Seoni news 24×7

  • Home
  • Seoni news 24×7

Seoni news 24×7 सिवनी m.p की हर खबर पर नजर



हर जगह,हर पल



?

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=625555546250665&id=100063886758890&mibextid=Nif5oz
24/03/2023

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=625555546250665&id=100063886758890&mibextid=Nif5oz

मेडिकल इमरजेंसी किसी को बताकर नहीं आती....लेकिन हम तैयार रह सकते हैं इसके लिए।

https://www.medicalhelpline.in/

हम भी तैयारी कर रहे हैं मरीज ,स्वास्थ मित्र,डॉक्टर, पैथोलॉजी लेब,डायग्नोसिस सेंटर,बड़े हॉस्पिटल,एम्बुलेंस व ब्लड बैंक,मेडिकल स्टोर को एक वेबसाइट एक एप्प के माध्यम से जोड़ने की....आप भी वेबसाइट देखकर इससे जुड़ सकते हैं।

व्यापार नहीं ...सेवा,व्यवसायी नहीं ....सेवा प्रदाता

Medical Help line - 10 अप्रैल से आम जन के लिए होगा समर्पित

उद्देश्य:- 1सुदूर अंचल तक समुचित चिकित्सा पहुंचाना
2 स्वास्थ चक्र बनाना जिससे किसी को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी न हो।
3 मरीज की डिजिटल मेडिकल हिस्ट्री बनाना ताकि कहीं भी उपचार हो तो चिकित्सक को सारी जानकारी रहे।
4 घर मे ही आवश्यक चिकित्सा मिल पाए व सलाह मिल सके।
5 स्थानीय मेडिकल स्टोर को जोड़ना ताकि दवाइयां घर भी आ सकें।
6 एम्बुलेंस सुविधा का लाभ लेने किसी को मशक्कत न करना पड़े।
7 बुजुर्गों की समुचित देखभाल व उपचार
8 पैथोलॉजी लेब व डायग्नोसिस सेंटरों का लाभ आसानी से जरूरत पर मिल सके।
9 विशेषज्ञ चिकित्सको से उपचार व सलाह त्वरित रूप से मिल सके।
10 एक ही क्लिक पर डॉक्टर ,एम्बुलेंस,मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी लेब,ब्लड बैंक।

आइए आप और हम मिलकर बनायें स्वास्थ चक्र

महाशिवरात्रि के अवसर पर पवन पाठक मैनेजिंग डायरेक्टर रचना मिनरल्स के द्वारा विभिन्न आयोजन...सामाजिक व खेल गतिविधियों में ...
18/02/2023

महाशिवरात्रि के अवसर पर पवन पाठक मैनेजिंग डायरेक्टर रचना मिनरल्स के द्वारा विभिन्न आयोजन...

सामाजिक व खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले युवा समाजसेवी व युवा व्यवसायी पवन पाठक मैनेजिंग डायरेक्टर धार्मिक मामलों में भी पीछे नहीं हैं,जब पूरा भारतवर्ष शिव की भक्ति में लगा हुआ है इस दौरान पवन पाठक शिव पूजन के साथ साथ मानवता की सेवा भी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर आज पवन पाठक के द्वारा उकवा बंजारी में प्रसाद वितरण ,आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में फल व मिठाई के साथ बच्चों को पेन पेंसिल कापियो व अन्य स्टेशनरी सामग्री का वितरण कर रहे हैं,साथ ही रुद्रेश्वर महादेव मलांजखण्ड में शिव भक्तों में मिष्ठान वितरण किया जाना है, बालाघाट स्थित अनाथ आश्रम व वृद्धा आश्रम में विशेष भोज का भी आयोजन शाम को किया जाना है ताकि यहां निवासरत वृद्ध व बच्चे भी शिवरात्री की खुशियों में शरीक हो सकें,बिरसा में स्थित वृद्धाश्रम में भी शाम को विशेष भोज व मिस्ठान वितरण की योजना है।इसके पूर्व भी श्री पाठक के द्वारा पिता राजेश पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी की प्रेरणा से ढेरों आयोजन किए हैं।

सभी का हक...सबको रोजगार N.R Market अब आपके जिले में भी...लक्ष्य हमारा,हर कस्बे हर शहर में हो हमारी शाखा,मिले हर जरूरतमंद...
19/03/2022

सभी का हक...सबको रोजगार

N.R Market अब आपके जिले में भी...लक्ष्य हमारा,हर कस्बे हर शहर में हो हमारी शाखा,मिले हर जरूरतमंद को स्थाई रोजगार,जुड़िये हमारे साथ।

आवश्यकता है मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र,बिहार के समस्त ज़िले में कार्य करने हेतु योग्य युवक युवतियों की,गृह जिले में कार्य करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी सम्पर्क करें।

