SIRSA_Daily_News_Updates

  • Home
  • SIRSA_Daily_News_Updates

SIRSA_Daily_News_Updates SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

https://youtu.be/wVRukQtjdJ8
15/03/2023

https://youtu.be/wVRukQtjdJ8

Gujiya I गुजिया बनाने का सबसे आसान तरीका | Sooji Mawa Gujiya Recipe | Semolina Khoya GujiyaFollow The Geeta Cooking Show on your favorite Social Media chann...

06/11/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

आगजनी की मिली चार लोकेशन, साढे सात हजार रुपये किया जुर्माना

गांव शाहिदावाली में दो, बप्प व कासन खेड़ा में मिली एक-एक आगजनी की लोकेशन

पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने वाली पंचायत होंगी पुरस्कृत : डा. बाबू लाल

सिरसा, 5 नवंबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : उप कृषि निदेशक डा. बाबू लाल ने बताया कि शुक्रवार को जिला में चार जगह पर आगजनी होने की लोकेशन प्राप्त हुई थी। विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबंधित को साढे सात हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। गांव शाहिदावाली में दो, बप्प व कासन खेड़ा में मिली एक-एक आगजनी की लोकेशन प्राप्त हुई है।

उन्होंने किसानों से आह्ïवान किया कि वे पराली को जलाएं ना बल्कि उसका उचित प्रबंधन करके सरकार की प्रोत्साहन स्कीमों का लाभ उठाएं। इसके लिए किसान पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा लें। किसान पराली का उचित प्रबंधन करें ताकि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण से बचा जा सके। पराली को जलाने से भूमि की उपजाउ शक्ति कम होती है व जमीन के सूक्षम जीव भी खत्म हो जाते है। उपायुक्त एवं जिलाधीश के आदेशानुसार दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत धान कटाई के बचे हुए अवशेष जलाने पर पूण प्रतिबंध लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि जो ग्राम पंचायत आगजनी की घटनाओं को पूर्ण रुप से रोकने में सफ ल रहेंगी, पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार जो गांव धान की पराली में आगजनी की घटनाओं पर पूण अंकुश लगाकर रेड जोन से ग्रीन जो में शिफ्ट होंगे उन्हें 1 लाख रूपए और जो गांव यैलो जोन से ग्रीन जोन में शिफ्ट होंगे उन्हें पचास हजार रुपएकी प्रोत्साहन राशि सी0आर0एम0 स्कीम के तहत प्रदान की जाएगी।

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7किसान पराली प्रबंधन स्कीम ...
06/11/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

किसान पराली प्रबंधन स्कीम का उठाएं लाभ, प्रति एकड़ मिलेंगे हजार रुपए : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-पराली प्रबंधन मशीनों की करवाई जाएगी पर्याप्त उपलब्धता, किसान पर्यावरण संरक्षण में बनें सहयोगी

-पराली प्रबंधन मशीनों की उपलब्धता को लेकर अधिकारी दूसरे जिलों से करें टाइअप

-नानुआना का हरजिंद्र सिंह पिछले सात से कर रहा पराली प्रबंधन, उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने की सराहना

-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने खेतों में जाकर सुपर सीडर से पराली प्रबंधन प्रक्रिया का किसा निरीक्षण, किसानों से बातचीत कर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

रानियां। 5 नवंबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि किसानों को चाहिए कि वे पराली प्रबंधन करके सरकार की प्रति एकड़ मिलने वाली एक हजार रुपये राशि की प्रोत्साहन स्कीम का लाभ उठाएं। इससे न केवल किसानों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि जमीन की उर्वरा शक्ति नष्टï होने से बचेगी और पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा। किसान पराली प्रबंधन के तहत स्कीमों का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण जरुर करवा लें।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शनिवार को रानियां के अभोली, सुल्तानपुरिया व नानुआना सहित विभिन्न गांवों के खेतों में जाकर सुपर सीडर से पराली प्रबंधन प्रक्रिया की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ऐलनाबाद एसडीएम डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, उप निदेशक कृषि डा. बाबू लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खेत में पराली के निष्पादन पर मिलेंगे एक हजार रुपये :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से पहले जहां बेलर से गांठ बनाकर पराली प्रबंधन पर ही प्रोत्साहन राशि दी जाती थी। अब जो किसान खेत में ही पराली का निष्पादन करता है तो उसे भी प्रति एकड़ एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए किसान अपना पंजीकरण मेरी फसल मेरा पोर्टल पर अवश्य करवा दें। किसान सुपर सीडर का इस्तेमाल करके पराली के निष्पादन के साथ ही गेहूं की बिजाई भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन के लिए पर्याप्त मशीनों को उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी, इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को दूसरे जिलों से टाइअप करते हुए पराली प्रबंधन मशीनों की उपलब्धता को बढाने के निर्देश दिए।

