Gargi College Media Cell

  • Home
  • Gargi College Media Cell

Gargi College Media Cell Gargi College Media Cell

Dr Arunima Das, Department of English, Gargi College has co-edited  a volume on Northeast India.Northeast India, compris...
23/06/2025

Dr Arunima Das, Department of English, Gargi College has co-edited a volume on Northeast India.

Northeast India, comprising eight political units, viz., Assam, Meghalaya, Arunachal Pradesh, Nagaland, Manipur, Mizoram, Sikkim, and Tripura, is the home of a large number of ethnic groups. To the enduring voices of Northeast India, it is your spirit and resilience that have been the essence of this project, making it a testament to beauty and strength. To you, we offer our deepest thanks!

डॉ. अरुणिमा दास, अंग्रेजी विभाग, गार्गी कॉलेज ने पूर्वोत्तर भारत पर एक ग्रंथ का सह-संपादन किया है।
पूर्वोत्तर भारत, जिसमें आठ राजनीतिक इकाइयाँ सम्मिलित हैं, अर्थात् असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम एवं त्रिपुरा, अनेकानेक जातीय समूहों का निवास स्थान है। पूर्वोत्तर भारत की शाश्वत आवाज़ों के लिए, आपकी भावना और दृढ़ता ही इस परियोजना का सार रही है, जो इसे सुंदरता और शक्ति का प्रमाण बनाती है। आपको हम अपना गहरा आभार व्यक्त करते हैं!

University Grants Commission University of Delhi Ministry of Education

The Department of Physical Education and Sports, Gargi College, in association with the Morarji Desai National Institute...
23/06/2025

The Department of Physical Education and Sports, Gargi College, in association with the Morarji Desai National Institute of Yoga, Ministry of AYUSH, Government of India, and under the aegis of IQAC, successfully organized the 11th International Yoga Day on 21st June 2025. This year’s theme, “Yoga for One Earth, One Health,” emphasized yoga’s role in promoting holistic well-being and harmony with nature. The event began with a welcome and address by the convener, highlighting the journey of Yoga Day since its inception by the UN in 2014. A yoga session was conducted by Mrs. Shivani Khatri, a certified expert from MDNIY, who led participants through Asanas, Pranayama, and Meditation following the Common Yoga Protocol. Principal Prof. Sangeeta Bhatia addressed the gathering and encouraged adopting yoga as a daily practice. A total of 80 participants joined the session and were awarded e-certificates and refreshments. The Student Sports Council and volunteers ensured smooth conduct of the event, making it a meaningful and successful celebration.

गार्गी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से और IQAC के तत्वावधान में 21 जून 2025 को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस वर्ष का थीम, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” ने समग्र कल्याण और प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने में योग की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक के स्वागत और संबोधन से हुई, जिसमें 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसकी स्थापना के बाद से योग दिवस की यात्रा पर प्रकाश डाला गया। एमडीएनआईवाई की प्रमाणित विशेषज्ञ श्रीमती शिवानी खत्री द्वारा एक योग सत्र का संचालन किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आसन, प्राणायाम और ध्यान कराया। प्राचार्य प्रो. संगीता भाटिया ने सभा को संबोधित किया और योग को दैनिक अभ्यास के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया!

23/06/2025
We are proud to share that Dr. Rashmi Saini, Associate Professor, Department of Zoology, Gargi College (University of De...
21/06/2025

We are proud to share that Dr. Rashmi Saini, Associate Professor, Department of Zoology, Gargi College (University of Delhi) has been granted a Design Patent (Design No. 390729-001). The Certificate of Registration of Design at the Indian Patent Office, Government of India has been issued on 21.05.2025. The Patented design relates to “Bourdeaux Paste Ready Apparatus” for anti-fungal treatment. Prior to the invention, Bordeaux mixture had to be compulsorily prepared fresh before each use to maintain its effectiveness. Metal containers cannot be used for making the Bourdeaux mixture since they can react with the solution and cause corrosion, rendering the ready-to-use combination unusable.  The design provides ready to use Bordeaux Paste Apparatus to prevent invading fungi. Heartiest congratulations to her for the third granted Patent to her credit during her academic and research journey. 

