ARV news Ayodhya

  • Home
  • ARV news Ayodhya

ARV news Ayodhya news

06/03/2022
19/10/2020
14/10/2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा अपने बयान से पलटी

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
11/08/2020

मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

*Breaking**राम मंदिर का हुआ शिलान्यास, 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड पर हुआ शिलान्यास*
05/08/2020

*Breaking*

*राम मंदिर का हुआ शिलान्यास, 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड पर हुआ शिलान्यास*

बहन ने लिया वचन तो 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 12 साल बाद भाई की कलाई पर सजा ‘रक्षासूत्र’शनिवार को 8 लाख के इन...
04/08/2020

बहन ने लिया वचन तो 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 12 साल बाद भाई की कलाई पर सजा ‘रक्षासूत्र’

शनिवार को 8 लाख के इनामी नक्सली मल्ला तामो ने पुलिस व सीआरपीएफ अफसरों के समक्ष सरेंडर किया। उसे नक्सलवाद की काली परछाई से निजात दिलाने में उसकी बहन लिंगे ने अहम किरदार निभाया। दरअसल, सालों बाद जब मल्ला गांव पहुंचा तो लिंगे ने दो टूक कहा कि वह राखी तभी बांधेगी जब वह सरेंडर करेगा।

अयोध्या के नये एसएसपी दीपक कुमार जी का प्रभु श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या पर हृदय से स्वागत व अभिनंदन।
25/07/2020

अयोध्या के नये एसएसपी दीपक कुमार जी का प्रभु श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या पर हृदय से स्वागत व अभिनंदन।

25/07/2020

अयोध्या के एसएसपी रहे आईपीएस आशीष तिवारी को एसपी रेलवे झाँसी बनाया गया।अयोध्या के नए एसएसपी दीपक कुमार बने।

जाना बाजारपछियाना गांव की बिटिया श्रेया शुक्ला इंटरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड दिल्ली की टॉपर बनकर गांव का नाम रोशन कर दिया। औ...
14/07/2020

जाना बाजार
पछियाना गांव की बिटिया श्रेया शुक्ला इंटरमीडिएट सीबीएससी बोर्ड दिल्ली की टॉपर बनकर गांव का नाम रोशन कर दिया। और अब चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करने का जुनून सवार है। टॉपर बनने का श्रेय अपने माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को देती है। लॉकडाउन के दौरान अपने गांव में परिजनों के साथ खुशियां बांट रही है।
थाना क्षेत्र हैदरगंज के पछियाना गांव निवासी श्रेया शुक्ला अपने माता पिता के साथ दिल्ली में रहकर डीएवी कॉलेज में इंटरमीडिएट की कक्षा में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई कर रही थी। बोर्ड परीक्षा में 94% अंक लाकर टॉपर बन गई। कोरो ना महामारी के दौरान लॉकडाउन में इस समय घर आई श्रेया शुक्ला को जब पता चला कि वह कॉलेज में टॉपर आई तो वह खुशियों से उछल पड़ी। श्रेया शुक्लाने कहा वह चिकित्सक बनकर जनता की सेवा करना चाहती है। टॉपर होने का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को देते हुए कहां उन्हीं की देन है जो हमको आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। समाजसेवी पिता राजेश शुक्ला ने गदगद मन से कहां उसके सपनों को साकार करने में पूरी तरह से योगदान करते रहेंगे।

*कोरियोग्राफर सरोज खान की 71 वर्ष की उम्र में  कार्डियक अरेस्ट के चलते  निधन*कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को कार्डि...
03/07/2020

*कोरियोग्राफर सरोज खान की 71 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन*

कोरियोग्राफर सरोज खान का शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया उन्हें सांस लेने की समस्या के बाद 20 जून को मुंबई के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और उनके परिजन ने बताया कि उनका उनका कोरोना जांच में नेगेटिव पाया था

*बड़ी खबर कानपुर*यूपी के कानपुर में हैरान करने वाला खुलासा,,,,सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 नाबालिग लड़कियों को कोरोना,,57...
22/06/2020

*बड़ी खबर कानपुर*

यूपी के कानपुर में हैरान करने वाला खुलासा,,,,
सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 नाबालिग लड़कियों को कोरोना,,

