PeopleBuzz

PeopleBuzz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PeopleBuzz, Media/News Company, .

  and   will reach a critical accord. India will now restore Sri Lanka's nearly 100-year-old Trincomalee Oil Farm. This ...
09/01/2022

and will reach a critical accord. India will now restore Sri Lanka's nearly 100-year-old Trincomalee Oil Farm. This farm has 99 tanks. This location is also known as 'China Bay,' or the Gulf of China. India pursued covert diplomacy, and now Sri Lanka's Energy Minister Uday Gamanpila and the Indian Ministry of External Affairs have acknowledged that the oil tank farm deal will be signed in the coming days.

Due to heavy snowfall in the Pakistan hilly region of  's  , over 1000 tourist vehicles with thousands of people aboard ...
09/01/2022

Due to heavy snowfall in the Pakistan hilly region of 's , over 1000 tourist vehicles with thousands of people aboard have become stuck in the middle of the roadways. On Saturday, at least 21 individuals, including 10 children, were killed among those trapped in these Cars. At least ten of those deceased perished as a result of freezing while in the car.

Corona instances are on the rise in the country, and they are having a particularly large influence on Bollywood. Many f...
08/01/2022

Corona instances are on the rise in the country, and they are having a particularly large influence on Bollywood. Many films' release dates have been postponed one after another, and some films' production has been halted. Will the flow of films and web series continue on OOTT after heaters close? So, let us tell you which movies and web series will be a hit on OTT platforms: Pushpa,, Who Will Become Shikharvati, Nettywood Film Fest, and others.

08/01/2022

पूर्व एडीजी एचआर सिंह व आईजी छज्जू राम ने कहा, सरहदी चौकीदारों को हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने एक आदेश में सिविलियन फोर्स बताया है। वह पैरामिलिट्री फोर्स, जो बॉर्डर के अलावा देश में आतंकवाद, नक्सल, उत्तर-पूर्व के उग्रवाद प्रभावित इलाके और आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालती है, उसे सिविलियन फोर्स बता दिया गया है...

08/01/2022

चीफ की चेतावनी- ओमिक्रॉन जानलेवा है, इसे हल्के में न लें
दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 25 लाख केस दर्ज किए गए हैं। WHO चीफ टेड्रोस ने कहा है कि #ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि वैक्सीनेटेड लोगों में ओमिक्रॉन डेल्टा के मुकाबले कम खतरनाक साबित हो रहा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इसे हल्के में लेना चाहिए। पिछले वैरिएंट की तरह ही ओमिक्रॉन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर रहा है और जान ले रहा है।

  is a well-known actress on the small screen and the silver screen. Supriya Pathak has inherited acting. Her mother, Di...
07/01/2022

is a well-known actress on the small screen and the silver screen. Supriya Pathak has inherited acting. Her mother, Dina Pathak, was also a well-known actress in films. She has often appeared in films in the role of mom. Supriya Pathak's sister, Ratna Pathak, is also a well-known name in the acting world. She is married to Naseeruddin Shah. Today is Supriya Pathak's 61st birthday

The   may postpone normalizing monetary policy. It's claimed that   might hamper economic activity.
07/01/2022

The
may postpone normalizing monetary policy. It's claimed that might hamper economic activity.

 Humanitarian aid was sent to   to provide life-saving medicine as well as 50 thousand metric tons of wheat as humanitar...
07/01/2022


Humanitarian aid was sent to to provide life-saving medicine as well as 50 thousand metric tons of wheat as humanitarian aid to this war-torn country

The rate of   in $India has rapidly risen. In one day, over 90,000 cases were reported directly from 58 thousand  . Howe...
06/01/2022

The rate of in $India has rapidly risen. In one day, over 90,000 cases were reported directly from 58 thousand . However, according to the sequencing done in India thus far, 2600 instances are of the novel variation

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने वंशवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और...
14/01/2021

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने वंशवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर एक बार फिर हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भाजपा का वंशवाद दिखाया. उन्होंने लिखा- “मोदी जी भाजपा की वंशबेल या Dynasty Politics के उदाहरण देख लें।” https://twitter.com/digvijaya_28/status/1349152414310432768?s=20

https://t.co/GU0Y6u6bqo मोदी जी भाजपा की वंशबेल या Dynasty Politics के उदाहरण देख लें। #भाजपा_की_वंशबेल”

टेस्ला मोटर्स इंडिया और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 8 जनवरी को, शहर बेंगलुरु में पंजीकृत किया, जो कई वैश्विक प्रौद्योगिकी...
13/01/2021