हमें यह साझा करते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि डॉ. रश्मि सैनी, एसोसिएट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान विभाग, गार्गी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) को डिज़ाइन पेटेंट (डिज़ाइन संख्या 390729-001) प्रदान किया गया है। पेटेंट कार्यालय, भारत सरकार से डिज़ाइन का पंजीकरण प्रमाण पत्र, दिनांक 21.05.2025 को जारी किया गया । पेटेंट डिज़ाइन " Bourdeaux Paste Ready Apparatus" से संबंधित है जो एंटी-फंगल उपचार हेतु प्रयुक्त किया जा सकता है ।

सामान्यतः, Bourdeaux मिश्रण को प्रत्येक उपयोग से पहले ताजा तैयार किया जाता है जिससे इसकी प्रभावशीलता बनी रहे । Bourdeaux मिश्रण बनाने के लिए धातु के कंटेनर का उपयोग नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे मिश्रण के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं और मिश्रण को अनुपयोगी बना सकता है। डॉ. रश्मि द्वारा पेटेंट डिज़ाइन Bourdeaux का तैयार मिश्रण प्रदान करता है जिससे कवक के आक्रमण की संभावना क्षीण हो जाती हैं । हम उनके तीसरे पेटेंट के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनकी निरंतर शैक्षणिक और शोध यात्रा हेतु शुभकामनाएं देते हैं ।

गार्गी कॉलेज को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारी कॉलेज लाइब्रेरियन डॉ. बबीता गौर को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञ...
05/06/2025

गार्गी कॉलेज को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारी कॉलेज लाइब्रेरियन डॉ. बबीता गौर को पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "सर्वश्रेष्ठ प्रैक्टिसिंग कॉलेज लाइब्रेरियन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ICIDTAL 2025 ( 27-28 मई, 2025) के दौरान प्रदान किया गया, जिसका आयोजन MRIIRS में DRDO, NDLI, DLA और HLA के सहयोग से किया गया था। डॉ. बबीता गौर को ढेर सारी बधाइयाँ।

Gargi College is delighted to share that our College Librarian Dr. Babita Gaur has got "Best Practicing College Librarian Award" in recognition of her outstanding contributions in the field of Library and Information Science. The award event was held duing International Conference ICIDTAL 2025 ( 27-28 May, 2025) held at MRIIRS in association with DRDO, NDLI, DLA and HLA. Many congratulations to Dr. Babita Gaur.

Ms. Kashish Dagar, a first-year B.A. Programme student, has been selected for the Asian Kurash Championship 2025. She wi...
27/05/2025

Ms. Kashish Dagar, a first-year B.A. Programme student, has been selected for the Asian Kurash Championship 2025. She will represent the Indian Kurash team in the -78 kg weight category in the senior age group at the upcoming Asian Senior Kurash Championships, scheduled to be held from 30th July to 5th August 2025 in Cheongju, South Korea.

बी.ए. प्रोग्राम की प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री कशिश डागर का चयन एशियाई कुराश चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है। वह आगामी एशियाई सीनियर कुराश चैंपियनशिप में वरिष्ठ आयु वर्ग में -78 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय कुराश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिसका आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक दक्षिण कोरिया के चेओंगजू में किया जाएगा।

On April 29, 2025, Gargi College celebrated its Annual Day, graced by esteemed Chief Guest Ms. Bansuri Swaraj, Hon’ble M...
21/05/2025

On April 29, 2025, Gargi College celebrated its Annual Day, graced by esteemed Chief Guest Ms. Bansuri Swaraj, Hon’ble Member of Parliament, Lok Sabha and Guest of Honour, Padma Shri Dr. Neerja Bhatla. The ceremony began with a dignified Guard of Honour by NCC cadets, followed by the Lighting of the Lamp, symbolizing the official commencement. Former Principals and Superannuated Teachers also graced the event.Prof. Sangeeta Bhatia, Principal, presented the Annual Report of the college, remarking the excellence of the college.Awardees were felicitated for their excellence across various streams. The event concluded with a Vote of Thanks by Ms. Lovely Pandey, President, Student Council highlighting the college's achievements.

गर्गी कॉलेज ने 29 अप्रैल, 2025 को अपना वार्षिक दिवस बड़ी उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद, लोकसभा, श्रीमती बांसुरी स्वराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. नीरजा भटला उपस्थित रही ।

कार्यक्रम की शुरुआत NCC कैडेट्स द्वारा गार्ड आफ ऑनर के साथ हुई, जिसके बाद दीप प्रज्वलन समारोह हुआ, जो कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ का प्रतीक रहा। महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्यो और सुपरएन्युएटेड शिक्षकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

प्रो. संगीता भाटिया, प्रधानाचार्या द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि के लिए पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन लवली पांडेय,छात्रा परिषद की अध्यक्षा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रकाशित किया और विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Student Council, Gargi College is organising Essay Writing Competition under the campaign:*_“राष्ट्र प्रथम - A Campaign ...
16/05/2025

Student Council, Gargi College is organising Essay Writing Competition under the campaign:

*_“राष्ट्र प्रथम - A Campaign in Support of Nation First”_*

The theme for the essay is same as mentioned above.