57 लड़कियों को कोरोना होने से मचा हड़कंप,,,,,

57 कोरोना पॉजिटिव नाबालिग लड़कियों में 2 प्रैग्नेंट मिली,,

दोनो नाबालिगों के गर्भ में पल रहा है 8 माह का बच्चा,,,,,

दोनो लड़कियों में से एक HIV पॉजिटिव मिली,,,,,

एक लड़की में हेपेटाइटिस सी का संक्रमण मिला,,,,

स्वरूप नगर बालिका गृह को किया गया सील,,,,

19/06/2020

ब्रेकिंग

अयोध्या।
एसडीएम सदर आयुष चौधरी हटाए गए।बने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट।एसडीएम सोहावल रही ज्योति सिंह बनी एसडीएम सदर। विजय मिश्रा बने एसडीएम सोहावल। डीएम अनुज झा ने किया तबादला।

ब्रेकिंग न्यूज़*UP में गोवध पर 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, कैबिनेट की अध्यादेश को मंजूरी* उत्तर प्रदेश में योगी सर...
10/06/2020

ब्रेकिंग न्यूज़

*UP में गोवध पर 10 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, कैबिनेट की अध्यादेश को मंजूरी*

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गोवध के मामले में कड़ी सजा का प्रावधान करने की तैयारी में है. प्रदेश में गोवध करने वालों पर 10 साल की जेल और 5 लाख जुर्माना लगाने की तैयारी चल रही है.

*रोडवेज पर लगी पैडल व ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन*अयोध्या यात्रियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन निगम के अय...
05/06/2020

*रोडवेज पर लगी पैडल व ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन*

अयोध्या
यात्रियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन निगम के अयोध्या डिपो पर सेंसर युक्त ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के अलावा दो पैडल-हैंड सैनिटाइजर मशीनें गुरुवार को स्थापित करवा दी गई हैं।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक और सेवा प्रबंधक केके सिंह की मौजूदगी में इन हैंड सैनिटाइजर मशीनों को रोडवेज के पूछताछ केंद्र के सामने, यात्रियों के रेस्ट रूम और वर्कशॉप में स्थापित कराया गया है। इसके अलावा डिपो परिसर के प्रमुख प्वाइंटों पर टेक्निकल टीम ने सीसी कैमरों को लगवाए जाने के कार्य को अंतिम रूप दे दिया है।
रोडवेज पर यात्रियों के हाथों को सैनिटाइज किए जाने का अब तक कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किया गया था। पेयजल प्वाइंट पर हाथों को धुलने के लिए पूर्व में साबुन की व्यवस्था की गई थी, जो चंद दिनों में समाप्त हो गई। एक जून से यात्रियों के लिए बसों का संचालन शुरू होने के बाद नए सिरे से रोडवेज प्रबंधन पुख्ता इंतजाम में जुट गया है। सुरक्षा की ²ष्टि से रोडवेज परिसर में गुरुवार को आठ प्वाइंटों पर कैमरे स्थापित करवा दिये गए। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक महेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ केंद्र प्रभारी संचालन के कक्ष से सीसी कैमरों की मॉनिटरिग होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दो पैडल हैंड सैनिटाइजर व एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीनें स्थापित करवा दी गई हैं।

सुलतानपुर -अमेठी-भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या। अज्ञात बदमाशों ने हत्या को दिया अं...
17/05/2020

सुलतानपुर -अमेठी-भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की गोली मारकर हत्या। अज्ञात बदमाशों ने हत्या को दिया अंजाम। सुलतानपुर जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत। बाजार से घर जाते समय बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर गांव के पास मारी गई गोली।

*बरेली में टीवी चैनल नैशनल वॉइस और चैनल के बरेली रिपोटर पर हुई FIR दर्ज।* बरेली में कोरोना से पीड़ित  युवक की जनपद में पह...
02/05/2020

