Khabarajtak.co

  • Home
  • Khabarajtak.co

Khabarajtak.co Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabarajtak.co, News & Media Website, .

नीमच । चुनाव में हार के बाद वोटरों से रुपये वसूली करने का अनोखा मामला मप्र के नीमच (neemuch) जिले के मनासा विधानसभा क्षे...
11/07/2022

नीमच । चुनाव में हार के बाद वोटरों से रुपये वसूली करने का अनोखा मामला मप्र के नीमच (neemuch) जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवरान से सामने आया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हारे हुए सरपंच पद प्रत्याशी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में निर्वाचन प्रक्रिया और प्रशासन की मुस्तेदी पर सवाल उठ रहे हैं।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2070

नीमच । चुनाव में हार के बाद वोटरों से रुपये वसूली करने का अनोखा मामला मप्र के नीमच (neemuch) जिले

खबर आज तक जावद नगर परिषद चुनाव के वार्ड क्रमांक 14 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमर बंग जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग द...
03/07/2022

खबर आज तक जावद नगर परिषद चुनाव के वार्ड क्रमांक 14 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमर बंग जनसंपर्क के दौरान बुजुर्ग दादी मां 108 वर्षीय का स्नेह भरा आशीर्वाद मिला और दादी मां ने प्रत्याशी को आशीर्वाद देते हुए कहा की बेटा सच्ची निष्ठा से अपना कर्म करते रहो इस वार्ड की आम जनता और हर एक मतदाता तुम्हारे साथ है आम जनता जनार्दन का भी पूरा पूरा अमर बंग को सहयोग और स्नेह रूपी आशीर्वाद मिल रहा है वार्ड क्रमांक 14 से त्रिकोणीय मुकाबला दिखाई दे रहा है मगर वार्ड क्रमांक 14 से चार प्रत्याशी खड़े हुए हैं इन प्रत्याशियों के बीच में अमर बंग पूर्व में वार्ड नंबर 13 से निर्मला देवी जानकीलाल बंग के पार्षद प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया वह जनता के बीच में रहकर जनता की समस्या का समाधान भी किया इसलिए इस बार वार्ड के बाहरी प्रत्याशी को जनता अपना आशीर्वाद देकर प्रतिनिधित्व करवाना चाहती है और जो समस्या है उनका निराकरण करवाने के लिए भरपूर आशीर्वाद दे रही हैं अमर बंग यह विश्वास दिलाया है कि मेरे पार्षद बनने के बाद आप ही के बीच रहकर आपका सेवक बनकर आपकी समस्याओं का मैं प्राथमिकता से निराकरण करूंगा और आपके स्नेह रूपी आशीर्वाद से हर कार्य को करता रहूंगा आपका स्नेह और आशीर्वाद सदा बना रहे

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2068

खबर आज तक जावद नगर परिषद चुनाव के वार्ड क्रमांक 14 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अमर बंग जनसंपर

लोकतंत्र का गला घोंटकर अवैध हुआ मतदान - डॉ गुर्जर खबर आज तक जीरन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को पंच...
02/07/2022

लोकतंत्र का गला घोंटकर अवैध हुआ मतदान - डॉ गुर्जर खबर आज तक जीरन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। जिसके अंतर्गत हर तरफ चुनाव का भारी माहौल देखा गया। चुनाव के इस दौर में एक ग्राम पंचायत पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। जीरन तहसील के ग्राम पंचायत अरनिया बोराना जहाँ सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार प्रहलाद गुर्जर निवासी मात्या खेड़ी, डॉ....

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2065

लोकतंत्र का गला घोंटकर अवैध हुआ मतदान – डॉ गुर्जर खबर आज तक जीरन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 25 जून को ....