Word Limit: 1000-1200 words

Link for submission of entry:
https://forms.gle/LpUWm8gQgA5SK66p9

The medium of writing the essay can be Hindi, English or Sanskrit. But the same medium should be followed throughout.

*Submission Deadline: 20th May, 2025 till 11:59 PM*

Guidelines for writing the essay and further details are mentioned in the given link.

Regards,

Student Council
2025–26

छात्रा परिषद, गर्गी कॉलेज एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यह प्रतियोगिता *"राष्ट्र प्रथम - A Campaign in Support of Nation First"* पर आधारित है।

निबंध का विषय उपरोक्त उल्लेख अभियान ही रहेगा।

*शब्द सीमा*: 1000-1200 शब्द

निबंध जमा करने का लिंक:
https://forms.gle/LpUWm8gQgA5SK66p9

निबंध लेखन की भाषा हिंदी, अंग्रेज़ी या संस्कृत में से कोई एक हो सकती है। लेकिन पूरे लेखन में एक ही भाषा का प्रयोग होना चाहिए।

*निबंध जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2025, रात्रि 11:59 बजे तक*

निबंध लेखन हेतु दिशा-निर्देश एवं अन्य विवरण उपरोक्त लिंक में दिए गए हैं।

सादर,
छात्र परिषद
2025–26

The Delhi University Sports Council organized the Annual Sports Function Awards for the years 2023 and 2024 on 7th May 2...
15/05/2025

The Delhi University Sports Council organized the Annual Sports Function Awards for the years 2023 and 2024 on 7th May 2025. The event was graced by the presence of the Honourable Minister of Youth Affairs and Sports, Dr. Mansukh Mandaviya, who served as the Chief Guest. Professor Yogesh Singh, Vice Chancellor, University of Delhi, also attended the function and felicitated the awardees. In a moment of immense pride, Gargi College was conferred the Champion Trophy for its outstanding performance in the Delhi University Inter College Championships in Judo and Volleyball for the academic years 2023–24 and 2024–25. Furthermore, six exceptional student-athletes from Gargi College received individual honours for their remarkable achievements in Judo, Taekwondo, and Tennis at prestigious competitions including the North East Zone Inter University, All India Inter University, and Khelo India University Games.

दिल्ली विश्वविद्यालय खेल परिषद ने 7 मई 2025 को वर्ष 2023 और 2024 के लिए वार्षिक खेल समारोह पुरस्कारों का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया की उपस्थिति रही। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह भी समारोह में शामिल हुए और पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। बेहद गर्व के क्षण में, गार्गी कॉलेज को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए जूडो और वॉलीबॉल में दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियन ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, गार्गी कॉलेज के छह असाधारण छात्र-एथलीटों ने उत्तर पूर्व क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय, अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय और खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों सहित प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में जूडो, ताइक्वांडो और टेनिस में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए व्यक्तिगत सम्मान प्राप्त किया।

गार्गी महाविद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में दिनांक 8 मई 2025 को सेमिनार हॉल में एक दिवसीय राजभाषा ह...
09/05/2025

गार्गी महाविद्यालय की राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में दिनांक 8 मई 2025 को सेमिनार हॉल में एक दिवसीय राजभाषा हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था – ‘कार्यालयीन कार्यों में नोटिंग एवं ड्राफ्टिंग की आवश्यकता एवं इसका अनुप्रयोग’। इस अवसर पर भारतीय रिज़र्व बैंक, नई दिल्ली से पधारे डॉ पंकज चौरसिया (सहायक प्रबंधक, राजभाषा) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता के स्वागत के साथ हुआ, जहाँ डॉ स्वेता मिश्रा, संयोजिका, राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा उन्हें एक हरित पौधा भेंट कर अभिनंदन किया गया।

इसके पश्चात प्रो वीणा शर्मा, राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सदस्या ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य वक्ता का परिचय सदन को दिया साथ ही इस कार्यशाला की आवश्यकता पर भी अपने विचार सदन से अवगत कराए।

डॉ पंकज चौरसिया ने अपने व्याख्यान में सरकारी कार्यालयों में हिन्दी के प्रभावी प्रयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने नोटिंग व ड्राफ्टिंग की तकनीकी बारीकियों, प्रासंगिक उदाहरणों व व्यवहारिक दृष्टिकोण से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। उनका वक्तव्य ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और अत्यंत प्रासंगिक रहा।