*बरेली में टीवी चैनल नैशनल वॉइस और चैनल के बरेली रिपोटर पर हुई FIR दर्ज।*

बरेली में कोरोना से पीड़ित युवक की जनपद में पहली मौत होने की पुष्टि करते हुए फर्जी खबर चलाने के मामले में बरेली शहर के थाना कोतवाली में चैनल और उस के एंकर एवं स्टाफ सहित पाँच नामजद आरोपी एवं चैनल के कुछ अज्ञात लोगो पर स्वास्थ विभाग की तरफ से हुआ है मुकद्दमा दर्ज बरेली निवासी चैनल के विग कमाण्डर दीपक शर्मा अपने आपको उक्त मुकद्दमे बचाने में रहें कामयाब दीपक शर्मा को बरेली के अफसरों से सम्बंध एवं लोकल बरेली राजनीतिक नेताओ से सम्वन्ध होने के कारण अपने आप को पुलिस कार्य वही से बचाने में मिली बड़ी सफलता हासिल।

ब्रेकिंगअयोध्या।बाइक पर फर्जी प्रेस लिखवा कर लाख डाउन में युवक को घूमना पड़ा महंगा। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सीओ सि...
01/05/2020

ब्रेकिंग

अयोध्या।
बाइक पर फर्जी प्रेस लिखवा कर लाख डाउन में युवक को घूमना पड़ा महंगा। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बाइक को किया सीज।हेलमेट और मास्क ना पहनने का भी दर्ज होगा मुकदमा।कोतवाली नगर के बेनीगंज चौराहे के पास हुई कार्रवाई।पकड़ा गया युवक राजकुमार गौतम बेनीगंज का है रहने वाला।

स्टोरी स्लग - नाली को लेकर मारपीट में एक की मौत तीन हुए घायलरिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी - 9473963673स्थान- बलिया यूपीडेट...
01/05/2020

स्टोरी स्लग - नाली को लेकर मारपीट में एक की मौत तीन हुए घायल
रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी - 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 30/04/2020
एंकर - यूपी के बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के टड़वा गांव में ग्राम प्रधान संजय वर्मा द्वारा रास्ते पर बनवा रहे नाली को लेकर प्रधान समर्थक सुरेन्द्र पांडेय और अजय तिवारी के बिच विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी और डंडे चलने लगे। लाठी की मार से सुरेन्द्र पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई । वहीँ तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का सामुदायिक केन्द्र पर भर्ती कराया गया। सुचना पर पहुँचे एसपी देवेन्द्र नाथ और एडिशनल एसपी संजय कुमार घटना स्थल का जायजा लिया। और घटना की कड़ाई से जांच करने को कहा। वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन पुलिस अधीक्षक के माने तो मारपीट करने वाले दबंगों की गिरफ्तारी अभीतक नही हुई हैं।
बाईट - देवेन्द्र नाथ ( एसपी बलिया)

05/04/2020

बहराइच-----बड़ी ख़बर---

स्लग---लॉक डाउन में फंसी बच्ची से दुष्कर्म !

बहराइच--लॉक डाउन में फंसी 10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म.

दरगाह में जियारत करने आई बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात,,

लॉक डाउन के चलते दरगाह क्षेत्र में परिवार के साथ फंसी थी 10 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने किया रेप,,

माँ ने घटना के बाद दरगाह पुलिस को दी थी सूचना.

पुलिस ने मामले में नहीं दर्ज किया मुकदमा.

पीड़िता ने एसपी सिटी से लगाईं गुहार.

एसपी सिटी के हस्तक्षेप के बाद 5 दिनों बाद दर्ज की गई FIR.

दरगाह थाना क्षेत्र के अनारकली में हुई थी रेप की वारदात,,

20/03/2020

ब्रेकिंग ----

निर्भया के चारो दोषियों को 5 बजकर 30 मिनट पर फांसी दिए जाने के बाद निर्भया के गावँ में जश्न मनाया जा रहा है ।निर्भया के दादा ने कहा कि एक काली रात के बाद एक नया सबेरा आया है जहां निर्भया को न्याय मिला। निर्भया के दादा ने कहा कि इस बार गावँ में होली नही मनाई गई पर अब होली के साथ साथ मिठाई भी बटेगी । निर्भया के दरिंदो को कोरोना वायरस बताते हुए कहा कि ऐसे वायरस देश से खत्म हो रहे है लिहाजा ये न्याय देश की सभी महिलाओं के लिए समर्पित है।
बाईट लाल जी सिंह- निर्भया के दादा

