Dainik आदर्श TV

  • Home
  • Dainik आदर्श TV

Dainik आदर्श  TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dainik आदर्श TV, News & Media Website, .

दरभंगा:हिना शहाब बेदारी कारवां के 18 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने 28 नवंबर को पहुंचेंगी दरभंगा,कौमी एकता का...
17/11/2023

दरभंगा:हिना शहाब बेदारी कारवां के 18 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने 28 नवंबर को पहुंचेंगी दरभंगा,कौमी एकता काॅन्फ्रेंस को करेंगी संबोधित

आगामी 28 नवंबर, 2023 (मंगलवार) को संध्या 5 बजे से दरभंगा के मुरिया हाट मैदान में ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के होने वाले 18 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिवान के विकास पुरुष सांसद और हरदिल अजीज नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मिथिलाँचल की पावन धरती पर पधार रही हैं।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता सैफुल इस्लाम ने बताया के सामाजिक संगठन,आम जनता की आवाज, गरीब,दलित,शोषित पिछड़ा और मजलूमों की लड़ाई लड़ने वाला ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां अपना 18 वां स्थापना दिवस दरभंगा ग्रामीण के मुरिया हाट मैदान में मनाने जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम करेंगे।इस अवसर पर "कौमी एकता काॅन्फ्रेंस और कवि सम्मेलन" का भव्य आयोजन किया जा रहा।कार्यक्रम में सिवान से सड़क के रास्ते मोहतरमा हिना शहाब साहिबा मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रही हैं।उनके साथ पूरा काफिला होगा।कान्फ्रेंस की तैयारी चल रही है।बिहार के कोने कोने से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी नेता हिना शहाब को सुनेंगे साथ ही बेदारी कारवां के द्वारा किए जा रहे कार्य को भी सुनेंगे,जानेंगे और जुड़कर संगठन को और मजबूत बनाएंगे।कवि सम्मेलन में देश भर के मशहूर कवि एवं कवित्रिगण भी उपस्थित होंगे।

17/11/2023

पटना:बिहार सरकार के द्वारा जो अभी शिक्षक की नियुक्ति की गई है उसमें 11,12 में ज्यादा तर स्कूल में बच्चे हैं नहीं शिक्षक बहाल कर दिए गए हैं। शहर के स्कूल में बच्चे हैं वहां पोस्टिंग नहीं कि गई है।अगर आप लोगों को भी कुछ जानकारी हो तो कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं।

17/11/2023

पटना:शिक्षक नियुक्ति में जो बाते उभर कर सामने आ रही है वो सकून से बैठने वाला नहीं है ऐसे में ऐसे तत्वों को सामने लाना जरुर है जो इसके आड़ में गलत करने पर आमदा है प्लीज आपका सहयोग चाहिए, आप लोग को कोई जानकारी हो तो कमेंट बॉक्स में साझा करें।

पटना:भाजपा के 'सम्राट ' के जन्मदिन पर सरकारी आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता,आम से लेकर खास लोगों तक ने दी शुभकामना...
17/11/2023

पटना:भाजपा के 'सम्राट ' के जन्मदिन पर सरकारी आवास पर बधाई देने वालों का लगा तांता,आम से लेकर खास लोगों तक ने दी शुभकामना...

16नवंबर 2023.बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज अपना जन्मदिन सादगी से मनाया। इस मौके पर उनके सरकारी आवास पर सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। प्रदेश के आम से लेकर खास लोगों ने उनके आवास पहुंचकर उनके जन्मदिन की बधाई दी और दीर्घायु और स्वस्थ रहने की शुभकामना दी।

इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।सादगी और सर्वसुलभ नेता के रूप में पहचान बना चुके श्री चौधरी ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बधाई स्वीकार की।

अध्यक्ष के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि अध्यक्ष के नेतृत्व में जहां पार्टी को मजबूत करना है वही भ्रष्टाचारी, दुराचारी इस लालू और नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंक कर नया बिहार बनाकर उसके गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करना है।

सम्राट चौधरी की कार्यशैली को लेकर आकर्षित कार्यकर्ता उनके जन्मदिन पर उत्साहित दिखे। प्रदेश के अन्य जिलों में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया और केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से मिल रहे प्रेम, आशीर्वाद और बधाई को लेकर सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं के मिल रहे इस प्यार को लेकर अभिभूत हूं।उन्होंने बधाई देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि मैं बिहार की तरक्की, उन्नति और लोगों की खुशी के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगा।

पटना:हर घर में होगा रोजगार, बिहार है तैयार: समीर कुमार महासेठ...16 नवंबर 2023:उद्योग विभाग द्वारा बापू सभागार में आयोजित...
17/11/2023

पटना:हर घर में होगा रोजगार, बिहार है तैयार: समीर कुमार महासेठ...

