21/10/2024
आज बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) के उद्घाटन से बिहार में औद्योगिक विकास की नई आधारशिला रखी जाएगा
----------------------------------------
आज बिहार के औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज बिहटा में बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का उद्घाटन करूंगा तथा वहां से पहली ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करूंगा।
बिहटा में निर्मित बिहार के पहले ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) द्वारा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) में भंडारण, सीमा शुल्क सम्बन्धी सुविधा, कम्प्यूटरीकृत कार्गो ट्रैकिंग प्रणाली, पैकेजिंग और मल्टी-मॉडल परिवहन सम्बन्धी सेवाएं एक ही स्थान पर एकीकृत रूप से उपलब्ध होंगी जिससे न सिर्फ देश के भीतर अपितु अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी बिहार के उत्पादों के निर्यात में आसानी होगी।
यह रेल-लिंक्ड सुविधा बिहार और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों के बीच EXIM (Export-Import) कार्गो की सुचारू और निर्बाध आवाजाही की सुविधा प्रदान करके, पूर्वी भारत के लिए एक अत्याधुनिक लॉजिस्टिक हब बनने की बिहार की यात्रा में अहम भूमिका का निर्वाह करेगा।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय व राजस्व विभाग द्वारा इनलैंड कंटेनर डिपो, बिहटा को अनुमोदन भी प्राप्त हो गया है।
ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) बिहटा को प्रिस्टिन मगध इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
बिहार में बढ़ते औद्योगिक वातावरण को बूस्ट करने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में बिहार के योगदान के दृष्टिगत निश्चित ही ड्राई पोर्ट और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) बिहटा एक प्रमुख भूमिका का निभाएगा।