नानुआना का हरजिंद्र सिंह पिछले सात साल से कर रहा पराली प्रबंधन, उपायुक्त ने की सराहना :

उपायुक्त पार्थ गुप्ता पराली प्रबंधन को लेकर गांव नानुआना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव के किसान हरजिंद्र सिंह के खेत में जाकर सुपर सीडर से की जा रही बिजाई प्रक्रिया को बारिकी से देखा और किसान से इस बारे जानकारी ली। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि वे पिछले सात साल से पराली का प्रबंधन कर रहे हैं। वे दूसरों को भी पराली ना जलाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना बहुत ही जरुरी है। पर्यावरण संरक्षित रखने के उदे्ïश्य से वे पिछले कई सालों से 50 एकड़ के करीब पराली का प्रबंधन करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे सुपर सीडर से बिजाई कर रहे हैं। इससे पराली का निष्पादन भी हो जाता है और गेहूं की बिजाई भी हो जाती है। एक साथ दो काम पूरे होते हैं। उपायुक्त ने हरजिंद्र सिंह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जोकि बेहतर पराली प्रबंधन करते आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे किसानों को चिन्हित किया जाए।

सुरपर सीडर से की गेहूं की बिजाई, पराली प्रबंधन के साथ बढ़ा फसल उत्पादन :
जिला के गांव सुल्तानपुरिया में उपायुक्त पार्थ गुप्ता खेतों में सुपर सीडर से गेहूं की बिजाई के साथ-साथ पराली के निष्पादन प्रक्रिया को देखने पहुंचे। इस दौरान गांव के किसान कालू राम व जयलाल ने बताया कि गांव में लोग पराली प्रबंधन को लेकर जागरुक हुए हैं। उन्होंने बताया कि सुपर सीडर से एक साथ पराली प्रबंधन व गेहूं की बिजाई हो जाती है। सुपर सीडर से गेहूं की बिजाई में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है, बल्कि जब से सुपर सीडर से बिजाई की है, उनकी फसल उत्पादन बढ़ा है। उपायुक्त ने उनके पराली प्रबंधन की सराहना करते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन...
05/11/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

सीईटी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर किए गए पुख्ता प्रबंध : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

- परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार की गई सभी व्यवस्थाएं : उपायुक्त

- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीईटी परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

सिरसा, 05 नवंबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के मद्देनजर शनिवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर संचालित की जा रही परीक्षा का अवलोकन किया। उन्होंने सभी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, जैमर, बच्चों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, बिजली, सुरक्षा गार्ड, केंद्रों पर स्टाफ की संख्या आदि का मुआयना किया। उन्होंने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों से परीक्षा के सुचारू संचालन संबंधित कार्यों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि परीक्षा के निष्पक्ष, सफल व शांतिपूर्ण ढंग से संचालन में अपना पूरा-पूरा योगदान दें।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सुविधा अनुसार पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरसा में सीईटी परीक्षा में विभिन्न जिलों से 49 हजार 142 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लें रहे हैं जिनके लिए 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 5 व 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा। इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगा। इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, सीटीएम अजय कुमार व जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार भी मौजूद थे।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

(REVISED)

पंचायत आम चुनाव : चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी की गई निर्धारित

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने पंचायत आम चुनाव-2022 के मद्ïदेनजर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए ड्ïयूटी निर्धारित की है।

