28/08/2021
KURUKSHETRA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATE
Presented By : Jatinder Sharma & Himanshu, ACL News24x7
'आकाशवाणी कुरुक्षेत्र' के उदघोषकों को "डिज़िटल मीडिया अवार्ड' से किया गया सम्मानित।
केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस.पी बघेल ने वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित डिज़िटल मीडिया अवार्ड कार्यक्रम में पत्रकारों की कोरोना काल में मीडिया की भूमिका को सराहाते हुए कोरोना योद्धा माना । बघेल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है ।
भारतीय मजदूर संघ की पत्रकार इकाई
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने डिजिटल मीडिया दिवस के अवसर पर डिज़िटल मीडिया का चौथा अवार्ड समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में माता सुंदरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में देशभर से आये 98 डिजिटल मीडिया पत्रकार और 48 रेडियो ब्रॉडकास्टर्स को डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। हरियाणा से उद्घोषकों की कड़ी में आकाशवाणी कुरुक्षेत्र से रविन्द्र एकांत, महेश शर्मा और गौतम देव को तथा हिसार दूरदर्शन से ऋतु कौशिक को ये अवार्ड प्रदान किये गए ।
इस कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एस.पी बघेल,उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इक़बाल सिंह,बीजेपी विधायक अभय वर्मा, रेलवे बोर्ड PSC चेयरमैन रमेश चन्द्र रतन, मेजर जनरल रिटायर्ड एस. पी सिन्हा,रिटायर्ड मेजर जनरल पी.के सहगल, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख शामिल हुए। दिल्ली प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष अनीश मिश्रा, दिल्ली प्रदेश के महामंत्री दीपेंद्र चाहर, माता सुंदरी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ हरमीत कौर शामिल हुए
देश मे पहली बार मृदला घई
अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मुख्यालय)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
श्रम और रोजगार मंत्रालय
भारत सरकार और
पूर्व निदेशक , प्रशासन ,
प्रसार भारती का मीडिया के लिए लिखा गीत भी लॉन्च किया गया जिसे अलका याग्निक और शान ने स्वर दिया।
वहीं इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर की एक मीडिया डायरेक्टरी भी लांच की गई। कार्यक्रम में यूनियन के सदस्यों को 2 लाख का इंश्योरेंस कवर भी दिया गया।
कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला। प्रथम सत्र में डिज़िटल मीडिया के विशेषज्ञों तीर्थंकर सरकार अविनाश,आदित्य सिन्हा ने वर्कशॉप में महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारियां साधी की।
वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी और महामंत्री नरेंद्र भंडारी और उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय एवं दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष संदीप शर्मा,महासचिव देवेंद्र तोमर, कोषाध्यक्ष नरेंद्र धवन, उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, सुदीप सिंह, अशोक धवन, सुधीर सलूजा, अशोक सक्सेना, आल इंडिया रेडियो कैज़ुअल अनाउंसर एंड कंपेयर यूनियन के अध्यक्ष हरिकृष्ण शर्मा, और महासचिव डॉ शबनम ख़ानम, देवेंद्र भदौरिया, सुनील परिहार, प्रितपाल सिंह लक्ष्मण इंदौरिया, ईश मलिक, रोहित दिल्ली के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।