16 नवंबर 2023:उद्योग विभाग द्वारा बापू सभागार में आयोजित एक दिवसीय मुख्यमंत्री उद्यमी योजना उन्मुखीकरण कार्यक्रम -सह- प्रथम किश्त वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के माध्यम से गाँव-गाँव में कारोबार का विस्तार हुआ है। अब 98 लाख घरों में रोजगार सृजन हेतु बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की जा रही है। इससे घर-घर में रोजगार होगा।

औद्योगिक उड़ान के लिए बिहार तैयार है। बिहार के हर युवा और बिहार की हर महिला इस योजना का हिस्सा बनने के लिए बेकरार हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार का औद्योगिक विकास इतनी तेज गति से हो रहा है कि पूरा देश अचंभित है। हमारा जी.डी.पी. ग्रोथ सबसे ज्यादा है। उद्यमी रजिस्ट्रेशन में हम नम्बर वन हैं। जेड सर्टिफिकेशन के मामले में हमने दूसरे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और बिहार लघु उद्यमी योजना के माध्यम से उद्योग के क्षेत्र में भी हम नम्बर वन बनेंगे।

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिन पर 24 जनवरी, 2018 को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना की शुरूआत हुई। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना की शुरूआत हुई। वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना प्रारंभ किया गया। वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के संचालन का दायित्व उद्योग विभाग को मिला। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रूपये तक की सहायता नये उद्योगों की स्थापना के लिए दी जाती है। इसमें 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में और 50 प्रतिशत राशि ऋण के रूप में होती हैै। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना तथा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण ब्याज मुक्त है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत प्रदत्त ऋण पर 1 प्रतिशत का ब्याज देय है। ऋण की राशि को 84 बराबर किश्तों में वापस की जानी है। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक 10,060 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है और उन्हें 837 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी गई है। 2023-24 में इस योजना के तहत 2000 नये लाभुकांे का चयन किया गया है।

मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक कुल 6,743 लोगों को चयनित किया गया है और उन्हें 582 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है। 2023-24 में इस योजना के तहत 2000 नये लाभुकांे का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 तक 4,950 लाभुकों का चयन हुआ है और उन्हें 420 करोड़ रूपये की सहायता दी जा चुकी है।

2023-24 में इस योजना के तहत 2000 नये लाभुकांे का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 2022-23 तक 5,053 लाभुकों का चयन किया जा चुका है और उन्हें 409 करोड़ रूपये की सहायता दी जा चुकी है। 2023-24 में इस योजना के तहत 2000 नये लाभुकांे का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1247 नये लाभुकांे का चयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना है जो राज्य में अधिक से अधिक उद्योगों की स्थापना और रोजगार के अवसरों में वृद्धि को समर्पित है। उद्योगों की स्थापना के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने में कोलेटरल सिक्यूरिटी और मार्जिन मनी के समस्या का निराकरण भी इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य है। योजना के अन्तर्गत स्वीकृत परियोजनाओं को राशि की विमुक्ति तीन चरणों में की जानी है जिसमें प्रथम चरण में 1.50 लाख रूपये की राशि शेड निर्माण, फायर सेफ्टी व्यवस्था, बिजली कनेक्शन एवं आंतरिक साज-सज्जा के लिए दी जा रही है। एक सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के बाद यह राशि लाभुकों को दी जाती है। प्रथम किश्त की उपयोगिता की समय सीमा 60 दिनों की है। प्रथम किश्त की राशि का व्यय कर उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र उद्यमी पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

इस योजना के लाभ को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाने के लिए संकल्पित है।कुछ असामाजिक लोग इस योजना के तहत् चयनित लाभुकों को गलत सूचना देकर दिग्भ्रमित करते रहते हैं।लाभुकों को अपना पूरा ध्यान उद्योग लगाने पर देना है और गलत लोगों से दूर रहना है।उद्यमिता की डगर आसान नहीं होती। बहुत मेहनत करना पड़ता है। तब अच्छा परिणाम निकलता है।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार के युवा वर्ग के लिए गेम चेन्जर है। बिहार के अलावा किसी भी अन्य राज्य में उद्यमिता प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर इस प्रकार की कोई योजना नहीं है।उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करें और भविष्य के सफल उद्यमी एवं रोजगारदाता बनें।

दरभंगा:बिहार में महागठबंधन की सरकार में अपराध चरम पर : शब्बानी...भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला ...
16/11/2023

दरभंगा:बिहार में महागठबंधन की सरकार में अपराध चरम पर : शब्बानी...

भारतीय जनता पार्टी के दरभंगा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मो शब्बानी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है।चारों तरफ बिहार में हत्या,लूट,बलात्कार,छीना झपटी और चोरी अपने चरम पर है।बालू माफिया दारू माफियाओं का बोलबाला है,दो नंबर का दारू और बालू का अवैध कारोबार जोरों शोर से बिहार में चल रहा है।हर तरफ बिहार में अपराधियों का बोल बाला है।बिहार में महागठबंधन की सरकार में अपराध चरम पर है।

शब्बानी ने कहा है कि बिहार में जनता को तो छोड़िए अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है।अप्रैल 2023 में पटना में बेखौफ बालू माफियाओं ने खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था और अब जमुई में पुलिस इंस्पेक्टर को बेदर्दी से बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया।बालू माफियाओं एवं शराब माफियाओं के आगे नीतीश सरकार बेबस बनी है और चारों तरफ बिहार में अराजक का माहौल है और जनता त्राहिमाम कर रही है।

शब्बानी ने कहा की बढ़ती उम्र और अपना जनाआधार खोता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार एवं दिमाग़ी रूप से असंतुलित हो गए है और राज्य को चलाने में अक्षम हो गए हैं।आए दिन नीतीश कुमार अमर्यादित अशोभनीय उल जुलूल बयान देते रहते हैं।कभी महिलाओं के बारे में तो कभी दलितों,अतिपिछड़ा समाज के सम्मानित नेताओं के बारे में बोलते बोलते अपना दिमाग़ी संतुलन खो देते है और अमर्यादित हो जाते है।वो भी बिहार के मुख्यमंत्री जैसे ज़िम्मेदार ओहदे पर रहते हुए।ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

16/11/2023
नई दिल्ली:दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सामान जलकर खाक....इटावा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां नई दिल्ल...
15/11/2023

नई दिल्ली:दरभंगा एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, सामान जलकर खाक....

