Bhind news

Bhind news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhind news, Media/News Company, .

14/05/2024

ग्वालियर मैं हुआ एक्सीडेंट मौके पर ही मौत

16/03/2024

भोपाल जेल से महाराज अनिरुद्ध आचार्य जी

14/12/2023

मेला की तैयारी बैठक; ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक लगेगा, इस वर्ष मेले में भव्यता से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम... पूरी खबर की लिंक कमेंट बॉक्स में 👇

19/02/2022

बच्चो का प्यार

11/02/2022

पुलिस थाना कोतवाली में 13 फरवरी को होगी वाहनों की नीलामी, मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक व्यक्ति ले सकते हैं भाग⤵️

ग्वालियर पुलिस थानों में रखे लावारिस वाहनों की विधिवत नीलामी की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस थाना कोतवाली में 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिलों की नीलामी की जायेगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर श्री अनिल बनवारिया ने बताया कि इस दिन पुलिस थाना कोतवाली में 67 लावारिस वाहन अर्थात मोटरसाइकिल की नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मोटरसाइकिल खरीदने के इच्छुक व्यक्ति इस नीलामी की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

👮👮

11/02/2022

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रयासों से चंबल अंचल के मालनपुर में 100 करोड़ रूपए की लागत से खुलेगा प्रदेश का दूसरा सर्व सुविधायुक्त सैनिक स्कूल।
श्री तोमर ने राशि के लिए रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह व भूमि के लिए सीएम श्री चौहान को दिया धन्यवाद।

नई दिल्ली/भिंड/मुरैना/ग्वालियर, 11 फरवरी 2022, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा मुरैना-श्योपुर क्षेत्र के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर के प्रयासों से सैनिक स्कूल के लिए 100 करोड़ रू. की स्वीकृति मिल गई है। मध्यप्रदेश का यह दूसरा सैनिक स्कूल चंबल अंचल के मालनपुर में खुलेगा, जिससे अंचलवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो जाएगी। इसमें 600 बच्चे अध्ययन करेंगे। पहला सैनिक स्कूल रीवा में 20 जुलाई 1962 को खोला गया था। श्री तोमर ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है, वहीं भूमि देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना है।
चंबल अंचल में सैनिक स्कूल खोलने की मांग कुछ वर्षों से हो रही थी। यह विषय केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्राथमिकता में रहा है। इस सैनिक स्कूल को खोले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने प्रारंभ से ही शासन-प्रशासन के स्तर पर अपनी ओर से पहल की थी। श्री तोमर ने अफसरों के साथ औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में यह सैनिक स्कूल संचालित किए जाने के लिए उस जमीन का भी निरीक्षण किया था, जहां स्कूल का निर्माण होना है। यह स्कूल खोले जाने के लिए पूर्व में श्री तोमर के प्रयासों से लगभग 50 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गई थी। पिछले कुछ समय में श्री तोमर ने एकाधिक बार रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अफसरों से चर्चा की थी और उन्हें पत्र भी लिखा था। साथ ही, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भी श्री तोमर ने सैनिक स्कूल जल्द से जल्द प्रारंभ किए जाने को लेकर बातचीत की थी।
श्री तोमर द्वारा गंभीरता से की गई पहल का सकारात्मक परिणाम आया और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के दिशा-निर्देशों पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा अब 100 करोड़ रूपए मध्य प्रदेश सरकार को दिए जाने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है। रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसायटी के साथ समन्वय करते हुए म.प्र. सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी सुसज्जित सैनिक स्कूल का निर्माण करेगी। इस संबंध में म.प्र. के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के संगठन के बीच समझौता ज्ञापन भी होगा तथा आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएगी।
श्री तोमर के मुताबिक, यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना है और इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण भी है। रक्षा मंत्रालय द्वारा अपनी परियोजनाओं को म.प्र. में प्रारंभ करने के बदले यहां सैनिक स्कूल खोलना पूर्व में, वर्ष 2017 में तय हो चुका था लेकिन कुछ प्रशासनिक वजहों से स्कूल के लिए धनराशि पहले मंजूर नहीं हो पाई थी लेकिन अब पूरी 100 करोड़ रू. की राशि भी रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूर होने से यह सैनिक स्कूल खोले जाने में अब कहीं-कोई अड़चन नहीं है।

