02/12/2022
मकड़ी ने किया तितली का शिकार* पाली। एक छोटी सी मकड़ी ने अपने से 10 गुना बड़ी तितली का शिकार कर लिया। ग्रास येलो बटरफ्लाई जो की एक फूल पर रस पीने आई थी उसे फ्लावर क्रैब स्पाइडर प्रजाति की मकड़ी ने पकड़ लिया। इस अद्भुत नज़ारे को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एवं संरक्षण कर्ता अनिल रोजर्स ने अपने कैमरे में कैद किया। उन्होंने बताया फ्लावर क्रैब स्पाइडर बेहद छोटी मकड़ी होती है और ये ज्यादातर फूलों के बीच में छुपी रहती है, जैसे ही कोई तितली या कीट उस फूल पे आता है ये मकड़ी उसको अपना शिकार बना लेती है। इसकी एक और विशेषता है ये फूल के रंग के अनुसार अपना रंग बदलने में सक्षम है, जिससे ये फूल के अंदर पूरी तरह से छिपी रहती है।