इटावा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02570 की दो बोगियों में अचानक आग लग गई.ये दुर्घटना इटावा के सराय गुप्त रेलवे स्टेशन के पास हुई है.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि छठ पूजा को लेकर ट्रेन की दोनों बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे.ट्रेन में अचानक आग लगने के चलते ढाई सौ यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया.वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है,रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

आग लगने के चलते ट्रेन की दोनों बोगियां धू-धूकर जल गई.वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गई.फायर ब्रिगेड की टीम ने इस आग को समय रहते फैलने से रोक लिया गया.सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने इस घटना के बारे में बताया कि ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल जब उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी,तो स्टेशन मास्टर ने एस 1 कोच में धुआं देखकर तुरंत ट्रेन रोक दी.ट्रेन रोकने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.कोई चोट या हताहत नहीं है.ट्रेन जल्द ही रवाना होने वाली है.

रेलवे ने इस बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच त्यौहार स्पेशल 02254/02253 रेलगाड़ी को लेकर ताजा अपडेट दिया है.नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 02254,16 नवंबर को नई दिल्ली से शाम 07.00 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02:45 बजे तक दरभंगा जंक्शन पहुंच जाएगी.वापसी में 02253 दरभंगा जंक्शन नई दिल्ली आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 17 नवंबर को दरभंगा जंक्शन से शाम 6 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.एसी श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी,प्रयागराज जंक्शन,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,आरा,पटना जंक्शन,मोकामा जंक्शन,बरौनी जंक्शन और समस्तीपुर स्टेशनों पर आने और जाने दोनों समय रुकेगी.

नई दिल्ली:कैसे बैक डोर से फ्रंटफुट पर लौट रहे हैं बीजेपी के बागी?लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने सियासी समीकरण को दुरुस...
15/11/2023

नई दिल्ली:कैसे बैक डोर से फ्रंटफुट पर लौट रहे हैं बीजेपी के बागी?

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अपने सियासी समीकरण को दुरुस्त करने के लिए अपने संगठन को दुरुस्त करने में जुट गई है. बीजेपी ने कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष की कमान पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को सौंपी है.विजयेंद्र बुधवार को अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे.इससे पहले बीजेपी ने झारखंड में बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और बिहार में सम्राट चौधरी के जिम्मा सौंप रखा है.तीनों ही नेताओं में से दो नेता बीजेपी से बगावत कर चुके हैं जबकि एक नेता दलबदल कर आए हैं.बीजेपी किस तरह पीछे के रास्ते के बागी नेताओं को पहली कतार में खड़े करने की कवायद कर रही है?

कर्नाटक के नवनियुक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के छोटे बेटे हैं.येदियुरप्पा ने बीजेपी से बगावत कर जब अलग पार्टी बनाई थी तो उनके साथ विजयेंद्र भी पार्टी को अलविदा कह दिया था.बीजेपी को 2013 चुनाव में खामियाजा भी उठाना पड़ा था और सत्ता से बेदेखल हो गई थी. लेकिन,2014 में जब उनकी घर वापसी हुई.इसके बाद कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई थी.

2018 का चुनाव येदियुरप्पा के अगुवाई में लड़ा गया था.बीजेपी की सीटें बढ़ी थी,लेकिन बहुमत का आंकड़ा हासिल नहीं कर सकी थी. हालांकि,2019 के लोकसभा चुनाव के बाद ऑपरेशन लोट्स के जरिए बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनने में सफल रहे,लेकिन चुनाव से एक साल पहले बीजेपी ने उनकी जगह बोम्मई को सीएम की कुर्सी सौंपी दी थी.येदियुरप्पा के साइडलाइन किए जाने का नुकसान विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ा.बीजेपी ने येदियुरप्पा के बेटे को अब प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है,जिसके चलते माना जा रहा है कि भविष्य में कर्नाटक की सियासत में पार्टी का चेहरा होंगे.

बीवाई विजयेंद्र को बैकडोर से बीजेपी ने फ्रंटफुट पर कर्नाटक की सियासी पिच पर खेलने के लिए उतार दिया है,जिसे मिशन-2024 से जोड़कर देखा जा रहा है.विजयेंद्र लिंगायत समुदाय से आते हैं,जो येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के चलते बीजेपी से नाराज थे.बीजेपी अब विजयेंद्र के जरिए लिंगायत समुदाय का विश्वास को दोबारा से जीतने की कोशिश की है.इसके साथ बीजेपी ने जेडीएस के साथ गठबंधन भी कर रखा है,जो येदियुरप्पा के पहल पर हुआ है और उनके बेटे को प्रदेश अध्यक्ष भी बना दिया गया है. इस तरह कर्नाटक में बीजेपी की सियासत में येदियुरप्पा की बढ़ती ताकत के तौर पर देखा जा रहा है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने जुलाई में झारखंड प्रदेश संगठन में बदलाव किया.बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया.कर्नाटक में जिस तरह से बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा थे,उसी तरह से झारखंड में पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बने थे.बाबूलाल मरांडी ने भी येदियुरप्पा की तरह बीजेपी को छोड़कर झारखंड में अपनी नई पार्टी बनी ली थी.मरांडी के पार्टी बनाने का सियासी खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था.2019 के विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने मरांडी की घर वापसी कराई.

