02/04/2022
सांसद संजय भाटिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी
29 समस्याओं व मांगों को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रखा समक्ष
केंद्रीय मंत्री ने दिया इनको हल करने का आश्वासन
पानीपत, करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके समक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की मांगों और समस्याओं को रखते हुए इनको पूरा करने की पुरजोर मांग की है।
सांसद संजय भाटिया ने पानीपत के असंध रोड रेलवे रोड ब्रिज के नीचे बने अंडरपास के शुद्धिकरण के बारे, असंध रोड पुलिस चौकी के साथ सीएलसी रोड क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण बारे, जाटल रोड से महावीर कॉलोनी को कनेक्ट करते हुए अंडरपास के निर्माण, राजनगर से शिव चौक अंडरपास, गोहाना रोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडरपास के शुद्धिकरण बारे,पानीपत गोहाना रोड के दो रेलवे ओवर ब्रिज के फोरलेन विस्तारीकरण,ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड पानीपत तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण, समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भापरा व हथवाला में दो अंडरपास के निर्माण बारे, समालखा रेलवे स्टेशन पर अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर झटीपुर व हलदाना में फुट ओवरब्रिज के निर्माण, गांव बड़ी के पास ऋषि चैतन्य आश्रम के नजदीक अंडरपास, राधा स्वामी सत्संग भवन पानीपत टीडीआई फ्लाईओवर से कनेक्टिंग के लिए अंडरपास, छाजपुर कलां में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण, उझा से रसलापुर तक सड़क को खोलने बारे, गांजबड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण बारे,नीलोखेड़ी में अंडरपास, नेशनल हाईवे( 709 ए डी) गांव सिवाह में दोनों तरफ सर्विस लेन की जगह उपलब्ध करवाने,अतोलापुर रोड पर ड्रेन नंबर 2 के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण,करनाल के कम्बोपूरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 पर अंडरपास के निर्माण, बसताडा टोल प्लाजा को शिफ्ट करने,टोल प्लाजा से पक्का खेड़ा मोड दूसरी जगह शिफ्ट करने बारे, झटटीपुर समालखा में कंटेनर डिपार्टमेंट में इन्टरनल फ्लाईओवर बनवाने, आर्य आर्य पीजी कॉलेज के पास एलिवेटेड बस स्टैंड, पानीपत गोहाना रोड को एलिवेटेड हाईवे से कनेक्ट करने, पानीपत सनोली रोड को एलिवेटेड कॉरिडोर पर एक रास्ता देकर बनाने बारे,दिल्ली से सोनीपत पानीपत करनाल से यमुनानगर के रास्ते हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब तक यमुना एक्सप्रेसवे बनाने हेतु और पानीपत टोल टैक्स रद्द करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ऑपोजिट हलदाना लिंक रोड पर अंडर पास के निर्माण की मांग रखी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद संजय भाटिया को आश्वस्त किया है कि उनकी इन मांगों व समस्याओं का हल निकाला जाएगा।