Abhay News Indore

  • Home
  • Abhay News Indore

Abhay News Indore Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Abhay News Indore, Media, .

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर में पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के या...
05/01/2024

रेल मंत्रालय द्वारा देशभर में पर्यटन को बढ़ाने के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए फरवरी में यह ट्रेन चलेगी।

10 रात और 11 दिन की इस यात्रा में 7 ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका और शिर्डी की यात्रा भी करवाई जाएगी।

मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन 19 फरवरी से किया जाएगा।

जबलपुर स्टेशन से यात्रा शुरू होगी जो नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम्, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी।

क्लीन सिटी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जल्द...
05/01/2024

क्लीन सिटी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जल्द ही नया मेहमान आने वाला है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जल्द ही पर्यटकों को जू में अफ्रीकन जेब्रा के दीदार हो सकेंगे। इसके लिए कवायदें तेज हो गई हैं और नए मेहमान के बाड़े के लिए जगह भी सुनिश्चित कर ली गई है।

दरअसल, चिड़ियाघर प्रबंधन ने एनिमल एक्सचेंज के तहत उन शहरों को प्रस्ताव भेजा है जहां अफ्रीकन जेब्रा हैं। बदले में उनसे पूछा गया है कि उन्हें कौन से जानवर चाहिए।

आपको बता  दें कि इंदौर के चिड़ियाघर से शेर, चीतल, हिरण आदि की संख्या बहुतायत में है इसलिए इन्हें दिया जा सकता है।

अब उन शहरों के जवाब का इंतजार किया जा रहा है। विशेष बात यह होगी कि अफ्रीकन जेब्रा के आने पर इंदौर चिड़ियाघर प्रदेश में एकमात्र जू होगा जहां यह प्राणी होगा।

इंदौर में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी की उसके ही भाई ने बिना तलाक के दूसरी शादी करवा...
04/01/2024

इंदौर में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी की उसके ही भाई ने बिना तलाक के दूसरी शादी करवा दी।

जब जीजा ने इस पर आपत्ति ली साले ने उसका अपहरण कर लिया। 30 दिसंबर को हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले नईम कुरैशी की वर्ष 2021 में शादी हुई थी। 2022 में नईम का पत्नी से विवाद चल रहा था जिसके चलते पत्नी मायके में रह रही थी। इस बीच नईम को पता चला कि उसकी पत्नी का विवाह अन्य जगह करवा दिया गया है

जिसके बाद नईम ने पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद नईम कुरैशी का उसके साले रिजवान और चार अन्य साथियों ने अपहरण कर लिया और जमकर मारपीट करते हुए शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया।

घटना के बाद नईम ने द्वारकापुरी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें नईम को कार में ले जाते कुछ लोग दिखाई दिए। अब पुलिस रिजवान और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

क्लीन सिटी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक की लाश पुलिस को मिली है। मृतक के दो दोस्...
03/01/2024

क्लीन सिटी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक की लाश पुलिस को मिली है। मृतक के दो दोस्त भी घायल है जिनका एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि मृतक का नाम पवन चौहान है जो भवानी नगर का रहने वाला था।

बीती रात वह प्रशांत नामक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था जिसके बाद उसकी लाश लव कुश में मेट्रो स्टेशन के पास से बाणगंगा पुलिस को मिली। मामले में पवन के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने अहमदाबाद जा रहे बस चालक से 14 लाख से भरा बॉक्स लूटने वाले दो पुलिसकर्मियों को पकड़ने के बाद एक...
03/01/2024

इंदौर की चंदन नगर पुलिस ने अहमदाबाद जा रहे बस चालक से 14 लाख से भरा बॉक्स लूटने वाले दो पुलिसकर्मियों को पकड़ने के बाद एक और आरोपी को धरदबोचा है।

आरोपी ने लूट के रुपए से कार खरीदी थी जिसे भी जब्त किया गया है। तीन अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

दरअसल, पिछले दिनों पंजाब ट्रेवल्स की बस से एक व्यापारी ने 14 लाख रुपए से भरा बॉक्स अहमदाबाद पहुंचाने के लिए चालक को दिया था लेकिन उससे पहले ही चंदन नगर थाने के जवान दीपक यादव और योगेश सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर बॉक्स को बस चालक से छीनकर भाग निकले थे।