टेस्ला मोटर्स इंडिया और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को 8 जनवरी को, शहर बेंगलुरु में पंजीकृत किया, जो कई वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों का केंद्र है।

भारतीय इकाई में डेविड फिन्स्टीन सहित तीन निदेशक हैं, जो वर्तमान में अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार टेस्ला में एक वरिष्ठ कार्यकारी हैं।

12/01/2021

#तुर्की, जहां वित्तीय संकटों के इतिहास ने राजनीतिक और आर्थिक संस्थानों में लोगों के विश्वास को मिटा दिया है, जनता और कंपनी का बैंको में विश्वास नहीं रहा । सोना खरीद कर और घर पर रखना शुरू कर दिया हैं

RCEP के इतने फायदे हैं, तो भारत बाहर क्यों रह गया?भारत ने RCEP से बाहर रहने का फैसला किया है तो इसकी वजह है- आत्मनिर्भर ...
29/12/2020

RCEP के इतने फायदे हैं, तो भारत बाहर क्यों रह गया?

भारत ने RCEP से बाहर रहने का फैसला किया है तो इसकी वजह है- आत्मनिर्भर भारत अभियान। अगर भारत इस डील में शामिल रहता, तो उसके लिए अपने मार्केट में चीन के सस्ते सामान को आने से रोकना मुश्किल होता। इससे घरेलू उद्योगों को नुकसान होता। चीन से भारत का व्यापार घाटा 50 अरब डॉलर का है, जो और बढ़ जाता।
भारतीय दवा कंपनियां RCEP में शामिल होने के पक्ष में थीं, क्योंकि इससे उनके लिए चीन को जेनेरिक दवाइयां सप्लाई करना आसान हो जाता। हालांकि, डेयरी, एग्रीकल्चर, स्टील, प्लास्टिक, तांबा, एल्युमिनियम, मशीनों के कलपुर्जे, कागज, ऑटोमोबाइल्स, केमिकल्स और दूसरे सेक्टरों में नुकसान उठाना पड़ता।
इस डील की वजह से इम्पोर्टेड सामान पर इम्पोर्ट ड्यूटी 80% से 90% तक घटानी पड़ती। इसके अलावा सर्विस और इन्वेस्टमेंट नियमों को भी आसान बनाना होता। कुछ भारतीय उद्योगों को डर था कि अगर कस्टम ड्यूटी घटाई जाती, तो देश में इम्पोर्टेड सामान की बाढ़ आ जाती, खासकर चीन से।
भारत ने इस डील पर हुई बातचीत के दौरान मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) ऑब्लिगेशन के प्रावधान उपलब्ध न होने का मुद्दा उठाया था। इस डील के तहत RCEP देशों को भी भारत को वह दर्जा देना होता, जो उसने MFN देशों को दे रखा है। टैरिफ घटाने के लिए 2014 को बेस ईयर मानने पर भी भारत का विरोध था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, भारत ने इस ट्रेड डील से बाहर रहने का फैसला सभी भारतीयों के जीवन और आजीविका पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए लिया है। खासकर समाज के वंचित तबके को ध्यान में रखते हुए। अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में डील में भारत के शामिल होने के रास्ते अब भी खुले हैं।

RCEP में शामिल न होकर भारत ने क्या गंवाया?

दवा कंपनियों के साथ-साथ कुछ सेक्टरों में भारत को RCEP डील में शामिल देशों में कारोबार करना आसान हो जाता। अब यह इतना आसान नहीं रहने वाला। अगर भारत इस डील में शामिल होता तो वह ब्लॉक में तीसरी बड़ी इकोनॉमी होता।
डील से बाहर रहने का मतलब है कि भारत को डील में शामिल देशों से नए इन्वेस्टमेंट में दिक्कत आ सकती है। इसी तरह भारतीयों को इन देशों से इम्पोर्टेड सामान पर ज्यादा कीमत चुकानी होगी। खासकर ऐसे माहौल में जब ग्लोबल ट्रेड, इन्वेस्टमेंट और सप्लाई चेन विकसित करने की कोशिशों को कोरोना ने नुकसान पहुंचाया है।

Congress - The Soul Of India Congress के 136 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों की ओर से पदयात्रा निकाली गई। लेकिन यह यात्...
28/12/2020