ब्रेकिंगमांस मदिरा पूर्ण रूप से  बंद करने को लेकर परमहंस ने दिया ज्ञापनअयोध्या। राम की नगरी रामघाट स्थिततपस्वी छावनी के ...
19/03/2020

ब्रेकिंग

मांस मदिरा पूर्ण रूप से बंद करने को लेकर परमहंस ने दिया ज्ञापन

अयोध्या। राम की नगरी रामघाट स्थिततपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने जिलाधिकारी को मांस मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध करने की उठाई मांग।जिलाधिकारी अनुज झा को दिया मांग पत्र।परमहंस दास का बयान। कांग्रेस सरकार के दौरान अयोध्या को दूषित करने का किया गया कार्य। मुगलों के समय से चली आ रही परंपरा को कायम रखकर अयोध्या की संस्कृति को आघात पहुंचाने का हुआ काम।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, कि अब समय आ गया है।अयोध्या को हिंसा,नशा,मांस और मदिरा के सेवन से मुक्त शहर बनाया जाए। मुहावरा चौराहे पर परिक्रमा मार्ग के समीप मांस और मदिरा की दुकान खुले में चल रही। जिलाधिकारी से ऐसी दुकानों को बंद कराने की मांग की।प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करने का दिया भरोसा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए परमेश जी ने कहा कि यदि शासन प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करती है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे
बाइट परमहंस दास

जाना लोटन लाल का पूरा से कोखौ दवासंपर्क मार्ग के घटिया सड़क निर्माण का विरोध दर्ज कराते शेर बहादुर शेर ग्राम वासियों के ...
18/03/2020

जाना लोटन लाल का पूरा से कोखौ दवासंपर्क मार्ग के घटिया सड़क निर्माण का विरोध दर्ज कराते शेर बहादुर शेर ग्राम वासियों के साथ मानक के रूप मरम्मत कराने की मांग

17/03/2020

रिपोर्ट # अरविंद यादव

*कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए बड़े फैसले*

• *सभी शिक्षण संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद*

• *सभी कोरोना के रोगियों को मुफ्त इलाज*

• *दिहाड़ी मजदूरों का योगी सरकार करेगी भरण-पोषण*

• *आरटीजीएस के माध्यम से सरकार भेजेगी दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में निश्चित धनराशि*

• *सभी पर्यटन स्थल बंद*

*लखनऊ, 17 मार्च।* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनके भरण-पोषण के लिए निश्चित धनराशि मुहैया करवाई जाएगी। योगी सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं को 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी तरह की परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का मुफ्त में जांच और इलाज कराया जाएगा, एवं जो भी व्यय होगा राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही उनके अवकाश के दौरान वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार की एडवाइजरी का 100 प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिया है। सरकार ने सभी पर्यटक स्थल और म्युजियम 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान वहां साफ-सफाई होती रहेगी, लेकिन पर्यटकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। तहसील दिवस, समाधान दिवस और जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक बंद रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों का भरण-पोषण हो सके इसके लिए वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इस कमेटी में कृषि मंत्री और श्रम मंत्री को शामिल किया गया है। सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को एक निश्चित धनराशि आरटीजीएस के माध्म से उनके अकाउंट में भेजेगी। जिससे मजदूरों के परिवार का भरण-पोषण हो सके।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिले में स्थित धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरुक करें, जिससे कम से कम लोग आएं और भीड़ न इकट्ठा हो। इसके लिए सभी धर्मगुरु लोगों से अपील करें। मुख्यमंत्री जी की तरफ से यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के प्रति जिला अधिकारी सभी को जागरुक करेंगे। जिला प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करे कि मेला आदि में आने वाले लोगों को जागरुक किया जाए। ग्राम पंचायतों और नगर विकास के अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि कोरोना वायरस पीड़ित का मुफ्त में जांच और इलाज सरकार करवाएगी। प्रदेश में निजी और सरकारी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। इसके साथ ही यथासंभव कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे। इस दौरान उनके वेतन का भुगतान होता रहेगा।

स्क्रिप्ट - बहराइचरिपोर्ट-अरविंद कुमार यादवएंकर - जनपद बहराइच के नानपारा इलाके से 2 दिन से लापता युवक का शव नदी में तैरत...
17/03/2020