नीमच /सरवानिया महाराज नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2021 अनुसार सिंगल यूज प्लास्...
01/07/2022

नीमच /सरवानिया महाराज नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2021 अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के एलिमिनेशन भारत सरकार द्वारा आज 1 जुलाई को प्रदेश में कड़ाई से लागू किए जाने के संबंध में इन वस्तुओं के निर्माता स्टॉकिस्ट, रिटेलर पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जारी किए गए हैं जारी निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्लास्टिक सिस्टक वाले स्ट्रा, ट्रे के डब्बे निमंत्रण पत्र सिगरेट पैकेट को कवर करने वाली पैकिंग कास्टिक स्टीकर्स 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक एवं पीबिसी के बैनर कर दिए गए हैं विवाह के नगरीय निकायों को प्लास्टिक के दुष्परिणाम संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित ग्रेवियस एप्स पोर्टल पर पर नगरीय निकाय के पंजीयन निकाय स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित बैठक में समीक्षा की जावेगी एवं प्रतिदिन कार्रवाई की जावेगी कार्रवाई का विवरण का पालन प्रतिवेदन आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को भिजवाने के निर्देश भी दिए गए हैं...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2063

नीमच /सरवानिया महाराज नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2021 अनुसार सिंगल यूज प्.....

सरवानिया महाराज। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्म...
01/07/2022

सरवानिया महाराज। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। स्कूल, थाना परिसर समेत कई स्थानों पर स्वयंसेवियों ने तरह-तरह के पौधे लगाए और उन्हें बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2058

सरवानिया महाराज। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने कहा कि प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भ....

नीमच 29 जून 2022 अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को जावद के शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय पर स्थापित किए जा रह...
29/06/2022

नीमच 29 जून 2022 अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को जावद के शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय पर स्थापित किए जा रहे हैं मतदान दलों को सामग्री वितरण व्यवस्था का अवलोकन कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए इस मौके पर एसडीएम श्री राजेंद्र सिंह एवं श्री मुकेश जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में विकासखंड जावद के 272 मतदान केंद्रों पर 1 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे से मतदान होगा इन मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए मतदान दलों के कर्मचारियों को आज 30 जून को प्रातः 6:00 बजे से शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद पर स्थापित मतदान सामग्री वितरण केंद्र से अलग-अलग कक्षाओं में मतदान सामग्री का वितरण किया जावेगा।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2055

नीमच 29 जून 2022 अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने बुधवार को जावद के शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय प

तीन घायल,वाहनों में की तोड़फोड़,पुलिस ने किया मामला दर्ज सिंगोली:- 25 जून शनिवार की दोपहर को पुलिस थाना सिंगोली के अंतर्...
25/06/2022

तीन घायल,वाहनों में की तोड़फोड़,पुलिस ने किया मामला दर्ज सिंगोली:- 25 जून शनिवार की दोपहर को पुलिस थाना सिंगोली के अंतर्गत फूंसरियाँ हल्के में स्थित एक खेत पर काम कर रहे मजदूरों पर राजस्थान से हथियारों से लैस होकर आए 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने बन्दूक से हवाई फायरिंग करते हुए अचानक से हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति को चोटें आईं हैं जबकि अन्य लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सिंगोली के बाहर बड़ी सँख्या में भीड़ जमा हो गई और घटना के प्रति लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।फरियादी ग्राम फूंसरियाँ निवासी जगदीश पिता छीतरमल धाकड़ उम्र 26 साल द्वारा दी गई घटना की जानकारी पर पुलिस थाना सिंगोली में आरोपी 2 नामजद एवं 10-15 अन्य बदमाशों के खिलाफ भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे फरियादी अपने अन्य साथी मजदूरों के साथ फूंसरियाँ हल्के में आने वाले महाराजपूरा के प्रदीपजी के खेत में बजरंग,नारायण,तेजसिंह,फतेहसिंह आदि मजदूर दीवार ठीक कर रहे थे इसी दौरान फरियादी सिंगोली से जब पिकअप वाहन में अपने मजदूर साथियों के साथ लोहे का गेट लेकर खेत पर पहुँचे और इसे उतार ही रहे थे कि इतने में मौके पर आरोपी देवालाल पिता मोहनलाल गूजर निवासी गोपालपुरा बरड़,थाना डाबी(राज.) 6 मोटरसाइकिलों से लट्ठ,तलवार,कुल्हाड़ियाँ से लैस होकर अपने 10-15 साथियों के साथ आकर देवालाल ने बन्दूक से हवा में फायर किया और खेत में काम कर रहे सभी मजदूरों पर हमला बोल दिया एवं मारपीट करने लगे तथा खेत में खड़े पिकअप वाहन व मजदूरों की 7 मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ कर नुकसान किया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और इसके बाद यहाँ मौजूद मजदूर अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे इसी दौरान फतेहसिंह भागते समय नीचे गिर गया तो फतेहसिंह के साथ देवालाल और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए कहा कि आइन्दा खेत पर मत आना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे।बदमाशों द्वारा की गई मारपीट से फतेहसिंह को दोनों पैरों और कमर पर चोटें लगी जबकि बजरंग को कमर एवं पीठ पर चोटें आईं वहीं फरियादी जगदीश को बाएं पैर में चोट लगी।घटना के बाद सभी पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाना सिंगोली पहुँचे जहाँ फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 0112/2022 पर आरोपी देवालाल एवं रंगलाल निवासी ग्राम गरड़दा,बूँदी(राज.)सहित अन्य 10-15 के विरुद्ध भादवि की धारा 147,148,294,323,336,427 एवं 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।इधर सिंगोली के लोगों को जैसे ही घटना की सूचना मिली एकाएक माहौल गरमा गया और स्थानीय तिलस्वां चौराहे से लेकर पुलिस थाने तक बड़ी तादाद में शहरी एवं ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई।आआक्रोशित भीड़ ने पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए जबकि घटना से क्षैत्रीय विधायक व प्रदेश के केबिनेट मंत्री आओमप्रकाश सकलेचा को भी मौके पर अवगत कराया

