Uttar Bharat Khabar

  • Home
  • Uttar Bharat Khabar

Uttar Bharat Khabar Uttar Bharat khabar is India's Most Popular Hindi News Channel. We cover Politics, Sports, Social News, Bollywood News and Entertainment.

Uttar Bharat Khabar is the only place to get authenticate and real time news related to politics and entertainment. Get All the UP Elections 2022 updates and Exit Polls.

20/05/2023

Patel Maanvendra Singh

21/12/2022

शर्म करो खड़गे जी ! शर्म करो कोंग्रेसियों !!

पेप्सिको बेवरेजेस सेक्टर की बड़ी कंपनी है. अब इस कंपनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वॉल स्ट्रीट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक...
06/12/2022

पेप्सिको बेवरेजेस सेक्टर की बड़ी कंपनी है. अब इस कंपनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. वॉल स्ट्रीट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको आर्थिक मंदी की आशंका को देखते हुए अपने यहां कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक पेप्सिको नॉर्थ अमेरिकी स्नैक और बेवरेजेस डिवीजन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. कंपनी अपने टेक्नोलॉजी और मीडिया विभाग से कई कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है.

Twitter PepsiCo

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की बात कह दी. ...
06/12/2022

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की बात कह दी. उन्होंने कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए यह बयान दिया है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए. सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी यहां मतदाताओं ने भारी मतों से बीजेपी की जीत पक्की की. गोपालगंज की तरह कुढ़नी में भी भाजपा विजयी रहेगी. मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें.

कईं दिनों से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने आज सरेंडर कर दिया है. साथ में उनके भाई रिजवान भी मौजूद हैं. बता दें इरफान न...
02/12/2022

कईं दिनों से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी ने आज सरेंडर कर दिया है. साथ में उनके भाई रिजवान भी मौजूद हैं. बता दें इरफान ने पुलिस कमिश्नर के आवास पर पहुंचकर सरेंडर किया है. जब इरफान ने सरेंडर किया तब उनकी आंखों में आंसू थे. वहीं इरफान ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. ये पहला मौका न...
01/12/2022

अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. ये पहला मौका नहीं है जब कोई फिल्मी सितारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बना है. स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) से पहले एक्ट्रेस रश्मि देसाई, रिया सेन, आंकाक्षा पुरी, पूजा भट्ट और दिग्गज अभिनेता अमोल पालेकर जैसै तमाम फिल्मी सितारे राहुल की रैली में मौजूद रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई. पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं. ...
30/11/2022

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई. पुलिस के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जहां एक ओर कांग्रेस के ही कुछ विधायक हमला बोल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी लगातार हम...
29/11/2022

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर जहां एक ओर कांग्रेस के ही कुछ विधायक हमला बोल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी लगातार हमलावर है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस सरकार के प्राण कब निकल जाएं पता नहीं है. दरअसल, पूनिया का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस में 'कोल्ड वार' का दौर दिख रहा है.

द्धा मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आफताब का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को किया जाएगा. दिल्ली पुलिस को साकेत कोर...
29/11/2022

द्धा मर्डर केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आफताब का नार्को टेस्ट 1 दिसंबर को किया जाएगा. दिल्ली पुलिस को साकेत कोर्ट से इसकी इजाजत मिली है. आफताब का नार्को टेस्ट अम्बेडकर अस्पताल में होगा.

सुशासन का प्रकल्प उत्तर प्रदेश!
19/11/2022

सुशासन का प्रकल्प उत्तर प्रदेश!

दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पी...
21/09/2022

दिग्गज भारतीय उद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें पीएम केयर फंड का नया ट्रस्टी नियुक्त किया गया है. रतन टाटा के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा को पीएम केयर्स फंड का ट्रस्टी बनाया गया है.
Narendra Modi RATAN TATA Ratan Tata fans

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ के क्लब...
19/09/2022

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ये फिल्म दूसरे हफ्ते में ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. कश्मीर फाइल्स ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं ब्रह्मास्त्र ये आंकड़ा पार करके 350 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

आईफोन की दीवानगी आसमान छू चुकी है. हाल ही में केरल का एक व्यक्ति आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए दुबई चला गया. केरल के शख्स ...
19/09/2022

आईफोन की दीवानगी आसमान छू चुकी है. हाल ही में केरल का एक व्यक्ति आईफोन 14 प्रो खरीदने के लिए दुबई चला गया. केरल के शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दुबई में आईफोन-14 की बिक्री भारत में बिक्री से पहले शुरू हो चुकी थी.

Brand Modi! ✅
17/09/2022

Brand Modi! ✅

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर BJP की तमिलनाडु इकाई नवजात बच्चों को सोने की अंगूठियां भेंट करेगी. इसके अलावा प्...
16/09/2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर BJP की तमिलनाडु इकाई नवजात बच्चों को सोने की अंगूठियां भेंट करेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 720 किलोग्राम मछली बांटने का भी कार्यक्रम रखा गया है. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने यह जानकारी दी.