उन्होंने बताया कि लघुसचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर-56 में हेल्पलाइन व कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 01666-297467 है। इसमें सभी प्रकार की प्राप्त शिकायतों को दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित टीम या अधिकारी को इसकी सूचना भेजी जाएगी। इसमें शिक्षा विभाग के एएम, एमआईएस अनिल, जिला परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर जोनी कुमार, ई दिशा के डाटा इंट्री ऑपरेटर हरिचंद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के डाटा एंट्री ऑप्रेटर सतपाल व मुकुद पुरोहित व शेर सिंह की डयूटी रहेगी।

इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा शिकायतों का निपटान करने के बाद संबंधित को जवाब देने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठï अभियंता सीता राम, एचएसआरएलएम के लेखाकार अमरदीप खुराना व जिला परिषद के अधीक्षक जयसिंह की डयूटी रहेगी। डायरी-डिस्पैच व उम्मीदवारों को खाली नामांकन पत्र व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला खुर्द के क्लर्क विशाल तथा नामांकन रिपोर्ट ऑनलाइन करने, फार्म स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी कार्य के लिए केलनियां स्कूल के एएम निरंजन बांसल, झोरडऩाली स्कूल के एएम प्रवीण कुमार व मार्केटिंग बोर्ड के नवीन कुमार की डयूटी निर्धारित की है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के नामांकन लघुसचिवालय के कमरा नंबर 59 में 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे, जिसमें आरओ टेबल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद के अलावा जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, चिमन भारती, परियोजना अधिकारी अनिल कुमार की डयूटी रहेगी। कमरा नंबर 57 में स्थित टेबल नंबर एक पर नामांकन पत्र में उम्मीदवारों का नाम मतदाता सूची के साथ मिलान करने, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड, वार्ड आरक्षण व फार्म में भरे कॉलम व हस्ताक्षर चैक करने संंबंधी कार्य पर प्राध्यापक देवेंद्र शर्मा, पंकज व परियोजना अधिकारी जिला परिषद कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे। कमरा नंबर 57 में स्थित टेबल नंबर 2 पर उम्मीदवारों द्वारा दी गई जाति बारे घोषणा, शपथ पत्र , अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जांच करने संबंधी कार्य पर प्राध्यापक छोटू राम, शुभकरण व जिला परिषद के सलाहकार सचिन मौजूद रहेंगे। कमरा नंबर 60 में स्थित टेबल नंबर 3 पर शिक्षा प्रमाण पत्र चैक करने, उम्मीदवारों की सूची तैयार करने संबंधी कार्य पर पीजीटी अंकुर छाबड़ा व सुरेश कंबोज तथा टेबल नंबर 4 पर नामांकन पत्र की जमानत राशि, खर्चा विवरण व फीस प्राप्त करने संबंधी कार्य के लिए जिला परिषद के परियोजना अधिकारी बाबूलाल व प्रवीण कुमार मौजूद रहेंगे।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

पंचायत आम चुनाव : चुनाव को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी की गई निर्धारित

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने पंचायत आम चुनाव-2022 के मद्ïदेनजर चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए ड्ïयूटी निर्धारित की है।

उन्होंने बताया कि लघुसचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित कमरा नंबर-56 में हेल्पलाइन व कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 01666-297467 है। इसमें सभी प्रकार की प्राप्त शिकायतों को दर्ज किया जाएगा तथा संबंधित टीम या अधिकारी को इसकी सूचना भेजी जाएगी। इसमें शिक्षा विभाग के एएम, एमआईएस अनिल, जिला परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर जोनी कुमार, ई दिशा के डाटा इंट्री ऑपरेटर हरिचंद, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के डाटा एंट्री ऑप्रेटर सतपाल व मुकुद पुरोहित व शेर सिंह की डयूटी रहेगी।

