12/08/2021
सभी देशवासियों को प्रणाम मैं आपका भाई धर्मेंद्र पांडे अब आपके बीच में अपने फेसबुक पेज धर्म पांडे टॉक्स के माध्यम से समाज हित और राष्ट्र हित के सारे मुद्दों के ऊपर बात करूंगा मित्रों मेरे मन में बहुत दिनों से विचार आ रहा था कि मैं फेसबुक को छोड़ दूं क्योंकि मैं बहुत समय से देख रहा हूं कि जब भी कोई सेक्स पिक्चर स्कैंडल या फिर कोई भी ऐसा कांड होता है तो जितने भी हिंदूवादी राष्ट्रवादी राम भक्त मोदी भक्त लिखने वाले यह सारे लाइनों में पहुंच जाते हैं लिंक दे दो लिंक दे दो लिंक दे दो यह करेंगे हिंदू धर्म की रक्षा और सच कहूं तो पहले मैं अभी फेसबुक पर बस टाइम पास करने के लिए आता था मगर यहां पर मेरे फेसबुक अकाउंट में सतीश शुक्ला भैया जैसे अश्वनी उपाध्याय भैया जैसे एक दो लोग और ज्ञानी पुरुष मिले जिनको देखकर मुझे लगा यार कि नहीं मतलब तुम नेगेटिव लोगों के बीच में रहकर भी कुछ न कुछ पॉजिटिव अपने समाज के लिए कर सकते हैं तो बस आजसे मेरी नई शुरुआत है आप सब सहयोग करिए और और अपने छोटे भाई का साथ दीजिए ताकि मैं समाज की अच्छा यह बुराइयों सब को उजागर करने की शक्ति मिले और मित्रों मैं आपसे वादा करता हूं आज से बिल्कुल निष्पक्ष होकर किसी भी दल के समर्थन में नहीं बस जो राष्ट्र हित और राष्ट्रवाद और मेरे हिंदू धर्म के हित में है उसके लिए ही बोलूंगा चाहे उसके लिए मुझे अपनी जान क्यों नगवानी पड़ जाए आप सब से पुणे एक बार हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया आप लोग मेरे पेज को लाइक कीजिए और आपको अगर वीडियो पसंद आती हैं तो शेयर कीजिए नहीं पसंद आती है कुछ कमियां लगती है तो आप उसको कमेंट बॉक्स में मुझे बताइए ताकि मैं उसको अपने आप में सुधार ला सकूं आप सबके ही मार्गदर्शन से मुझे अपने समाज के लिए कुछ करना है आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद आपका अनुज राष्ट्रवादी धर्मेंद्र पांडे अयोध्या