा जाल बुना कि हर कोई हैरान रह गया. वह पति के हत्यारे से बदला लेने के ल...
18/07/2021

एक महिला ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए ऐसा जाल बुना कि हर कोई हैरान रह गया. वह पति के हत्यारे से बदला लेने के लिए तीन साल से कोशिश कर रही थी और इसके लिए उसने पूरी योजना बनाई थी. उसने हत्यारे से दोस्ती की, फिर उससे शादी की और आख़िर में उसे मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल, ये घटना पाकिस्तान के कबायली इलाके बाजौर जिले की है. यहां अभियुक्त महिला के पहले पति की तीन साल पहले मौत हो गई थी, लेकिन यह साफ नहीं था कि उसकी हत्या की गई थी या प्राकृतिक मौत हुई थी.

बीबीसी के मुताबिक, इसका पता लगाने के लिए महिला ने निजी तौर पर पहल की. उसे पता चला कि उसके पति को किसी और ने नहीं बल्कि उनके ही एक दोस्त गुलिस्तान ख़ान ने ज़हर का इंजेक्शन लगाकर मार दिया था.

पुलिस के मुताबिक, महिला ने गुलिस्तान से शादी करने का फ़ैसला किया. हालांकि, गुलिस्तान पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है. लेकिन महिला ने गुलिस्तान को पैसे, गाड़ी आदि का लालच देकर शादी के लिए राज़ी कर लिया.

पुलिस ने महिला के बयान का हवाला देते हए कहा कि शादी के बाद अभियुक्त महिला ने गुलिस्तान से कहा कि हमें अपनी सुरक्षा के लिए घर में एक पिस्तौल रखनी चाहिए. जिसके बाद गुलिस्तान एक पिस्तौल ख़रीद लाया.

जर्मनी में पिछले 50 सालों की सबसे भयानक बाढ़ आई है. मिनटों में ही जर्मनी के कई राज्य पानी में डूब गए. पश्चिमी जर्मनी के ...
18/07/2021

जर्मनी में पिछले 50 सालों की सबसे भयानक बाढ़ आई है. मिनटों में ही जर्मनी के कई राज्य पानी में डूब गए. पश्चिमी जर्मनी के एक गांव में तो घाटी जैसा बड़ा सिंकहोल बन गया. यह इतना बड़ा है कि इसे देखकर ही बाढ़ और बारिश की भयावहता का पता चलता है. कई जगहों पर फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड, कीचड़ की बाढ़ देखने को मिली है. अब तक 156 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों लोग लापता है. सड़कें टूट गई हैं, टेलिफोन और बिजली के तार और खंभे टूट गए हैं. देखिये जर्मनी में आयी बाढ़ की भयावह तसवीरें
         

उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी होगा. रविवार को राज्य की योगी सरकार ने बड़ा फैस...
18/07/2021

उत्तर प्रदेश में एंट्री के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी होगा. रविवार को राज्य की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए ये निर्देश जारी किया है.ऐसे में अब किसी भी दूसरे राज्य से जब यूपी में आना होगा तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का साथ होना अनिवार्य रहेगा।

       

Twitter Hacked: ओवैसी की पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक, दुनिया के दूसरे अमीर शख्स की लगाई फोटोअसदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल...
18/07/2021

Twitter Hacked: ओवैसी की पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक, दुनिया के दूसरे अमीर शख्स की लगाई फोटो

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया। इतना ही नहीं स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क की तस्वीर लगाई गई है। 

   

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News window posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share