इसी प्रकार आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा शिकायतों का निपटान करने के बाद संबंधित को जवाब देने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठï अभियंता सीता राम, एचएसआरएलएम के लेखाकार अमरदीप खुराना व जिला परिषद के अधीक्षक जयसिंह की डयूटी रहेगी। डायरी-डिस्पैच व उम्मीदवारों को खाली नामांकन पत्र व अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाने के लिए राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला खुर्द के क्लर्क विशाल तथा नामांकन रिपोर्ट ऑनलाइन करने, फार्म स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी कार्य के लिए केलनियां स्कूल के एएम निरंजन बांसल, झोरडऩाली स्कूल के एएम प्रवीण कुमार व मार्केटिंग बोर्ड के नवीन कुमार की डयूटी निर्धारित की है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के नामांकन लघुसचिवालय के कमरा नंबर 59 में 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे, जिसमें आरओ टेबल पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी जिला परिषद के अलावा जिला सांख्यिकीय अधिकारी सुरेंद्र कुमार, चिमन भारती, परियोजना अधिकारी अनिल कुमार की डयूटी रहेगी। कमरा नंबर 57 में स्थित टेबल नंबर एक पर नामांकन पत्र में उम्मीदवारों का नाम मतदाता सूची के साथ मिलान करने, निर्वाचन क्षेत्र वार्ड, वार्ड आरक्षण व फार्म में भरे कॉलम व हस्ताक्षर चैक करने संंबंधी कार्य पर प्राध्यापक देवेंद्र शर्मा, पंकज व परियोजना अधिकारी जिला परिषद कुलदीप यादव मौजूद रहेंगे। कमरा नंबर 57 में स्थित टेबल नंबर 2 पर उम्मीदवारों द्वारा दी गई जाति बारे घोषणा, शपथ पत्र , अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जांच करने संबंधी कार्य पर प्राध्यापक छोटू राम, शुभकरण व जिला परिषद के सलाहकार सचिन मौजूद रहेंगे। कमरा नंबर 60 में स्थित टेबल नंबर 3 पर शिक्षा प्रमाण पत्र चैक करने, उम्मीदवारों की सूची तैयार करने संबंधी कार्य पर पीजीटी अंकुर छाबड़ा व सुरेश कंबोज तथा टेबल नंबर 4 पर नामांकन पत्र की जमानत राशि, खर्चा विवरण व फीस प्राप्त करने संबंधी कार्य के लिए जिला परिषद के परियोजना अधिकारी बाबूलाल व प्रवीण कुमार मौजूद रहेंगे।

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7बाल महोत्सव : दीया केंडल ड...
20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

बाल महोत्सव : दीया केंडल डैकोरोशन व ग्र्रुप डांस में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : बाल दिवस प्रतियोगिताओं की कड़ी में सातवें दिन दीया कैंडल डैकोरेशन प्रतियोगगिता एक समूह में तथा ग्रुप डांस प्रतियोगिता चार समूहों में करवाई गई। सातवें दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ एसडीएम सिरसा राजेन्द्र कुमार ने किया। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभाओं की सराहना की।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी पूूनम नागपाल ने बताया कि सातवें दिन 350 बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। दीया कैंडल डैकोरेशन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करने के लिए डॉ मीनाक्षी सांगवान, प्रवीण भाटिया तथा राधा रानी ने तथा ग्रुप डांस प्रतियोगिता के लिए ऋषि कुमार, मनवीर सिंह तथा मोनिका सचदेवा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

उन्होंने बताया कि मंडल स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर तक बाल भवन सिरसा में किया जायेगा, जिसमें हिसार मंडल के जिला सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के बच्चे भाग लेंगे। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोजेक्ट को-ओर्डिनेटर सतीश कुमार ने किया। ये प्रतियोगिताएं मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर के दिशा-निर्देश में करवाई जा रही हैं, जिनमें बच्चे बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के अवसर पर स्कूल अध्यापक अभिभावक, बच्चे व बाल भवन के सभी प्रोजैक्टों का स्टाफ उपस्थित थे।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

भूसे-पराली व रेत से भरे वाहनों को ढककर नियमों के साथ चलें वाहन चालक : संजय बिश्रोई

-सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की करें अनुपालना, बनें जागरुक व रहे सतर्क

