Ekta Time News

  • Home
  • Ekta Time News

Ekta Time News Ekta Time News

17/11/2024

Ekta Time News

13/11/2024

श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाल संगतों को दी बधाईयां

06/11/2024

एएसआई रामबिलास ने साइबर क्राइम बारे वहां उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया।

30/10/2024

दीपावली प्रकाश व खुशी बाटने का पवित्र त्यौहार, आतिशबाजी से वातावरण प्रदूषित ना करेः-पुलिस अधीक्षक हांसी श्री मक़सूद अहमद भा.पु.से.।

26/10/2024

डिप्टी स्पीकर का जींद पहुंचने पर हुआ स्वागत।

24/10/2024

एडीजीपी डॉ एम रवि किरण,
ने हांसी के 29 गांव 02 वार्डों को नवाजा ड्रग मुक्त गांव सम्मान से।

21/10/2024

राजेश कवात्रा

पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीदो को किया नमन,

हरियाणा पुलिस बल देश में अग्रणी इस पर हमें गर्व है,

शहीद जवानों की शहादत एवं वीरगति को कभी भुलाया नहीं जा सकता- पुलिस अधीक्षक हांसी।

जिला पुलिस लाइन, हांसी में हर वर्ष की भांति 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी स्मृति दिवस मनाया गया।

एक वर्ष की अवधि में देश भर के 214 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दी शहादत।

अपने कर्तव्य/ड्यूटी के दौरान अपनी शाहदत देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया व शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि।

इस अवसर शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित।

पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के शहीद हुए जवानो को याद किया गया।
हांसी पुलिस लाईन मे आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे देशभर के पुलिस संगठन से शहीद हुए नायको के नाम पढे गये उन्हे श्रद्धा से याद किया व सलामी दी गई।
शहीदो के सम्मान मे दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हांसी श्री मक़सूद अहमद ने केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों के शहीद जवानो को पुष्पांजलि अर्पित की।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन मे कहा कि देश के लिये अपना फर्ज अदा करते हुये अपने प्राणो की आहुति देने वाले वीर जवानो को काल की परिधि मे नही बाँधा जा सकता, वे अमरत्व को प्राप्त हो जाते है।
ऐसे कर्तव्यपरायण वीर जवान हमारे प्रेरणास्त्रोत है।
उन्होंने हरियाणा पुलिस के शहीद जवानो को याद किया व उनके परिवार से आये सदस्यो को सम्मानित करते हुए उपहार भेंट किए।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस के शहीद हुए परिवार से आए सदस्यो को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि आपसे सम्बन्धित कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा, इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र सांगवान, श्री सजंय कुमार, श्री राज सिहं सहित सैंकडो पुलिस अधिकारियो, कर्मचारियो ने सलामी परेड मे भाग लिया व शहीदो को पुष्प अर्पित किए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने शहीद हुए 5 शहीदों के परिजनो को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

हर वर्ष 21 अक्टूबर पुलिस के शहीदो की स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जाता है।
इस दिवस का इतिहास 21 अक्टूबर 1959 से शुरु हुआ, जब भारतीय पुलिस बल का एक दल लद्दाख क्षेत्र में राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया था। अपनी मात्रभूमि की रक्षा मे तैनात व किसी भी हमले की आशंका से बेखबर इन जवानो पर पहाड़ियों में घात लगाए बैठे चीनी सैनिकों ने एकाएक हमला कर दिया था। अचानक हुए हमले व चीनी सैनिको के दुस्साहस का मुहतोड़ जवाब देते हुए 10 सीआरपीएफ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया व दुश्मन सेना को भारी क्षती पहुंचाई। दुश्मन सेना की संख्या कई गुणा अधिक होने पर भी वीरता से लडते हुये अपने प्राणो की आहूति दी थी। तभी से यह दिन पुलिस जवानो के सौर्य व बलिदान की याद में केन्द्रीय पुलिस संगठनों और पुलिस बलों द्वारा शहीद स्मृति दिवस के रुप मे मनाया जाता है।

03/10/2024

Ekta Time News
मनीष सलूजा

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ekta Time News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share