बस ड्राइवर की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पुलिस जवानों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने जफर पठान नामक एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपए से खरीदी कार और 1 लाख 30 हजार रुपए जब्त किए हैं। तीन आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को इंदौर में पुलिस का पहरा होगा। देर रात तक पार्टी करने वालों और कानून तोड़ने वालों...
30/12/2023

न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को इंदौर में पुलिस का पहरा होगा। देर रात तक पार्टी करने वालों और कानून तोड़ने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

दरअसल, शहर में नए साल के जश्न की तैयारियां कई जगहों पर जोरशोर से चल रही है। इस दौरान लाइव म्यूजिक के साथ डीजे की धूम मचेगी।

देर रात में तेज आवाज में डीजे और म्यूजिक ना बजे, इसके लिए पुलिस ने भी अलग-अलग टीमों का गठन किया जा रहा है जो पेट्रोलिंग कर ऐसे स्थानों पर नजर रखेगी। साथ ही शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पूर्व कर्मचारी का अपहरण कर उसके साथ पुराने मालिक और उसके कर्मचारियों ने जमकर म...
30/12/2023

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पूर्व कर्मचारी का अपहरण कर उसके साथ पुराने मालिक और उसके कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की।
दरअसल, फरियादी का नाम राजपाल यादव निवासी भागीरथपुरा है।

उसने सेंट्रल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके पूर्व दुकान मालिक युवराज उर्फ बाबू राजानी, उसके पिता शंकर राजानी, कर्मचारी इंद्रपाल राजपूत और अन्य ने लेनदेन और पुराने माल की शंका में उसे किडनैप किया और फिर पालदा स्थित गोडाउन में बंद कर जमकर पीटा।

पुलिस ने फरियादी का मेडिकल करवाकर युवराज राजानी, शंकर राजानी, इंद्रपाल राजपूत और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोने का रंग बदलकर तस्करी करने का पहला मामला सामने आया है। इंदौर एयरपोर्ट पर तीन तस्कारो...
30/12/2023

मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में सोने का रंग बदलकर तस्करी करने का पहला मामला सामने आया है।

इंदौर एयरपोर्ट पर तीन तस्कारों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 92 लाख का सोना जब्त किया है।

इंदौर एयरपोर्ट पर कस्टम कमिश्नरेट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली, जोधपुर और नागौर के यात्रियों को पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक तीनों तस्कर अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए यात्री बनकर चांदी का पानी चढ़ाकर सोना लाए थे।

एक तस्कर ने अपने बेल्ट के बक्कल को सोने का बनाकर उस पर चांदी की पॉलिश की थी। फिलहाल कस्टम विभाग द्वारा पकड़े गए तीनों तस्करों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमिकन है, यह डायलॉग आपने फिल्म डॉन में जरूर सुना होगा लेकिन यह सिर्फ फिल्मी बात है, क्ली...
29/12/2023

डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमिकन है, यह डायलॉग आपने फिल्म डॉन में जरूर सुना होगा लेकिन यह सिर्फ फिल्मी बात है,

क्लीन सिटी इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने ऐसे ही एक डॉन और उसके साथी को धरदबोचा है जो मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।

टीआई पंकज द्विवेदी ने बताया कि बीती रात करीब 10.45 बजे भंडारी ब्रिज के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी लक्ष्मीबाई स्टेशन की ओर से बाइक से आ रहे दो युवक पुलिस को देखते ही भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

तलाशी लेने पर दोनों के पास से 52 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आनंद नायक ऊर्फ डॉन निवासी गौरीनगर और राकेश चौहान निवासी गोमा की फेल बताया। दोनों राजस्थान के प्रतापगढ़ से ब्राउन शुगर लेकर गए थे। पुलिस उनके नेटवर्क का पता लगा रही है।

इंदौर से देवास के बीच हो रहे रेलवे दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को रेल विभाग ने ट्रायल रन लिया लेकिन इस दौरा...
29/12/2023

इंदौर से देवास के बीच हो रहे रेलवे दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को रेल विभाग ने ट्रायल रन लिया लेकिन इस दौरान हादसा हो गया।

ट्रायल ट्रेन की चपेट में कोचिंग से घर लौट रही दो छात्राएं आ गईं जिससे दोनों की मौत हो गई। उनकी सहेली इस हादसे में बाल-बाल बच गई।