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : जिला परिवहन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव संजय बिश्रोई ने ट्रैक्टर-ट्राली चालकों से अपील की है कि रेत या भूसे से भरी ट्राली को हमेशा ढककर चलें तथा भूसे या पराली को ट्राली में उसके साइज से ज्यादा बाहर न निकालें और अधिक ऊंचा न भरें, ताकि सड़क दुर्घटना जैसी संभावनाओं को खत्म किया जा सके।च्च् उन्होंने कहा कि कई बार ट्रैक्टर-ट्राली चालक ट्राली में बिना ढके रेत भरकर सड़क पर चल पड़ते हैं, जिससे रेत उड़कर अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी पैदा करता है और दुर्घटना का कारण भी बन जाता है। चालकों को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्वयं ही जागरूक रहना चाहिए। इसी प्रकार भूसे व पराली को भी ट्राली में ज्यादा बाहर नहीं निकालना चाहिए तथा रात के समय ऐसे वाहनों पर पीछे की तरफ रैडियम टैप या लाइट आदि भी लगानी चाहिए, ताकि दुर्घटनाएं न हों। उन्होंने कहा कि सड़क पर ओवर लोडिंग वाहन भी नहीं चलाने चाहिएं। सड़क पर चलने वक्त नियमों की पालना करें और अपना व अन्य लोगों का जीवन सुरक्षित रखने में सहयोग करें। च्च् ----------------

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

शहर की सफाई व्यवस्था को बनाया जाए सुदृढ : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-दिवाली त्यौहार पर शहर के चौक चौरोह, पार्क, सड़क व गलियां रहें चकाचक
-दिवाली पर स्ट्रीट लाइटों से पूरा शहर हो जगमग

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : दिवाली त्यौहार पर शहर की सफाई व्यवस्था सुदृढ हो, इसके लिए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने नगर परिषद के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि दिवाली त्यौहार के मद्देनजर शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। शहर के चौक चौराहे, पार्क, सड़क व गलियां चकाचक होनी चाहिए। इसके साथ ही सभी मु य चौराहों व बाजारों में स्ट्रीट लाइटें वर्किंग कंडीशन में रहे तथा शहर के पार्कों में सफाई व उनका रखरखाव भी उचित ढंग से हो।

गौरतलब है कि उपायुक्त ने कुछ दिन पहले शहर के विभिन्न स्थानों, पार्कों, सड़कों आदि का दौरा कर नगर परिषद के अधिकारियों को ये सभी काम जल्द पूरा करने बारे निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत शहर में हो रहे कार्यों की जानकारी देते हुए नगर परिषद ईओ संदीप मलिक ने बताया कि शहर के सभी मु य चौराहों व सड़क मार्गों पर लाइट लगाने का कार्य प्रगति पर है तथा इसके अलावा पार्कों की साफ-सफाई व पेड़ों की छंटाई का कार्य पूरा करवाया जा चुका है। इसी प्रकार शहर के अंदर सड़कों की मर मत का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार दिवाली त्यौहार के मद्ïदेनजर शहर की साफ-सफाई में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

किसान पराली का प्रबंधन कर करें अतिरिक्त कमाई : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-पराली के उचित निपटान वाले किसान को मिलेंगे 1000 रुपये

सिरसा, 20 अक्टूबर। (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के किसानों का आह्ïवान किया कि वे पराली का उचित प्रबंधन एवं निपटान करके सरकार की स्कीम का लाभ उठाकर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को एक हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला के किसान इस स्कीम का लाभ उठाकर न केवल अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं, बल्कि पर्यावरण सरंक्षण में सहयोगी भी बनेंगे।

उन्होंने बताया कि फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत बेलर से बंडल/गांठ बनाने के साथ-साथ अन्य मशीनों जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर,रिवर्सीबल एम बी प्लो,जीरो ड्रिल, रोटावेटर आदि की सहायता से धान अवशेषों को मिटटी में मिलाने पर किसानों को अधिकतम 1000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि पराली की गांठों को बेचकर अतिरिक्त आमदनी होगी, वहीं पर्यावरण प्रदूषण में भी मुक्ति मिलेगी।

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के लाभ के लिए 31 दिसंबर तक करवाएं पंजीकरण :
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के लिए किसान 31 दिसंबर तक विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणाडोटजीओवीडोटइन पर पंजीकरण करवा दें। इसके साथ पंजीकरण के लिए किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा भी किया होना चाहिए। सभी किस्मों के लिये यह स्कीम लागू है। किसान के लिये प्रोत्साहन राशि के लिए अधिकतम क्षेत्रफ ल की कोई सीमा नही है।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