Narendra Singh Tomar

10/02/2022

*न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी, प्रेमी वॉडवॉय ने प्रेमिका नर्स को उतारा मौत के घाट, आरोपी ने किया सरेंण्डर*

*जिला चिकित्सालय में कट्टे की आवाज से मची अफरा-तफरी*

*पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया निरीक्षण*

भिण्ड। न रहेगा बाँस न बजेगी बाँसुरी ये कहावत उस समय चरितार्थ में बदल गई जब जिला चिकित्सालय में शाम को करीब 4.45 बजे पर कट्टे की आवाज जैसे ही जिला चिकित्सालय के प्रागंण में गूँजी कि हर कोई दहशत में आ गया, चारों तरफ आवाज की तरफ भागे, लेकिन आवाज कहाँ से आई इस पर गहमा-गहमी चलती रही, और आखिरकार उस वार्ड में तैनात महिला नर्स के खून उस कमरे से बाहर बहता नजर गैलरी में आया तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में भय बैठ गया, और जैसे ही कमरे को झाँककर देखा तो उक्त महिला नर्स का शव फर्स पर पड़ा खून से लतपथ दिखा, तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दी गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रीतेश शाक्य व मृतिका महिला नर्स नेहा चंदेला का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था, लेकिन उक्त नर्स की शादी किसी और से होने की जानकारी जैसे प्रेमी को लगी तो उसने उक्त मृतिका नर्स को उस शादी करने से मना किया, लेकिन नर्स ने इसका विरोध किया, तभी आज आरोपी रीतेश शाक्य के सिर पर खून सबार होकर अपने साथ कट्टा लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचकर उक्त नर्स की कनपटी पर रखकर गोली मार दी, जिससे महिला नर्स की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और गोली मारकर आरोपी रीतेश शाक्य ने जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी में जाकर सरेंण्डर कर दिया, पुलिस विवेचना में जुट गई है कि आखिर आरोपी ने ये कदम क्यों उठाया।
*मृतिका मण्डला की है निवासी*
मृतिका नेहा चंदेला मण्डला निवासी है और भिण्ड जिला चिकित्सालय में विगत 2018 में नर्स के पद पदस्थ्य होकर कार्य कर रही थी, तथा वर्तमान मेें धर्मपुरी में एक किराये के मकान में निवास करती थी, मृतिका की मौत की सूचना परिवारीजनों को दे दी गई, परिवारीजन मण्डला से भिण्ड के लिए रवाना हो गये हैं।
*नर्से उतरी हड़ताल पर*
सरेराह महिला नर्स की मौत पर साथी महिला नर्सों ने जैसे ही नर्स की मौत की सूचना लगी तो सभी ने एकजुटता का परिचय देते हुये काम बंद कर दिया, और अपनी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन से माँग की।
*पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अफसर पहुँचे जिला चिकित्सालय*
जिला चिकित्सालय में महिला नर्स की मौत की खबर जैसे ही पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को लगी तो वह बिना देर किये जिला चिकित्सालय पहुँचकर सीधे मृतिका के रूम में पहुँचकर घटना के हर बारीकी बिन्दू पर विचार किया, जिला चिकित्सालय की मौत की खबर से भिण्ड का आवाम भी जिला चिकित्सालय पहुँचकर इस घटना के बारे में जानकारी जुटाता देखा गया।

09/02/2022

मालनपुर में 10 साल के बच्चे से नगरपालिका काम करवा रही है तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए

07/02/2022

मालनपुर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर दो आदमी बाल बाल बचे

07/02/2022

ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी बाल बाल बचे दो आदमी

स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं को रोकने का काम करते हैं यदि निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाएं गए हो...!लेकिन आजकल हर गली मोहल्...
31/01/2022

स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं को रोकने का काम करते हैं यदि निर्धारित मापदंडों के अनुसार बनाएं गए हो...!
लेकिन आजकल हर गली मोहल्लों में बिना किसी अनुमति के,बिना सही मापदंडों के थोड़ी-थोड़ी दूरियों पर मनमाने तरीकों से स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं,जिनकी ऊंचाई लगभग 6 से 8 इंच तक होती है और ना ही उनके दोनों और कोई स्लोप होता है...!

