17/08/2022
बिग ब्रेकिंग्:-
#इटावा में #ट्रैफिक #इंस्पेक्टर #राजकुमार #शर्मा की #गुंडई बनी #प्रदेश में #चर्चा का #विषय,,,,
छुट्टी मांगने गए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर का पहले गला दबाया फिर पटककर मारा,,,घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती हुए छुट्टी मांगने गए सब-इंस्पेक्टर,
ट्रैफिक पुलिस के साथी सिपाहियों ने घायल ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा पर उनके अधीनस्थ सब-इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह चौहान ने लगाया मारपीट व गला दबाने का आरोप
◆आपको बता दें तकरीबन 2 महीने पूर्व गैर जनपद हो चुका है ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा का ट्रांसफर वावजूद इसके अब भी अपने पद पर विराजमान है राजकुमार शर्मा?
◆ट्रैफिक इंस्पेक्टर से छुट्टी मांगने गए थे ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पेक्टर तभी पहले तो इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा आग बबूला हो गए और फिर अचानक सब-इंस्पेक्टर पर टूट पड़े व दीवाल में दबाकर गला दबा दिया और फिर पटककर मारा,,,, इंस्पेक्टर ने सब इंस्पेक्टर को इतना मारा कि वो घायल हो गया व उसे साथी पुलिसकर्मियों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
◆पिटने वाले सब-इंस्पेक्टर राम कृष्ण सिंह चौहान ने SSP जयप्रकाश सिंह से दबंग ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है,,,, फिलहाल ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ने हुए नज़र आ रहे हैं
वहीं सीओ सिटी अमित कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है,, जांच कराई जा रही है,जांचोपरांत तथ्यों के आधार पर दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।