स्क्रिप्ट - बहराइच
रिपोर्ट-अरविंद कुमार यादव

एंकर - जनपद बहराइच के नानपारा इलाके से 2 दिन से लापता युवक का शव नदी में तैरता हुआ मिला/ युवक के शव को देखते ही आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया/ बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार गुप्ता नाम का युवक अपने घर से 2 दिन से लापता था/ जिसकी तलाश परिजनों के द्वारा की जा रही थी / परिजनों का आरोप है कि सुरेश कुमार गुप्ता की हत्या की गई है/ और हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया है/ फिलहाल नानपारा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है/ इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि युवक कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसका शव नदी से उत्तर आता हुआ मिला है? वहीं परिजनों का यह कहना है कि यह खुदकुशी नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है/ क्योंकि शव के चेहरे पर जख्म के निशान है/ लिहाजा इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है

*√**बड़ी करवाई बीकापुर सीएससी में दवा फूकने के आरोप में 7 लोगों का कटा वेतन, मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान* *अयोध्...
16/03/2020

*√*

*बड़ी करवाई बीकापुर सीएससी में दवा फूकने के आरोप में 7 लोगों का कटा वेतन, मुख्यमंत्री कार्यालय ने लिया संज्ञान*

*अयोध्या।*
*बीकापुर सीएससी में जो दवाएं गरीबों को बांटने के लिए भेजी जाती थी उसे स्वास्थ शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा द्वारा क्षेत्र मे नही बांटकर उसे जला देने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है । आरोप है कि स्टोर से दवा ग्रामीण क्षेत्र मे बंटने के लिए ली गई थी। इसकी शिकायत सीएम लखनऊ से भी हुई थी। शिकायत पर बीकापुर के अधीक्षक सहित 3 सफाई क्रमी व 3 फार्मसीस्ट का माह का वेतन रोकने पर सीएमओ ने लगाया। इस कार्यवाही में हड़कंप मच गया है । बता दे यहां स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा कई सालों से जमे हुए हैं उनकी मनमानी से यहां के कर्मचारी भी परेशान है। कर्मचारियों का कहना कि दवाई निकालकर ग्रामीण क्षेत्र में बांटने के लिए दी गई थी जिसे बाटा नही गया और एक्ष्पय्र्होने पर अपने अवास के सामने जलाने का प्रयास था जिसे मिडिया कर्मियो ने कैमरे मे कैद किया है।*

कोराना  वायरस से बचने के लिए मास्क का किया गया वितरणअयोध्या जनपद के  फैजाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  चौक घंटाघर  मै...
14/03/2020

कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क का किया गया वितरण
अयोध्या जनपद के फैजाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौक घंटाघर मैं कोरेना वायरस के बढ़ने से अयोध्या जनपद में काफी हलचल का माहौल पैदा होने की वजह से पंडित समरजीत समाजवादी दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत चौक घंटाघर में पहुंचकर चौक चौकी प्रभारी राजेश मिश्रा सहित राहगीरों को मास्क वितरण किए पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंडित समरजीत ने कहा कि कोरोना वायरस की बढ़त को देखते हुए आज हमने राहगीरों व पुलिसकर्मियों को मास्क बांटा है डरने की जरूरत नहीं है बस थोड़ा सुरक्षा के लिहाज से आपको खांसी जुखाम होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टर से लेकर इलाज कराइए बार बार हाथ धोने लोगों से थोड़ी दूरी बनाइए डरने की कोई बात नहीं है बाकी इलाज चल रहा है कोरेना हावी नहीं होने पाएगा इस अवसर पर तमाम राहगीरों के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे

Reporter arvind Yadav samachar today

13/03/2020

सिद्धार्थनगर।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गाजे बाजे के साथ डुमरियागंज तहसील में 107 जोड़ियों की कराई गई शादियां।

आर्य समाज की 55,मुस्लिम की 7,बौद्ध धर्म 45 जोड़ियों की कराई गई शादी।

कार्यक्रम में हियुवा प्रभारी व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,कमिश्नर अनिल सागर,IG आशुतोष कुमार,DM दीप

07/03/2020
*20 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी*। रिपोर्ट arvind Yadav**--------------------------------------**                    अयोध्...
04/03/2020