पंचायत आम चुनाव : जिला में 929 मतदान केंद्र स्थापित : उपायुक्त पार्थ गुप्ता
सिरसा, 20 अक्टूबर।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य पंचायत आम चुनाव-2022 की घोषणा की जा चुकी है। जिला में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्वक रुप से संपन्न करवाने के उद्ïेश्य से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसी कड़ी में जिला में पंचायत चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में कुल 929 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने खंड अनुसार मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि खंड बडागुढा में 120, डबवाली में 156, ऐनालाबद में 114, नाथूश्री चौपटा 145, ओढां 99, रानियां में 139 तथा सिरसा खंड में 156 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में प्रशासन का सहयोग करें और मतदान में बढचढकर हिस्सा लें।

बहादुरी का कार्य करने वाले बच्चे प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार से होंगे सम्मानित : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

-प्रधानमंत्री राष्टï्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन लिए जाएंगे आवेदन

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि शिक्षा, नवाचार, खेल, कला एवं संस्कृति तथा सामाजिक सेवाओं में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने वाले या फिर बहादुरी का ऐसा कार्य जिसकी राष्टï्रीय स्तर पर पहचान हों, को केंद्र सरकार द्वारा हर साल प्रधानमंत्री राष्टï्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी कड़ी में बाल पुरस्कारों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 31 अक्टूबर शाम 5 बजे तक नेशनल अवार्ड पोर्टल अवार्डडोटजीओवीडोटइन पर कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने या उपलब्धि हासिल करने के लिए राष्टï्रीय पुरस्कारों का वितरण करती है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री राष्टï्रीय बाल पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। बाल पुरस्कार हासिल करने के खातिर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के अनुसार आखिरी तारीख की शाम 5.00 बजे तक पहुंचने वाले आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद मिलने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

खंड सिरसा की ग्राम पंचायतें ड्रा ऑफ लाट से हुई आरक्षित : एसडीएम राजेंद्र कुमार

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज द्वितीय संशोधन एक्ट व हरियाणा पंचायती राज एक्ट अध्यादेश 2022 में किये गये संशोधन के तहत आज खंड सिरसा की ग्राम पंचायतों को ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से आरक्षित किया गया, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 19 ग्राम पंचायतों को छोड़कर शेष 37 अनारक्षित ग्राम पंचायतों में से 12 ग्राम पंचायतें पिछड़ी जाति (क) की जनसंख्या प्रतिशतता अधिक होने से चार ग्राम पंचायतों को पिछड़ी जाति क के लिए ड्रा ऑफ लाट के माध्यम से आरक्षित किया गया है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के सरपंच पद के लिए ग्राम पंचायत बग्गुवाली, दड़बी, डिंग रोड़, झोरडनाली, कुसंबी, मोजूखेड़ा, नटार, फूलकां, शहीदांवाली व शाह सतनामपुरा को अनुसूचित की महिला के अलावा तथा ग्राम पंचायत चामल, ढाणी चन्नू शहीद, फरवाइ कला, कंवरपुरा, केलनियां, मोरीवाला, पनिहारी, रगड़ी खेड़ा व शाहपुर बेगू को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।

इसी प्रकार अनारक्षित श्रेणी में सरपंच पद हेतू ग्राम पंचायत अलीपुर टीटू खेड़ा, बनसुधार, भंभूर, भावदीन, ढाणी भरोखां, ढाणी खुहवाली, धिंगतानियां, फतेहपुर वेदवाला, खैरकां, माधोसिंगाना, मीरपुर, मोहब्बतपुर सलारपुर, नरेल खेड़ा, पतली डाबर, संगरसरिस्ता, सिंकदरपुर व थेहड़ी बाबा सावन सिंह को महिला के अलावा तथा ग्राम पंचायत बाजेकां, बरवाली प्रथम, भरोखां, ढाणी चार सौ, ढाणी ख्योवाली, ढाणी रामपुरा, फरवाइ खुर्द, हांडी खेड़ा/कासनखेड़ा, कंगनपुर, कोटली, मंगाला, मीरपुर कालोनी, मुसाहिवाला, नेजाडेला कला, शमशाबाद पटटी व सुचान को महिला के लिए आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों को पिछड़ी जाति(क) के सरपंच पद हेतू आरक्षित किया गया है, उनमें अहमदपुर, अलानुर नानकपुर, झोपड़ा व रसुलपुर ग्राम पंचायत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए ड्रा ऑफ लाट की सूचना गांवों में चस्पा करवा दी गई है तथा मुनादी के माध्यम से भी गांवों में सूचना दी जा चुकी है।