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2052

तीन घायल,वाहनों में की तोड़फोड़,पुलिस ने किया मामला दर्ज सिंगोली:- 25 जून शनिवार की दोपहर को पुलिस थाना सिंगोली के अं....

खबर आजतक नीमच- नीमच शहर के सबसे बड़े मुद्दे बंगला बगीचा मुद्दे को लेकर बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा पिछले डेढ़ माह से...
25/06/2022

खबर आजतक नीमच- नीमच शहर के सबसे बड़े मुद्दे बंगला बगीचा मुद्दे को लेकर बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा पिछले डेढ़ माह से लगातार आंदोलन किया जा रहा है परंतु सत्ताधारी पार्टी का इस पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में नगरी निकाय चुनाव भी सर पर आ खड़े हुए हैं इस दौरान बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्यों के पास कांग्रेस पार्टी के पार्षद पद के कई उम्मीदवार पहुंच रहे हैं और उनके द्वारा बांग्ला संघर्ष समिति से सहयोग मांगा जा रहा था जिस पर आज कांग्रेस कार्यालय स्थित गांधी भवन पर कांग्रेस पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों की एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जनों की बैठक थी उस दौरान बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्यों ने एडवोकेट अमित शर्मा के नेतृत्व में जाकर कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों से चर्चा की और उनके समक्ष अपनी मांगे रखी और अपनी मांगों को कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल करने की बात रखी । कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों की तरफ से पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल ने बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्यों को इस बात का भरोसा दिलाया कि आप की मांगों को हम मेनिफेस्टो में शामिल करेंगे और यदि हमारी परिषद बनती है तो पहले ही परिषद में आप की मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजेंगे और इस काले कानून को खत्म करने की मांग करेंगे । वहीं कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर द्वारा कहा गया कि आपकी मांगे जायज है और हम हर हाल में आपका सहयोग करेंगे पूर्व में भी हमारे द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था और आगे भी हम आप लोगों के साथ संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे । इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता एवं 40 वार्डों के पार्षद पद के उम्मीदवार भी मौजूद थे उन्होंने भी बंगला बगीचा संघर्ष समिति के आंदोलन को पूरी ताकत से सहयोग करने का भरोसा दिया । बंगला बगीचा संघर्ष समिति की मुख्य मांगे हैं ।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2051

खबर आजतक नीमच- नीमच शहर के सबसे बड़े मुद्दे बंगला बगीचा मुद्दे को लेकर बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा पिछले डेढ़ .....