*20 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी*। रिपोर्ट arvind Yadav**--------------------------------------** अयोध्या मिल्कीपुर क्षेत्र के अंतर्गत पूरे विश्राम अहिर आदिलपुर में माधुरी s/o राम कृपाल यादव उम्र 20 वर्ष ने आज दिनांक 04/02/2020 को सुबह 10:00 बजे के करीब फांसी लगा ली । फांसी की घटना को सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और धीरे-धीरे सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती रामदेव महाविद्यालय हैरिंगटनगंज में B.A की पढ़ाई कर रही थी। आज सुबह जब युवती के परिवार वाले खेती करने चले गए तब युवती ने अपने आप को अकेला पाकर किसी कारण से फांसी की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर घटना स्थल पर मौजूद प्रधान‌ सियाराम रावत ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हैरिंगटनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने घटना की जानकारी करते हुए युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।। युवती ने फांसी क्यों लगायी इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है ।

26/02/2020

स्टोरी स्लग- सफेद बालू के रेत पर अमेरिकी राष्ट्पति और पीएम मोदी का तस्वीर बनाकर अनोखे अंदाज में किया स्वागत !!

स्थान - बलिया यूपी

एंकर - एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे है। वहीं काशी विद्यापीठ वाराणसी में अध्ययनरत छात्र ने बलिया जनपद के अपने पैतृक गांव में रेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक चित्र बनाकर अभिनन्दन किया है।

वी ओ - 1- भारत गांवों का देश कहा जाता है। बलिया जनपद के बाँसडीह तहसील का यह खरौनी गांव है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सफेद बालू ( रेत ) पर यह चित्र किसी सन्त , महात्मा ने नही बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र व काशी विद्यापीठ वाराणसी में अध्ययनरत छात्र रूपेश सिंह ने अपने कलाकृतियों के माध्यम से बनाया हैं। दाढ़ी- बाल बढ़ाकर चित्र के पास खड़ा यही रूपेश है। इनका एक ही उद्देश्य है कि जब तक गिनीज बुक में नाम दर्ज नही होगा। दाढ़ी - बाल इसी तरह रहेगा।

Byte - 1- रूपेश सिंह - सेंड आर्टिस्ट । - छात्र काशी विद्यापीठ वाराणसी

स्क्रिप्ट : बहराइचस्लग : विवाहिता की संदिग्ध मौतऐंकर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, मृतक सुमन के प...
25/02/2020

स्क्रिप्ट : बहराइच
स्लग : विवाहिता की संदिग्ध मौत

ऐंकर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है, मृतक सुमन के पति का कहना है कि मृतिका ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है लेकिन सुमन के परिवार वाले यह मानने को तैयार नहीं है कि सुमन ने आत्म हत्या की है। मृतिका के भाई का कहना है मेरी बहन के पति और सास ने मिल कर उसकी हत्या की है क्योंकि यह लोग अक्सर दहेज की माँग किया करते थे और दहेज न मिलने पर उसकी हत्या कर दी।

वी ओ : कैसरगंज इलाके के चिलवा गाँव का में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब गाँव वालों ने घर में विवाहिता शव लटकते देखा। आनन-फानन में महिला के परिवार वालों को सूचना दी गई। घटना स्थल पर भाई के पहुचने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मृतिका के भाई ने बताया कि हमारे जीजा शादी के बाद से ही गाड़ी माँग रहे थे लेकिन गाड़ी न मिलने के कारण अक्सर हमारी बहन को मारते भी रहते थे, गाड़ी के साथ-साथ एक लाख रुपैये की भी उनकी माँग थी यह सब न मिलने पर उन्होंने बहन की हत्या कर दी

21/02/2020

गोसाईगंज अयोध्या

मया द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य की पुत्री की उसके घर में ही चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। भागते समय हत्यारोपी ने हवाई फायरिंग भी किया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपी को थाने ले आयी।