बाबूलाल मरांडी आदिवासी समुदाय से हैं.2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासियों को सियासी संदेश देने के लिए बीजेपी ने उन्हें पार्टी की जिम्मा सौंपा है.मरांडी ने पार्टी की कमान संभालते ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.बीजेपी की रणनीति मरांडी के जरिए आदिवासी वोटों को साधने की है,जिसके लिए पार्टी ने उनकी बगावत को भी भुला दिया है और घर वापसी के दो साल बाद ही प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है.

बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद बीजेपी ने अपने दम पर खड़ी होने की कवायद में जुट गई थी.बीजेपी ने जेडीयू के वोट बैंक में सेंधमारी के लिए इसी साल मार्च में सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप दी.सम्राट चौधरी ओबीसी समुदाय के कोइरी जाति से आते हैं,जो जेडीयू का परंपरागत वोटर माना जाता है.सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी जेडीयू के बड़े नेता रहे हैं और खुद सम्राट भी जेडीयू और आरजेडी में रह चुके हैं.इसके बावजूद बीजेपी ने सम्राट चौधरी को बिहार की कमान सौंप दी है.इससे पहले तक बीजेपी अपने कैडर के नेताओं को ही बिहार में पार्टी अध्यक्ष बनाती रही है.

बीजेपी की नजर बिहार में ओबीसी वोटों को साधने की होंगी, क्योंकि बिहार की सियासत अभी भी कास्ट पॉलिटिक्स के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है.बिहार में 85 फीसदी से ज्यादा ओबीसी और दलित मतदाता है.ओबीसी वोट बैंक में यादवों के बाद सबसे ज्यादा संख्या कुर्मी-कोइरी हैं,जिनके सहारे ही नीतीश कुमार बिहार की सत्ता के धुरी बने हुए हैं.बीजेपी इस वोट बैंक को साधने के लिए सम्राट चौधरी को बैकडोर से फ्रंटफुट पर खेलने के लिए उतार दिया है.सम्राट चौधरी पूरे दमखम के साथ चुनावी रण में जुटे हैं.इस तरह से बीजेपी पीछे के दरवाजे से बागी नेताओं को पहली कतार में लाकर खड़ा कर दिया है.

पटना:यादवों का भाजपा से बड़ा दुश्मन कोई नहीं:पप्पू यादव ....जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी और क...
15/11/2023

पटना:यादवों का भाजपा से बड़ा दुश्मन कोई नहीं:पप्पू यादव ....

जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर जमकर हमला बोला।कहा कि बीजेपी से बड़ा दुश्मन यादव और दलितों का कोई नहीं है।यादव खुद कमजोर गरीब की मदद के लिए पैदा हुआ है।यदि बीजेपी और उसके नेताओं को यादवों से इतना ही लगाव है तो सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करके दिखाये।

14 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी ने यादवों का मिलन सामारोह पटना के बापू सभागार में कराया था।जिसमें आए यादवों ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की।बीजेपी के मिलन समारोह पर पूर्णिया में मौजूद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने जमकर हमला बोला।कहा कि यादव कमजोर-गरीब की मदद के लिए पैदा हुआ है।यादव का मतलब दूसरों के लिए जीना होता है।हम केवल अपनी बात नहीं करते समाज की भी सोचते हैं।भाजपा और बीजेपी नेता नित्यानंद से बड़ा दुश्मन यादवों का कोई नहीं है।बीजेपी ने कितने यादव को मंत्री बनाया यह बताये।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी जानना चाहूंगा कि आपकी पार्टी की सरकार बिहार में कई वर्षों से है तो आज तक आपने यादवों के लिए क्या किया कि यादवों में गरीबी आज भी क्यों है?केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यदि यादवों से इतना ही लगाव है तो सेना में भी अहीर रेजिमेंट का गठन क्यों नहीं कर देते।बीजेपी वाले विकास की बात नहीं करते हैं ये सिर्फ जाति और धर्म की बात करते हैं।

नई दिल्ली:नहीं रहे सुब्रत रॉय.....सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है.उन्होंने लंबी ...
15/11/2023

नई दिल्ली:नहीं रहे सुब्रत रॉय.....

सहारा ग्रुप के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है.उन्होंने लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली.उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में किया जाएगा.

दरभंगा:शहबाजपुर के मुखिया पति मो सब्बानी बनाए गए दरभंगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष।।आपको बताते चलें कि आज द...
14/11/2023

दरभंगा:शहबाजपुर के मुखिया पति मो सब्बानी बनाए गए दरभंगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष।।

आपको बताते चलें कि आज दरभंगा के भाजपा जिला अध्यक्ष जीवच सहनी ने जिला की कमिटी का विस्तार किया है। उसी विस्तार में सदर प्रखंड के शहबाजपुर पंचायत के मुखीया पति मो सब्बानी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।मो सब्बानी भाजपा के बहुत ही पुराने कार्यकर्ता हैं और साफ सुथरी छवि के लोग हैं।

आपको बताते चलें कि शहबाजपुर पंचायत का भी क्या सौभाग्य है की पूर्व मुखिया के परिवार से राजद का अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष और वर्तमान मुखिया के परिवार से भाजपा का अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष।

दरभंगा:हार्ट अटैक से पहले दिखते है ये लक्षण,समय रहते हो जाएं सावधान:डॉ अब्दुर रहमान...हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या है.हार्...
14/11/2023

दरभंगा:हार्ट अटैक से पहले दिखते है ये लक्षण,समय रहते हो जाएं सावधान:डॉ अब्दुर रहमान...