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में किया तूफानी दौरा - चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस की अधिक...
25/06/2022

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में किया तूफानी दौरा - चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी जनकबाला सत्यनारायण धाकड़ (आटा) को ग्राम सुवाखेड़ा व सरवानिया मसानी में फलों से तोला गया। जिला पंचायत के वार्ड- 3 से कांग्रेस अधिकृत उम्मीदवार जनकबाला सत्यनारायण धाकड़ को सभी मतदाताओं का विजयी आशीर्वाद मिल रहा है। जावद। जिला पंचायत नीमच के वार्ड क्रमांक- 3 से …...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2049

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर के नेतृत्व में किया तूफानी दौरा – चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रे....

अत्यंत दुःख के साथ सुचित करने मे आता है कि लक्ष्मी नारायण पाराशर (हरि ॐ) का पौत्र मनोज कुमार का पुत्र व हिमांशु पाराशर क...
22/06/2022

अत्यंत दुःख के साथ सुचित करने मे आता है कि लक्ष्मी नारायण पाराशर (हरि ॐ) का पौत्र मनोज कुमार का पुत्र व हिमांशु पाराशर का भतीजा रघुवीर (तारुष )का आकस्मिक देहावसान दिनांक 21-06-2022 को हो गया है जिनका उठावना दिनांक 23-06-2022 कों दोपहर 2 बझे लोडेसाद ओसवाल भवन (काठेडो का नोरा) स्थान आड़ा गेला जावद पर रखा गया है। शोकाकुल:-पाराशर परिवार जावद

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2044

अत्यंत दुःख के साथ सुचित करने मे आता है कि लक्ष्मी नारायण पाराशर (हरि ॐ) का पौत्र मनोज कुमार का

खबर आज तक रामपुरा/नीमच(मप्र):- जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा रविवार को मनासा रामप...
12/06/2022

खबर आज तक रामपुरा/नीमच(मप्र):- जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा रविवार को मनासा रामपुरा एवं कुकड़ेश्‍वर में त्रिस्‍तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत स्‍थापित किए जाने वाले स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया और अधिकारियों से स्‍वतंत्र निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी ली तथा आवश्‍यक निर्देश भी दिए कलेक्‍टर एवं एसपी ने मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान रविवार को जन्‍नौद कुण्‍डालिया एवं हाडी पिपलिया में क्रिटीकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए कलेक्‍टर एवं एसपी ने रामपुरा में निर्माणाधीन रिंगवाल का भी अवलोकन किया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से अतिवृष्टि से उत्‍पन्‍न होने वाली सम्‍भावित स्थिति से निपटने के लिए आवश्‍यक तैयारियां करने के संबंध में चर्चा की उक्त मौके पर एसडीएम पवन बारिया सहित पुलिस थाना प्रभारी जीएस चौहान एवं तहसीलदार बि के मकवाना सहित उपस्थित रहें.

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2043

खबर आज तक रामपुरा/नीमच(मप्र):- जिला कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्व

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज:- शासन आदेशानुसार श्री राजेश गुप्ता ने नगर परिषद सरवानिया महाराज में मुख्य नगरपालिका अधिकार...
10/06/2022

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज:- शासन आदेशानुसार श्री राजेश गुप्ता ने नगर परिषद सरवानिया महाराज में मुख्य नगरपालिका अधिकारी का चार्ज लिया गया एवं पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा को निकाय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा साफा पहनाकर विदाई समारोह दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई…

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2041

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज:- शासन आदेशानुसार श्री राजेश गुप्ता ने नगर परिषद सरवानिया महाराज म

देवेंद्र सिंह राणावत दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच न...
03/06/2022

देवेंद्र सिंह राणावत दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.04.22 को रात्रि करीबन 10:30 बजे उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 231/22 धारा 363 भादवि में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की जाकर अपईत बालिका की व अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई तथा लगातार तलाश जारी रखी गई। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा दवारा दिये गये निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना नीमच केंट निरीक्षक श्री राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में अपहृत बालिका व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 01.06.22 को अपर्हत बालिका को दस्तयाब करने में तथा आरोपी कान्हा पिता ताराचन्द्र खारोल उम्र 21 साल नि० बंगला नंबर 60 नीमच को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है उक्त कार्यवाही में थाना नीमचकेंट के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया व उनकी टीम के उनि शब्बी मेव सउनि नरसिंह डोडियार, प्रभार विरेन्द्र सिंह म.आर. 499 वर्षा राठोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2038

देवेंद्र सिंह राणावत दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच...

दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने थाना उपस्थित होकर र...
02/06/2022

दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.04.22 को रात्रि करीबन 1030 बजे उसकी नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादीया की रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 231/22 धारा 363 भादवि में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की जाकर अपईत बालिका की व अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई तथा लगातार तलाश जारी रखी गई।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2036

दिनांक 19.04.22 को फरियादीया गंगाबाई पति प्रेम गोस्वामी नि०: लहसुनमण्डी के पास, पशुहाट मैदान नीमच ने थाना उपस्थित होकर ....

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- मप्र शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के निर्वाचन चुनाव कराने की घोषणा पश्चात वर्तमान सरपंच प्...
25/05/2022

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- मप्र शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के निर्वाचन चुनाव कराने की घोषणा पश्चात वर्तमान सरपंच प्रधानों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों में की गई भारी भ्रष्टाचारी पर पर्दा डालने और रिकॉर्डो की भरपाई करने हेतु काफी जद्दोजहद से तैयारियां चल रही है ऐसा ही एक मामला जिला नीमच की जनपद पंचायत मनासा के अंतर्गत आने वाली चंद्रपुरा ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है प्राप्त सूचनानुसार शासन की योजना के तहत ग्रामिणजनों की जल सुविधा हेतु तालाब निर्माण कराया जाना था किंतु तत्कालीन सरपंच प्रधान सचिव एवं सहायक सचिव की मिली भगत से तालाब हेतु आवंटित शासन राशि को महीनो पहले फर्जी बिलों का इस्तेमाल कर निकाल लिया गया किन्तु तालाब नही बने इस मामले में जिम्मेदार ग्रामीणजनो द्वारा आवाज उठाई जाने पर सरपंच सचिव द्वारा राजनीतिक दवाब का रोब दिखाते धमकी देते हुए ग्रामीणों को दबाने की कोशिश की गई वहीं जब ग्रामीण जनों द्वारा सरपंच सचिव की शिकायत ऊपरी अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश की गई तब रातों रात जेसीबी एवम एल एन टी जैसी मशीनों को मंगवा कर केवल भरपाई की जा रही जबकि ज्ञात हो की शासन की ग्रामीण विकास की योजना के अंतर्गत इन मशीनों का उपयोग निषेध है उक्त कार्य मशीनों द्वारा कराया जाता है जिस कारण शासन की योजना अनुसार ग्रामीणों को रोजगार मिल सके ग्राम वासियों अनुसार ग्राम पंचायत चंद्रपुरा में सरपंच सचिव एवं सहायक सचिव द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया हुआ है ग्राम नरवारी गोपालपुरा नरेगा तालाब योजना के अंतर्गत जो पैसे आए थे वह निकाल कर 6 माह पूर्व ही खा लिया गए हैं और बाद में अब एलएनटी से रात को मशीन लगाकर थोड़ी थोड़ी खाई करवाई गई है किसी भी मजदूर से कोई तलाई का काम नहीं चल पाया गया है अन्य विकास कार्यों में भी शासन की करोड़ों की राशि का दुरुपयोग किया गया शासन प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारीगण से निवेदन है की इस मामले की जांच हो और दोषियों पर उचित कार्यवाही हो.

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2035

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- मप्र शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के निर्वाचन चुनाव कराने की घोषणा पश्चात वर्तमान सर...

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज :- समस्त राजपूत समाज द्वारा नगर सरवानिया महाराज मै श्री राणावत छात्रावास मे सर्व समाज राजपू...
23/05/2022

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज :- समस्त राजपूत समाज द्वारा नगर सरवानिया महाराज मै श्री राणावत छात्रावास मे सर्व समाज राजपूत द्वारा 2 जून 2022 को वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी की जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी बैठक से पूर्व समस्त राजपूत समाज एव वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जन्म उत्सव समिति द्वारा भारत के वीर सपूत वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि दोपहर 4:00 बजे से रावला चौक समाज हाथों में भगवा झंडा लिए महाराणा प्रताप एवं वीर शिवाजी की जय जयकारों के साथ सदर बाजार पिपली चौक जावी चौराहा बस स्टैंड होते हुए राणावत छात्रावास पहुंचेगी तत्पश्चात राणावत छात्रावास में सभा आयोजित की जाएगी जिसमें महाराणा प्रताप वीरगाथा का वर्णन किया जाएगा| नगर सरवानिया महाराज की सर्व समाज सभी आमंत्रित हैं...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2033

अमर माहेश्वरीसरवानिया महाराज :- समस्त राजपूत समाज द्वारा नगर सरवानिया महाराज मै श्री राणावत छात्रावास मे सर्व सम.....

