उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही
भुजियाघाट, नैनीताल
भुजियाघाट, नैनीताल
No man is a man until he is a soldier🇮🇳
.
.
.
.
.
.
.
#indianarmy #india #indianairforce #indiannavy #army #indian #jaihind #bsf #instagram #love #crpf #follow #indianarmylovers #armylife #itbp #ssb #commando #parasf #delhi #specialforces #narendramodi #gopahad #itbp #indianarmy🇮🇳
वैष्णो देवी की प्राकतिक गुफा के पास भीषण आग
Gurudwara Shri Hemkund Sahib
Gurudwara Shri Hemkund Sahib
जोशीमठ में ग्लेशियर गिरने से बांध टूटा
हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू
Hemkund Sahib Yatra
#Gopahad
देशभर में चीन का चौतरफा विरोध, हल्द्वानी में कई पार्टियों का विरोध प्रदर्शन
भारत-चीन सीमा पर चीन की नापाक हरकत का देशवासियों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी में कई पार्टियों और सामाजिक संगठनों ने चीन की इस हरकत का पुरजोर विरोध करते हुए भारत सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी ने चीन का पुतला जलाते हुए भारत सरकार से शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग की। साथ ही यूथ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन करते हुए रक्षा मंत्री को चूड़ियां भेजते हुए इस्तीफा देने की मांग की।
वहीं एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने चीन की इस हरकत पर चीन का पुतला फूंका। लगातार भारत चीन सीमा पर हो रहे विवाद के बाद भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद गुस्से में तमाम संगठन भारत सरकार से तत्काल चीन के खिलाफ मुंहतोड़ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर ये प्रदर्
हल्द्वानी में जिम संचालकों का प्रदर्शन
हल्द्वानी के बुध पार्क में जिम संचालकों ने प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से जिम ओपन करने की मांग की। जिम संचालकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक ओर जहां सरकार स्वरोजगार की बात करती है तो दूसरी ओर जिम संचालक अपने जिम का सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करने पर मजबूर हैं। यही नहीं सरकार जहां इम्युनिटी पावर बढ़ाने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ जिम संचालकों को जिम खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। लिहाजा सरकार को तत्काल जिम खोलने की अनुमति देनी चाहिए, जिससे कि जिम संचालकों की भी आर्थिकी चल सके।
पहाड़ी फलों का राजा - काफल 🥰 #GoPahad
पहाड़ी फलों का राजा - काफल 🥰
#GoPahad
आखिरकर लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी रेल सेवा का आज संचालन काठगोदाम से देहरादून तक विशेष नैनी दून जन शताब्दी चलने के साथ प्रारंभ हो गया है।
आज काठगोदाम रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन देहरादून को निर्धारित समय पर सुबह करीब 5:30 पर रवाना हुई, जिसमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन से 77 यात्रियों ने रिजर्वेशन किया था जिनमें 66 यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात उन्हें रवाना किया गया।
यात्रियों को स्क्रीनिंग के लिए तय समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन बुलाया गया था, जिसके लिए स्वास्थ विभाग की टीम को तैनात किया गया था, वहीं ट्रेन संचालन की सारी प्रक्रिया प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में की गई।
Fake news circulating about Uttarakhand forest fires on social media.
forest department issues clarification
Byte of Parag Madhukar Dhakate, Chief Conservator of Forests, Uttarakhand