05/05/2022
खुद से ही कर ली शादी 👆
जानकर हो जाओगे हैरान 😱
कई लोग ऐसी हरकतें करते हैं जो सुर्खियां बन जाती हैं. ऐसा ही मामला एक लड़की का है, जिसकी शादी की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी रही है. खुद के प्यार में दीवानी इस लड़की ने किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही शादी रचाई है. आपने एक लड़का-लड़की, दो लड़कियों यहां तक कि दो लड़कों को भी आपस में शादी करते हुए ना जाने कितनी बार देखा-सुना होगा. शायद ही आपने कभी किसी को खुद से शादी करते हुए देखा-सुना होगा. पर ये लड़की जरा हटकर है, इसने खुद से शादी करके इतिहास रच दिया है.
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो सोसाइटी के बने-बनाए नियमों से जरा हटके कुछ करने में यकीन रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाली पैट्रीसिया क्रिस्टीन (Patricia Christine) ने खुद से शादी करके ऐसा ही कुछ लीक से हटकर किया है. 28 साल की पैट्रीसिया पेशे से टीचर हैं. उनकी 8 साल पुरानी सगाई टूट गई थी. ऐसे में दुखी होने के बजाय पैट्रीसिया ने खुद के साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने शादी के कार्ड छपवाकर दोस्तों और रिश्तदारों में बंटवाए, खुद के लिए खूबसूरत वेडिंग गाउन खरीदा, हीरे की अंगूठी ली और पूरी पार्टी का इंतजाम किया.
खुद से हमेशा प्यार करने और खुश रहने का किया वादा
शादी में पहुंचे गेस्ट हैरान-परेशान होकर वेडिंग वेन्यू पर दूल्हे को ढूंढते रहे क्योंकि किसी को भी पैट्रीसिया के इस प्लान की कोई भनक नहीं थी. सगाई टूटने के बाद पैट्रीसिया क्रिस्टीन को एहसास हुआ कि जिंदगी में सेल्फ कमिटमेंट से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं होता है. इसलिए उन्होंने अपनी शादी की थीम भी इसी कॉन्सेप्ट पर रखी. उन्होंने खुद से हमेशा प्यार करने और हमेशा खुश रहने का वादा किया और धूमधाम से अपने साथ शादी रचाई. इस शादी की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ हुई.
, , ,