Congress - The Soul Of India Congress के 136 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों की ओर से पदयात्रा निकाली गई। लेकिन यह यात्रा 200 मीटर दूर तक भी नहीं चली होगी कि पुलिस इसमें शामिल सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर देर शाम सभी को निजी मुचलके पर छोड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान एडीएम सिटी की मौजूदगी में कांग्रेसियों की पुलिस से नोंकझोंक और कहासुनी भी हुई। गिरफ्तारी को कांग्रेसियों ने लोकतंत्र की हत्या बताया है।

 #बिहार  #विधानसभा चुनाव में कम अंतर से जीत हासिल करने वाले विधायकों की परेशानी बढ़ने वाली है। इसकी वजह है हारे हुए प्रत...
28/12/2020

#बिहार #विधानसभा चुनाव में कम अंतर से जीत हासिल करने वाले विधायकों की परेशानी बढ़ने वाली है। इसकी वजह है हारे हुए प्रत्याशियों का #पटना उच्च न्यायालय का रुख करना। मामला दर्ज हो चुका है। मुख्य न्यायाधीश के सामने प्रस्तुति और लिस्टिंग भी हो चुकी है। चार जनवरी को अदालत खुलने के बाद सुनवाई की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

आयोग के फैसले पर खड़े किए सवाल

मामला दर्ज करवाने वालों में सबसे ज्यादा आठ राजद और छह कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। पांच निर्दलीयों ने भी जीते हुए उम्मीदवारों की विजय पर आपत्ति जताई है। सत्ता के पांच प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। इसमें तीन #जदयू और दो #भाजपा के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा माकपा और #बसपा के भी एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं। दो ने चुनाव आयोग को पार्टी बनाया है।

अब कुछ फोन पर नहीं चलेगा   पिछले साल दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक, वॉट्सऐप ने कुछ  #स्मार्टफोन...
27/12/2020

अब कुछ फोन पर नहीं चलेगा
पिछले साल दुनिया में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक, वॉट्सऐप ने कुछ #स्मार्टफोन के लिए अपनी सर्विस को बंद कर दिया था। एक लेटेस्ट रिपोर्ट बताती है कि इस साल भी कंपनी कुछ आईफोन्स और एंड्रॉयड डिवाइस के लिए अपनी सर्विस को बंद करने जा रही है। #फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब खुलासा किया है कि वॉट्सऐप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए काम करना बंद कर देगा।

रिपोर्ट के अनुसार, आईओएस 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एपल डिवाइस या एंड्रॉयड 4.0.3 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एंड्रॉयड फोन पर वॉट्सऐप सपोर्ट समाप्त हो जाएगा। एक सपोर्ट पेज पर, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूजर्स को अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करने की सलाह देता है ताकि हाल ही में रोलआउट किए गए सभी नए वॉट्सऐप फीचर का आनंद लिया जा सके।

भारतीय रिजर्व बैंक   ने  #महाराष्ट्र की के बैंकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, इनमें सेेे एक  #कोल्हापुर की सुभद्रा लोक...
25/12/2020

भारतीय रिजर्व बैंक ने #महाराष्ट्र की के बैंकों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, इनमें सेेे एक #कोल्हापुर की सुभद्रा लोकल एरिया बैंक है। मामले में बैंकिंग क्षेत्र के नियामक ने कहा कि यह बैंक जिस तरीके से काम कर रहा था, उससे मौजूदा और भविष्य के जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंच सकता था, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया।

रिजर्व बैंक ने दिसंबर में महाराष्ट्र स्थित #कराड जनता सहकारी बैंक लिमिटेड का लाइसेंस भी रद्द कर दिया था। तब रिजर्व बैंक ने कहा था कि पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावना नहीं होने के कारण यह कार्रवाई की गई है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बैंक के जमाकर्ताओं में से 99 फीसदी से अधिक को जमा बीमा एवं ऋण गारंटी निगम से उनका पूरा भुगतान मिलेगा।

Manned Mission To   के लिए एक भारतवंशी राजा जॉन वुरपुतूर चारी सहित 18 अंतरिक्षयात्रियों का चयन किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष...
25/12/2020

Manned Mission To के लिए एक भारतवंशी राजा जॉन वुरपुतूर चारी सहित 18 अंतरिक्षयात्रियों का चयन किया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने चंद्र अभियान के लिए बुधवार को 18 अंतरिक्षयात्रियों के नामों की घोषणा की. इनमें आधी संख्या महिलाओं की है. चारी (43) ‘यूएस एयर फोर्स एकेडमी, एमआईटी’ और ‘यूएस नवल टेस्ट पायलट स्कूल’ से स्नातक हैं, और इस सूची में वह #भारतीय मूल के एकमात्र #अंतरिक्षयात्री हैं. #नासा ने उन्हें 2017 ‘एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट क्लास’ के लिए चुना था. अगस्त 2017 में वह इसमें शामिल हुए थे और अपना शुरुआती प्रशिक्षण पूरा किया. अब वह अभियान के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

