Sitamarhi Corner

  • Home
  • Sitamarhi Corner

Sitamarhi Corner Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sitamarhi Corner, News & Media Website, .

सीतामढ़ी के लोगों के लिए सीतामढ़ी कार्नर लाया है शानदार ऑफर। आप अपने गाँव शहर मोहल्ले की खबर हम तक पहुंचाएं और शानदार इनाम...
22/11/2023

सीतामढ़ी के लोगों के लिए सीतामढ़ी कार्नर लाया है शानदार ऑफर।

आप अपने गाँव शहर मोहल्ले की खबर हम तक पहुंचाएं और शानदार इनाम पाएं।

हर दिन आप अपने आस पास की पांच ( ५ ) सच्ची घटना हम तक पहुंचाएं।
महीने के अंत में हम लकी ड्रा करेंगे। जिसका नाम लकी ड्रा में आएगा उसको एक शानदार इनाम दिए जायेगा।

तो इसी महीने से मतलब आज से ही ये कैंपेन शुरू होता है।
आप अपना समाचार इस ईमेल पे सेंड कीजिये [email protected]
ईमेल में अपने गाओं , मोहल्ला , पंचायत लिखना ना भूलें और घटना से सम्बंधित एक फोटो भी आवश्य भूलें।

सीतामढ़ी में 5 संदिग्धों की मौत की सुध लेने पहुंचे विजय सिन्हा और पूर्व मंत्रीबाजपट्टी में जहरीली शराब से पांच लोगों की ...
20/11/2023

सीतामढ़ी में 5 संदिग्धों की मौत की सुध लेने पहुंचे विजय सिन्हा और पूर्व मंत्री

बाजपट्टी में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत की आशंका के बाद राजनीति गरमा गई है।

नेता विरोधी दल विजय सिन्हा, पूर्व मंत्री सह गया के विधायक डॉ. प्रेम कुमार, सीतामढ़ी जिला भाजपा प्रभारी रामसूरत राय बाजपट्टी के नरहा गांव में अभी-अभी पहुंचे हैं।

शोक संतप्त परिवारों का कुशलक्षेम पूछकर ढांढस बंधा रहे हैं। एक-एककर सभी छह परिवारों से मिलकर उनकी बात सुनेंगे। वास्तविक वस्तुस्थिति जानने का प्रयास करेंगे। जिला भाजपा के नेता भी उनके साथ हैं।

एक मरीज वेंटिलेटर पर रखा गया

कथित शराब कांड में निजी नर्सिंग होम में इलाजरत रोशन कुमार की हालत गंभीर है, उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है। इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी हालत गंभीर है। उधर, शराब के धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (PUCL) ने फिलिस्तीनी बच्चों के लिए शांतिपूर्ण प्रार्थना के लिए मुंबई में एक सभा आयोजित ...
20/11/2023

पीपुल्स यूनियन ऑफ सिविल लिबर्टीज (PUCL) ने फिलिस्तीनी बच्चों के लिए शांतिपूर्ण प्रार्थना के लिए मुंबई में एक सभा आयोजित की थी. मुंबई पुलिस ने इसमें शामिल हुए कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया. PUCL ने इसकी निंदा की है. 17 लोगों से पूछताछ की गई और उन्हें बलपूर्वक हिरासत में लिया गया, जबकि 13 को बाद में रिहा कर दिया गया और 4 नाबालिगों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया. इस मामले में केस भी दर्ज हुआ है.

ADSHow to File RTI in Sitamarhi , Bihar ?A citizen can ask government officials reasons for delay in government services...
20/11/2023

ADS

How to File RTI in Sitamarhi , Bihar ?

A citizen can ask government officials reasons for delay in government services requested for.

Here's a step by step guide to file an RTI application for Sitamarhi , Bihar

Write a formal application may be typed or neatly hand-written , wherein mention atop " Application under RTI act 2005".

You can write RTI application in English, Hindi or the official language of the area.Address the application to the concerned PIO / APIO / CPIO"

Write the name and address of the office from which you seek information .

State your request in the form of specific, detailed questions. Ask for documents or extracts of documents, if required. To obtain documents, the applicant has to make a payment of Rs. 2 per page.

Attach Government RTI Fee in the form of IPO/DD/MO etc as applicable with the RTI Application. Pay RTI fee to the concerned officer otherwise your application may be rejected."

Provide your full name and address, contact details, email address and sign the application clearly. Put in the date and the name of your town.

Take a photocopy for your future references.At the end of the application make a declaration that you are an indian citizen.

