Ballia Post

Ballia Post बलिया और यहां से जुड़े लोगों की न्यूज़ निष्पक्ष तरीके से आप तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।

08/10/2015

शर्मनाक! 6 साल की बच्ची से रेप

नरही थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है। बच्ची को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, वारदात के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

07/10/2015

लखनऊ से बलिया तक बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे

इस परियोजना को पूरा करने के लिए करीब 11 हजार करोड़ रुपए का बजट अनुमानित है. ये एक्सप्रेस वे नौ जिलों से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेस वे बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकरनकर, फैजाबाद, सुल्तानपुर और बाराबंकी होते हुए लखनऊ तक जाएगा.
नोट- लेकिन इसके लिए अभी तक समय सीमा तय नहीं है कि कब तक इस परियोजना को पूरा किया जाएगा

07/10/2015

'रोड नहीं तो वोट नहीं'

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जलालीपुर नई बस्ती के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है। लोगों का कहना है कि उनके यहां सड़क और नाली बनाने का वादा किया गया था, जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है। लिहाजा उन्होंने नाली, सड़क नहीं तो वोट नहीं का फैसला किया है। इस मामले में लोगों ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है।

07/10/2015

बलिया: भरे बाजार महिला से लूट लिए 3 लाख

शहर के टाउन हाल रोड पर एक महिला से बदमाशों ने 3 लाख रुपये लूट लिए। चमन सिंह बाग रोड की रहने वाली नारायणी देवी यूनियन बैंक में पैसे जमा करने जा रही थीं। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उनके उन पर झपट्टा मारकर पर्स सहित 3 लाख रुपये ले भागे। नारायणी देवी के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ जुटी, लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार होने में सफल हो चुके थे। फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

05/10/2015

सुखपुरा में मनचले की पिटाई, मगर वह था कौन?

रविवार शाम सुखपुरा में एक युवती के साथ छेड़खानी हो गई। लेकिन, छेड़खानी करने वाला वह युवक कौन हैं, इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। गौर करने वाली बात यह है कि खुद सुखपुरा के लोगों ने उस मनचले की जमकर धुनाई भी की थी। लेेकिन, किसी को उसकी सूरत याद नहीं है। खुद लड़की का कहना है कि उसे मनचले लड़के की सूरत याद नहीं है।
दरअसल, मनचले ने लड़की के साथ जोर-जबरदस्ती की और हाथ पकड़कर उसे खींचने लगा था। जिसके बाद लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लड़की की आवाज सुनकर तुरंत ही ढेर सारे लोग इकट्ठा हो गए और उस लड़की की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी।
इस दौरान सभी लोग मनचले पर हाथ आजमाने में जुटे थे। किसी को उसका चेहरा याद नहीं है। सिर्फ मारपीट कर लड़के को छोड़ दिया गया।
मगर, इन दिनों राजनीतिक मौसम होने से यह मामला यहीं तक नहीं निपटने वाला था। कुछ लोग लड़की के परिजनों को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। लेकिन, पुलिस को पीड़ित पक्ष हुलिया तक नहीं बता पा रहा है।

03/10/2015

पुलिस के हत्थे चढ़े 6 चोर, 4 लाख की जूलरी बरामद

बलिया की पुलिस ने एक अतंर्राज्यीय गिरोह का फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 लाख की जूलरी भी बरामद की गई है।
गड़वार पुलिस ने स्वात टीम के साथ मिलकर छापे मारे और चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है, कि पिछले दिनों बलिया में ही एक गहने के व्यापारी की गाड़ी में रखे 4 लाख की जूलरी गायब हो गई थी। पुलिस ने उन्हीं गहनों को इन चोरों के पास से बरामद किया है।
एसपी अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि इन चोरों के तार दूसरे राज्यों में संगठित रूप से चोरी करने वाले गिरोह से जुड़ा है। पुलिस की कोशिश इस गिरोह के सरगना को पकड़ने की है।

02/10/2015

सीयर पंचायत में कहीं धांधली तो नहीं!

स्वर्गीय शारदानंद अंचल की पत्नी शीतला देवी का सीयर क्षेत्र पंचायत से निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। वह वार्ड नंबर 61 से चुनाव लड़ रही हैं। शीतला देवी वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख हैं। लेकिन, इनके निर्विरोध चुने जाने पर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं।

दरअसल, शीतला देवी के अलावा वार्ड नंबर 61 से लक्ष्मी, रेखा गुप्ता और सारंगा भी चुनाव मैदान में थीं। मगर, पर्चा दाखिल करने के दिन इन तीनों के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया। फॉर्म में प्रस्तावक के तौर पर रेखा और लक्ष्मी ने अपने पतियों के नाम दिए थे, जबकि सारंगा ने अपने बेटे का नाम दिया था। जिसके चलते उनका नामांकन खारिज हो गया।
अब सवाल उठ रहे हैं, कि क्या यह शीतला देवी को वॉक ओवर देने का कोई तरीका था या सच में फॉर्म भरते वक़्त ग़लती हुई थी?

