श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन निकाल संगतों को दी बधाईयां
एएसआई रामबिलास ने साइबर क्राइम बारे वहां उपस्थित लोगो को जागरूक किया गया।
दीपावली प्रकाश व खुशी बाटने का पवित्र त्यौहार, आतिशबाजी से वातावरण प्रदूषित ना करेः-पुलिस अधीक्षक हांसी श्री मक़सूद अहमद भा.पु.से.।
डिप्टी स्पीकर का जींद पहुंचने पर हुआ स्वागत।
एडीजीपी डॉ एम रवि किरण,
ने हांसी के 29 गांव 02 वार्डों को नवाजा ड्रग मुक्त गांव सम्मान से।
राजेश कवात्रा
पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर शहीदो को किया नमन,
हरियाणा पुलिस बल देश में अग्रणी इस पर हमें गर्व है,
शहीद जवानों की शहादत एवं वीरगति को कभी भुलाया नहीं जा सकता- पुलिस अधीक्षक हांसी।
जिला पुलिस लाइन, हांसी में हर वर्ष की भांति 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी स्मृति दिवस मनाया गया।
एक वर्ष की अवधि में देश भर के 214 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दी शहादत।
अपने कर्तव्य/ड्यूटी के दौरान अपनी शाहदत देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया व शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि।
इस अवसर शहीद परिवारों को किया गया सम्मानित।
पुलिस शहीदी दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल के शहीद हुए जवानो को याद किया गया।
हांसी पुलिस लाईन मे आयोजित मुख्य कार्यक्रम मे देशभर के पुलिस संगठन से शहीद हुए नायको