Navtej Tv Jalore

  • Home
  • Navtej Tv Jalore

Navtej Tv Jalore Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Navtej Tv Jalore, Media/News Company, .

02/08/2020

अभिनेता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिली

13/07/2020

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार पर कोई संकट नहीं है. उन्हें कांग्रेस विधायकों का पूरा समर्थन है.कमलनाथ की तरह वे कोई गलती नहीं दुहरा रहा हैं.वे BSP के 6 विधायकों को पहले ही कांग्रेस में शामिल करा चुके हैं.सरकार बचाने के बाद सरकार और संगठन में गहलोत बदलाव करेंगे

11/07/2020

अमिताभ बच्चन मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

11/07/2020

सायला में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, रस्सी टूटने से दोनों की शव गिरे नीचे, दोनों के सिर में है चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका, सायला पुलिस पहुंची मौके पर, कोमता ग्राम का मामला

10/07/2020
08/07/2020

ने उज्‍ज्‍वला लाभार्थियों के लिए ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना’ का लाभ लेने की सीमा 1 जुलाई 2020 से तीन महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी

जालोर जिलें मे कोरोना का कहर जारीआज सुबह की रिपोर्ट मे जिले में 49 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव जिलें मे कोरोना संक्रमण स...
06/07/2020

जालोर जिलें मे कोरोना का कहर जारी

आज सुबह की रिपोर्ट मे जिले में 49 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिलें मे कोरोना संक्रमण से अब तक तीन व्यक्तियों की हो चुकी है मौत

29/06/2020

सरकार ने tik-tok समेत 59 चीनी APP को बैन करने का लिया फैसला

मोदी सरकार पर सोनिया गांधी का फिर बड़ा हमला l
23/06/2020

मोदी सरकार पर सोनिया गांधी का फिर बड़ा हमला l

प्रत्येक ब्लॉक से प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन करने के दिए निर्देशजालोर 16 जून। जिले में कोरोना संक्रमण की वा...
16/06/2020

प्रत्येक ब्लॉक से प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन करने के दिए निर्देश

जालोर 16 जून। जिले में कोरोना संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा सेम्पल कलेक्शन करने, साथ ही प्रत्येक आईएलआई लक्षण एवं (लिसा)कंटेनमैंट जोन, बफर जोन एवं हॉट स्पॉट क्षेत्र में हाई रिस्क ग्रुप, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, मधुमेह एवं हाई बीपी के रोगी , गर्भवती महिलाओं आदि के सैंपल कलेक्शन करने, गांव में मोबाइल ओपीडी वाहन द्वारा रेंडम सैंपलिंग करने हेतु जिला कलेक्टर महोदय हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल द्वारा जिले के समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बीसीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना सैंपल कलेक्शन हेतु उपयोग में आने वाले वीटीएम किट एवं अन्य आवश्यक सामग्री जिला औषधि भंडार में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आवश्यकतानुसार सामग्री की डिमांड कर ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन करना सुनिश्चित करें।
कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये सैम्पल में से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 2 कोरोना संक्रमितों की सूचना प्राप्त हुई। पॉजिटिव आये लोगों में एक सांचौर एवं बाकरा निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है, साथ ही 6 रिपीट पॉजिटिव की सूचना प्राप्त हुई है। नये कोरोना संक्रमित समस्त व्यक्ति के प्रवासी होने की सूचना प्राप्त हुई है। पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियां के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग एवं आगामी कार्यवाही हेतु संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
अब तक लिये कुल 18223 सेम्पल में से 16526 नेगेटिव, 204 पॉजिटिव एवं 515 प्रक्रियाधीन
संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 18223 सेम्पल लिये गये है। इनमें से 16526 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 204 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 515 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है।
मंगलवार को 26 हजार से अधिक लोगों की हुई स्क्रीनिंग
मंगलवार को जिले में 545 टीमों द्वारा 8 हजार 210 घरों का सर्वे कर 26 हजार 220 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।

16/06/2020

ब्लॉकवार अंग्रेजी माध्यम के नये खुले राजकीय विद्यालयों में
शिक्षकों के पदों हेतु साक्षात्कार प्रारंभ

