News jharkhand

  • Home
  • News jharkhand

News jharkhand Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News jharkhand, Media/News Company, .

17/04/2023

चंद्रप्रकाश ने कहा:मंडा पर्व पूर्वजों की ऐतिहासिक धरोहर
रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कैथा कुसूमटोला में शिव शक्ति क्लब और गोसा गांव में श्रीश्री मंडा पूजा समिति की ओर से मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां, धार्मिक पूजन के साथ छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,ललिता देवी शामिल हुई। अतिथियों ने संयुक्त रूप से छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

चंद्रप्रकाश ने कहा:मंडा पर्व पूर्वजों की ऐतिहासिक धरोहर

रामगढ़13 घंटे पहले



रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कैथा कुसूमटोला में शिव शक्ति क्लब और गोसा गांव में श्रीश्री मंडा पूजा समिति की ओर से मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया। यहां, धार्मिक पूजन के साथ छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी,विशिष्ट अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो,वार्ड पार्षद देवधारी महतो,रोशन कुमार,ललिता देवी शामिल हुई। अतिथियों ने संयुक्त रूप से छऊ नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

बाघमुंडी व ईचागढ़ की टीम गोविंदडीह नवयुवक छऊ नृत्य व प्रभात महतो छऊ नृत्य के कलाकारों ने शिव-पार्वती व अन्य देवी देवताओं पर आधारित धार्मिक कार्यक्रम पेश किए। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड का यह पर्व पूर्वजों की ऐतिहासिक धरोहर है। लोक पर्व मण्डा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है।पर्व से अच्छी बारिश व क्षेत्र की समृद्धि की कामना की जाती है।

इस दौरान शिव भक्त 7 से 9 दिन तक लगातार उपवास करने के बाद आग पर चलने व 50 फीट की ऊंचाई पर पीठ पर हुक के सहारे झूलते हुए भक्त आराध्य की पूजा अर्चना करते है। भक्ति और श्रद्धा का ऐसा नजारा देखने को काफी कम मिलता है,जहां बड़े व नन्हे बच्चे भी आग के दहकते अंगारों पर चलते है। इसके अहले सुबह शिव भक्तों द्वारा दहकते अंगारों में चल कर अपनी भक्ति का परिचय दिए।

मौके पर प्रदेश सचिव अरविंद महतो,भुनेश्वर महतो,आजसू नप कमेटी अध्यक्ष राजेश महतो,कमेटी अध्यक्ष धनु महतो, मिठू महतो, भगवान दास महतो, कैलाश महतो, संजय करमाली, महेंद्र चौधरी, करण कुमार, ईश्वर महतो, सुरेश महतो, अरुण महतो, सतीश कुमार, सावन कुमार, अरुण महतो, दिलीप कुमार, गोल्डी कुमा

21/03/2023

डायरेक्टर से बोलीं सारा अली खान- मुझे फिल्म से निकाल दो, किस बात का था डर?

सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि उन्हें 2019 में रियलाइज हुआ कि कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था.





सारा अली खान



aajtak.in

नई दिल्ली,

21 मार्च 2023,

अपडेटेड 5:26 PM IST

Subscribe to Notifications

सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ना सिर्फ इसका जोर शोर से प्रमोशन कर रही हैं, बल्कि अपनी पिछली फिल्मों में की गलतियों पर भी खुलकर बात कर रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने बताया कि कैसे अपनी फ्लॉप फिल्म में खुद की एक्टिंग को देख वो घबरा गई थीं. सारा ने डायरेक्टर को फोन कर अपनी आने वाली फिल्म से खुद को निकालने तक को कह दिया था.

सारा ने निकाली खुद की कमियां
सारा की 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सारा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने इन फिल्मों को फिर से देखा और पाया कि वो कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं. उस वक्त उनकी 'अतरंगी रे' आने वाली थी. एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं. उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था. फिल्म कम्पैनियन से बातचीत में सारा ने अपनी गलतियों पर खुलकर बात की.

सारा ने कहा- मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. मुझे तब ये समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है. मैं अपनी ही दुनिया में मग्न थी. जो कि नहीं होना चाहिए था. जरूरी था कि मुझे सच्चाई का पता चले. मैंने जब 'लव आज कल' देखी तो रियलाइज हुआ कि मैंने उसमें कितनी खराब एक्टिंग की थी. सिर्फ 'लव आज कल' ही नहीं 'कूली नंबर 1' में भी. जरूरी था कि मैं उस ला ला लैंड से बाहर निकलूं. जो मुझे लगता था कि मैं बहुत कैंडिड हो रही हूं, लेकिन नहीं मैं इरिटेटिंग बिहेव करती थी. मुझे पता चला कि मैं ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं. मैं रियलिटी से परे हूं. मुझे अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करना पड़ेगा.