थानाध्यक्ष गोसाईगंज आशुतोष मिश्र के मुताबिक आरोपी के पास से खून से सना चाकू, तमंचा बरामद किया गया है। तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
घर में चाकू मार कर की हत्या गोसाईगंज कोतवाली इलाके में स्थित वेनवा गांव के रामपुर बुजुर्ग में जिला पंचायत सदस्य रामअंजोर निषाद की पुत्री को चाकू मारकर बीकापुर के पिपरी जलालपुर निवासी राजेश उर्फ खन्ना ने चाकू मारकर घायल कर दिया। जिसकी जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गयी।जिला चिकित्सालय में मौजूद लड़की की मां ने बताया कि वह मया बाजार चली आयी थी। उसके पति जिला पंचायत सदस्य राम अंजोर निषाद भी बाहर थे। घर में बेटा तथा बहू मौजूद थे। इसी समय पता नहीं क्या हुआ कि मौके पर मौजूद राजेश ने उसकी बेटी के उपर चाकू से हमला कर दिया। उससे पूर्व में भी कोई बात नहीं थी। ग्राम प्रधान वेनवा वासुदेव यादव ने बताया कि आरोपी जिप्रसं के घर पर कुछ दिन से रह रहा था। घटना में और लोग भी शामिल हो सकते है। पूर्व प्रधान पर लगाया हत्या के लिए उकसाने का आरोप मृतका के पिता ने एक पूर्व प्रधान के उपर राजेश को हत्या के लिए उकसाने का आरोप तहरीर में लगाया है। रामअंजोर के मुताबिक आरोपी युवक उसके पिता के साथ दो वर्ष पूर्व उड़ीसा में एक ईट भट्टे पर काम करता था। एक वर्ष पूर्व उसे भगा दिया गया था।

18/02/2020

स्लग-बोर्ड परीक्षा का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंकपत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

एंकर-यूपी के देवरिया जनपद में बोर्ड परीक्षा का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाईस्कूल व इंटर इंटरमीडिएट का अंक पत्र बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है
वीओ- तरकुलवा थाना क्षेत्र के पीएम डिजिटल स्टूडियो में बोर्ड परीक्षा का फर्जी प्रवेश पत्र तथा हाई स्कूल इंटरमीडिएट की अंक पत्र बनाने की सूचना तरकुलवा थाना तथा जनपद के एसओजी टीम को मिली पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया तथा मौके से दर्जनों फर्जी अंकपत्र प्रवेश पत्र मुहर तथा उपकरण को बरामद किया है
बाईट-अमित किशोर(जिलाधिकारी देवरिया)
बाईट-श्रीपति मिश्र(पुलिस अधीक्षक देवरिया)

17/02/2020

ATTEN - INPUT DESK
Slug-hadsa
Date-17-02-2020
Formet-pkg
Place-siddharthnagar up

एंकर- सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली गाँव के पास एक स्कूल बस पलटने से 15 बच्चे घायल होगए। जिस में 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस स्कूल बस में कुल 60 बच्चे सवार थे। बस की पलटने की वजह तेज गति और कुहरा बताया जा रहा है। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया । घटना सोमवार की सुबह उस वक़्त हुई जब शोहरतगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूली बस लेकर आ रही थी । बोहली गाओं के पास अंधे मोड़ पर तेज गति व घने कोहरे की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई । बच्चो की चीखपुकार सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और बस में फंसे बच्चों को निकालने में जुट गए और इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी । स्थानीय लोगों और पुलिस ने बच्चो को बस से निकालकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ भेजा। जंहा बच्चो का उपचार किया जा रहा है। इस दुघर्टना में लगभग एक दर्जन बच्चे घायल है । जिनमे 3 बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इन बच्चों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।घटना की जानकारी होते ही जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुचे गए और घायल बच्चों का हाल जाना। दुर्घटना के बाद अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर नशे में रहकर तेज गति में गाड़ी चलाता था । जिसकी कई बार शिकायत भी स्कूल में कई गई थी।लेकिन स्कूल प्रबंधक ने कोई कार्यवाही नही की ।जिससे आज यह हादसा हुआ है ।

बाईट-1--------------छात्र।
बाईट---2-------------------परिजन।

वहीं इस मामले में मौके पर पहुचे जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है। अभिभावकों ने जो आरोप लगाया है उसको भी संज्ञान में लेकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाईट-3--- डॉ पंकज वर्मा----अस्पताल अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

बाईट-4----दीपक मीणा--------जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर।

16/02/2020

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ARV news Ayodhya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share