जालोर 16 जून। शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा 1 से 12 तक अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नव चयनित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों के स्वीकृत पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति प्रदान करने के लिए ब्लॉक आहोर में राजकीय माध्यमिक विद्यालय हनुमानशाला, जालोर ब्लॉक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा, जसवंतपुरा ब्लॉक में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतपुरा, भीनमाल ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक रेबारियों का गोलिया भीनमाल, सांचौर ब्लॉक में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बी.ढ़ाणी सांचौर तथा चितलवाना में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक वि़द्यालय चितलवाना के लिए 15 से 19 जून तक साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार ने बताया कि 15 जून 2020 को अंग्रेजी विषय के लिए अध्यापक लेवल 1 व 2 के लिए जिला मुख्यालय पर डाईट जालोर में शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त प्रभारी अधिकारी शिवजी गौड, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उदयपुर की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा आहोर, जालोर, जसवंतपुरा, भीनमाल, सांचौर एवं चितलवाना ब्लॉक के लिए अध्यापक लेवल-2 के लिए प्रति ब्लॉक एक-एक एवं अध्यापक लेवल-1 के लिए प्रति ब्लॉक स्वीकृति 2-2 पदों के लिए कुल 58 शिक्षकों के साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया।
1़6 जून को पर्यावरण अध्ययन एवं कम्प्यूटर शिक्षक के प्रत्येक ब्लॉक में स्वीकृत एक-एक पद हेतु साक्षात्कार आयोजित किया गया जिसमें 18 शिक्षकों ने भाग लिया।
17 जून को अध्यापक लेवल प्रथम पर हिन्दी एवं प्रयोगशाला सहायक, 18 जून को अध्यापक लेवल-2 गणित, 19 जून को अध्यापक लेवल-1 गणित, कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड-।।। एवं सहायक कर्मचारी के पद के लिए इच्छुक पात्र कार्मिक प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक डाईट जालोर में पंजीयन करवाकर एवं मूल दस्तावेजों का एक सेट फोटो कॉपी का प्रस्तुत कर मूल दस्तावेजों से जांच करवाकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकता है।

जिले में बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा 18 जून और माध्यमिक परीक्षा 29 जून सेजिले में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 18 से 3...
16/06/2020

जिले में बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा 18 जून और माध्यमिक परीक्षा 29 जून से

जिले में उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 18 से 30 जून तक तथा माध्यमिक परीक्षा 29 व 30 जून 2020 को विभिन्न निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जोयंगी।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार ने बताया कि जिले में उच्च माध्यमिक परीक्षा के लिए 115 तथा माध्यमिक शिक्षा परीक्षा के लिए 21 परीक्षा केन्द्र तथा 8 उप केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में जिले से 16 हजार 188 तथा माध्यमिक परीक्षा के लिए 29 हजार 323 तथा उप केन्द्रों पर 862 परीक्षार्थी है।
उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों में सेन्ट पॉल उमावि जालोर तथा आलोक पब्लिक उ.मा.वि. भीनमाल माध्यमिक परीक्षा के लिए तथा ज्योतिबा फूल उ.मा.वि. जालोर, सरस्वती विद्या मंदिर भाद्राजून, आदर्श उ.मा.वि. भीनताल तथा महावीर बाल निकेतन सांचौर उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्र होंगे।

16/06/2020

अब बिना पास के राजस्थान से दूसरे राज्यों में जा सकेंगे लोग

  बैंक ऑफ बरोड़ा के ATM को उखाड़ने की कोशिश की ।उखाड़ कर गेट तक लाया गया ।मौके पर पहुंची पुलिस , जुटी जांच में
16/06/2020

बैंक ऑफ बरोड़ा के ATM को उखाड़ने की कोशिश की ।

उखाड़ कर गेट तक लाया गया ।

मौके पर पहुंची पुलिस , जुटी जांच में

15/06/2020

“ #जालोर कोरोना मॉर्निंग अपडेट 9 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव”

15/06/2020

पश्चिम और मध्य रेलवे ने 'राज्य सरकार द्वारा पहचाने जाने वाले आवश्यक कर्मचारियों' के लिए सोमवार से ही मुंबई मेट्रो .....

14/06/2020

आपदा को अवसर में बदलते भीनमाल के एक व्यापारी

राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू , गुटका और धूम्रपान सामग्री पर लगी रोक हो हटाने के बावजूद व्यापारी ऊंचे दामो पर गुटका और पान मसाले के दाम वसूल कर रहे है ।

और जब कोई इनका विरोध करता है तो आगे का रास्ता नापने का जवाब मिलता है ।

भीनमाल में कैसे दुकानदार कोरोना वायरस के चलते लोगों से तम्बाकू और गुटखा़ दो से चार गुना तक अधिक रूपये वसुल रहे है .. देखिये स्टिंग ऑपरेशन..!