दरअसल, सैटेलाइट जंक्शन टाउनशिप के समीप जिस ट्रैक पर यह घटना हुई, वहां पहली बार ट्रेन ट्रैक का ट्रायल लेने निकली थी। इस दौरान बबली मासरे, राधिका भास्कर और साधना कोचिंग क्लास से घर लौट रही थी।

साधना आगे चल रही थी, जबकि बबली व राधिका उसके पीछे चल रही थी। शाम करीब 6.30 बजे ट्रायल ट्रेन ट्रैक पर दौड़ी। अंधेरा होने के कारण बबली और राधिका ट्रेन देख नहीं पाई और उसकी चपेट में आ गई, जबकि साधना टक्कर होने से पहले रेलवे ट्रैक से एक तरफ हट गई जिससे वह बच गई।

दोनों छात्राओं को ट्रायल रन की जानकारी नहीं थी जिसके चलते हादसा हुआ और दोनों की मौत हो गई। क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने घटना पर शोक जताते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को घटना की जानकारी दी है।

मंत्री ने रतलाम मंडल के डीआरएम को जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि बरलाई-लक्ष्मीबाई रेलखंड के बीच दोहरीकरण का काम बीते 10 दिनों से जारी था।

अफसरों ने दौरा कर ट्रैक के ट्रायल रन के निर्देश दिए गए थे। इधर, हादसे में जान गंवाने वाली स्टूडेंट्स के परिजनों के आरोप हैं कि ट्रायल रन की जानकारी लोगों को नहीं दी गई जिससे यह हादसा हो गया।

मामले में पीआरओ खेमराज मीना का कहना है कि मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को जानकारी दी गई थी।

क्लीन सिटी इंदौर में भाजपा पार्षद मनीष शर्मा उर्फ मामा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद अब आरएसएस प्रचारक को स...
28/12/2023

क्लीन सिटी इंदौर में भाजपा पार्षद मनीष शर्मा उर्फ मामा को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी के बाद अब आरएसएस प्रचारक को स्कूल संचालक ने जान से मारने की धमकी दी है।

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र के श्री यंत्रनगर में रहने वाले राहुल सेंगर ने 22 दिसंबर को लिटिल पॉल स्कूल में क्रिसमस की तैयारियों को लेकर आपत्ति जताई थी।

इसी बात पर उनका स्कूल संचालक अजय पॉल से विवाद भी हुआ था जिसके बाद अजय ने राहुल सेंगर को फोन पर गला काटने की धमकी थी।

मामले में राहुल सेंगर ने भंवरकुआं थाने में शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय पॉल को गिरफ्तार कर लिया है।

कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर से डरा रहा है। इससे संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर में दिसंब...
28/12/2023

कोरोना का नया वेरिएंट एक बार फिर से डरा रहा है। इससे संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इंदौर में दिसंबर माह में अब तक कुल 6 मरीज मिले है जिसमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

इनकी उम्र 30 से 50 साल के बीच है। इनमें से तीन मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण पाए गए थे लेकिन टेस्ट करवाने पर यह कोरोना संक्रमित निकले।

सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि  मरीजों की ट्रैवल की हिस्ट्री की जानकारी नहीं है। हालांकि, 6 मरीज में से कोई गंभीर नहीं है। अगर संक्रमण बढ़ता है तो गाइड लाइन के हिसाब से मास्क और अन्य कोविड प्रोटोकाल लागू करना पड़ेंगे।

युवती को शादी का झांसा देकर उसका रेप करने वाले इंदौर के चर्चित यूट्यूबर रॉबिन पिता मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर...
28/12/2023

युवती को शादी का झांसा देकर उसका रेप करने वाले इंदौर के चर्चित यूट्यूबर रॉबिन पिता मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ झोन 2 के पुलिस उपायुक्त ने इनाम की घोषणा की है।

हालांकि, वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है लेकिन उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

आरोपी रॉबिन का यूट्यूब पर ओए इंदौरी चैनल है जिस पर उसके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं।

आपको बता दें कि यूट्यूबर रॉबिन अग्रवाल ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाए थे और बाद में शादी से इंकार कर दिया था जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी।

क्लीन सिटी इंदौर में अवैध कब्जों पर नगर निगम का हथौड़ा लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड क्रमांक 55 के उषागंज...
27/12/2023