The law mandates that information be provided within 30 days. If this does not happen, you can file an appeal. The first appeal should be addressed to " The Appellate Authority " with the name of the department and the address. The appellate authority is mandated to revert in 45 days from the date of receipt of the appeal. If the Appellate authority refuses/fails to reply, further appeals lie with the Information Commission, the Chief Information Commissioner, State/Central Information Commission.

Know the steps How to file Online RTI for Sitamarhi , Bihar Govt Offices.File RTI in Bairgania Nagar Panchayat,Bajpatti Block,BATHNAHA BLOCK,BDO, SUPPI DIS...

उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है... हम फिर इंतज़ार करेंगे एक और फाइनल का और हमेशा ऐसे ही आपको सपोर्ट करते रहेंगे...इस पूरे ट...
20/11/2023

उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा है... हम फिर इंतज़ार करेंगे एक और फाइनल का और हमेशा ऐसे ही आपको सपोर्ट करते रहेंगे...

इस पूरे टूर्नामेंट के लिए धन्यवाद 'टीम इंडिया'...सफ़र अच्छा था... अंत जो रहा सो रहा...🤗🙏🏻

19/11/2023

Kya K L Rahul se pahle Surya Kumar Yadav ko batting ke liye bhejna achha hoga ?

19/11/2023
वर्ल्डकप 2023 में ईशान किशन को महज 2 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमे वो एक मैच में जीरो पर आउट हुए और दूसरे में उन्होंने...
19/11/2023

वर्ल्डकप 2023 में ईशान किशन को महज 2 मैच खेलने का मौका मिला है जिसमे वो एक मैच में जीरो पर आउट हुए और दूसरे में उन्होंने 47 रन बनाए। ईशान किशन के लिए क्या कहना चाहेंगे आप ?

18/11/2023

मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस 450-500 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा कर रही है | दोनों पार्टी को चाहिए कि जहाँ जहाँ भी बीजेपी और कांग्रेस सरकार है पहले वहां गैस सिलिंडर सस्ता करना चाहिए |

मुंबई के वानखेडे में शतकों का अर्धशतक बनाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर विराट कोहली को ढेरों बधाई!
15/11/2023

मुंबई के वानखेडे में शतकों का अर्धशतक बनाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर विराट कोहली को ढेरों बधाई!

देश के बड़े औद्योगिक घराने सहारा ग्रुप के चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत राय सहारा का निधन हो गया है। उद्योग जगत में सहाराश्री...
15/11/2023

देश के बड़े औद्योगिक घराने सहारा ग्रुप के चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत राय सहारा का निधन हो गया है। उद्योग जगत में सहाराश्री के निधन से शोक की लहर दौड़ गई है।

14/11/2023

केवल 3 चीजें ही फ्री होनी चाहिये "चिकित्सा, शिक्षा और न्याय" इसके अलावा फ्री की हर चीज व्यक्ति को अपाहिज बना देती है।

मैक्सवेल की पारी को एक शब्द में डिफ़ाइन कीजिए.
08/11/2023

मैक्सवेल की पारी को एक शब्द में डिफ़ाइन कीजिए.

03/11/2023

ब्रेकिंग:- नेपाल में 5.9 की तीव्रता का भूकंप, लखनऊ तक हिली धरती_*

03/11/2023

Mere sath sath aur koyi Earthquake feel kia kya ?

टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर 5 विकेट च...
03/11/2023

टीम इंडिया ने श्रीलंका पर 302 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. मोहम्मद शमी ने एक बार फिर 5 विकेट चटकाए हैं. शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं. आपको शमी की गेंदबाजी कैसी लगी.. एक शब्द में बताइए

उत्तरी गाजा में चल रही जंग के दौरान बालिया शरणार्थी शिविर में कई लोगों की मौत हो गई है और बड़ी तादाद में लोग घायल हो गए ...
02/11/2023

उत्तरी गाजा में चल रही जंग के दौरान बालिया शरणार्थी शिविर में कई लोगों की मौत हो गई है और बड़ी तादाद में लोग घायल हो गए हैं.

हमास की तरफ से चलाए जा रहे स्वास्थ्य मंत्रालय और पास के इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक का कहना है कि कम से कम 50 लोग मारे गए हैं.