#स्पीड_ब्रेकर_के_नियम
इंडियन रोड कांग्रेस गाईडलाइन के अनुसार
1 स्पीड ब्रेकर की अधिकतम ऊंचाई 4 इंच व चौड़ाई 3.7 मीटर होनी चाहिए साथ ही स्पीड ब्रेकरो के मध्य दूरी लगभग 100 से 120 मीटर होनी चाहिए !

2 स्पीड ब्रेकर के दोनों ओर 2-2 मीटर का स्लोप दिया जाता है !

3 स्पीड ब्रेकर से 40 मिनिट पहले साइन बोर्ड पर चेतावनी दि होती है इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर पर सफ़ेद, काले,पीले रंग या रेडियम का उपयोग किया जाता है, जिससे चालक को दूर से स्पीड ब्रेकर दिख सकें !

परन्तु इन नियमों का पालन किए बग़ैर ही मनमाने तरीकों से स्पीड ब्रेकर बनाए जा रहे हैं जो दुर्घटनाओं का कारण बनकर जनता की जान का जोख़िम बने हुए हैं...!

प्रशासन को इस गम्भीर विषय पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बिना मापदंडों के बनाए गए स्पीड ब्रेकरो को तुरंत हटाने का प्रयास करना चाहिए...!
Shivraj Singh Chouhan Governor MP Collector Bhind

सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना के तहत मध्य प्रदेश के मालनपुर क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत चल रह...
29/01/2022

सूर्या फाउंडेशन-आदर्श गांव योजना के तहत मध्य प्रदेश के मालनपुर क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री विनोद कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर, विशेष अतिथि श्री तपन कुमार सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट हेड, श्री मुकुल चतुर्वेदी महाप्रबंधक मालनपुर, सौरभ सीसीओ मालनपुर, शिवकुमार मध्य प्रदेश क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अशोक पाल के साथ समस्त अतिथि गणों ने मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

मथुरा- देर रात आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरे,वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास पटरी से ...
22/01/2022

मथुरा- देर रात आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के करीब 15 डिब्बे पटरी से उतरे,वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी,
काफी संख्या में ट्रेनों को किया गया डायवर्ट,
रेलवे प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा बड़ा हादसा होने से टला।

अभी-अभी 92 हाईवे पर बूटी गुईया और गिल डाबा के बीच में बस क्रमांक नंबर MP3 0 पी 2171 ग्वालियर तरफ से भिंड जा रही थी अचानक...
07/01/2022

अभी-अभी 92 हाईवे पर बूटी गुईया और गिल डाबा के बीच में बस क्रमांक नंबर MP3 0 पी 2171 ग्वालियर तरफ से भिंड जा रही थी अचानक कंटेनर कंटेनर ट्रक क्रमांक नंबर एमएच 20 डी ई 6568 जो भिंड की तरफ से मालनपुर साइड जा रहा था अचानक से आमने-सामने भीड़ जाने से एक्सीडेंट हो गया ड्राइवर कनेक्टर घायल है और अन्य लोग भी घायल है कंटेनर ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई अभी गाड़ी में फंसा हुआ है एक्सीडेंट घटना समय 8:00 बजे हुआ है

31/12/2021

कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही, सीएम शिवराज ने कहां टेस्टिंग बढ़ाए, अधिकारियो ने उल्टा कम कर दी

28/12/2021

मध्यप्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निरस्त आदर्श आचार संहिता समाप्त प्रत्याशीयों की जमानत राशि होगी वापस

सिक्योरिटी एजेंसी, बैंक, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा आदि पर तैनात सेवारत सुरक्षाकर्मियों को शस्त्र संबंधित थानों में जमा कर...
13/12/2021

सिक्योरिटी एजेंसी, बैंक, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा आदि पर तैनात सेवारत सुरक्षाकर्मियों को शस्त्र संबंधित थानों में जमा करने पर छूट...