02/10/2015

80 लोगों ने भरा दूसरे चरण के लिए पर्चा

बलिया में पंचायती चुनाव के दूसरे चरण के लिए कुल 80 लोगों ने पर्चा भरा है। बांसडीह, मनियर, बेरुआरबारी, पंदह और नवानगर ब्लॉक की 14 जिलापंचायत सीट के लिए प्रत्य़ाशियों ने पर्चे भरे।

ब्लॉकवाइज नामांकन की जानकारी नीचे है.,
बासडीह- वार्ड नंबर 11 से 3, 12 से 3 और 14 से 4 लोगों ने जिलापंचायत के लिए पर्चा भरा

मनियर- वार्ड नबर 16 से 2, 17 से 6, 18 से 11

बेरुआरबारी- वार्ड नंबर 14 से 2, 15 से 9

पंदह- वार्ड नंबर 19 से 4, 20 से 13, 21 से 5

नवानगर- वार्ड नंबर 22 से 4, 23 से 7 और 24 से 7 जिला पंचायत सदस्यों ने पर्चा भरा है।

01/10/2015

बलात्कारी को मिली उम्रकैद

बलिया की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने पसन दुबे नाम के अभियुक्त को बलात्कार और अपहरण के मामले में दोषी करार दिया है। पसन दुबे को आजीवन कारावास और 10 हज़ार रुपये जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा इस अपराध में मेहदी हसन और बब्लू कुमार नाम के दो अभियुक्तों को भी दोषी करार दिया गया है। इन दोनों अपराधियों को 7 साल का कारावास मिला है। इन्हें पसन दुबे का साथ देने का दोषी पाया गया।

अपर सत्र न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरपाल सिंह ने दोषियों को सजा सुनाई। इस केस में सरकारी पक्ष की पैरवी भरत तिवारी और बचाव पक्ष की तरफ से हंसराज तिवारी ने की।

यह मामला साल 2012 का है। उग्रसेनपुर गांव की एक नाबालिग छात्रा नगवा के मंगल पांडे इंटर कॉलेज में अपना सर्टिफिकेट लेने गई हुई थी। इसी गांव के पसन दुबे ने लड़की का अरहरण कर लिया और इसके साथ बलात्कार किया। बाद में पिता ने बेटी के गमुशुदगी का मामला दर्ज कराया। कुछ ही दिनों बाद लड़की बलिया स्टेशन पर बदहवासी की हालत में मिली। लड़की की तहरीर पर पुलिस ने पसन दुबे और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तकरीबन तीन साल के बाद अब जाकर पीड़ित पक्ष को न्याय मिल पाया है।

01/10/2015

फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में नाबालिग लड़की से रेप, आरोपी गिरफ्तार

30/09/2015

अल्ताफ हुसैन बलिया के नए कोतवाल

नगरपालिका टेंडर विवाद में सस्पेंड किए गए कोतवाल संदीप सिंह की जगह अल्ताफ हुसैन ने ली है। इससे पहले बलिया में बतौर SO सुखपुुरा और दुबहड़ में सेवा दे चुके हैं।
इससे पहले अल्ताफ हुसैन गाजीपुर,चंदौली और जौनपुर में बतौर कोतवाल अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

29/09/2015

बदमाशों की खैर नहीं, 457 गिरफ्तार

पंचायत चुनावों में शांति बनाये रखने के बलिया के बदनाम और बदमाश लोगों की पुलिस ने धर-पकड़ शुरू कर दी है। जिले में 457 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 400 लोगों को धारा 107 और 116 के तहत बंद किया गया है। वहीं, 17 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाया गया है। इसके अलावा बाकी लोगों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तारी की गई है।

बलिया के एसपी अनीस अहमद अंसारी ने इसके अलावा शराब और दूसरे अवैध धंधों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज़ कर दी है।

29/09/2015

ज़िला पंचायत सदस्य के लिए बंपर नामांकन

पहले चरण के जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 380 पर्चे भरे गए हैं। जबकि, क्षेत्र पंचायत के लिए कुल 2,7965 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। 9 अक्टूबर को होने वाला यह चुनाव रसड़ा, चिलकहर, नगरा और सीयर ब्लॉकों में होगा।