सम्बंधित ख़बरें

21/03/2023

जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

Install App

E-paper

Jagran Play

होम

ताजा

राष्ट्रीय

स्पेशल

शेयर बाजार

क्या खरीदें

दुनिया

शिक्षा

विश्वास न्यूज़

मनोरंजन

जॉब्स

टेक ज्ञान

लाइफस्टाइल

बिजनेस

पॉलिटिक्स

क्रिकेट

फोटो गैलरी

ऑटो

आम मुद्दे

कैरियर

जोक्स

गेमिंग न्यूज़

Hindi News

News

State

दिल्ली शराब घोटाला: ED मामले में सिसोदिया ने दायर जमानत याचिका, कोर्ट ने जांच एजेंसी को जारी किया नोटिस

ईडी ने 9 मार्च को तिहाड़ जेल में सिसोदिया को शराब घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। अब सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। वहीं कोर्ट ने ईडी को सिसोदिया की याचिका पर कोर्ट को नोटिस जारी किया है।

Jagran NewsPublish:Tue, 21 Mar 2023 02:32 PM (IST)Updated:Tue, 21 Mar 2023 02:32 PM (IST)

दिल्ली शराब घोटाला: ED मामले में सिसोदिया ने दायर जमानत याचिका, कोर्ट ने जांच एजेंसी को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, जागरण संवादताता। आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में शुरू होगी सुनवाई। मनीष सिसोदिया की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर जिरह करेंगे।

मनी लांड्रिंग मामले में सिसोदिया ने जमानत अर्जी दाखिल की, अदालत ने अर्जी पर ईडी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा ह

21/03/2023



भास्कर एक्सक्लूसिवमोदी की सुरक्षा में चूक, भास्कर पड़ताल पर मुहर:15 महीने पहले ही बताया था पंजाब के DGP ने रूट को लेकर गलत जानकारी दी

5 घंटे पहले





करीब 15 महीने पहले PM नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे में सुरक्षा खतरे में पड़ गई थी। इसकी पड़ताल के लिए कमेटी बनाई गई थी। पिछले साल इसकी सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने पाया कि सुरक्षा चूक के लिए पंजाब पुलिस जिम्मेदार है।

सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब सरकार ने मंगलवार को पूर्व डीजीपी एस चट्टोपाध्याय समेत तीन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की मंजूरी दे दी है। चट्टोपाध्याय उस वक्त डीजीपी थे। एस चट्टोपाध्याय के अलावा फिरोजपुर रेंज के उस वक्त के डीआईजी इंदरबीर सिंह और फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस के SSP को दो घंटे पहले ही उस रास्ते के बारे में बता दिया गया था, जहां से PM जाने वाले थे।

15 महीने पहले भास्कर की इन्वेस्टिगेशन टीम ने उस 130 किमी रूट की कॉम्बिंग की थी, जिससे 5 जनवरी को प्रधानमंत्री का काफिला गुजरा था। ग्राउंड इन्वेस्टिगेशन के साथ-साथ रूल बुक, PM सिक्योरिटी प्रोटोकॉल और एक्सपर्ट्स से बात करके इसकी पड़ताल की थी कि PM की सुरक्षा में चूक का सबसे बड़ा दोषी कौन है।

सरकारी जांच से पहले ही भास्कर ने अपनी डिटेल्ड इन्वेस्टिगेशन में बता दिया था कि उस वक्त PM के रूट का रास्ता क्लियर न होने के बावजूद पंजाब पुलिस के DGP ने गलत जानकारी दी थी।

पंजाब सरकार की कार्रवाई के आदेश के बाद एक बार फिर से भास्कर की 15 जनवरी 2022 को जारी इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट पढ़िए…

सबसे पहले 5 जनवरी 2022 को PM मोदी का पहले से तय टूर प्रोग्राम जान लेते हैं...



प्रधानमंत्री के पहले से तय प्लान में कहां हुई गड़बड़ी?

5 जनवरी 2022 की सुबह 9.30 बजे PM ने दिल्ली से उड़ान भरी। सुबह 10.25 बजे वे पंजाब के बठिंडा के भिसियाना एयरबेस पर लैंड हुए। यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए फिरोजपुर स्थित हुसैनीवाला शहीद मेमोरियल पहुंचना था। बठिंडा एयरपोर्ट पर बारिश हो रही थी। यहां PM करीब 35 मिनट तक इंतजार करते रहे। 11 बजे तक बारिश नहीं रुकी तो प्रधानमंत्री को सड़क रूट से ले जाने का फैसला किया गया।

यहीं से गड़बड़ी की शुरुआत हुई, जिस पर 7 बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। एक

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share