27/02/2023
प्रदेश के व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन मदन लाल धींगरा कम्युनिटी सेंटर रोहतक में हुआ l इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग रहे lइस सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया l व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष ने व्यापारिक समूह प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीडीपी मैं 30% हिस्सा होने के बावजूद एमएसएमई की हालत प्रदेश में बहुत खस्ता है l जो कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है l जिसके कारण प्रदेश के छोटे मध्यम व लघु उद्योग भारी संख्या में बंद हो गए हैं व लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं l अगर सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो msme के नियमों को सरल करें ब उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा राहतें दे ताकि प्रदेश में लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सब जगह ढिंढोरा पीटते हैं कि उन्होंने खर्ची में पर्ची को बंद कर दिया है l लेकिन वह अटैची का सिस्टम भी बंद करें l प्रदेश में रिश्वत अब अटेच्चियों में भर भर कर ली जा रही हैl तो पर्ची ब खर्ची का मतलब ही खत्म हो जाता है l सरकार को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए यदि किसी अधिकारी ने किसी व्यापारी को तंग किया या करने की कोशिश की तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा l ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में एक आंदोलन चलाएगा l
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल हरियाणा के व्यापारियों की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है व्यापारी संगठन के नाम पर कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं परंतु ऐसे छोटे-छोटे व्यापारी- संगठन व्यापारियों का भला नहीं कर सकते l व्यापारियों का भला करने के लिए पूरे प्रदेश के व्यापारियों को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व्यापारी आस्था जताते हुए बजरंग दास गर्ग के हाथों को मजबूत करना होगा l जब प्रदेश व्यापार मंडल मजबूत होगा तो सरकार को भी इस की मांगों को मानने के लिए विवश होना पड़ेगा l इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रमेश खुराना,हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान रोहतक पंकज सचदेवा, युवा प्रधान रोहतक शहरी संदीप बब्बर,उप प्रधान राहुल जैन,जिला सिरसा प्रधान हीरालाल शर्मा, जिला सोनीपत प्रधान संजय सिंगला,सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र ठकराल, जींद के प्रधान महावीर कंप्यूटर,हिसार जिला के प्रधान पवन गर्ग, सोनीपत से धर्मवीर मलिक, पलवल प्रधान विनोद जैन,प्रवीण गर्ग, जग्गू,भिवानी प्रधान डीपी कौशिक,युवा सिरसा प्रधान संदीप, टोहाना प्रधान जॉनी मेहता, शाहबाद प्रधान उमेश गर्ग,रनिया प्रधान सोनू ग्रोवर,प्रधान कृष्ण गुप्ता,यमुनानगर प्रधान अनिल भाटिया, प्रदेश सचिव पवन बवानीवाला, फरीदाबाद के प्रधान महेश सिंगल,हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कमलेश चहल, राजीव अत्री,नरेंद्र भारद्वाज, बलदेव राज मिगलानी,सुनील,जन हित व्यापार संगठन महासचिव नंदकिशोर कपूर,सुधीर शर्मा,अनिल लाख, बिट्टू सचदेवा, रोबिन सचदेवा,राम जी गहलोत,सुरेंद्र मालवा, सीताराम सचदेवा, सिद्धार्थ नंदल, शोरी मार्केट के प्रधान गुलशन इसपुनियानी,धीरज चावला,गुलशन जुनेजा, सोनू बत्रा,अमन वशिष्ट, विजय कुमार,राज कुमार, सानू,रणबीर सिंह मलिक,इंद्र कथुरिया,सतपाल, राकेश चंदवानी रमेश धनगस,गुलशन खुराना, संजय,नरेंद्र खुराना, नरेश खुराना, योगेश खुराना,आशु ,आदि व्यापारी मुख्य रूप से मौजूद रहे l