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फर्जी पात्र अपात्र हितग्राहियों का मामला नीमच जिले की ग्...
22/05/2022

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फर्जी पात्र अपात्र हितग्राहियों का मामला नीमच जिले की ग्राम पंचायत धामनिया का मामला अभी जांच में ही चल रहा है वहीं एक महीने में दूसरा एक मामला और सामने आया है प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील रामपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरपुरा ब्लॉक द्वारा 28 लोगों को पीएम आवास सूची से अपात्र किया गया जहां उन्ही 28 लोगों द्वारा जिला पंचायत नीमच मे आपत्ति लगाई गई जहा जिला स्तर पर गठित जांच टीम जनपद पंचायत मनासा से श्री यादव जिला पंचायत से श्री गुप्ता द्वारा अमरपुरा ब्लॉक में पीएम आवास अपात्र लोगों के घर घर जाकर जांच की गई जिसमें अपात्र पाए गए भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई कि जांच उच्च स्तर से की जाए तब दोबारा जांच में अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम मनासा श्री बारिया द्वारा ग्राम पंचायत अमरपुरा ब्लॉक में 28 लोगों के घर घर जाकर अपात्र और पात्र की जांच की गई जिसमें 28 लोग अपात्र की श्रेणी में आते हैं अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम के ग्रामीण जनों के सामने अपात्र घोषित कर दिया जाने पश्चात जिला पंचायत नीमच से श्री डामोर द्वारा राजनीतिक दबाव में आकर उन 28 अपात्रों में से 6 लोगों के नाम पात्र की सूची में जोड़े गए जो भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं बाकी 22 अपात्र जो किसान हैं जिनका किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं हैं वो अपनेआप को इस राजनीतिक खेल में ठगा सा महसूस कर रहे जो की कहीं ना कहीं पात्रता में आते हैं इस मामले को लेकर उन 22 लोगो का उच्च एवम जिम्मेदार जिला अधिकारीगण ने अनुरोध है की सूक्ष्मता से इसकी जांच की जाए एवम सबके साथ इंसाफ करते हुए या तो पात्रता सूची में बाद में जोड़े 6 नाम हटाया जाए या उन 22 लोगों के नाम भी जोड़े जाए कहीं न कहीं उन लोगों को भी न्याय मिलना चाहिए जिनके नाम पात्र सूची से वंचित रह गए हैं ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाये गए फर्जी 6 पात्र लोगों के नामो में भारत पिता कन्हैयालाल मीणा शकुनतलाबाई पति राधेश्याम चोबे लीलाराम पिता नारायण धनगर किशनलाल पिता नारायण धनगर केदार पिता ऊंकार सेन कंचन भाई पति देविलाल मीणा है जिनको राजनीतिक दवाब में आकर फर्जी तरीके से पात्र किया गया उक्त जानकारी ग्रामवासी पप्पू मीणा ने दी.

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2031

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत फर्जी पात्र अपात्र हितग्राहियों

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- तहसील रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक गणेशपुरा में शासन की मिशन नगर उदय कार्यक्...
18/05/2022

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- तहसील रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक गणेशपुरा में शासन की मिशन नगर उदय कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण आहार योजना के अंतर्गत प्राथमिक मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं को मूंग दाल का वितरण किया गया जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया वहीं अतिथियों द्वारा मिशन नगर उदय विकास कार्य पुस्तिका का विमोचन किया गया एवं प्रदेश मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया कार्यक्रम में पोषण आहार योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 10 किलो मूंग दाल बैग एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को 15 किलो मूंग दाल बैग का वितरण किया गया उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच प्रधान प्रकाश दानगढ़ प्रधानाध्यापक एवम जनशिक्षक कन्हैयालाल चांदनीया ग्राम पंचायत सचिव मदनलाल शर्मा सहायक सचिव पंकज दानगढ़ सेल्समैन सुभाष रावत सहित ग्रामीण वरिष्ठजन भेरूलाल पूर्व सरपंच प्रकाश मेघवाल कैलाश चंद मेघवाल मन्ना लाल जाजम एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहें.