सोशल मीडिया का प्राथमिक ज्ञान आवश्यक,

वेतन पद व कार्य अनुसार

व्हाट्सप करें...8839325794 पर

गौ-मित्र सम्मान ...हमसफ़रअपने घर पल रही गाय के साथ अपनी तश्वीर गाय का नाम व उम्र का उल्लेख करते हुए भेजें,अपना नाम पता भी...
19/03/2022

गौ-मित्र सम्मान ...हमसफ़र

अपने घर पल रही गाय के साथ अपनी तश्वीर गाय का नाम व उम्र का उल्लेख करते हुए भेजें,अपना नाम पता भी भेजें, सबसे ज्यादा उम्र की गाय को पालने वाले गौ-पालक को सम्मानित किया जाएगा।

N.R Media Network एवं ONI News नेटवर्क के सभी सोशल मीडिया अकाउंट से सभी प्रतियोगियों की पूरी जानकारी दी जाएगी।

8839325794, 9754 404245

Cow 2 India की मुहिम ....

पूरा पढ़ो....मजा न आये तो कहना...मारक मजासरपंच से मुख्यमंत्री पद तक का सफ़र.... बैठे बैठेhttps://m.facebook.com/story.php?...
18/12/2021

पूरा पढ़ो....मजा न आये तो कहना...मारक मजा

सरपंच से मुख्यमंत्री पद तक का सफ़र.... बैठे बैठे

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=298235568980180&id=100063812166568

फिरकी...हसीन सपने टूट भी जाते हैं...सरपंची

बालाघाट ज़िले के एक ग्राम में घर के सामने लगे चाय के टपरे में भवंडर भाऊ अपने 4 अजीज मित्रों के साथ बैठकर भविष्य पर गम्भीरता से चर्चा कर रहे थे।भवंडर जी कड़क युवा नेता थे,हालाकि उन्होंने स्वयं को स्वयं ही कड़क युवा नेता घोषित किया था ,उनके मित्र राजश्री और शाम की शरबत के जुगाड़ में उन्हें नेता होने का अहसास कराते थे,आज यही चौकड़ी थी। भवंडर भाऊ ने भविष्य का पिटारा खोलते हुए कहा कि वे सरपंची लड़ रहे हैं,तपाक से दूसरे मित्र ने कहा कि भाऊ 1000 वोट हैं गाँव मे आपको 900 तो पक्का मिल जाएंगे,तरफा जीतोगे,एक और मित्र ने कह दिया कि 300 तो मैं अकेले दिला दूंगा,तीसरे ने भी 250 दिलाने का दावा कर दिया। भवंडर सिह बोल पड़े कि सरपंच बनते ही सरपंच संघ जिला अध्यक्ष पद पक्का,सबसे जानपहचान है,फिर बड़े दल से जुड़कर बड़ा पद ले लूंगा। दूसरे मित्र ने कहा कि भाऊ बस उसके बाद विधायकी लड़ना है,जीत पक्की है,मंत्रिपद तो मिलेगा ही,कमाई भी जमकर,तीसरे मित्र ने साहस बढाते हुए गृह मंत्री पद मिलने की पूर्व घोषणा कर डाली। चौथा जो शांत था वो दुकान वाले को बडी राजश्री लाने कहकर बोला,भाऊ दबंग कड़क नेता हो,मुख्यमंत्री से कम में मत मानना। फूलकर कुप्पा हुए भवंडर भाऊ त्वरित घोषणा करते हुए कह गए कि बखरू के ढाबे में आज मुर्गा शुर्गा खाते हैं वहीं बाकि बातें होंगी। भवंडर भाऊ फोन पर बखरू को सारा कार्यक्रम समझा भी दिए, एक मित्र बोला भाऊ अपन फ्लेक्स वैगरह आज ही बनवा लेते हैं,मुख्यमंत्री वाला तो पार्टी वाले बनवा देंगे उसकी डिजाइन माइंड में रेडी है,बस अपन सरपंच वाला चलकर बनवा लेते हैं। सभी मित्रों को राजश्री और मदर इंडिया बीड़ी दिलाकर भवंडर भैया 3 बाइक में जैसे ही सवार होने बढ़े ,भाऊ की पत्नी दरवाजे से चिल्लाकर बोली कहाँ जा रहे हो,बिजली वाले 9 महीने से बिल न जमा करने पर लाइट काट गए हैं,जाकर बिल भर दो नहीं तो अंधेरा रहेगा रात को,और जल्दी आना जाकर ,मुझे सरपंच के घर जाना है,इस बार आरक्षण में महिला को लड़ना है चुनाव इसलिए सरपंच भैया अपनी घरवाली बिल्लो भाभी को चुनाव लड़ा रहे हैं,बैठक रखे हैं घरमे उनके।

भवंडर भाऊ को समझ ही नहीं आ रहा अब तक कि उनके साथ क्या हुआ,सरपंच से मुख्यमंत्री तक का सपना .....