20/10/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Rajesh Sharma & Varinder Singh, ACL News24x7

22 अक्टूबर तक मिलेंगे पराली प्रबंधन कृषि यंत्रों/मशीनों के परमिट

सिरसा, 20 अक्टूबर (राजेश शर्मा, वरिंदर सिंह) : सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा केंन्द्र सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन इन सीटू मैनेजमेंट फॉर क्रॉप रेसिडू 2022-23 के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के ड्राफ्ट द्वारा अनुमोदित किसान अपना परमिट 22 अक्टूबर तक सहायक कृषि अभियंता कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि कोई किसान अपना परमिट निर्धारित तिथि तक नही लेता है तो ड्रा सूची में अकिंत अगले किसान को परमिट जारी कर दिया जाएगा।

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATESPresented by : Himanshu & Varinder Singh, ACL News24x7चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लि...
22/08/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Himanshu & Varinder Singh, ACL News24x7

चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर -डीसी

- भारत सरकार के पोर्टल अवाड्र्स डॉट जीओवी डॉट इन पर पुरस्कार के लिए होंगे आवेदन

- जनमानस को जल के संरक्षण व सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना पुरस्कारों का उद्देश्य

यमुनानगर, 22 अगस्त (हिमांशु, वरिंदर सिंह) : जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की सूचना दी है। सभी आवेदन केवल ऑनलाइन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट अवार्डसडाटजीओवीडाटइन ( 222.ड्ड2ड्डह्म्स्रह्य.द्दश1.द्बठ्ठ) के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आम लोग इस पोर्टल या विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट जलशक्ति-डीओडब्ल्यूआर डाटजीओवीडाटइन ( 222.द्भड्डद्यह्यद्धड्डद्मह्लद्ब-स्रश2ह्म्.द्दश1.द्बठ्ठ ) देख सकते हैं। डीसी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2022 है।

पुरस्कार के लिए यह होगी पात्रता

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, मीडिया, स्कूल, संस्थान, उद्योग, गैर-सरकारी संगठन या जल उपयोगकर्ता संघ, जिसने जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। राष्ट्रीय जल पुरस्कार (एनडब्ल्यूए), सरकार की जल समृद्ध भारत की परिकल्पना को पूरा करने के काम में देश भर में राज्यों, जिलों, व्यक्तियों, संगठनों आदि द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों और प्रयासों की पहचान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिए जाते हैं। इसका उद्देश्य जनता को पानी के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें सर्वोत्तम जल उपयोग प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

इन श्रेणियो में दिए जाएंगे पुरस्कार

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि पुरस्कार इन श्रेणियों के लिए दिए जाएंगे - सर्वश्रेष्ठ राज्य और सर्वश्रेष्ठ जिला विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। अन्य श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत, सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय, सर्वश्रेष्ठ मीडिया, सर्वश्रेष्ठ स्कूल, कैंपस उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान, सर्वश्रेष्ठ उद्योग, सर्वश्रेष्ठ एनजीओ, सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता एसोसिएशन और सीएसआर गतिविधियों के लिए सर्वश्रेष्ठ उद्योग, विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले विजेताओं के लिए नकद पुरस्कार क्रमश- 2 लाख रुपए, 1.5 लाख रुपए और 1 लाख रुपए है।

यह होगी चयन प्रक्रिया

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जल पुरस्कार के चयन की प्रक्रिया बेहद पारदर्शी बनाई गई है। चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा गठित ज्यूरी समिति के समक्ष रखा जाता है। ज्यूरी समिति जो सिफारिश करती है उसके अनुरूप पुरस्कार प्रदान किया जाता है। समिति की सिफारिश अनुमोदन के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को प्रस्तुत की जाती है। इसके बाद, विजेताओं के नामों की घोषणा एक उपयुक्त तिथि पर की जाती है। विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। राष्ट्रीय जल पुरस्कारों का उद्देश्य हितधारकों को देश में जल संसाधन प्रबंधन के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है, क्योंकि सतही जल और भूजल जल चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