दुनियाभर में अपनी तालीम के लिए मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी   आज 100 साल की हो गई।  ईश्वरी प्रसाद पहले स्टूडेंट के त...
22/12/2020

दुनियाभर में अपनी तालीम के लिए मशहूर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आज 100 साल की हो गई। ईश्वरी प्रसाद पहले स्टूडेंट के तौर पर AMU से पासआउट हुए थे। बाद में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। आगे चलकर वे मशहूर इतिहासकार भी हुए।1920 में जब कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया, तब पहली चांसलर बेगम सुल्ताना को बनाया गया। सरकार और AMU का हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ Bharatiya Janata Party (BJP) सरकार में यहां की स्टूडेंट यूनियन सरकार की नीतियों की आलोचना करती हैं। इंदिरा गांधी के समय मे भी सरकार से खूब टकराव हुआ। इंदिरा गांधी एक बार अलीगढ़ में एक शादी में शामिल होने पहुंची थीं। वे यूनिवर्सिटी में जाने वाली सड़क पर घूमना चाहती थीं, लेकिन स्टूडेंट यूनियन ने उन्हें गेट के अंदर नहीं जाने दिया। आखिरकार उन्हें वापस लौटना पड़ा।

1 यदि  #कोरोना   #वायरस (कुंजी) में 3 दांत होते हैं जो एक मानव कोशिका (लॉक) में फिट होते हैं, इंग्लैंड में पाए गए नए कोर...
21/12/2020

1 यदि #कोरोना #वायरस (कुंजी) में 3 दांत होते हैं जो एक मानव कोशिका (लॉक) में फिट होते हैं, इंग्लैंड में पाए गए नए कोरोना वायरस में 5 खांचे होते हैं, जो कोशिका को बढ़िया से जकड़ लेता है ।

2 टीके की-हेड के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करते हैं। इस नए वायरस कुंजी ने अपना सिर-आकार बदल दिया है।........ साधारण तरीके से समझाने की कोशिश

ऊंट के ऊपर कला     the   on   barbering
21/12/2020

ऊंट के ऊपर कला the on barbering

Narendra Modi ने जारी की किताब  इसका शीर्षक 'प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध' है। किताब में ...
20/12/2020

Narendra Modi ने जारी की किताब इसका शीर्षक 'प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार का सिखों के साथ विशेष संबंध' है। किताब में यह जताने की कोशिश की गई है कि मोदी सरकार का सिखों से कितना गहरा नाता रहा है। तस्वीरों से भरी इस किताब के पहले अध्याय में प्रधानमंत्री के एक महत्वपूर्ण फैसले का जिक्र है। इसमें बताया गया है कि दशकों से लटकी पड़ी दरबार साहिब एफसीआई की मांग सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री ने पूरी की।

  ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों   को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए    के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदि...
17/12/2020

ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट' लॅान्च हैं।
डिस्टेंपर और इमल्शन में आने वाला यह पेंट इको फ्रेंडली, नॅान टौक्सिक, एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और वॅाशेबल होगा और केवल चार घंटे में सुखेगा। इससे पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हजार रूपए की अतिरिक्त आमदनी होगी।

61 वर्षीय   " अमरजीत सिंह चावला मंगलवार को    से 10,000 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा के साथ नौवें सिख गुरु, गुरु तेग ...
16/12/2020

61 वर्षीय " अमरजीत सिंह चावला मंगलवार को से 10,000 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा के साथ नौवें सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर से जुड़े ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा करने के लिए निकले, ताकि उनका 400 वां प्रकाशोत्सव मनाया जा सके। । का शहर गुरु का जन्मस्थान है।

यह गुरु के लिए एक श्रद्धांजलि होगी, वे कहते हैं , "उद्देश्य उन ऐतिहासिक गुरुद्वारों को एक बहु-भाषी वृत्तचित्र में शामिल करना है।" इसे "The Spiritual of the - Shri Ji"

Mount Etna  : इटली के सिसली में स्थित माउंट एटना ज्‍वालामुखी रविवार रात से फिर सक्रिय हो गया है. इस ज्‍वालामुखी से हर सा...
15/12/2020

Mount Etna : इटली के सिसली में स्थित माउंट एटना ज्‍वालामुखी रविवार रात से फिर सक्रिय हो गया है. इस ज्‍वालामुखी से हर साल इतना ज्‍यादा लावा निकलता है कि 108 मंजिला इमारत को इससे भरा जा सकता है. माउंट एटना ज्‍वालामुखी 11 हजार फुट ऊंचा और 24 मील चौड़ा है.

