India khabar 24X7

  • Home
  • India khabar 24X7

India khabar 24X7 India khabar news

24/07/2023

चंडीगढ़ के इंडस्ट्री एरिया में लगी आग आग का पता चलते ही आनन-फानन में आई व फायर ब्रिगेड बी आग बुझाने के लिए पहुंची

15/07/2023

जय भोलेनाथ जय शिव शंकर

17/03/2023
17/03/2023

पीयूष रिपोर्ट
स्टोरी :- एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई - 50 हज़ार की रिश्वत लेते स्टेट ऑफिसर और स्टेट मैनेजर गिरफ़्तार । फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन में तैनात स्टेट ऑफिसर और स्टेट मैनेजर को 50000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाँथों एंटी करप्शन ब्यूरो ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि कंपनियों के कंपलीशन का सर्टिफिकेट देने की एवज में वे 150000रुपये की रिश्वत माँग रहे थे और पहले 75000 की रिश्वत ले चुके थे। वीओ --- फरीदाबाद एंटी करप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में दिखाई दे रहे हैं दोनों शख्स फरीदाबाद में बनने वाले इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन में बतौर स्टेट ऑफिसर और स्टेट मैनेजर के पद पर तैनात हैं जो एक उद्योगपति को कंपलीशन सर्टिफिकेट दिलवाने की आवाज में 50000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए हैं। आपको बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसे हुए हैं और इसी कड़ी में लगातार एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारियों की गिरफ्तारी एंटी करप्शन ब्यूरो के माध्यम से की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना मिली थी कि लगातार उद्योगपतियों से कंपलीशन सर्टिफिकेट देने की एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है तभी एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाकर इंडस्ट्रियल मॉडल टाउन में तैनात स्टेट ऑफिसर विकास चौधरी और असिस्टेंस स्टेट मैनेजर मनोज बंसल को 50000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।एंटी करप्शन ब्यूरो में तैनात एस बालासुब्रमण्यम एसपी की माने तो एंटी करप्शन ब्यूरो ने लगातार इस तरीके के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है जिसमें वह रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को बख्शने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे और एक के बाद एक लगातार बड़े अधिकारियों की एंटी करप्शन ब्यूरो की तरफ से गिरफ्तारियां की जा रही है । वही एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी ने बताया कि स्टेट ऑफिसर और स्टेट मैनेजर कंपलीशन सर्टिफिकेट देने की एवज में लोगों से ढाई से ₹300000 की रिश्वत लेते थे और अब एंटी करप्शन ब्यूरो उन सभी कंपलीशन सर्टिफिकेटओं की जांच करेगी जो इन दोनों अधिकारीयों ने जारी किए थे

05/03/2023

बिना देरी के सरपंचों पर दर्ज एफआईआर वापिस ले सरकार- हुड्डा
बात-बात पर लाठीचार्ज और जनता की आवाज को कुचलना बीजेपी-जेजेपी की आदत- हुड्डा
सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ई-टेंडरिंग के नाम पर स्थापित करना चाहती है भ्रष्टाचार का नया अड्डा- हुड्डा नीतिगत फैसलों पर बीजेपी-जेजेपी में छिड़े अंतर्कलह से स्पष्ट है कि सरकार पूरी तरह दिशाहीन है- हुड्डा
ओपीएस पर कमेटी बनाकर टाइमपास कर रही है सरकार, एक लाइन में हो सकता है फैसला- हुड्डा
कांग्रेस सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को मिलेगा ओपीएस का लाभ- हुड्डा

चंडीगढ़, 3 मार्चः बात-बात पर लाठीचार्ज और अपने अधिकारों के लिए उठी जनता की आवाज को कुचलना बीजेपी-जेजेपी सरकार की आदत बन चुकी है। इस सरकार ने किसान, नौजवान, कर्मचारी, पंच और सरपंच से लेकर महिलाओं तक किसी को नहीं बख्शा। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पंचकूला में प्रदर्शन कर रहे 4 हजार सरपंचों पर दर्ज की गई एफआईआर को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायतों पर थोपी गई ई-टेंडरिंग व्यवस्था सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। इसलिए ई-टेंडरिंग के नाम पर पंचायती राज में भी भ्रष्टाचार का एक अड्डा स्थापित करना चाहती है। पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया तो सरकार ने उनकी आवाज को लाठी के जोर पर दबाने की कोशिश की। पंच-सरपंचों की मांग मानने की बजाए सरकार ने उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी। सरकार के इस अलोकतांत्रिक रवैये और बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई, राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के खिलाफ 6 मार्च को पहले काँग्रेस विधायक दल की बैठक होगी उसके बाद कांग्रेस पार्टी महामहिम राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपेगी। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और तमाम विधायक भी मौजूद रहेंगे। हुड्डा ने याद दिलाया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्य करवाने की पूरी स्वतंत्रता और फंड मुहैया करवाए गए थे। इसी वजह से हरियाणा के प्रत्येक गांव में पक्की गलियां और तमाम विकास कार्य हुए। लेकिन, बीजेपी-जेजेपी चुने हुए प्रतिनिधियों की बजाए पंचायती राज व्यवस्था को ठेकेदारों के हवाले करना चाहती हैं। खुद सरकार के भीतर नई नीति को लेकर एक राय नहीं है। सत्ताधारी पार्टियों के नेता कुछ कह रहे हैं और उनके मंत्री कुछ बोल रहे हैं। हर मोर्चे पर विफल होने के चलते बीजेपी-जेजेपी में जमकर अंतर्कलह देखने को मिल रहा है। नीतिगत फैसलों को लेकर अंदरूनी विवाद बताता है कि यह सरकार पूरी तरह दिशाहीन और विफल है। पुरानी पेंश स्कीम के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि इसको लेकर कमेटी बनाकर या उसकी मीटिंग करके सरकार सिर्फ टाइमपास कर रही है। अगर वह ओपीएस लागू करना चाहती है तो एक झटके में और एक लाइन में यह फैसला लिया जा सकता है। जिस तरह राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल की कांग्रेस सरकारों ने यह फैसला लिया, प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा।
***