क्लीन सिटी इंदौर में अवैध कब्जों पर नगर निगम का हथौड़ा लगातार चल रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को वार्ड क्रमांक 55 के उषागंज क्षेत्र में यूनुस खान द्वारा शासकीय बगीचे की जमीन पर लंबे समय से किए गए कब्जे को जमींदोज कर दिया गया।

कुछ सालों पहले जब नगर निगम जमीन से कब्जा लेने पहुंची तो यूनुस खान ने कोर्ट में याचिका दायर कर दी थी जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया।

इसके बाद बुधवार को निगम की रिमूवल गैंग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने ट्रक भरकर भंगार भी जब्त किया।

इंदौर के भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। अलग-अलग नंबरों से...
27/12/2023

इंदौर के भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। अलग-अलग नंबरों से अंजान शख्स उन्हें लगातार फोन कर धमका रहे हैं।

दरअसल, पार्षद शर्मा ने कंट्रोल दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं और चावल की कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई की थी, इसी के चलते उन्हें धमकाया जा रहा है।

मामले में पार्षद मनीष शर्मा ने संयोगितागंज थाने में पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है और अंजान नंबरों की लिस्ट भी सौंपी है। मामले में सायबर टीम की मदद से पुलिस उन अंजान नंबरों की डिटेल निकालने में जुटी है।

मध्य प्रदेश में धार के समीप सोमवार को शाम 7 बजे एक हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। ट्राले के ब्रेक फेल होन...
26/12/2023

मध्य प्रदेश में धार के समीप सोमवार को शाम 7 बजे एक हादसे में 3 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

ट्राले के ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित्र होकर दूसरी तरफ खड़ी गाड़ियों में जा घुसा था, ट्राले ने घाट पर एक के बाद एक 6 वाहनों को अपनी चपटे में ले लिया। टक्कर के बाद इन वाहनों में आग लग गई।

घटना के समय रिसोर्ट से लौट रहे एक होटल व्यवसायी की इस हादसे में समेत तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है।

होटल व्यवसायी इंदौर के जाकेश साहनी कसरावद स्थित अपने रिसोर्ट से लौट रहे थे।

रास्ते में कार खड़ी कर फोन पर बात करने लगे, तभी गाड़ियों ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

5 महीने पहले जाकेश साहनी की पत्नी की सिंगापुर में डूबने से मौत हुई थी। घटना में मृत एक व्यक्ति की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई



शहर में निजी परमिट में पंजीकृत वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा है। लगातार जांच और कार्रवाई के बाद भी वैन औ...
26/12/2023

शहर में निजी परमिट में पंजीकृत वाहनों से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा है। लगातार जांच और कार्रवाई के बाद भी वैन और ऑटो से बच्चों को स्कूल छोड़ा जा रहा है।

इनमें क्षमता से अधिक बच्चे बैठाकर जल्दी पहुंचाने के चक्कर में वाहन तेज गति से दौड़ाया जाते हैं।

कुछ ऐसा ही वाकया मंगलवार को हुआ, जब राऊ क्षेत्र में 18 से अधिक छोटे बच्चों को बैठाकर वैन दौड़ाई जा रही थी।

परिवहन विभाग ने लोगों की मदद से वैन को रोका और बच्चों को सुरक्षित छुड़वा कर वैन को जब्त किया।

 परिवहन विभाग की टीम ने वैन को रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं रुका। लोगों की सहायता से राऊ क्षेत्र की कालोनी में वैन को पकड़ा गया।

आरटीओ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मोबाइल पर बात करते हुए तेज गति से चलाने पर वैन को जब्त किया गया हैं। वैन में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाया गया था।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हु...
25/12/2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में हुकुमचंद मिल के श्रमिकों के लगभग 224 करोड़ रुपये के चेक आधिकारिक परिसमापक और हुकुमचंद मिल के श्रमिक संघ के प्रमुखों को सौंपे.

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनकेश्वरी मैदान में आयोजित होने वाले ‘मजदूरों का हित, मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम को संबोधित किया.

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि ‘आज का ये कार्यक्रम हमारे कार्यकर्ताओं के सपनों और संकल्प का परिणाम है. मैं ‘सुशासन दिवस’ के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए आप सभी को बधाई देता हूं… आज करीब 224 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए हैं. आने वाले दिनों में यह पैसा हमारे कार्यकर्ताओं तक पहुंचेगा.