29/09/2015

उपेंद्र तिवारी को भारी पड़ा जुलूस निकालना

बीजेपी विधायक उपेंद्र तिवारी और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सुनीता सिंह समेत 100 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों पर चुनाव आचार संहिता को तोड़ने का आरोप है। वार्ड नंबर 44 की प्रत्याशी सुनीता सिंह के साथ फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक उपेंद्र तिवारी 70 वाहनों के जुलुस के साथ निकल रहे थे। मामला नरही थाने में दर्ज है।

26/09/2015

डेंगू का बलिया में इलाज नहीं

डेंगू को लेकर बलिया के स्वास्थ्य महकमे ने हाथ खड़े कर दिये हैं। अगर कोई शख्स डेंगू की चपेट में आता है, तो उसका बलिया सदर अस्पताल में सिर्फ़ जांच ही हो पाएगी। बाद में उसे बनारस रेफर किया जाएगा। लिहाजा, नागरिकों से अपील है कि जैसे ही आपके भीतर डेंगू के सिंपटम दिखाई दे, तुरंत बनारस का रुख करें।
हालांकि, शर्म आनी चाहिए जिले की व्यवस्था को जहां पर स्वास्थ्य को लेकर बुनियादी चीज मौजूद नहीं है। जबकि यहां से मंत्री और नेताओं की भरमार है।

डेंगू के लक्षण
1- तेज़ बुखार, शरीर पर लाल चकत्ते पड़ना
2- भयंकर सिर दर्द
3- शरीर के जोड़ों में भी दर्द
4- उल्टी आना और भूख नहीं लगना
5- ब्लड-प्रेशर कम हो जाना
6- शरीर में प्लेटलेट्स का तेजी से गिरना
7- मुंह और नाक से ख़ून आना

अगर आपके भीतर ऐसे लक्षण हैं, तो तुरंत जांच करायें और डेंगू होने पर बिना देर किये बनारस का रुख करें।

26/09/2015

साढ़े तीन लाख रुपये की शराब बरामद

बलिया: पुलिस और आबकारी विभाग ने शराब की 41 पेटियों को बरामद किया है। इनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बतायी जा रही है। यह शराब चंडीगढ़ में बनी थी और इसे अरुणचाल प्रदेश में बेचा जाना था। लेकिन, शराब माफियाओं ने इसे बलिया में ही ठिकाने लगा दिया।
पंचायत चुनावों को देखते हुए अवैध शराब का धंधा चरम पर है। मगर, पुलिस भी शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम छेड़े हुए है। दो दिन पहले ही पुलिस ने सिकंदरपुर में अवैध शराब के अड्डे पर धावा बोलकर उसे सीज़ कर दिया था।

26/09/2015

पूनम पांडे का इस्तीफा पद से या पार्टी से?

बलिया: पूनम पांडे कल तक उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव थीं। मगर, उन्होंने अपने पद से त्याग-पत्र दे दिया है। पूनम पांडे ने इसके पीछे की वजह जिला पंचायत चुनाव में हिस्सा लेना बताया है। मगर, सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूनम पांडे औपचारिक तौर पर बीजेपी का दामन थामने जा रही हैं।
दरअसल, बीजेपी जिला पंचायत चुनाव में पूनम पांडे को अपना सपोर्ट देने जा रही है। इसके बाद पूनम पांडे जल्द ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगी।

25/09/2015

“आSS मार मुधो इ बिजली के’

सुखपुरा गांव की आधी आबादी एक बार फिर बिजलीविहीन हो चुकी है। दो दिन पहले ही लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर फिर से फुक गया है। कई दिनों की अंधेरगर्दी के बाद गांव की आधी आबादी को बिजली नसीब हुई थी। फिर से अब जनता मोबाइल और लैपटॉप चार्जर लिये सुखपुरा चट्टी के दुकानों पर दौड़ती फिर रही है।
दूसरी तरफ, पकड़ी थाना के गढ़मलपुर गांव में भी दो हफ्ते से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। यहां भी लोग अपना-अपना सेलफोन चार्ज करने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। घर में टीवी-पंखा कुछ नहीं चल रहा है। ईया-आजी लोग के मुंह से ‘बजर परो ए बिजली पर’ और “ आSS मार मुधो इ बिजली के’ जैसे फ्रेज सुनने को मिल जा रहे हैं। वैसे ‘बजर परो ए सिस्टम’ पर कहना उचित होगा।