कार्यक्रम के अंत में डॉ स्वेता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मुख्य वक्ता एवं उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया। कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न हुई और सभी प्रतिभागियों को इसके माध्यम से अत्यंत लाभ प्राप्त हुआ।

Khamma ghani Ram ram saThe students of Nazaakat -The Indian dance society of Gargi College, this year, took on the chall...
07/05/2025

Khamma ghani Ram ram sa

The students of Nazaakat -The Indian dance society of Gargi College, this year, took on the challenge and created something truly special...their “TerahTaali” production is a testament to our team’s dedication and passion!
Rajasthan, known for its intricate footwork and rhythmic movements, was presented with unparalleled energy and passion by the talented dancers of Nazaakat.
In this captivating performance, the performer skillfully ties 13 manjiras (cymbals) to different parts of their body, creating a mesmerizing rhythm. What’s more, the performer demonstrates his mastery by balancing pottery, swords, and lotas (pots) while executing complex dance movements. This traditional dance form is a devotional tribute to revered Ramdevpir Ni Ji, a beloved figure in Rajasthani folklore.
Nazaakat has been making waves with performances at TEDx and the 2nd Asian Yoga Scenic Championship. This year’s production is a culmination of the team’s hard work and passion.

खम्मा घणी, राम राम सा

नज़ाकत — गार्गी कॉलेज की भारतीय नृत्य समिति -इस वर्ष एक नई चुनौती के साथ आगे आए और कुछ वास्तव में विशेष प्रस्तुत किया। प्रस्तुति “तेरहताली” - टीम की समर्पण और नृत्य के प्रति जुनून का सजीव प्रमाण है।

राजस्थान की यह पारंपरिक नृत्य शैली, जिसकी पहचान है उसकी जटिल पाँव की थाप और लयबद्ध गतियाँ, नज़ाकत के प्रतिभाशाली कलाकारों ने अद्वितीय ऊर्जा और भावना के साथ मंच पर प्रस्तुत की।

इस मनमोहक प्रस्तुति में, नृत्यांगना अपने शरीर के विभिन्न भागों पर 13 मंजीरे बाँधकर, ताल का ऐसा जादू बिखेरती है जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। इतना ही नहीं, वह घड़ों, तलवारों और लोटों को संतुलित करते हुए जटिल नृत्य-गति में निपुणता दर्शाती है। यह पारंपरिक नृत्य शैली रामदेवपीर जी को समर्पित एक भक्ति-पूर्ण अर्पण है, जो राजस्थानी लोककथाओं में पूजनीय माने जाते हैं।

नज़ाकत ने इस वर्ष TEDx और द्वितीय एशियन योगा चैंपियनशिप जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर अपनी छाप छोड़ी है। यह प्रस्तुति मेहनत, साधना और समर्पण का सुंदर परिणाम है।

गार्गी महाविद्यालय की हिंदी वाद-विवाद समिति समीक्षा द्वारा दिनांक 26–27 अप्रैल 2025 को अन्वेषण 11.0 — विदुषी गार्गी स्मृ...
04/05/2025

गार्गी महाविद्यालय की हिंदी वाद-विवाद समिति समीक्षा द्वारा दिनांक 26–27 अप्रैल 2025 को अन्वेषण 11.0 — विदुषी गार्गी स्मृति संसदीय तर्क-वितर्क प्रतियोगिता के ग्यारहवें संस्करण का आयोजन किया गया। यह द्विदिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता दिल्ली विश्वविद्यालय एवं अन्य संस्थानों की 30 से अधिक टीमों को एक मंच पर लेकर आई, जहाँ तार्किकता, अभिव्यक्ति और विवेकपूर्ण संवाद का उत्सव देखने को मिला।

कार्यक्रम का प्रारंभ उद्घाटन समारोह से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) संगीता भाटिया मैम, समिति की शिक्षिका संयोजिका डॉ. कृष्णा मीणा, एवं वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. श्रीनिवास त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने प्रेरणादायी शब्दों के माध्यम से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रतिभागियों ने गंभीर और विचारोत्तेजक विषयों पर वाद-विवाद प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन अनुभवी अधिनिर्णायकों द्वारा किया गया। फाइनल राउंड में दल ‘समतावाद’ (माधव गौतम एवं शुभंग दुबे) विजेता घोषित हुआ, जबकि दल ‘यथार्थवाद’ (विश्रवा तिवारी एवं अभिषेक) उपविजेता रहा।

अन्वेषण 11.0 ने छात्र स्वर की शक्ति और विचारशील संवाद की निरंतर आवश्यकता को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिससे सभी प्रतिभागी उत्साहित और बौद्धिक रूप से समृद्ध होकर लौटे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gargi College Media Cell posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share