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2029

बंटी राठौर रामपुरा/नीमच(मप्र):- तहसील रामपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिकली ब्लॉक गणेशपुरा में शासन

खबर आज तक मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज बुधवार को शिवराज ...
18/05/2022

खबर आज तक मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज बुधवार को शिवराज सरकार की याचिका पर हुई सुनवाई पर आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।इसके तहत अब मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव करवाए जाएंगेसुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश की शिवराज सरकार को बड़ी जीत मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओबीसी आरक्षण के प्रयास आखिरकार सफल हो गए है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि मध्यप्रदेश में चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने 50 परसेंट तक ओबीसी आरक्षण देने के आदेश दिए है। एक सप्ताह में आरक्षण नोटिफाई किया जाए। अगले एक सप्ताह में चुनाव कराने का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2027

खबर आज तक मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई

शानु चौहान@ अक्सर कहा जाता है कि जिसने बालाजी की पूजा अर्चना की है आज उसे बालाजी के आशीर्वाद से बहुत कुछ प्राप्त है और ज...
17/05/2022

शानु चौहान@ अक्सर कहा जाता है कि जिसने बालाजी की पूजा अर्चना की है आज उसे बालाजी के आशीर्वाद से बहुत कुछ प्राप्त है और जब बालाजी के नाम अगर कोई शाम होती है वो शाम बड़ी निराली होती है ऐसी ही शाम आज मंगलवार की बालाजी के आशीर्वाद ओर वरिष्ठ पत्रकार मालवा की आवाज समाचार पत्र के प्रधान संपादक अभय भारद्वाज ओर सरपंच साहब पूरनसिंह भारद्वाज के सहयोग से रही है। मंगलवार शाम बालाजी के मंदिर पर धामनिया झांझरवाड़ा में भव्य सुन्दरकाण्ड का आयोजन हुआ जिसमे ग्रामीण जनों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ सुंदरकांड का रसपान कीया ओर श्री बालाजी के श्रीचरणों में शीश झुकाते हुए मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े ओर बालाजी के कई प्रकार के भजन पर जैसे - राम जी से राम राम कहियो…… , गुमादे मारा बालाजी …… ,सियाराम जे जे राम, में हु तेरा नोकर हाजरी लगता हूँ….. के बालाजी आसरो माने थारो……बजरंगबली मेरी नाव चली ……..आदि भजनों पर श्रद्धालु थिरके !

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2026

शानु चौहान@ अक्सर कहा जाता है कि जिसने बालाजी की पूजा अर्चना की है आज उसे बालाजी के आशीर्वाद से

अमर माहेश्वरीमध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण श...
17/05/2022

अमर माहेश्वरीमध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण कार्यक्रम मध्यान भोजन योजना शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को क्षेत्र में निशुल्क मूंग कार्यक्रम वितरण का शुभारंभ 17 मई को मंडल अध्यक्ष श्री अर्जुन माली ,विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेश चंद्र जाट, भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेश देवड़ा, श्री शिवम पुरोहित, नारायण पाल ,चंद्र नारायण पालीवाल, नाहर सिंह कानावत, मुख्य पालिका अधिकारी श्री कैलाश चंद शर्मा, मिडिल स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2024

अमर माहेश्वरीमध्य प्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमं....