हार्ट अटैक एक गंभीर समस्या है.हार्ट अटैक के कारण कई लोग कम उम्र में ही अपनी जान गवा देते हैं.आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय कम रहता है.व्यस्त दिनचर्या होने के कारण लोग अपना ख्याल नहीं रख पाते.दरभंगा के अदिति नर्सिंग होम और हॉस्पिटल के डॉ अब्दुर रहमान बताते हैं कि आज कल के खराब लाइफस्टाइल के वजह से दिल पर गंभीर असर पड़ता है.जिसके वजह से हार्ट अटैक की समस्या पैदा होती है.तो आइए अब डॉ अब्दुर रहमान से जानते हैं हार्ट अटैक के प्रमुख लक्षण-

हार्ट अटैक आने से पहले सीने में दर्द शुरू हो जाता है.सीने में दर्द के साथ छाती में दबाव,जकड़न या भारीपन जैसा भी महसूस होने लगता है.डॉ बताते है कि कुछ लोगों को बाएं हाथ,गर्दन,जबड़े,पीठ या पेट में भी दर्द हो सकता है.डॉ अब्दुर रहमान का कहना है कि कई बार लोगों में साइलेंट हार्ट अटैक की समस्या भी देखी गई है.इसलिए एक भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,ताकि सही इलाज समय पर हो सके.

सुबह या आधी रात में पसीना आना...

अगर आपको सुबह के वक्त ज्यादा पसीना आने लगे तो इसे नजर अंदाज न करें,क्योंकि ये हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं. डॉ अब्दुर रहमान बताते है कि केवल सुबह सुबह ही नहीं बल्कि आधी रात में भी पसीना आना गंभीर बीमारी के संकेत हो सकते है.ऐसी स्थिति में बिना देर किए फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए,ताकि सही इलाज हो सके.

हार्ट अटैक आने से पहले मन बेचैन होने लगता है और इस वजह से उल्टी भी हो सकती है.डॉ बताते है कि ऐसी परेशानी ज्यादा तर सुबह के वक्त होती है.इस तरह के किसी भी परेशानी को हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए.ऐसी गंभीर समस्या से बचने के लिए हमें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

दरभंगा:मा.मंत्री के कर कमलों से दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया बैटरी चालित ट्राई साइकिल....14 नवम्बर, 2023 :- बुनियाद क...
14/11/2023

दरभंगा:मा.मंत्री के कर कमलों से दिव्यांगजनों को प्रदान किया गया बैटरी चालित ट्राई साइकिल....

14 नवम्बर, 2023 :- बुनियाद केंद्र,बहादुरपुर के प्रांगण में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग दरभंगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकारी के माननीय मंत्री श्री मदन सहनी के कर कमलों से 50 दिव्यांगजनों को नि:शुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।इस अवसर पर दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व के शुभ अवसर पर आप लोगों को सुविधा प्रदान किया गया।

उन्होंने कहा कि पहले इस योजना का लाभ उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं विशिष्ट योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को ही उपलब्ध थी।वर्ष 2022 में कुछ दिव्यांगजनों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार में नि:शुल्क बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने की माँग की गई। तदोपरान्त यह योजना बनी की 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति जिनकी आय दो लाख रुपये से कम है तथा जिन्हें पढ़ाई या काम काज के लिए प्रतिदिन तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

वर्ष 2022-23 से अब तक बिहार के लगभग 10 हजार दिव्यांगजनों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है।उन्होंने कहा कि जब वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनार की जा रहे थे तो रास्ते भर में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल पर जाते देखकर उन्हें काफी खुशी महसूस हुई।उन्होंने कहा कि अभी कई दिव्यांगजनों के द्वारा अनुभव साझा करते हुए बताया गया कि पहले वे अपना काम करवाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते थे,लेकिन अब वे दूसरों का भी काम कर देते हैं, यह बहुत बड़ी बात है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन ने कहा कि यह योजना दिव्यांगजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए बहुत ही अच्छा कदम है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है, न्याय के साथ विकास के लिए सरकार सदैव अग्रसर है और समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए तत्पर है।उन्होंने कहा कि यह हमारी कोशिश रहती है कि समाज कल्याण के किसी भी कार्य में दरभंगा जिला पीछे नहीं रहे।

दिव्यांगजनो के आवेदनों के निष्पादन के लिए जब भी जरूरत होती है, स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक की जाती है,ताकि जल्द से जल्द दिव्यांगजनों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके।दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की गूंज पूरे जिले में गूंजे इसके लिए गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल के साथ शामिल किया गया था और दिव्यांगजनों ने पूरी निष्ठा और आत्म बल प्रदर्शित करते हुए अपने तिरंगा को सलामी दी।