22/08/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Himanshu & Varinder Singh, ACL News24x7

मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार नंबर जोड़ने की कार्यवाही शुरू, मतदाता सूचियों के नए फार्म भी हुए लागू

सिरसा, 19 अगस्त (हिमांशु, वरिंदर सिंह) : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार नंबर जोड़ने का कार्य 01 अगस्त से लागू हो चुका है। आधार को मतदाता पहचान पत्र के साथ जोड़ने से मतदाता सूची को शुद्ध करने में आसानी होगी।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन वोटर हेल्प लाइन एप या https://www.nvsp.in/ या https://voterportal.eci.gov.in/ पर जाकर आधार को वोटर कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे भी अपने आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 31 दिसंबर 2022 तक आधार लिंक के कार्य को पूर्ण किया जाना है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने बूथ के बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर 6(ख) भरकर भी आधार कार्ड को वोटर कार्ड के साथ जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों से संबंधित पहले से चले आ रहे पुराने फार्म नं 6, 7, 8 को संशोधित कर दिया गया है, तथा फार्म नंबर 8(क) को हटा दिया गया है तथा फार्म नंबर 6(ख) नया फार्म लागू किया गया है। ये संशोधित व नए फार्म 01 अगस्त से लागू हो चुके हैं।

तहसीलदार चुनाव हनुमान दास ने बताया कि फार्म नंबर 6 नए मतदाता के पंजीकरण के लिए, फार्म नंबर 6(ख) मतदाता सूची में आधार नंबर लिंक करवाने के लिए, फॉर्म नंबर 7 वोट कटवाने के लिए, फार्म नंबर 8 मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाने तथा एक मतदान केंद्र से अथवा किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे स्थान पर वोट स्थानांतरित करवाने के लिए है। उपायुक्त ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि सभी मतदाता वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करवाने के कार्य में सहयोग करते हुए जल्द से जल्द अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर 6(ख) में आवेदन करते हुए अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति जमा करवाएं।

22/08/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Himanshu & Varinder Singh, ACL News24x7

छात्रवृत्ति के लिए खिलाड़ी अब 31 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

सिरसा, 19 अगस्त (हिमांशु, वरिंदर सिंह) : हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए खिलाड़ियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त, 2022 कर दिया है।

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि विभिन्न स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की उपलब्धियों के आधार पर पात्र खिलाड़ियों को यह छात्रवृत्ति दी जानी है। पहले इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई, 2022 थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अगस्त, 2022 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा खिलाड़ियों से वर्ष 2021-2022 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के दौरान राज्य या राष्ट्रीय अथवा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, रिहायशी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र की प्रतियां और नशीले पदार्थों एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त न होने के संबंध में शपथ पत्र साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र का नमूना, पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाइट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध हैं।

22/08/2022

SIRSA (HARYANA) DAILY NEWS UPDATES

Presented by : Himanshu & Varinder Singh, ACL News24x7

सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए 23 अगस्त से कर सकते है आवेदन

सिरसा, 19 अगस्त (हिमांशु, वरिंदर सिंह) : अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा सबमर्सिबल के लिए नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक किसान 23 अगस्त प्रात: 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना का लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीन हार्स पॉवर दस हार्स पॉवर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा किसान को जितने पॉवर सोलर कनेक्शन चाहिए, उसे उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि जमा करवानी होगी। सोलर सबमर्सिबल कनेक्शन मिलने के बाद किसानों को बिजली भरने की समस्या नहीं रहेगी, इससे छोटे किसानों को फायदा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सभी आवेदनकर्ता किसानों का लाभार्थी अंश ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाया जाएगा तथा इसके उपरांत सरल पोर्टल पर दोबारा जाकर पेमेंट वैलिडेट करने के बाद ही आवेदन पूरा माना जाएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए किसानों के पास जमीन की जमाबंदी, फर्द, आधार कार्ड, बैंक खाता व परिवार पहचान पत्र मोबाइल से लिंक होना जरूरी है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SIRSA_Daily_News_Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share