मुझे पता है कि आपने कई कठिनाइयों का सामना किया है. लेकिन अब, आपका भविष्य उज्ज्वल है. इंदौर के लोग 25 दिसंबर को उस दिन के रूप में याद रखेंगे जब श्रमिकों को न्याय मिला था.’



इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी अ...
23/12/2023

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को पकड़ा है।

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि नाकोड़ा नमकीन के संचालक अनिल जैन द्वारा अपनी फैक्ट्री से कुछ माल देवास भेजा गया था।

वहां से कैश पेमेंट लेकर लौट रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात चोर ने कैश निकाल लिया।

इस पर उन्होंने चंदन नगर थाने में शिकायत की। छानबीन करते हुए पुलिस ने वाहन के ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ की तो पता चला कि अनिल जैन के राजेश नामक पूर्व कर्मचारी ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पास से 6 लाख 97 हजार कैश भी जब्त किया है।

खंडवा में गुरुवार तड़के 5 बजे ट्रक और बस की टक्कर में एक की मौत हो गई। 8 घायल हैं। हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर देशगांव ...
21/12/2023

खंडवा में गुरुवार तड़के 5 बजे ट्रक और बस की टक्कर में एक की मौत हो गई। 8 घायल हैं। हादसा इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर देशगांव के पास तोरणी फाटा पर हुआ। बस महाराष्ट्र से इंदौर आ रही थी। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देशगांव के पास तोरणी फाटा पर हुआ। महाराष्ट्र की तरफ से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मरने वाले यात्री की पहचान बब्बन निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।

घटना को लेकर यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में धुत था, इतना ही नहीं वह शराब पीते हुए गाड़ी चला रहा था।

यात्रियों ने उसे टोका तो ड्राइवर ने बोला- चिंता मत करो, मेरी रोज की आदत है… आप सभी को इंदौर तो पहुंचा दूंगा।


इंदौर में कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लाल अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा कुत्तों के ...
20/12/2023

इंदौर में कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लाल अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 200 से ज्यादा कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आए.

जानकारी के मुताबिक इंदौर में 26 सरकारी अस्पताल हैं, जहां पर एंटी रेबीज के टीके लगाए जाते हैं. इसके अलावा प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट क्लीनिक की संख्या भी 100 से ज्यादा है.

एक अनुमान एक मुताबिक लगभग एक हजार मामले रोजाना इंदौर से सामने आ रहे हैं. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कुत्तों का आतंक है.

सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार दिसंबर के 18 दिनों में 2519 मामले सामने आए और यह सिर्फ एक अस्पताल का आंकड़ा मात्र है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो आवारा कुत्तों से परेशान हैं. लगातार कुत्तों की आबादी बढ़ती ही जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर अमित मालाकार ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम चलता है उसके माध्यम से हम करीब 26 संस्थानों में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है, जो की पूरी तरह  निशुल्क है.

इसके अलावा iec के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिससे वो कुत्तों के काटे जाने वाली बीमारियों से खुद को बचाए. बीते 24 घंटे में 220 के आसपास पूरे इंदौर जिले के डॉग बाइट के केस पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं. 


oye indori के नाम से मशहूर रॉबिन जिंदल रेप केस में फरार हो गए हैं। उन पर एक युवती ने मंगलवार देर रात रेप केस दर्ज करवाया...
20/12/2023

oye indori के नाम से मशहूर रॉबिन जिंदल रेप केस में फरार हो गए हैं। उन पर एक युवती ने मंगलवार देर रात रेप केस दर्ज करवाया है।

रॉबिन देश के प्रमुख सोशल मीडिया सेलिब्रिटी में शामिल हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उनके 74 लाख फॉलोवर्स हैं।

एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य ने बताया कि रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि रॉबिन जिंदल से उनकी पहचान इंदौर आने पर हुई थी। उस समय वे इंदौर में फ्लैट तलाश रहीं थी और रॉबिन ने उन्हें फ्लैट दिलाने में मदद की थी।

फ्लैट मिलने के बाद वह हमेशा मिलने के लिए आने लगा और फिर उसने शादी का वादा किया। इसके बाद वह लिव इन में साथ रहने लगा। शादी करने का वादा करते हुए उससे कई बार संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी से मना कर दिया