उन्होंने अनुभव साझा करने वाले दिव्यांगजनों के अनुभव को इंगित करते हुए कहा कि आज वे अर्थव्यवस्था में भी अपना योगदान दे रहे हैं, न सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, बल्कि दूसरों का भी काम कर रहे हैं।माननीय मंत्री जी के कर कमलों से लाभुक को श्रवण यंत्र एवं बैटरी चालित ट्राई साइकिल की चाभी प्रदान किया गया.जिलाधिकारी द्वारा लाभुक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर बहादुरपुर के दिव्यांगजन मो.अफरोज हायाघाट के मो.शोएब एवं तैयब ने अपना-अपना अनुभव साझा किया। और कहा कि यह मोटर चलीत ट्राई साइकिल उनके हाथ पैर बन गए हैं,अब वे सिर्फ अपना ही नहीं दूसरों का भी काम कर देते है। यह ट्राई साइकिल उनके लिए उनका स्कोर्पियो है.कार्यक्रम के उद्घाटन माननीय मंत्री,जिलाधिकारी,प्रखंड प्रमुख,संयुक्त निदेशक जन संपर्क,उप प्रमुख,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत गान गिरीश कुमार द्वारा किया गया।

पटना,गोवर्धन पूजा के दिन 21 हजार यदुवंशी लेंगे भाजपा की सदस्यता,भाजपा जातियों को लेकर ब्रांडिंग नहीं करता : नवल किशोर या...
13/11/2023

पटना,गोवर्धन पूजा के दिन 21 हजार यदुवंशी लेंगे भाजपा की सदस्यता,भाजपा जातियों को लेकर ब्रांडिंग नहीं करता : नवल किशोर यादव।

13 नवंबर 2023। गोवर्धन पूजा के दिन यानी कल (मंगलवार) को 21 हजार यदुवंशी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। पटना के बापू सभागार में आयोजित यदुवंशियों के इस मिलन समारोह में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत बनाने को लेकर देखे गए सपने को साकार करने के लिए ये यदुवंशी प्रधानमंत्री पर विश्वास जताते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।उन्होंने कहा फिलहाल 21 से 22 हजार यदुवंशियों की सदस्यता ग्रहण करने की सूची तैयार हो चुकी है, हालांकि इसकी संख्या बढ़ भी सकती है।

उन्होंने कहा कि आज यदुवंशी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अपने भविष्य को सुरक्षित पाते हैं।भाजपा के नेता ने दावा करते हुए कहा कि विरोधी दल जिस तरह इन दिनों सनातन समाज पर प्रहार कर रहे हैं आज यादव जाति के लोग ऐसे दलों से खफा हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आज यादव जाति में 70 प्रतिशत से अधिक लोग मांस, मछली नहीं खाते हैं और तुलसी माला लेकर चलते हैं।उनके विषय में इससे ज्यादा सनातन और धार्मिक होने का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है।

श्री यादव ने कहा कि सनातन के जरिए हिंदुओं को मजबूत और सशक्त करने के लिए यादव आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदुवंशियों को विराट स्वरूप शुरू से पसंद रहा है। कृष्ण जिस प्रकार अपना विराट स्वरूप धारण करते थे उसी प्रकार आज राजनीतिक दलों में भाजपा विराट स्वरूप में हैं। छोटे दल खंड खंड में बंटे हुए हैं। भाजपा संगठित पार्टी है और संस्कृतियों को लेकर लोगों को प्रेरित करता है।

नंद किशोर यादव, नित्यानंद राय सहित कई नेताओं के नामों की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा ने बराबर पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों, महादलितों को सम्मान देने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पहाड़ को हाथों में उठाया था आज यदुवंशी अपनी हथेली पर भाजपा को उठने को लेकर तैयार हैं।

पत्रकारों के एक प्रश्न पर श्री यादव ने स्पष्ट कहा कि भाजपा कभी जातियों को लेकर ब्रांडिंग नहीं की है।उन्होंने यह भी कहा कि यदुवंशियों का साथ भाजपा को हर चुनाव में मिला है।उन्होंने यह भी कहा कि यादवों में कंस भी थे और भगवान कृष्ण भी थे। लेकिन आज के कृष्ण का साथ मोदी जी के साथ है।

नई दिल्ली:10 करोड़ से अधिक परिवारों को देंगे श्रीराम जन्मभूमि का निमंत्रण: आलोक कुमार....विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय ...
13/11/2023

नई दिल्ली:10 करोड़ से अधिक परिवारों को देंगे श्रीराम जन्मभूमि का निमंत्रण: आलोक कुमार....

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने आज कहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर अयोध्या में आगामी जनवरी में होने वाले राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त हम 10 करोड़ से अधिक परिवारों को निमंत्रण देंगे। अयोध्या में इस दिन हिंदुत्व की सभी छटाओं के लगभग 4000 प्रमुख संत, विहिप के प्रमुख पदाधिकारी और देश का वरिष्ठ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक नेतृत्व सामिल होगा।

उन्होंने कहा कि हम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दिवाली मनाते हैं किन्तु, आगामी 22 जनवरी को तो वह दूसरी दीपावली होगी जब रामजी 500 वर्षों के बाद, भारत की स्वतंत्रता के अमृत वेला में अपने जन्म-स्थान पर लौटेंगे।इसलिए यह आवश्यक है कि विश्व का समस्त हिन्दू समाज इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रत्यक्ष शामिल हो। सब रामभक्तों को तो उसी दिन अयोध्या नहीं बुलाया जा सकता। इसलिए हमारा आह्वान है कि विश्व भर के हिंदू अपने मुहल्ले या गांव के मंदिर को ही अयोध्या मानकर वहां एकत्र हों। वहाँ की परंपरानुसार पूजा-पाठ, आराधना व अनुष्ठान करें, पूज्य संतों द्वारा दिए गए विजय महा-मंत्र – “श्रीराम जय राम जय जय राम” का जाप करें तथा अयोध्या के भव्य-दिव्य कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को साक्षात देखें, आरती में अपना स्वर मिलाएं, प्रसाद बांटें और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रत्यक्षदर्शी बनकर आनंद मनाएं।