14/06/2020

आहोर : करंट से कृषक की मौत

कृषि कार्य के दौरान हुआ हादसा, मृतक उमाराम मीणा रोडला गांव का निवासी, आहोर के रोडला गांव की घटना

14/06/2020

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम
प्रवासी श्रमिकों को इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार रोजगार प्रशिक्षण देगा
जालोर 14 जून। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जालोर जिले में आये प्रवासी श्रमिकों को उनके प्राथमिक सर्वेक्षण पश्चात् इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत संबंधित लघु उद्योग धन्धों के लिए प्रशिक्षण देगा।
जिला कौशल समन्वयक राधेश्याम वैष्णव ने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं। इच्छुक प्रवासी श्रमिक विभाग की वेबसाईट एलआईवीएलआईएचओओडीएस डॉट राजस्थान डॉट इन/आरएसएलडीसी पर उनके लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन श्रमिक हैल्पलाईन नं. 0141-27158888 पर कॉल करके भी करवाया जा सकता है। इस पंजीकरण में श्रमिकों से उनके आने, कार्य अनुभव और भविष्य में किस क्षेत्र में ट्रेनिंग चाहते आदि बातों के बारे में पूछा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे प्रवासी श्रमिकों से रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनकी रूचि के अनुसार विभिन्न व्यवसायों के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा

रविवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल की रिपोर्ट में 266 नेगेटिवजालोर 14 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना...
14/06/2020

रविवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन सेम्पल की रिपोर्ट में 266 नेगेटिव
जालोर 14 जून। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण जांच हेतु भिजवाये गये प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से रविवार को 267 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमे 266 सेम्पल नेगेटिव पाये गये, साथ ही एक सैम्पल रिजेक्ट की सूचना प्राप्त हुई।
अब तक लिये कुल 17280 सेम्पल में से 15448 नेगेटिव, 193 पॉजिटिव एवं 670 प्रक्रियाधीन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगां के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 17280 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 15448 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कुल 193 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं। 670 सेम्पल एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर में जांच हेतु प्रक्रियाधीन है। रविवार को जिले में 545 टीमों द्वारा 8 हजार 958 घरों का सर्वे कर 21 हजार 172 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारेंटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे हैं।
सीएमएचओ देवल ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने रविवार को आहोर ब्लॉक में भ्रमण कर कंटेनमेंट जोन एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया एवं सुधार के निर्देश दिए। डॉ देवल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आहोर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरणा, बादनवाड़ी, गोदान एवं भूति का निरीक्षण कर संबंधित चिकित्सा अधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे कार्य एवं महामारी के दौरान आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने हेतु की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कंटेंनमेंट जोन में विभाग द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग, सैंपलिंग एवं क्वारेंटाईन कार्यों का जायजा लिया।
ब्लड डोनेशन शिविर का किया निरीक्षण
विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में ग्रेनाइट एसोसिएशन भवन जालोर में ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ गजेन्द्र सिंह देवल एवं पीएमओ डॉ एस. पी. शर्मा द्वारा ब्लड डोनेशन शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में रक्त दाताओं द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के दौरान रक्तदान किया गया। डॉ देवल ने निर्माणाधीन जनता क्लीनिक का भी अवलोकन किया।

14/06/2020

दिवंगत अभिनेता कथित तौर पर अवसाद का इलाज करवा रहे थे। केवल पिछले वर्ष, उन्होंने जीवन में हासिल करने के लिए 50 से अधिक ...

  शहर के LMB CIRCUL SE आगे   मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रोला. Railway की दीवार गिरी , कोई जनहानि नहीं ।
14/06/2020

शहर के LMB CIRCUL SE आगे मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रोला. Railway की दीवार गिरी , कोई जनहानि नहीं ।

   #भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र
14/06/2020

#भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

13/06/2020

भीनमाल : आपदा को अवसर में बदलता भीनमाल का एक व्यापारी

राज्य सरकार द्वारा तम्बाकू , गुटका और धूम्रपान सामग्री पर लगी रोक हो हटाने के बावजूद व्यापारी ऊंचे दामो पर गुटका और पान मसाले के दाम वसूल कर रहे है ।
और जब कोई इनका विरोध करता है तो आगे का रास्ता नापने का जवाब मिलता है ।

भीनमाल में कैसे दुकानदार कोरोना वायरस के चलते लोगों से तम्बाकू और गुटखा़ दो से चार गुना तक अधिक रूपये वसुल रहे है .. देखिये स्टिंग ऑपरेशन..!

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navtej Tv Jalore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share