भारत के सबसे बड़े उद्योग समूह टाटा ग्रुप आज संकटग्रस्त राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' (खरीदने...
14/12/2020

भारत के सबसे बड़े उद्योग समूह टाटा ग्रुप आज संकटग्रस्त राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के लिए 'एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट' (खरीदने की इच्छा के लिए औपचारिक रूप से पेश किए गए दस्तावेज) दाखिल कर सकता है, यानी कि वह एयर इंडिया को खरीदने के लिए बोली लगाने वाला है। एयर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप एयर एशिया को एक वाहन के रूप में उपयोग करेगा जहां टाटा संस की बड़ी हिस्सेदारी है.... स्पाइसजेट के अजय सिंह भी एयर इंडिया पर नजर गड़ाए हुए हैं, लेकिन स्पाइसजेट ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि जब सरकार ने 2018 में एयर इंडिया के लिए बोली लगवाई थी, उस दौरान कोई भी खरीददार आगे नहीं आया, लेकिन अब इसे खरीदने के लिए कई लोग आए हैं। Airindia

 #पीएमआवासयोजना के लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के जरिए ब्याज में छूट दे रही है। साथ ही ...
13/12/2020

#पीएमआवासयोजना के लाभार्थियों के लिए केंद्र सरकार क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के जरिए ब्याज में छूट दे रही है। साथ ही इस योजना की अवधि को भी एक साल के लिए बढ़ाया जाएगा। माना जा रहा है, सरकार इस संबंध में फरवरी में पेश होने वाले आम बजट में एलान कर सकती है। बता दें कि अभी इस योजना की अवधि 31 मार्च, 2021 तक है। अभी इस योजना का फायदा उठाने वाले लोगों को लाखों रुपये की ब्याज के तौर पर बचत होगी।

पीएम आवास योजना के तहत अगर कोई भी खरीददार पहली बार घर खरीदता है तो उसे होम लोन पर ब्याज सब्सिडी मिलती है। इस सब्सिडी की अधिकतम राशि 2.67 लाख रुपये है

PM Narendra Modi paid tributes to the brave women and men who were martyred while protecting the   of   during the 2001 ...
13/12/2020

PM Narendra Modi paid tributes to the brave women and men who were martyred while protecting the of during the 2001 Parliament terror attack.

    to   Barry O'Farrell : There're many vaccines being produced in countries around the world but there's only one coun...
10/12/2020

to Barry O'Farrell : There're many vaccines being produced in countries around the world but there's only one country that has the manufacturing capacity to produce sufficient quantities to satisfy the demands of citizens in every country & that's India

 #हीरो पैदा नहीं होतेवे खुद बनाते हैंयह पहली तस्वीर है जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से जैकी श्रॉफ से मिलने से पहले देखा थाबा...
09/12/2020

#हीरो पैदा नहीं होते
वे खुद बनाते हैं
यह पहली तस्वीर है जिसे मैंने व्यक्तिगत रूप से जैकी श्रॉफ से मिलने से पहले देखा था
बांद्रा मुंबई में मेरे अपार्टमेंट में।
उसने मुझे बताया कि वह कार्य नहीं कर सकता है
मैंने कहा- चलो कोशिश करते हैं
मुझे देखने दो कि तुम कैसे बात करते हो ”
अगले दिन एन- मैंने उसे साइन किया
कारण?
उनकी ईमानदारी एन सादगी
— Subhash Ghai () November 28, 2020
RB Entertainment Jackie Shroff Shroff

 #दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि  #भारतबंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इ...
08/12/2020

#दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया कि #भारतबंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई बंद करवाने के लिए जबरदस्ती करेगा या फिर कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा है कि वह कानून को अपने हाथ में नहीं ले। बंद के दौरान
ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इजरायल के एक पूर्व जनरल और वर्तमान प्रोफेसर हैम एशेद ने एक साक्षात्कार में कहा है कि  #एलियंस   वास्तविक हैं, और वे गुप्...
08/12/2020