विहिप कार्याध्यक्ष ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि गत 5 नवंबर को श्री राम मंदिर में पूजित अक्षत (पीले चावल) कलश संगठन की दृष्टि से बने 45 प्रांतों में भेजे जा चुके हैं। तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर इस अक्षत निमंत्रण को लेकर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अन्य हिंदू संगठनों से मिलकर, 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच, देश के नगर ग्रामों में, हिंदू परिवारों तक जाएंगे। ऐसा ही कार्यक्रम विदेशों में रहने वाले हिन्दुओं के लिए भी आयोजित किया गया है। प्रत्येक परिवार को हम इस निमंत्रण के साथ भगवान और उनके मंदिर का पूजा में रखने लायक एक चित्र और अन्य आवश्यक जानकारियां भी देंगे। हमारा अभी तक का आँकलन है कि यह आयोजन विश्व भर में 5 लाख से अधिक मन्दिरों में अवश्य होगा और करोड़ों-करोड़ हिंदू इसमें सहभाग करेंगे।

इस बार हम समाज के पास कुछ मांगने नहीं जा रहे। इसलिए इस कार्य में जुटी टोलियाँ या कार्यकर्ता कोई भी भेंट, दान या अन्य सामग्री स्वीकार नहीं करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि 1984 से चले मुक्ति अभियान में लाखों हिंदुओं की सहभागिता रही है। अनेक मुक्ति योद्धा बलिदान भी हुए हैं या अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके भी परिवार, उनके स्वप्न की इस पूर्ति को देखना चाहते हैं। विहिप ने देश को 45 भागों में बांटकर प्रत्येक भाग के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी के बीच में उस भाग के लिए निश्चित दिन अयोध्या पधारने का निवेदन किया है। ऐसे लगभग 1 लाख लोगों के दर्शनों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने आह्वान किया कि 22 जनवरी की पुण्य रात्रि को प्रत्येक हिंदू परिवार कम से कम 5 दीपक अवश्य जलाए और उसके बाद किसी भी दिवस को सपरिवार, ईष्ट-मित्रों सहित अयोध्या दर्शन हेतु पधारें। विश्व हिंदू परिषद को विश्वास है कि रामजी का यह मंदिर विश्व में हिंदुओं में समरसता, एकत्व व आत्मगौरव का संचार करेगा और भारत को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए एक राष्ट्र मंदिर बन कर उभरेगा।

पटना:महागठबंधन परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम,सामाजिक न्याय का चोला ओढ़कर नव सामंतवाद की ओर से बढ़ने वालों से सावधान रह...
13/11/2023

पटना:महागठबंधन परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम,सामाजिक न्याय का चोला ओढ़कर नव सामंतवाद की ओर से बढ़ने वालों से सावधान रहने की जरूरत : गुरु प्रकाश*....



भाजपा के प्रदेश मंत्री गुरु प्रकाश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महागठबंधन के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो महागठबंधन है वह सही अर्थों में परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम है।उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए लोगों को सावधान करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय का चोला ओढ़कर नव सामंतवाद की ओर से बढ़ने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुरु प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने सदन में सभी मर्यादाओं को ध्वस्त कर रहे हैं और संवैधानिक आदर्शों को तोड़ रहे हैं उससे बिहार के लोग शर्मसार हुए हैं.उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार,समाजवादी नेता लोहिया के नाम की राजनीति करते हैं,लेकिन उनके विचारों को आत्मसात नहीं करते। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब सदन में महादलित समाज से तथा मुसहर जाति से आने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के लिए सभी मर्यादाओं का उल्लंघन किया।

गुरु प्रकाश ने साफ लहजे में कहा कि जिनके शासन काल में बिहार में नृशंस हत्याओं का दौर चला था आज उसी के साथ नीतीश कुमार जी सरकार चला रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज नीतीश नव सामंतवाद का चेहरा बन गए हैं।उन्होंने नव सामंतवाद की परिभाषा बताते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता का परिचय और वंचितों के लिए संवेदनहीनता यही नया सामंतवाद है.उन्होंने कहा कि आज यह महागठबंधन परिवारवाद और नेतृत्ववाद का संगम बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि सदन में नीतीश का बयान दलितों के उनके मन की बातों का प्रकटीकरण है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आज केंद्र में सचिव और उप सचिव की जाति की बात करते हैं लेकिन उन्हें छत्तीसगढ़,राजस्थान जैसे उन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है वहां कितने सचिव,उप सचिव दलित,पिछड़े ,अति पिछड़े समाज से आते हैं,यह भी देखना चाहिए।
उन्होंने पिछले करीब नौ साल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा दलितों, पिछड़ों,अति पिछड़ों के उत्थान के लिए किए गए कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को पंच पीठ कहा गया।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि लालू प्रसाद जी कितने दलितों को संसद भेजा है।उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि आने वाले समय में उनकी बहू भी किसी सदन का सदस्य नहीं हो जाए।

इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र पासवान ने भी सदन में नीतीश द्वारा मांझी के किए गए अपमान को अमर्यादित बताते हुए कहा कि मांझी जी मुख्यमंत्री से न केवल उम्र में बल्कि संसदीय जीवन में भी बड़े हैं।ऐसे में भी सीएम ने कोई मर्यादा का ख्याल नही रखा।इस प्रेस वार्ता में मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी उपस्थित रहे।

दरभंगा:छठ पर्व एवं काली पूजा को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक....13 नवम्बर, 2023 :- मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की ...
13/11/2023

दरभंगा:छठ पर्व एवं काली पूजा को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक....

