Pratapgarh तूफान का कहर मची तबाही
प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील परिसर में राजा भैया के पिता व भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए हैं. शेखपुर गांव में विशेष समुदाय द्वारा लगाए गए द्वार गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं. राजा के धरने की सूचना पर एसडीएम कुंडा और सीओ वहां पहुंच कर उनको मनाने में जुटे हैं.
https://youtu.be/Y_ZQpw4WmmE
तिजारा सूरजमुखी स्थित गौशाला में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भंडारे एवं कीर्तन का आयोजन हुआ महाराज देवराज ने बताया है कि हर वर्ष की भांति बाबामोनी गौशाला मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे एवं भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाई विधायक संदीप यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया गायों को गुड़ चारा खिलाया। विधायक संदीप यादव ने कहा गुरु भवसागर से पार उतारता है। गुरु की महिमा अपार होती है। कमेटी ने विधायक संदीप यादव का फूल माला साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर महाराज घनश्याम दास कमेटी अध्यक्ष तेजपाल नागर पालिका अध्यक्ष झब्बू राम सैनी , पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव ,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष बनेसिंह बिधूड़ी, एडवोकेट आशीष यादव एडवोकेट वीरेंद्र सैनी, यशपाल आचार्य ,पार्षद प्रीतम दायमा, विनोद यादव अजय यादव ,यशपाल पूर
अलवर एन ई बी थाना क्षेत्र केमाला गांव सरकारी पानी की टंकी में 2 बच्चो की डूबने से हुई मौत 1 बच्चे का नाम नितिन पुत्र श्री विनोद उम्र 16 साल 12वीं कक्षा में पढ़ता था वे सागर पुत्र श्री गणेश उम्र 15 साल 11वीं कक्षा में पढ़ता था परिजनों ने बताया की दोनो बच्चे पानी की टंकी के उपर चढ़ कर पानी देख रहे थे दोनो के पर फिसलने की वजह से दोनों टंकी में गिर गए वे दोनो की डूबने की वजह से मौत हो गई दोनो बच्चो की सूचना पुलिस को दी वे सानिया हॉस्पिटल लाया गया सानिया हॉस्पिटल ने दोनो को मृत घोषित करदिया वही n e b थाना एसएचओ राजेश जी ने बताया की हमें सानिया हॉस्पिटल से सूचना मिली की दो बच्चों को हॉस्पिटल लाया गया है जो कि मृतक घोषित कर दिए गए हैं दोनों बच्चे के माला गांव के हैं एक बच्चे का नाम नितिन व दूसरे का नाम सागर है उम्र 16 साल 15 साल है दोनों बच्चे कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं में पढ़ते हैं हमें स
#बहराइच
शराब के नशे में महिला अधिकारी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी का वीडियो वायरल
नशे में सड़क पर ड्रामा करने का वीडियो वायरल
बमुश्किल महिला पुलिस कर्मी ने गाड़ी में बैठाया था
पुलिस ने महिला अधिकारी का मेडिकल भी कराया
मंडल स्तर की बड़ी अधिकारी हैं रचना केसरवानी
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर हैं रचना केसरवानी
शराब पी कर सड़क किनारे पुलिसकर्मियों से उलझी रही रचना केसरवानी
बहराइच जब नहीं मिला इंसाफ तो पीड़ित नहीं है यह क्या कर डाला
यह सब की मुरादे पूरी होती है