इजरायल के एक पूर्व जनरल और वर्तमान प्रोफेसर हैम एशेद ने एक साक्षात्कार में कहा है कि #एलियंस वास्तविक हैं, और वे गुप्त रूप से हमारी सरकारों के साथ काम कर रहे हैं और अपना समय बिता रहे हैं।

हैम एशेद ने एक इजरायली अखबार को बताया कि अमेरिका और इजरायल लंबे समय से एलियंस के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन वे एक रहस्य बने हुए हैं क्योंकि उनका कहना है कि "मानवता तैयार नहीं है", यरूशलेम पोस्ट की रिपोर्ट।

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच इसे ल...
07/12/2020

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सरकार और किसानों के बीच इसे लेकर वार्ताएं भी हुईं, लेकिन इसका कोई पुष्ट परिणाम अभी तक नहीं निकल पाया है। इसीलिए अपनी मांगों को लेकर किसानों ने आठ दिसंबर यानी मंगलवार को भारत बंद का एलान किया है।

इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए देशव्यापी परामर्श जारी किया है। इसमें सरकार ने कहा है कि बंद के दौरान सुरक्षा कड़ी की जाए और शांति सुनिश्चित की जाए। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि भारत बंद के दौरान लोगों को होने वाली किसी भी समस्या के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी।

Sixty Thousand   killed in Australia: वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर WWF के एक अनुमान के अनुसार पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया...
07/12/2020

Sixty Thousand killed in Australia: वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर WWF के एक अनुमान के अनुसार पिछली गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के #जंगलों में लगी में 60,000 से अधिक कोआला मारे गए या गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Australian Prime Minister Scott Morrison) ने "ब्लैक समर" करार दिया था.

Queensland के ब्रिस्बेन में  Smoke Ditector बजने से पहले ही एंटन गुयेन के तोते एरिक   Eric ने उन्हें चिल्ला-चिल्ला कर जग...
07/12/2020

Queensland के ब्रिस्बेन में Smoke Ditector बजने से पहले ही एंटन गुयेन के तोते एरिक Eric ने उन्हें चिल्ला-चिल्ला कर जगा दिया, जब वे गहरी नींद में सो रहे थे. हालांकि इसके बाद जब तक बचाव दल आया, तब तक कंगारू प्वाइंट के सालस्टोन स्ट्रीट में स्थित उनका घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिर चुका था.

 #जापान की  # स्पेस एजेंसी ने कहा है कि उसकी हेलिकॉप्टर सर्च टीम ने कैप्सूल को प्राप्त कर किया है, जो कि एक क्षुद्रग्रह ...
06/12/2020

#जापान की # स्पेस एजेंसी ने कहा है कि उसकी हेलिकॉप्टर सर्च टीम ने कैप्सूल को प्राप्त कर किया है, जो कि एक क्षुद्रग्रह के नमूने है, जो जीवन की उत्पत्ति की व्याख्या कर सकता है, जो कि की योजना के रूप में, Space Craft दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में एक दूरदराज के क्षेत्र में उतरा।

  Sona Mohapatra said that she has received a barrage of comments on her new music video - Heere Heere - doubting her   ...
06/12/2020

Sona Mohapatra said that she has received a barrage of comments on her new music video - Heere Heere - doubting her claims. She said that the jumped to the conclusion that she is possibly on the basis of her clothing, which they deemed ‘ ’ (Must List and watch) B'ful Song by Sona

   ,   में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश नौ दिसंबर से शुरू होंगे।- इविवि के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को विभाग...
06/12/2020

, में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश नौ दिसंबर से शुरू होंगे।- इविवि के शिक्षा शास्त्र विभाग की ओर से शनिवार को विभाग की प्रवेश चेयरमैन डॉ. आकांक्षा सिंह की ओर से कटऑफ जारी कर दिया गया गया है। नौ दिसंबर को अनारक्षित वर्ग में 158 या इससे अधिक अंक, ओबीसी में 142 या इससे अधिक अंक, एससी में 130 या इससे अधिक और ईडब्ल्यूएस में 142 या इससे अधिक अंक एवं एसटी के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभ्यर्थियों को सुबह 10.30 बजे विभाग में रिपोर्ट करना होगा।

  की दुनियाँ : इटली में हालात फिर बेकाबू, अस्पतालों में बेड कम पड़े; अमेरिका में इस हफ्ते हर दिन औसतन 1800 मौतें
05/12/2020

की दुनियाँ : इटली में हालात फिर बेकाबू, अस्पतालों में बेड कम पड़े; अमेरिका में इस हफ्ते हर दिन औसतन 1800 मौतें

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PeopleBuzz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share