25/09/2015

मक्का हादसा: डुमरी के मक़बूल आलम की मौत

हज यात्रा पर गये चिलकहर ब्लॉक के डुमरी निवासी मक़बूल आलम की मौत हो गई है। 65 साल के मक़बूल आलम मक्का के मीना में हुई भगदड़ के शिकार हो गये। परिजनों की इस बात की सूचना मक़बूल के साथ गए शाहनवाज ने दी। गौरतलब है कि बलिया से 142 हज यात्री मक्का हज करने गए हैं।

इस सूचना के मिलने के बाद जहां परिवार शोक में डूबा है, वहीं बाकी जायरिनों के परिजनों में चिंता का माहौल है। कल से लोग अपनों की सलामती की ख़बर के लिए दौड़-भाग करते दिखाई दे रहे हैं।

24/09/2015

बलिया- सदर कोतवाली के पास व्यापारियों का प्रदर्शन....झड़प के बाद पुलिस ने चार्ज की लाठी...बिजली की समस्या को लेकर व्यापारियों का प्रदर्शन

23/09/2015

अफसरों के तबादले पर राज्य चुनाव आयोग सख्त....राज्य को कारण बताओ नोटिस, मुख्य सचिव को दिन के भीतर देना होगा जवाब... चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद किए गए 8 आईएएस और 21 आईपीएस अफसरों के दबादले।

23/09/2015

रद्द होगी 'चपरासी' की भर्ती

यूपी सरकार की एक कमेटी ने चपरासी भर्ती को रद्द करने की मांग की है। 368 पदों के लिए 23 लाख आवेदन आने के बाद कमेटी ने अपनी सिफारिश भेजी है। गौरतलब है कि चपरासी बनने के लिए इंजीनियरिंग और पीएचडी किये हुए युवाओं ने भी आवेदन किया था।

22/09/2015

यह चुनाव आयुक्त की वेबसाइट है या खंडहर!

यूपी में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। लेकिन, अभी तक #बलिया चुनाव आयुक्त की वेबसाइट पर लोकसभा चुनाव 1014 का अपडेट पड़ा है। अगर आप पंचायत चुनाव 2015 के बारे में कोई जानकारी लेने जाएंगे तो आपको बिल्कुल नहीं मिलेगी।

कमाल की बात ये है कि आप जैसे ही बलिया जिले की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करेंगे तो होम पेज पर DEO PORTAL पर 'न्यू' लिखा आएगा। (यही चुनाव आयुक्त का लिंक है।) आप इसे फोटोग्राफ में भी देख सकते हैं, जिसे नीली सियाही से मार्क किया गया है। आप न्यू समझकर जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप भौंचक रह जाएंगे। आपको नये के नाम पर पुराना माल ही मिलेगा। यानी पंचायत चुनाव से जुड़ी सामग्री नहीं बल्कि 2014 लोकसभा चुनाव से जुड़े मैटर उपलब्ध हैं।

इसमें कोई संदेह नहीं कि आलसी कर्मचारियों ने आंख में धूल झोंकने के लिए मेन पेज पर 'न्यू' का टैगमार्क तो लगा दिया है, मगर थोड़ी सी जहमत करके चुनाव की जानकारी अपलोड करना जरूरी नहीं समझा। जबकि पंचायत चुनाव से जुड़े अपडेट्स अधिकांश न्यूज-पोर्टल और अखबारों में छप चुके हैं। बलिया पोस्ट भी पंचायत चुनाव की सारी जानकारी साझा कर चुका है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना और इससे जुड़े निर्देश से पटे पड़े अखबार भी अब भूजा खाने के काम में आ रहे हैं।

22/09/2015

प्रदेश के 29,334 टीचर कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी...
कल सभी जिलों में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र... बलिया में भी तैयारी पूरी।
आचार संहिता बाधक नहीं।।

22/09/2015

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल ... 8 IAS और 21 IPS अफसरों के तबादले

22/09/2015

डीएम साहब! आलसी तंत्र को कैसे ठीक करेंगे?

#बलिया जिले की सरकारी साइट ballia.nic.in पर नये डीएम साहब का नाम ही नहीं है। अभी भी इस साइट पर पुराने डीएम 'मुरली मनोहर लाल' का नाम दिखाई दे रहा है। जबकि, नए डीएम 'शरद कुमार सिंह' अपना कार्यभार सोमवार को ही संभाल चुके हैं।

कार्यभार संभालते ही नए डीएम साहब ने जिले में प्रशासनिक तंत्र को चुस्त-दुरूस्त रखने और विकास की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का वादा किया था। अपराध पर भी नकेल कसने का वादा किया था। मगर, जिले के सरकारी तंत्र का आलसीपना आपके सामने है।

जब जिले की साइट ही इतने थकेले अंदाज में काम करेगी तो फिर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बाकी पेचिदा सरकारी कामकाज की दशा क्या हो सकती है।

