Thikana khyali district jhunjhunu

  • Home
  • Thikana khyali district jhunjhunu

Thikana khyali district jhunjhunu thikana khyali district jhunjhunu �

जय श्री  ने श्री वचन से श्री भगवत गीता में  कहा कि सच्च बोलने वाला नफरत पात्र बनता है, पर जय श्री ने अपने मुखवचन से यह भ...
18/08/2024

जय श्री ने श्री वचन से श्री भगवत गीता में कहा कि सच्च बोलने वाला नफरत पात्र बनता है, पर जय श्री ने अपने मुखवचन से यह भी कहा कि मेरा साथ सच्च बोलने वाले के साथ रहेगा एवं जीत भी सच्चाई की होगी! अतः सच्च बोलना जारी रखें आखिर जीत सच्च की होगी 🙏

16/08/2024
पुरूषार्थ/चतुराई/योग्यता से सत्संग नहीं मिलता जब जय श्री द्रवित होतें है तब सत्संग मिलता है|
14/08/2024

पुरूषार्थ/चतुराई/योग्यता से सत्संग नहीं मिलता जब जय श्री द्रवित होतें है तब सत्संग मिलता है|

🙏बुजुर्गों आर्शीवाद अमृतधारा 🙏
08/08/2024

🙏बुजुर्गों आर्शीवाद अमृतधारा 🙏

05/08/2024

स्थायी पता बसाने की फिक्र छोड़े, जीना जरुरी
मकान तो बड़े होते जा रहे, परिवार छोटे होते जा रहे हैं, घर में जब लोग होते हैं, तब हम निजता ( कोई नहीं हो) की चाह रखते हैं और जब घरोंदा खाली हो जाता है तो साथ इच्छा होती है| पशु- पक्षी भी हम इंसानों पर हंसते होगें कि हम अपने सपनों का घर बनाने के लिए जीना छोड़ देते हैं और अंत में उस सराय को छोड़ देते हैं जिसे स्थायी निवास समझ लिया है, हम इंसानों की यह यह कैसी नासमझी है कि लीज पर मिली जिन्दगी में भी स्थायी पता बसाने की कोशिश करते हैं और आज में जीना भूल जाते हैं |

02/08/2024

राजस्थानी कलाकार मामे खान ने बांधा समां About Video: सच बेधड़क के साथ देख...

भागवत् जी में लिखा है, समय किसी का  एक जैसे नहीं रहता ,  अन्धेरा /उजाला आना जाना है बुरा समय भी निकल जाता है, प्रत्येक व...
28/07/2024

भागवत् जी में लिखा है, समय किसी का एक जैसे नहीं रहता , अन्धेरा /उजाला आना जाना है बुरा समय भी निकल जाता है, प्रत्येक व्यक्तित्व को किसी भी परिस्थितियों में अपने आपको शान्त एवं विवेकपूर्ण रहकर इस संसारिक जीवन में अपने टेलेंट को बड़ा बनाकर रखना है,
आज दोस्त एवं मामू Adv श्याम सिंह बरड़ादा उम्र लगभग 38 40 वर्ष जिनकी 19 जुलाई को जयपुर में आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पैत्रिक गाँव बरड़ादास आया हूँ उनके परिजनों एवं बच्चों को भागवत जी की बात शैयर कर धर्य रखने एवं दिवगत आत्मा की शान्ति के लिए जय श्री से प्रार्थना करता हूँ🙏

महाभारत के अनुसार महर्षि पराशर एवं माता सत्यवती के पुत्र के रूप में स्वयं भगवान् विष्णु प्रगट हुए, जो वेदव्यास के नाम से...
21/07/2024

महाभारत के अनुसार महर्षि पराशर एवं माता सत्यवती के पुत्र के रूप में स्वयं भगवान् विष्णु प्रगट हुए, जो वेदव्यास के नाम से प्रसिद्ध है! गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि गुरु को अपने शिष्य के अज्ञान व शोक का हरण करना चाहिए, धन का नहीं |व्यास का द्वैपायन नाम इसलिए पड़ा कि उनका जन्म यमुना के एक द्वीप में हुआ था और कृष्ण नाम इसलिए पड़ा क्योंकि उनका रंग काला था उन्होंने वेद को चार भागों व्यवस्थित किया इसलिए व्यास कहलाए | श्रद्धालुओं ने आषाढ शुक्ल पूर्णिमा को व्यास के रूप गुरु का पूजन शुरू कर दिया इससे इस पर्व को गुरु पूर्णिमा कहा जाने लगा है🙏

20/07/2024
मेरा गाँव झुझुनू जिले से 50 Km दूरी पर है, किसी अध्यापक को सजा के तोर पर मेरे गांव मे स्थान्तरित किया जाता है, ऐसी जगह स...
14/07/2024

मेरा गाँव झुझुनू जिले से 50 Km दूरी पर है, किसी अध्यापक को सजा के तोर पर मेरे गांव मे स्थान्तरित किया जाता है, ऐसी जगह से मां ने मुझे यहाँ तक पहुचाया है, 35 वर्ष के विधवा हो गयें थे सोचो वो साक्षर होते हुए भी कितने चरित्र के धनी एवं बुद्धिजीवी थे, उनकी लाईकी इतनी थी कि पुत्र बजरंग सिंह 05 वर्ष सरपंच 2005 से 2010 एवं पचायत ब्लॉक मेम्बर 2010 से 2015 एवं बड़े पुत्र मगलसिंह जी की पुत्रवधू जिला परिषद सदस्य 2015 से 2020 तक रही |
घेर लेने को जब बलाएं आ गई |
ढाल बनकर माँ की दुआएं आ गई ||

मेरा पढाई में मन नही लगता था, स्कूल से घर भाग आता था, एक बार तो राजपूत बोर्डिंग जयपुर से ही घर भाग आया एवं ननिहाल में मद...
14/07/2024

मेरा पढाई में मन नही लगता था, स्कूल से घर भाग आता था, एक बार तो राजपूत बोर्डिंग जयपुर से ही घर भाग आया एवं ननिहाल में मदन सिंह माम्मू के पास आ गया माँ गाँव से ननिहाल आये एवं कहाँ अगर तू पढ़ाई करेगा और पढने में ध्यान देगा तो बहुत बड़ा औहादा (पद) हासिल करेगा तेरे पापा एवं मेरा एवं परिवार गाँव का नाम रोशन कर सकता है माँ के motivation के कारण उच्च शिक्षा ग्रहण की इस वर्ष 24-25 अगस्त, सितम्बर तक में administrative officer ( राजपत्रित अधिकारी) बन जाऊंगा माँ की बात सच्च होगी, मुझे खुशी के साथ माँ की अनुपस्थिति भी खलेगी |
उन्होंने मुझे सही उम्र में सही रास्ता दिखाया 19 वर्ष में क्लर्क नियुक्त हो गया माँ के लिए मुझे मुनव्वर राना का एक शेयर याद आ रहा है-
घेर लेने को जब बलाएं आ गई |
ढाल बनकर माँ की दुआएँ आ गई ||

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Thikana khyali district jhunjhunu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share