01/11/2023

कल 2 नवंबर को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में BPSC से पास शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा

सीतामढ़ी की पूजा सिंह बीपीएससी परीक्षा में सफल सनोज कुमार सिंह की पुत्री पूजा को 67 वीँ बीपीएससी  BPSC में 868 वीँ रैंक ...
28/10/2023

सीतामढ़ी की पूजा सिंह बीपीएससी परीक्षा में सफल


सनोज कुमार सिंह की पुत्री पूजा को 67 वीँ बीपीएससी BPSC में 868 वीँ रैंक प्राप्त हुआ है |

पूजा का चयन जिला कल्याण पदाधिकारी पद के लिए किया गया है |

हार्दिक बधाई

इन दिनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव के रहने वाले किसान सुबोध यादव खासी चर्चा में हैं. व...
28/10/2023

इन दिनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव के रहने वाले किसान सुबोध यादव खासी चर्चा में हैं. वह एक साथ मुर्गी, बत्तख और मछली पालन कर रहे हैं. इससे उनको तीन लाख रुपये महीने की कमाई हो रही है.
सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर गांव के रहने वाले किसान सुबोध यादव खासी चर्चा में हैं. वह एक साथ मुर्गी, बत्तख और मछली पालन कर रहे हैं. वर्तमान में उनके पास लगभग 10 हजार की क्षमता वाला शेड है, तो ढ़ाई एकड़ जमीन में तालाब है. अभी 5 हजार बत्तख और एक हजार सोनली मुर्गी का पालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.

सुबोध यादव ने बताया कि प्रतिदिन 2500 से अधिक बत्तख के अंडे का उत्पादन होता है. इसके अलावा 800 अंडे मुर्गी से प्राप्त हो जाते हैं. बत्तख का अंडा 9 से 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से व्यापारी खुद आकर ले जाते हैं. जबकि सोनाली वैरायटी के मुर्गी के अंडे 12 रुपये प्रति पीस में बिक जाता है. सुबोध यादव ने बताया कि बत्तख, मुर्गी फार्म का शेड सहित मछली पालन के शुरुआती दौर में 35 लाख रुपये का खर्च आया था. कई किसान तो शुरुआती खर्च को देखकर बीच में उम्‍मीद छोड़ देते हैं, लेकिन धैर्य रखने वाले आगे चलकर बेहतर मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने बताया कि 5 हजार की क्षमता वाली शेड से प्रतिदिन 10 हजार रुपये तक की कमाई हो रही है. अंडा और मछली मिलाकर हर महीने 3 लाख की कमाई हो जाती है. साथ ही फॉर्म हाउस में गांव के ही पांच लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया है.

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय...
28/10/2023

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जानकी स्टेडियम, जानकी इंडोर स्टेडियम डुमरा तथा एमपी हाई स्कूल डुमरा के खेल मैदान में कराया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के दल का निबंधन शुक्रवार को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा कार्यालय सीतामढ़ी में किया गया। राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 में जिला के सभी सरकारी मध्य, माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीबीएससी एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय, मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र, छात्राएं भाग लेंगे।

*Channel Ad
28/10/2023

*Channel Ad

BASUNDHARA AD DIN MEDICAL COLLEGE DHAKA BANGLADESH HOSPITAL VIEW CONTACT FOR ADMISSION # DHAKA BANGLADESH # MBBS # 2023 # NEET 2023 # MUDDASSIR AHMAD # DHAKA...

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर को भारत समेत पूरी दुनिया से...
27/10/2023

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर को भारत समेत पूरी दुनिया से लोग बधाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. सचिन ने इरफान पठान के जन्मदिन मौके पर एक खास तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने इरफान पठान के लिए SRK की फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान...' के साथ शानदार कैप्शन लिखा है.

अगर इस  तरह की खूबसूरत लड़की से शादी करनी है तो बाबू  जी आपको सरकारी  नौकरी  की अच्छी तरह से तयारी करनी पड़ेगी |
25/10/2023

अगर इस तरह की खूबसूरत लड़की से शादी करनी है तो बाबू जी आपको सरकारी नौकरी की अच्छी तरह से तयारी करनी पड़ेगी |

पाकिस्तान अब वर्डकप एक ही शर्त पे खेलेगा की उसे भारत का सामना न करना पड़े |
14/10/2023

पाकिस्तान अब वर्डकप एक ही शर्त पे खेलेगा की उसे भारत का सामना न करना पड़े |

Kya zyada handsome dikh rahe hain ?
10/10/2023

Kya zyada handsome dikh rahe hain ?

अमेरिका में सबसे बड़े हिंदू मंदिर, बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का औपचारिक उद्घाटन आज यानी 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी में ...
09/10/2023

अमेरिका में सबसे बड़े हिंदू मंदिर, बीएपीएस स्वामीनारायण अक्षरधाम का औपचारिक उद्घाटन आज यानी 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी में किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, टाइम्स स्क्वायर से 90 मीटर दक्षिण में स्थित 183 एकड़ के इस मंदिर को बनने में लगभग 12 साल लगे. इसके निर्माण में पूरे अमेरिका से 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sitamarhi Corner posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share