16/06/2020
ब्लॉकवार अंग्रेजी माध्यम के नये खुले राजकीय विद्यालयों में
शिक्षकों के पदों हेतु साक्षात्कार प्रारंभ
जालोर 16 जून। शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12 तक अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नव चयनित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के स्वीकृत पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करने के लिए ब्लॉक आहोर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमानशाला, जालोर ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा, जसवंतपुरा ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुरा, भीनमाल ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक रेबारियों का गोलिया भीनमाल, सांचौर ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बी.ढ़ाणी सांचौर तथा चितलवाना में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक वि़द्यालय चितलवाना के लिए 15 से 19 जून तक साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार ने बताया कि 15 जून 2020 को अंग्रेजी विषय के लिए अध्यापक लेवल 1 व 2 के लिए जिला मुख्यालय पर डाईट जालोर में शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी शिवजी गौड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा आहोर, जालोर, जसवंतपुरा, भीनमाल, सांचौर एवं चितलवाना ब्लॉक के लिए अध्यापक लेवल-2 के लिए प्रति ब्लॉक एक-एक एवं अध्यापक लेवल-1 के लिए प्रति ब्लॉक स्वीकृति 2-2 पदों के लिए कुल 58 शिक्षकों के साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया।
1़6 जून को पर्यावरण अध्ययन एवं कम्प्यूटर शिक्षक के प्रत्येक ब्लॉक में स्वीकृत एक-एक पद हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें 18 शिक्षकों ने भाग लिया।
17 जून को अध्यापक लेवल प्रथम पर हिन्दी एवं प्रयोगशाला सहायक, 18 जून को अध्यापक लेवल-2 गणित, 19 जून को अध्यापक लेवल-1 गणित, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-।।। एवं सहायक कर्मचारी के पद के लिए इच्छुक पात्र कार्मिक प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक डाईट जालोर में पंजीयन करवाकर एवं मूल दस्तावेजों का एक सेट फोटो कॉपी का प्रस्तुत कर मूल दस्तावेजों से जांच करवाकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है।