खबर आज तकजावद । जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश चंद्र न्याती की उपस्थिति में रविवार को नीमच रोड स्थित विश्राम गृह पर एक आव...
15/05/2022

खबर आज तकजावद । जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश चंद्र न्याती की उपस्थिति में रविवार को नीमच रोड स्थित विश्राम गृह पर एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कही विषयो पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से संरक्षक जगदीश चंद्र न्याती, विजय जोशी एवं अध्यक्ष दिपेश जोशी, सचिव आकाश श्रीवास्तव, प्रवक्ता नारायण सोमानी,उपाध्यक्ष नंदकिशोर दमामी, कोषाध्यक्ष रूपेश जोशी, सहसचिव आशीष बंग एवं अभिषेक भारद्वाज सहित सभी सदस्यो को कार्यकारणी के रूप में नियुक्त किया। नवनियुक्त अध्यक्ष दिपेश जोशी, सचिव आकाश श्रीवास्तव ने कहां है की जो मुझे यह पद दिया है में निष्ठा से निर्वाण करेंगे। साथ ही आगे भी सभी का सहयोग बना रहे। नवनियुक्त पदाधिकारियो का तिलक निकालकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर बधाई दी।

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2020

खबर आज तकजावद । जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश चंद्र न्याती की उपस्थिति में रविवार को नीमच रोड स्थ

डॉ अलका अरोडा - देहरादून ऐ वक्त दिल की बात कहूं तोलग जाएगा बुरा तुम्हेंबहुत सुकून भरे दिन बीतेपहचानने से पहले तुम्हें यह...
15/05/2022

डॉ अलका अरोडा - देहरादून ऐ वक्त दिल की बात कहूं तोलग जाएगा बुरा तुम्हेंबहुत सुकून भरे दिन बीतेपहचानने से पहले तुम्हें यह वक्त बड़ा बेमानी- सा हैकभी कभी रूहानी -सा हैचलता हमेशा अपनी ही चालकभी किसी तो कभी किसी के साथ कभी किसी को बेच डालताकभी किसी के हो लेता साथकभी रंक से राजा कर दे...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2018

डॉ अलका अरोडा – देहरादून ऐ वक्त दिल की बात कहूं तोलग जाएगा बुरा तुम्हेंबहुत सुकून भरे दिन बीतेपहचानने से पहले तुम्...

शानू चौहान नीमच। बुधवार को जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के जहरीले पदार्थ का सेवन कर ...
11/05/2022

शानू चौहान नीमच। बुधवार को जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसकी बाद में जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।जानकारी के अनुसार ग्राम भमोरा निवासी निलेश कुमार पिता हिम्मत कुमार जैन २५ साल ने बुधवार की दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर पर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।...

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2013

शानू चौहान नीमच। बुधवार को जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बमोरा निवासी एक युवक ने अज्ञात कारणों के जहरीले पदार्थ का से...

शानु चौहान@ ग्राम पंचायत धामनिया झाँझरवाड़ा में सोमवार को सुबह सुबह जनपद पंचायत नीमच से जांच दल पहुंचा परन्तु ग्रामीणों न...
09/05/2022

शानु चौहान@ ग्राम पंचायत धामनिया झाँझरवाड़ा में सोमवार को सुबह सुबह जनपद पंचायत नीमच से जांच दल पहुंचा परन्तु ग्रामीणों ने जांच दल को अपनी अलग अलग समस्या भी सुनाई ओर गांव में एक दो जगह आवास योजना से सम्बंधित समस्या की जांच की ओर शमशान की भुमि पर अतिक्रमण से सम्बंधित समस्या को भी देखा ओर परन्तु ग्रामीणो ने इस जांच को केवल लीपापोती बता दिया और कहा कि यह जांच केवल लीपापोती करने के लिए हुई है वास्तविक स्थिति पूरे गांव का भृमण करने से होगी । तथा जिसमे पंचायत के ही एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि मैने ओर मेरी पत्नी जॉब कार्ड से सम्बंधित जो कार्य चलते है उनमें कहि काम नही किया है परन्तु रोजगार सहायक ओर पूर्व सचिव मेरे खाते में पैसे डलवाता था और निकलवाता भी वही था । ओर कई ग्रामीणो ने भी रोजगार सहायक पर जांच दल के सामने आरोप लगाए हैं । ओर जांच करने आये अधिकारियों ने कहा कि इस पंचायत के कर्मचारियों पर जो आरोप लगे है उन सभी मुद्दों पर जांच होगी ।

https://www.khabarajtak.co.in/archives/2012

शानु चौहान@ ग्राम पंचायत धामनिया झाँझरवाड़ा में सोमवार को सुबह सुबह जनपद पंचायत नीमच से जांच दल पह

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabarajtak.co posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share