रॉबिन ने जिस लड़की से सगाई की है वह भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। कुछ दिन पहले रॉबिन ने अपनी साथी इंफ्लुएंसर से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई की, जिसमें शहर और देश के कई सोशल मीडिया के लोग शामिल हुए। इसे रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया था। 

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्‍नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के...
20/12/2023

मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पति-पत्‍नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि होते ही तत्‍काल दोनों पॉजिटिव को होम आइसोलेट कर दिया गया,

ताकि कोविड-19 के फैलाव पर लगाम लगाई जा सके. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित पति-पत्‍नी शहर के पलासिया क्षेत्र के रहने वाले हैं और हाल में ही मालदीव से भारत लौटे थे.

बताया जा रहा है कि महिला कोरोना संक्रमण से मुक्‍त हो चुकी हैं, जबकि पुरुष को अभी भी होम आइसोलशन में रखा गया है.

बता दें कि इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के कारण देशभर का स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है. खासकर विदेश यात्रा से लौट रहे लोगों पर खास ध्‍यान रखा जा रहा है,

लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर की सिंगापुर टाउनशिप में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटी...
12/12/2023

लसूड़िया थाना क्षेत्र के तुलसीनगर की सिंगापुर टाउनशिप में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद आरोपी को धरदबोचा है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी का नाम शाहरूख उर्फ काला निवासी खजराना है जो आदतन अपराधी है।

इसके पास से 3 सोने की अंगूठी, सोने के कांटे, बाइक और दो मोबाइल सहित कुल 5 लाख का माल जब्त किया है। खास बात यह है कि आरोपी के सिंगापुर टाउनशिप सहित तीन वारदातों को अंजाम दिया था और वहां से चुराई नकदी से बाइक और दो मोबाइल खरीदे थे।

क्लीन सिटी इंदौर में फोन के बॉक्स में नहाने के साबुन निकलने का मामला सामने आया है जिसे लेकर कंपनी संचालक ने विजय नगर थान...
11/12/2023

क्लीन सिटी इंदौर में फोन के बॉक्स में नहाने के साबुन निकलने का मामला सामने आया है जिसे लेकर कंपनी संचालक ने विजय नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस ने डिलेवरी बॉय को हिरासत में लिया है।

दरअसल, इंदौर के अमेजॉन ऑफिस द्वारा आईफोन का बड़ा ऑर्डर दिया गया था। ऑर्डर की डिलीवरी होने पर जब बॉक्स खोला गया तो इसमें मोबाइल के 11 बॉक्स में महंगे आईफोन की जगह साबुन की टिकिया निकली।

इस पर कंपनी के मैनेजर पंकज प्रजापत ने विजय नगर पुलिस को शिकायत की है। बताया जा रहा है कि कंपनी से जब आईफोन के बॉक्स भेजे गए थे तो वहां से आईफोन के आईएमईआई नंबर पूरी तरह से एक्टिव कर कर भेजे गए थे लेकिन बीच में ही इन्हें बदल दिया गया।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि डिलीवरी बॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

देश की सबसे क्लीन सिटी और मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में 8 नवंबर को अपने पिता और बहन की हत्या करने वाले हत्यारे को पुल...
27/11/2023

देश की सबसे क्लीन सिटी और मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर में 8 नवंबर को अपने पिता और बहन की हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने अंततः गोवा से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया का शिकार है।

एसीपी तुषार सिंह ने सोमवार को दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पुलिंद धामंदे अपने पिता के एटीएम लेकर भागा था जिस पर ही उनके पासवर्ड भी लिखे थे।

इसके बाद वह गोवा के होटल में रहते हुए फरारी काट रहा था लेकिन कुछ दिनों बाद जब रूपए खत्म हो गए तो होटल खाली कर बिच पर गुजारा कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे नॉर्थ गोवा से धरदबोचा।

मानसिक रोग से पीड़ित आरोपी 46 की उम्र में भी शादी नहीं होने और दवाई खाने के लिए घरवालों द्वारा बार-बार टोके जाने से नाराज था।

इसी के चलते आवेश में आकर घटना वाले दिन उसने पहले अपनी 53 वर्षीय बहन रमा अरोरा को मूसल से मारा और फिर 76 वर्षीय पिता कमल किशोर धामंदे की हत्या कर दी।