04/03/2023
27/02/2023

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें भावविभोर श्रद्धांजलि

27/02/2023

दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को लेकर पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सीधा प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि CBI ने झूठे मामले पर एक नेक इंसान और दुनिया के बेहतरीन शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार किया है भगवान कभी माफ़ नहीं करेगा सच की लड़ाई जारी रहेगी

27/02/2023

प्रदेश के व्यापारियों का राज्य स्तरीय सम्मेलन मदन लाल धींगरा कम्युनिटी सेंटर रोहतक में हुआ l इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग रहे lइस सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया l व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष ने व्यापारिक समूह प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीडीपी मैं 30% हिस्सा होने के बावजूद एमएसएमई की हालत प्रदेश में बहुत खस्ता है l जो कि देश की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा है l जिसके कारण प्रदेश के छोटे मध्यम व लघु उद्योग भारी संख्या में बंद हो गए हैं व लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं l अगर सरकार बेरोजगारों को रोजगार देना चाहती है तो msme के नियमों को सरल करें ब उद्योगपतियों को ज्यादा से ज्यादा राहतें दे ताकि प्रदेश में लघु व मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिल सके l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सब जगह ढिंढोरा पीटते हैं कि उन्होंने खर्ची में पर्ची को बंद कर दिया है l लेकिन वह अटैची का सिस्टम भी बंद करें l प्रदेश में रिश्वत अब अटेच्चियों में भर भर कर ली जा रही हैl तो पर्ची ब खर्ची का मतलब ही खत्म हो जाता है l सरकार को भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए यदि किसी अधिकारी ने किसी व्यापारी को तंग किया या करने की कोशिश की तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा l ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में एक आंदोलन चलाएगा l
इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रमेश खुराना ने कहा कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल हरियाणा के व्यापारियों की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है व्यापारी संगठन के नाम पर कुछ लोग स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं परंतु ऐसे छोटे-छोटे व्यापारी- संगठन व्यापारियों का भला नहीं कर सकते l व्यापारियों का भला करने के लिए पूरे प्रदेश के व्यापारियों को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व्यापारी आस्था जताते हुए बजरंग दास गर्ग के हाथों को मजबूत करना होगा l जब प्रदेश व्यापार मंडल मजबूत होगा तो सरकार को भी इस की मांगों को मानने के लिए विवश होना पड़ेगा l इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव एडवोकेट रमेश खुराना,हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिला प्रधान रोहतक पंकज सचदेवा, युवा प्रधान रोहतक शहरी संदीप बब्बर,उप प्रधान राहुल जैन,जिला सिरसा प्रधान हीरालाल शर्मा, जिला सोनीपत प्रधान संजय सिंगला,सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेंद्र ठकराल, जींद के प्रधान महावीर कंप्यूटर,हिसार जिला के प्रधान पवन गर्ग, सोनीपत से धर्मवीर मलिक, पलवल प्रधान विनोद जैन,प्रवीण गर्ग, जग्गू,भिवानी प्रधान डीपी कौशिक,युवा सिरसा प्रधान संदीप, टोहाना प्रधान जॉनी मेहता, शाहबाद प्रधान उमेश गर्ग,रनिया प्रधान सोनू ग्रोवर,प्रधान कृष्ण गुप्ता,यमुनानगर प्रधान अनिल भाटिया, प्रदेश सचिव पवन बवानीवाला, फरीदाबाद के प्रधान महेश सिंगल,हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कमलेश चहल, राजीव अत्री,नरेंद्र भारद्वाज, बलदेव राज मिगलानी,सुनील,जन हित व्यापार संगठन महासचिव नंदकिशोर कपूर,सुधीर शर्मा,अनिल लाख, बिट्टू सचदेवा, रोबिन सचदेवा,राम जी गहलोत,सुरेंद्र मालवा, सीताराम सचदेवा, सिद्धार्थ नंदल, शोरी मार्केट के प्रधान गुलशन इसपुनियानी,धीरज चावला,गुलशन जुनेजा, सोनू बत्रा,अमन वशिष्ट, विजय कुमार,राज कुमार, सानू,रणबीर सिंह मलिक,इंद्र कथुरिया,सतपाल, राकेश चंदवानी रमेश धनगस,गुलशन खुराना, संजय,नरेंद्र खुराना, नरेश खुराना, योगेश खुराना,आशु ,आदि व्यापारी मुख्य रूप से मौजूद रहे l

27/01/2023
20/01/2023

Video from Sadhna News Sukrampal

15/01/2023
15/01/2023

ब्रेकिंग रोहतक
पूर्व गृह मंत्री सुभाष बत्रा के पिता की 104वीं जयंती के अवसर पर हरियाणा के दिग्गज नेता पहुंचे माडल टाउन के सामुदायिक केंद्र में,
कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा,इनलो सुप्रीमो ओपी चौटाला,बीजेपी के पूर्व इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह,
कई अन्य विधायक और पूर्व विधायक भी हुए शामिल

15/01/2023

Video from Sadhna News Sukrampal

15/01/2023
15/01/2023
14/01/2023
14/01/2023
14/01/2023
18/02/2021
12/01/2021

Address

Haryana

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India khabar 24X7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share