13 नवम्बर, 2023 :- मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में छठ पर्व एवं काली पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर.एस. भट्टी,अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) श्री संजय सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) श्री सुनील कुमार, अपर महानिदेशक (विशेष सचिव गृह) श्रीमती के.एस. अनुपम, एवं रेलवे के विभिन्न मंडलों के वरीय अधिकारीगण, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी जिलाधिकारी,सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में रेलवे के विभिन्न मंडलों के डीआरएम को छठ पर्व के दौरान विशेष ट्रेन चलाये जाने से बड़े जंक्शनों एवं स्टेशनों पर यात्रियों की होने वाली संभावित भीड़ को लेकर पहले से पार्किंग एवं यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा गया।रेलवे के बड़े अधिकारियों के अनुरोध पर मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को उनके जिले के बड़े जंक्सन/स्टेशनों के पार्किंग स्थल एवं बाहरी अतिक्रमण को 14 व 15 नवंबर को अभियान चलाकर हटवाने के निर्देश दिए गए ।स्टेशन के समीप के अनाधिकृत दुकानदारों को छठ तक बिल्कुल हटवा देने का निर्देश दिया गया, इसके साथ ही ट्रेन के अंदर घूम-घूम कर अनाधिकृत रूप से सामान बेचने वाले पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने तथा आदेश न मानने वाले के सामान जप्त करने के निर्देश दिए गए।

सभी स्टेशनों पर *किसी अनजान आदमी के द्वारा दी गई सामग्री को न खाने* का प्रचार लगातार करवाने के निर्देश दिए गए।अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) ने बताया कि कई जिलों में काली पूजा बड़ी संख्या में प्रतिमा स्थापित करके की जाती है, जिनका विसर्जन आज से प्रारंभ हो गया है इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।खतरनाक छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, सभी छठ घाटों पर गोताखोर, घाटों के पहुंच पथ की सफाई, रौशनी, कंट्रोल रूम, पी.ए सिस्टम व चिकित्सा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

बड़े छठ घाटों पर वॉच टावर बनवाने एवं छठ पर्व के दौरान नाव परिचालन एवं तैराकी पर पूर्णतः प्रतिबंध रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए अपर महानिदेशक (विधि व्यवस्था) ने कहा कि घाटों पर कमजोर लकड़ी का पुल न रहे, याता-यात पार्किंग, भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था की जाए,अफवाह पर तुरंत जवाबी कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि गृह रक्षकों में भी अच्छे तैराक हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति खतरनाक घाटों पर की जाए।

सभी जिले में ट्रैफिक थाना बन गया है, इसलिए घाटों के लिए ट्रैफिक प्लान बना लिया जाए तथा क्यूआरटी का गठन कर लिया जाए, महिलाओं के लिए कपड़े बदलने की व्यवस्था घाटों पर की जाए।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जिलों में घाटवार भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था रखी जाए, घाट के रास्ते में बिजली के लटके तार को दुरुस्त करवा लिया जाए, घाटवार चिकित्सा व्यवस्था की मैपिंग कर ली जाए।अफवाह पर एक मिनट के अंदर खण्डन की कार्रवाई की जाए।

पुलिस बल का पहले से मॉक ड्रिल करवा लिया जाए तथा उनकी प्रतिनियुक्ति क्षेत्र के संबंध में उन्हें स्पष्ट जानकारी रहे। छठ के दौरान विधि व्यवस्था हेतु 112 का प्रयोग किया जाए, इसके लिए 112 (वाहन) का रूट परिवर्तन वरीय पुलिस अधीक्षक कर लें।मुख्य सचिव द्वारा बारी-बारी से सभी जिलों से छठ पर्व एवं काली पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संद्यारण हेतु की गई व्यवस्था की जानकारी ली गई।

जिलाधिकारी,दरभंगा श्री राजीव रौशन ने मुख्य सचिव को बताया कि दरभंगा में छठ घाटों का निरीक्षण करवाया जा चुका है। शहरी क्षेत्र के बड़े घाटों हराही पोखर,गंगासागर,मिर्जा खाँ तालाब का उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया। सभी घाटों पर गोताखोर,प्रकाश की व्यवस्था करवाई जा रही है,घाटों की गहराई की जाँच करवा ली गई है, खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग एवं लाल निशान की व्यवस्था कराई जा रही है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को छठ घाटों के रूट की जाँच स्वयं कर लेने हेतु निर्देश दिए गए हैं। सभी अंचलाधिकारी को छठ पर्व के दौरान नाव परिचालन एवं तैराकी पर पूर्ण प्रतिबंध रखने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक के दौरान दरभंगा एन.आई.सी से आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री मनीष कुमार,संयुक्त निदेशक जन संपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik आदर्श TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share