Narendra Modi NarendraModifanclub

भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे...
16/09/2022

भारी बारिश से लखनऊ के हजरतगंज में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दिलकुशा कालोनी में निर्माणाधीन दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे भी हैं। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का एलान कर दिया है। 🙏

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के अंदर कृपाण के साथ सिख समुदाय के एक शख्स को कथित तौर से जाने से रोक दिया गया. मेट्रो स्टेशन क...
13/09/2022

दिल्ली में मेट्रो स्टेशन के अंदर कृपाण के साथ सिख समुदाय के एक शख्स को कथित तौर से जाने से रोक दिया गया. मेट्रो स्टेशन के भीतर कृपाण के साथ रोके जाने को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है. आयोग ने डीएमआरसी के अध्यक्ष के साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को नेपाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी ...
10/09/2022

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटर को नेपाल से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस के साथ पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल भी शामिल रही. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कुख्यात शार्प शूटर दीपक मुंडी और कपिल पंडित को गिरफ्तार है.

कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही ...
09/09/2022

कांग्रेस ने 2024 चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है. इसी बीच कन्याकुमारी से राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि, देश में संवाद खत्म हो चुका है. देश को बीजेपी की विचारधारा से नुकसान पहुंच रहा है. बीजेपी देश पर अपनी विचारधारा को थोप रही है. हालांकि इस दौरान राहुल ने साफ किया कि वो यात्रा में भाग ले रहे हैं, इसका नेतृत्व नहीं कर रहे.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. ब्रिटेन शोक में डूब गया है. हालांकि, महारानी का अंतिम संस्कार अगले 10 दिन तक...
09/09/2022

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. ब्रिटेन शोक में डूब गया है. हालांकि, महारानी का अंतिम संस्कार अगले 10 दिन तक नहीं होगा. 2021 में एक अमेरिकी न्यूज वेबसाइट पर एक रिपोर्ट लीक हुई थी. यह रिपोर्ट 'ऑपरेशन लंदन ब्रिज' से जुड़ा था, जिसे महारानी की मौत के बाद अंतिम संस्कार को लेकर बनाया गया था. उस लीक रिपोर्ट की मानें तो महारानी के पार्थिव शरीर को ताबूत में संसद में 3 दिन तक रखा जाएगा. उनको दफन करने के पहले नए उत्तराधिकारी उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स उनके अंतिम संस्कार से पहले पूरे देश की यात्रा करेंगे.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट ...
08/09/2022

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बॉयकॉट भी ट्रेंड कर रहा है. लेकिन इस सब के बावजूद आलिया का मानना है कि ये फिल्म रिलीज के लिए बेहतरीन समय है. बुधवार को दिल्ली में एक प्रेस मीट में आलिया और रणबीर कपूर से पूछा गया कि 'क्या ब्रह्मास्त्र रिलीज करने के लिए यह सही माहौल है.' आलिया ने जवाब दिया, "ऐसी कोई बात नहीं है. फिल्म रिलीज करने के लिए यह एक खूबसूरत माहौल है."

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में विक्की ने मुंबई क...
25/07/2022

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में विक्की ने मुंबई के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप आदित्य राजपूत नाम के शख्स पर लगा है.

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का अनोखे तरीके से विरोध ...
22/07/2022

मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का अनोखे तरीके से विरोध किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने चारों तरफ आग जलाई और सोनिया गांधी की तस्वीर हाथ में लेकर बीच में बैठ प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा बदले की आग के तहत कार्रवाई करा रही है.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पहले चारों लोगों को हि...
19/07/2022

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पहले चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि मॉल के उद्घाटन के बाद मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था. गिरफ्तार किए गए युवकों में 3 लखनऊ और 1 युवक सीतापुर का रहने वाला है.

पति के जीवित रहते पत्नी का मंगलसूत्र उतारना क्रूरता: अदालतमद्रास हाईकोर्ट ने एक पत्नी द्वारा 'थली' (मंगलसूत्र) को हटाना ...
15/07/2022

पति के जीवित रहते पत्नी का मंगलसूत्र उतारना क्रूरता: अदालत
मद्रास हाईकोर्ट ने एक पत्नी द्वारा 'थली' (मंगलसूत्र) को हटाना पति के साथ मानसिक क्रूरता के अधीन मानते हुए पीड़ित व्यक्ति को तलाक की मंजूरी दे दी है।

रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. लगातार...
15/07/2022

रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अबतक का सबसे निचला स्तर है. लगातार चौथा दिन है जब रुपये ने रिकॉर्ड लो बनाया.

साल 2003 में दर्ज कबूतरबाजी (मानव तस्करी) के मामले में दलेर मेंहदी को दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसी सजा को उन्होंने...
15/07/2022

साल 2003 में दर्ज कबूतरबाजी (मानव तस्करी) के मामले में दलेर मेंहदी को दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसी सजा को उन्होंने पटियाला सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट द्वारा दलेर मेंहदी की सजा बरकरार रखने बाद पुलिस ने लोकप्रिय सिंगर को गिरफ्तार कर लिया।

ललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता सेन, फोटोज शेयर कर बोले- एक दिन शादी भी कर लेंगे
15/07/2022

ललित मोदी संग रिलेशन में सुष्मिता सेन, फोटोज शेयर कर बोले- एक दिन शादी भी कर लेंगे

योगी के बयान पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, पूछा- `क्या मुसलमान भारत का मूल निवासी नहीं?`आपकी क्या राय है?क्या मुस्लिम वर्ग है...
14/07/2022

योगी के बयान पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, पूछा- `क्या मुसलमान भारत का मूल निवासी नहीं?`

आपकी क्या राय है?
क्या मुस्लिम वर्ग है बढ़ती आबादी का जिम्मेदार?

#ओवैसी #योगी

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttar Bharat Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttar Bharat Khabar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share