06/11/2023
यूट्यूबर एल्विश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी थी. कथित तौर पर उन्होंने यह धमकी उत्तर प्रदेश के नोएडा में सांप के जहर की सप्लाई करने मामले में FIR दर्ज होने के बाद दी थी. एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर अपनी छवि खराब करने का आरोप लगाया और कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. उन्होंने कहा, "मेनका गांधी मुझे सांप सप्लायरों का मुखिया कहा था. मैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा."यूट्यूबर ने आगे कहा, "मैं उन्हें नहीं छोड़ूंगा. अब मैं इन सभी चीजों को लेकर एक्टिव हो गया हूं. पहले मैं सोचता था कि मैं अपना समय बर्बाद न करूं, लेकिन अब मेरी छवि प्रभावित हो रही है."