इसके बाद वह फरार हो गया। आपको बता दें कि संयोगितागंज थाना क्षेत्र के वसुधैव कुटुंबकम् अपार्टमेंट के बी-4 ब्लॉक में रहने वाले कमल किशोर धामंदे और उनकी बेटी रमा अरोरा निवासी खातीवाला टैंक घर में मृत अवस्था में मिली थी।

कमल किशोर एसबीआई बैंक से रिटायर्ड थे और पत्नी किरण और बेटे पुलिंद के साथ घर पर ही रहते थे।

सिजोफ्रेनिया से पीड़ित बेटे पुलिंद के विवाद और मारपीट करने के कारण किरण घटना से कुछ दिनों पहले अपनी बेटी रमा के घर खातीवाला टैंक रहने चली गई थी और रमा पिता के पास रहने आ गई थी।

8 नवंबर को घर में किसी बात पर विवाद हुआ और पुलिंद ने अपने पिता कमल किशोर व बहन रमा की हत्या कर डाली और 36 घंटे बाद घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था तभी से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।  

इंदौर में छात्रों के विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एरोड्रम क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में 4 स्कूली छात्र...
27/11/2023

इंदौर में छात्रों के विवाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एरोड्रम क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में 4 स्कूली छात्रों में विवाद हो गया.

इस विवाद में 3 बच्चों ने मिल कर एक छात्र पर राउंडर से शरीर में 108 छेद कर दिए. इतना ही छात्र की बुरी तरह से पिटाई भी की गई. विवाद के दौरान पेट में घुसे भी मारे.

परिजनों को जैसे ही घटना जानकारी मिली तो उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के बाद स्कूल पहुंचे परिजनों से प्रिंसिपल ने मुलाकात नहीं की. प्रिंसिपल ने कहा कि छुट्टी है मंगलवार को कार्रवाई करेंगे.

इसके बाद परिजनों ने एरोड्रम थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. यह घटना एरोड्रम क्षेत्र के गरिमा विद्या विहार स्कूल की है.



कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोना लगाकर घूमने वाले शातिर वाहन चोर को एमजी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्र...
24/11/2023

कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोना लगाकर घूमने वाले शातिर वाहन चोर को एमजी रोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई कर पकड़ा है।

आरोपी का नाम सलीम पिता लाल मोहम्मद निवासी नयापुरा इंदौर है। आरोपी सलीम अपने साथियों के माध्यम से अन्य राज्य से चोरी की कार इंदौर बुलाकर बड़े ही शातिर तरीके से इंजन व चेचिस नंबर चेंज करता था और इसके बाद एक्सीडेंटल कार का नंबर लगाकर घूमता था।

6 साल से वह इसी तरह से घूम रहा था और पुलिस चैक ना करे इसलिए कार पर हाईकोर्ट एडवोकेट का मोनो लगा रखा था। पुलिस ने उसके पास से एक कार भी जब्त की है।

जिस क्लीन सिटी की देशभर में मिसाल दी जाती है, सफाई को लेकर उसी नंबर वन सिटी इंदौर में खून बहाया गया। आजाद नगर थाना क्षेत...
23/11/2023

जिस क्लीन सिटी की देशभर में मिसाल दी जाती है, सफाई को लेकर उसी नंबर वन सिटी इंदौर में खून बहाया गया।

आजाद नगर थाना क्षेत्र में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों भिड़ गए जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी का है। यहां रहने वाले दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर वर्ष 2008 से विवाद चला आ रहा।

गुरुवार अलसुबह भी दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। इस संघर्ष में जमकर खून बहाया गया जिसमें दोनों पक्षों के 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। एक पक्ष के राजू सूर्यवंशी, गीताबाई और धर्मेंद्र को आरोपी बनाया है तो वहीं दूसरी पक्ष में बलवीर, कालू सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इंदौर में चैंबर की सफाई के दौरान अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की क्लर्क कॉल...
23/11/2023

इंदौर में चैंबर की सफाई के दौरान अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की क्लर्क कॉलोनी का है।

यहां चैंबर चौक होने की शिकायत के बाद गुरुवार को सफाई कर्मचारी पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने ढक्कन खोला तो सन्न रह गए। वहां लाश पड़ी थी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शव 20 से 25 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhay News Indore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share