01/10/2021

देश का पहला साउंड प्रूफ हाइवे,गौरवान्वित हुआ सिवनी

25/08/2021

खूंट बरघाट की रायल्टी से बाघडोंगरी केवलारी की रेत का अवैध परिवहन, पांडया छपारा-घिसी बेरियर सड़क का अस्तित्व खतरे में।

दर्जनों ग्राम के लोग कर रहे हैं परेशानी का सामना, रेत भरे ओवरलोड डम्फर करते हैं इसी रास्ते का इस्तेमाल।

खुटम्बा के बाद अब खूंट ...सिवनी ज़िले में रेत की लूट ।ठेकेदार मस्त और सुरक्षित लेकिन वाहनों पर गिरेगी कार्यवाही की गाज......
24/08/2021

खुटम्बा के बाद अब खूंट ...सिवनी ज़िले में रेत की लूट ।

ठेकेदार मस्त और सुरक्षित लेकिन वाहनों पर गिरेगी कार्यवाही की गाज...

रेत चोरी के प्रकरण ढेरों आपने देखे होंगे लेकिन इन दिनों सिवनी जिले में जो चल रहा है उसे लूट ही कहा जायेगा,सिवनी बालाघाट की सीमा पर लगभग दर्जन भर रेत भरे डम्फर कार्यवाही की भेंट चढ़ गए लेकिन सिवनी ज़िले की रेत खदान संचालित कर रहे ठेकेदारों को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है,वजह यह है कि ठेकेदारों के फर्जीवाड़े की सजा सिवनी ज़िले के डम्फर मालिकों व चालकों ने भुगता है,छिंदवाड़ा की रायल्टी से बाघडोंगरी की रेत बेचने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही का डंडा चलता तो व्यवस्थित लूट के इस खेल का पटाक्षेप हो सकता था। कभी नचनवाहि ,कभी खुटम्बा (छिंदवाड़ा) की रायल्टी से पांडया छपारा बाघडोंगरी खदान की रेत बेची जा रही है।बाघडोंगरी सिवनी जिले की केवलारी तहसील में आता है,ऐसे में कार्यवाही की तलवार डम्फर मालिको व चालकों पर लटकती रहती है,कभी भी डम्फर धरे जा सकते हैं,लेकिन फर्जीवाड़ा कर धन अर्जित कर रहे ठेकेदारों को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। ठेकेदार अब नया पैंतरा खेल रहे हैं बरघाट के खूंट की रायल्टी से बाघडोंगरी की रेत बेच रहे हैं,फर्जीवाड़े और धांधली का सफर खुटम्बा सौंसर छिंदवाड़ा से शुरू होकर खूंट तक पहुंच चुका है लेकिन सिवनी जिले का प्रशाशनिक अमला नजर अंदाजी की भूमिका में है,जवाबदार शायद सिक्को की खनक की वजह से बाघडोंगरी के नदी में चलती मशीनों की आवाज सुन नहीं पा रहे हैं,एनजीटी के निर्देशों की निर्मम हत्या कर ठेकेदार सीधा मशीन ही नदी में उतारकर रेत खोद रहे हैं, कम लागत में ज्यादा मुनाफा का यह कारोबार निर्बाध गति से चल रहा है।कलेक्टर सिवनी,पुलिस अधीक्षक सिवनी, खनिज अधिकारी सिवनी नियमों का पालन कराने में असक्षम साबित हो रहे हैं। सवाल यह उठता है कि राजनैतिक दबाव है या फिर स्वार्थ के चलते इतने बड़े गड़बड़झाले पर अंकुश नहीं लग रहा है?शिवराज सरकार के शुशाशन के दावों पर प्रश्न चिन्ह तो लग ही रहा है साथ ही किसी बड़े ओहदेदार नेता की छत्रछाया में इस अवैध कारोबार के फलने फूलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। यह भी बता दें कि रायल्टी में जो रूट दर्शाया जाता है उस रूट में बाघडोंगरी खदान आती ही नहीं है,अब खूंट से शिवपुरी मन्दसौर दतिया आदि की रायल्टी देकर भरपूर समय मतलब 20-22 घण्टे देने का खेल चल रहा है जिससे 1 ही रायल्टी पर कइ चक्कर लग सकें,लेकिन जब कभी गाड़ियां धरी गई तो जांच के रडार में यह भी आएगा कि रायल्टी में दर्शाए स्थान खूंट से भरकर गाड़िया केवलारी पलारी क्षेत्र क्या करने गई थी,मतलब साफ है कि ठेकेदारों की धन उगाही वाली नीति फिरसे डम्फर मालिकों व चालकों की बलि ले सकती है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Seoni news 24×7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share