12/12/2021

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22
प्रथम एवं द्वितीय चरण हेतु कल से भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र...
जिले में तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होंगे। प्रथम चरण में लहार तथा रौन विकास खण्ड में, द्वितीय चरण में भिण्ड तथा अटेर विकास खण्ड में एवं तृतीय चरण में गोहद एवं मेहगांव विकास खण्ड में निर्वाचन होगा। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से सम्पन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से सम्पन्न होगा।
प्रथम चरण में 06 जनवरी तथा द्वितीय चरण में 28 जनवरी को होगा मतदान
प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र एक साथ प्राप्त किए जाएंगे। प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 13 दिसम्बर 2021 को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को की जाएगी। अभ्यर्थिता से 23 दिसम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत लहार और रौन विकास खण्ड में मतदान 06 जनवरी 2022 को तथा द्वितीय चरण के तहत भिण्ड और अटेर में मतदान 28 जनवरी 2022 को होगा।
तृतीय चरण में 16 फरवरी को होगा मतदान
इसीप्रकार तृतीय चरण में गोहद और मेहगांव विकास खण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र 30 दिसम्बर से प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2022 को दोपहर 03 बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 07 जनवरी को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी को ही किया जाएगा तथा मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा।

गोहद उप जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत पर परिजनों ने उमरी पुलिस पर  लगाया आरोप दो आरक्षक निलंबित
12/12/2021

गोहद उप जेल में बंद कैदी की संदिग्ध हालत में मौत पर परिजनों ने उमरी पुलिस पर लगाया आरोप दो आरक्षक निलंबित

गोहद ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा पंचायत निर्वाचन हेतु शा.महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में ई...
11/12/2021

गोहद ब्लॉक स्तरीय अधिकृत किये गये मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा पंचायत निर्वाचन हेतु शा.महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में ईव्हीएम की फंसनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।

11/12/2021

शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर
जिला दण्डाधिकारी ने अनुज्ञप्तिधारियों को समीप के थाने में जमा कराने के दिए निर्देश...
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 04 दिसम्बर, 2021 को अपरान्ह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन को संपन्न कराने के लिये कार्यालयीन आदेश दिनांक 04 दिसम्बर, 2021 से दण्ड प्रकिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलने एवं विस्फोटकों के परिवहन पर रोक लगायी गई है। यह रोक आगामी आदेश दिनांक 23.02.2022 तक संपूर्ण जिले में प्रभावशील रखी गयी है, इसके अलावा आयुद्ध अधिनियम की धारा 17(3) (ख) के तहत अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र निलंबित कर 12 दिसम्बर 2021 तक समीप के थाने में जमा कराये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने उपरोक्त परिस्थिति में भिण्ड जिले की समस्त राजस्व सीमाओं के भीतर शस्त्र लायसेंसी दुकान से किसी भी शस्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ का परिवहन क्रय/विक्रय वर्तमान में लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों के कारण प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई उक्त आदेश का उल्लघंन करता है या उक्त कृत्य में किसी प्रकार से सहयोगी होते हैं तो उनके विरूद्व उक्त कृत्य के लिये दण्डात्मक तथा अनुज्ञप्ति निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी।

भिण्ड-आदर्श आचार संहिता लागू होने पर अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर रोक...
06/12/2021

भिण्ड-
आदर्श आचार संहिता लागू होने पर अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर रोक...

05/12/2021

आने वाले सरपंच और नगर पालिका मैं प्रचार के लिए कांटेक्ट करें. 7440495853 only whatsup

23 फरवरी तक सभी प्रकार के शस्त्र निलंबित किये जाने कलेक्टर ने जारी किया आदेश...
05/12/2021

23 फरवरी तक सभी प्रकार के शस्त्र निलंबित किये जाने कलेक्टर ने जारी किया आदेश...

मालनपुर में या भिंड क्षेत्र में जहां भी कोई घटना या कुछ हो हमें वीडियो बनाके हमारे नंबर पर सेंड करें हम अपने चैनल पर दिख...
05/12/2021

मालनपुर में या भिंड क्षेत्र में जहां भी कोई घटना या कुछ हो हमें वीडियो बनाके हमारे नंबर पर सेंड करें हम अपने चैनल पर दिखाएंगे. 7440495853

Media/news company

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhind news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share