Aaj Ki Baat Panipat

  • Home
  • Aaj Ki Baat Panipat

Aaj Ki Baat Panipat क्या हुआ, कब हुआ , कैसे हुआ ।।पल पल की खबर दिन भर ।। आज की बात

इंद्री हल्के के गांव कमाल पूर रोड़ान का बच्चा जो कल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था उसका शव पास के ही घर की छत ...
06/04/2022

इंद्री हल्के के गांव कमाल पूर रोड़ान का बच्चा जो कल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था उसका शव पास के ही घर की छत से मिला हैं। एएसपी हिमाद्री कौशिक मौके पर पहुंची । शव को करनाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हर पहलू पर जांच की जा रही है। पुलिस ने रात तक सर्च अभियान चलाया हुआ था।

सांसद संजय भाटिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी 29 समस्याओं व मांगों को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रखा समक्ष  केंद्...
02/04/2022

सांसद संजय भाटिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी
29 समस्याओं व मांगों को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के रखा समक्ष
केंद्रीय मंत्री ने दिया इनको हल करने का आश्वासन

पानीपत, करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उनके समक्ष अपने लोकसभा क्षेत्र के निवासियों की मांगों और समस्याओं को रखते हुए इनको पूरा करने की पुरजोर मांग की है।
सांसद संजय भाटिया ने पानीपत के असंध रोड रेलवे रोड ब्रिज के नीचे बने अंडरपास के शुद्धिकरण के बारे, असंध रोड पुलिस चौकी के साथ सीएलसी रोड क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण बारे, जाटल रोड से महावीर कॉलोनी को कनेक्ट करते हुए अंडरपास के निर्माण, राजनगर से शिव चौक अंडरपास, गोहाना रोड रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे अंडरपास के शुद्धिकरण बारे,पानीपत गोहाना रोड के दो रेलवे ओवर ब्रिज के फोरलेन विस्तारीकरण,ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया से जीटी रोड पानीपत तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण, समालखा में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर भापरा व हथवाला में दो अंडरपास के निर्माण बारे, समालखा रेलवे स्टेशन पर अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर झटीपुर व हलदाना में फुट ओवरब्रिज के निर्माण, गांव बड़ी के पास ऋषि चैतन्य आश्रम के नजदीक अंडरपास, राधा स्वामी सत्संग भवन पानीपत टीडीआई फ्लाईओवर से कनेक्टिंग के लिए अंडरपास, छाजपुर कलां में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण, उझा से रसलापुर तक सड़क को खोलने बारे, गांजबड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण बारे,नीलोखेड़ी में अंडरपास, नेशनल हाईवे( 709 ए डी) गांव सिवाह में दोनों तरफ सर्विस लेन की जगह उपलब्ध करवाने,अतोलापुर रोड पर ड्रेन नंबर 2 के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के निर्माण,करनाल के कम्बोपूरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 पर अंडरपास के निर्माण, बसताडा टोल प्लाजा को शिफ्ट करने,टोल प्लाजा से पक्का खेड़ा मोड दूसरी जगह शिफ्ट करने बारे, झटटीपुर समालखा में कंटेनर डिपार्टमेंट में इन्टरनल फ्लाईओवर बनवाने, आर्य आर्य पीजी कॉलेज के पास एलिवेटेड बस स्टैंड, पानीपत गोहाना रोड को एलिवेटेड हाईवे से कनेक्ट करने, पानीपत सनोली रोड को एलिवेटेड कॉरिडोर पर एक रास्ता देकर बनाने बारे,दिल्ली से सोनीपत पानीपत करनाल से यमुनानगर के रास्ते हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब तक यमुना एक्सप्रेसवे बनाने हेतु और पानीपत टोल टैक्स रद्द करने का अनुरोध करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ऑपोजिट हलदाना लिंक रोड पर अंडर पास के निर्माण की मांग रखी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद संजय भाटिया को आश्वस्त किया है कि उनकी इन मांगों व समस्याओं का हल निकाला जाएगा।

01/04/2022

पंजाब मे स्कूलों की फीस बढ़ी तो होगी बड़ी कार्यवाही, हरियाणा मे हुआ उल्टा, 134ए खत्म, क्या होगा गरीब बच्चो का ?

01/04/2022

पानीपत मे 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक होगी बड़ी प्रतियोगिता, 1 हजार बच्चे ले रहे है भाग

01/04/2022

हरियाणा मे करोड़ो रूपए पेंशन ले चुके है पूर्व विधायक, कब होगी खत्म, पंजाब मे लिया गया बड़ा फैसला

01/04/2022
दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से आज से बसों के लिए लेन इंफोर्समेंट ड्राइव शुरू किया जा रहा है। बस/HMV चालकों से अपील है कि व...
01/04/2022

दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से आज से बसों के लिए लेन इंफोर्समेंट ड्राइव शुरू किया जा रहा है। बस/HMV चालकों से अपील है कि वे अपनी ही लेन में गाड़ी चलाएं साथ ही दिल्लीवासियों से अपील है कि वह बसों की लेन में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें ताकि बसें अपनी लेन में निर्बाध चल सके।

01/04/2022
01/04/2022
रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है. दरअसल कॉमर्सियल एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनिय...
01/04/2022

रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है. दरअसल कॉमर्सियल एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने एक अप्रैल से 19 किलो वजन वाले कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम 250 रुपये तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में अब 1 कमर्शियल गैस सिलेंडर 2253 रुपए का मिलेगा. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

पंजाब में अब फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल। किताबें-वर्दी कहीं से भी खरीदने की अभिभावकों को छूट। क्या शिक्षा को लेकर म...
01/04/2022

पंजाब में अब फीस नहीं बढ़ा सकेंगे निजी स्कूल। किताबें-वर्दी कहीं से भी खरीदने की अभिभावकों को छूट।
क्या शिक्षा को लेकर मान सरकार जैसा फैसला हरियाणा सरकार को भी लेने चाहिए?

31/03/2022

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से पहले ही परेशान चल रहे उपभोक्‍ताओं को अब टीवी, एसी, फ्रिज, एलईडी बल्‍ब और मोबाइल चलाने के लिए भी ज्‍यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

31/03/2022

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Ki Baat Panipat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Ki Baat Panipat:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share