वैसे नए डीएम शरद कुमार सिंह पहले भी बतौर सीडीओ बलिया में काम कर चुके हैं। 2002 बैच के आईएएस शरद कुमार काफी वक्त तक पूर्वांचल के जिलों में ही सेवा देते रहे हैं। खुद शरद कुमार जौनपुर के रहने वाले हैं। लेकिन, यहां जिस तरह से मंत्रियों की तकड़ी और राजनीति तले योजनाओं का बंटाधार हो रहा है। क्या उस पर लगाम लगा पाएंगे? बड़ा सवाल है मित्रजनों।

21/09/2015

बलिया में किस ब्लॉक में कब है चुनाव... यह जानने के लिए बस फोटो पर क्लिक करते जाइए..।

21/09/2015

#यूपी: पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का ऐलान हो चुका है। 4 चरणों में जिला पंचायत और बीडीसी के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग 9, 13, 17 और 29 अक्टूबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती एक नवंबर को की जाएगी। लखनऊ में राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। तारीखों के ऐलान के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है।

इस बार चुनाव में कुल 11 करोड़ 36 लाख मतदाता हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें 18 से 35 साल वाले वोटरों की संख्या 51.70 फीसदी है। यानी इस बार युवा वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में अहम भूमिका निभायेंगे। इसके अलावा इस बार पंचायत चुनाव में जो मतदाता पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, उनकी भी संख्या 2 करोड़ 13 लाख है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

इस बार 77,576 बीडीसी और 3012 जिला पंचायत सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य की 70 फीसदी लोकल पुलिस को चुनावी ड्यूटी पर लगाया जाएगा। पूरे मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। 48 घंटे पहले हर फेज में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाएगी। आयोग ने सभी प्रत्याशियों के लिए चुनावी खर्च की सीमा भी तय कर रखी है। BDC प्रत्याशियों के लिए जहां खर्च सीमा 25 हजार से 75 हजार के बीच है। वहीं, जिला पंचायत के लिए खर्च सीमा 75 हजार से डेढ़ लाख रुपये है।

राज्य चुनाव आयोग का कहना है कि केंद्र सरकार चुनाव में सुरक्षा के लिए पैरा-मिलिट्री फोर्स नहीं दे रही है। हालांकि, इस मसले पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत हुई है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार इसमें कुछ चुनाव आयोग की मदद करे।

21/09/2015

- पंचायत चुनाव में कुल 11.36 करोड़ वोटर

51 से 35 साल की उम्र के 51.70 फीसदी वोटर .... ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू।

21/09/2015

- यूपी में चार चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

9,13,17 और 29 अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट, 1 नवम्बर को वोटों की गिनती

21/09/2015

- उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान। जिला पंचायत और BDC चुनाव की अधिसूचना जारी

16/09/2015
Lollipop Lagelu (Bhojpuri Song Revisited) - Siddharth Slathia ft. Kimberly McDonough

अमेरिकन भी सुन रहे हैं 'भोजपुरी गीत'

'लॉलीपॉप लागेलू' का अमेरिकन वर्जन लोगों के दिलों पर छा रहा है। सॉफ्ट और बेहद ही कूल अंदाज में गाया यह गीत विदेशी लोगों की पसंद बनता जा रहा है। सिद्धार्थ स्लैथिया ने इस गाने को गया है और वायलन पर कीमबर्ली मैकडोनो ने उनका साथ दिया है। आप भी सुनिये यह गीत...।

Original Copyright belongs to Wave Music !! MP3 Download Link: http://picosong.com/Jm2s Bhojpuri song "Lollipop Lagelu" goes international! I have collaborat...

15/09/2015

गरीबों के पेट पर बाबुओं ने डाला डांका...रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना में 3 करोड़ का फर्जीवाड़ा....2009 से 2015 तक के मामलों की होगी जांच...एक सप्ताह में सामने आएगी रिपोर्ट ।।

15/09/2015

24 घंटे के भीतर 7 शिक्षामित्रों ने दी जान। बलिया में भी गोंदिया एक्सप्रेस के सामने कूदे शिक्षामित्र। ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा। कुशीनगर में एक शिक्षामित्र ने लगाई फांसी, मौका रहते बचाया गया।

14/09/2015

गोरखपुर जाते वक़्त रहें सावधान, इनसेफलाइटिस का क़हर

गोरखपुर में इनसेफलाइटिस यानी जापानी बुखार से बीते 24 घंटे में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। बीते तीन दिनों में इनसेफलाइटिस के 63 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश की हालत नाजुक है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballia Post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ballia Post:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share