Bhagalpur ki aawaz -भागलपुर की आवाज़

  • Home
  • Bhagalpur ki aawaz -भागलपुर की आवाज़

Bhagalpur ki aawaz -भागलपुर की आवाज़ इस पेज के माध्यम से हम सब भागलपुर से जु?

21/03/2023

कल्लू हत्याकांड में अफसार ने खोले कई राज। बहुत से नकाबपोश भी है इसमें शामिल।

18/03/2023

आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी अबसार और अदनान.
पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी । सिवान में दुबक के बैठा था दोनों अपराधी ।
सिवान से पुलिस इन अपराधियों को ले कर आज दिन में लगभग 11 बजे मौलाना चक पहुची । अदनान के घर पर पुलिस को काफ़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ ।
अपराधियों के बयान के आधार पर अब पुलिस अपनी जाँच का दायरा बढ़ाएगी और कुछ और लोग भी गिरफ़्त में आयेंगे ।

16/03/2023
16/03/2023

12 बर्ष बाद रंजीत यादव और रवि कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा। हत्या के कई मुक़दमे दर्ज़ है इन पर।

11/03/2023

हम मांग करते है की ASI शिवानंद की शराब माफिया से मिली भगत की जांच हो।

समर्थन करते है तो शेयर करें।

भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में स्थानीय लोग शराब बेचने वालों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए...
11/03/2023

भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती मोहल्ले में स्थानीय लोग शराब बेचने वालों के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

लोगों ने सड़क जाम कर विश्वविद्यालय थाने केASI शिवनंदन साहनी का पुतला फूंका। लोगों का कहना है कि शराब का विरोध करने पर शराब माफियाओं के भेजे गए बदमाशों ने लोगों की पिटाई की और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस शराब माफियाओं की गुंडागर्दी पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

06/03/2023

1. बेचन पिता स्वर्गीय मोहम्मद कम्मो
2. नसरु पिता जाको
3. रिंकू पिता स्वर्गीय इक़बाल
4. मोहम्मद अली
5. मोहम्मद समद

इन सभी के घर पर अवैध मांस का धंदा चल रहा है।
और हैरत की बात यह है की यह सब जगह मोजाहिदपुर थाना से 1 किलोमीटर की दुरी से भी कम पर है।

क्या नगर निगम और प्रशासन बताएगा किस कानून के तहत इनके घर पर मांस बिक्री हो रहा है ?

नाम - आशीष रंजन उम्र - 16 बर्ष लापता है , कोई सुराग मिले तो मोजाहिदपुर थाना में संपर्क करें।
04/03/2023

नाम - आशीष रंजन
उम्र - 16 बर्ष

लापता है , कोई सुराग मिले तो मोजाहिदपुर थाना में संपर्क करें।

25/02/2023

खबर मिली है अफसर खुले आम मोहल्ला में घूम रहा है
किसी को भी कोई सुराग मिले तो हमें भेज सकता है पहचान गोपनीय रखी जाएगी

24/02/2023

कसाइयों का अवैध धंदा ,

मोजाहिदपुर पुलिस ने अपना आँख मूनदा

बेख़ौफ़ अपराधी ।निष्क्रिय पुलिस ।अगर पहले ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जाता तो इस तरह खुले आम नहीं घूम रहे होते ।अपराधिय...
23/02/2023

बेख़ौफ़ अपराधी ।
निष्क्रिय पुलिस ।

अगर पहले ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जाता तो इस तरह खुले आम नहीं घूम रहे होते ।
अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ ह के वह कसाब टोला में वारदात अंजाम देते है और हुसैनाबाद में जा कर छिप जाते है ।
सारा समाज जानता है पर पुलिस इस से बेख़बर है । है ना कितनी अजीब बात ।

और इन अपराधियों का तो देखें, यह लोगो को डराते है के हुसैनाबाद पाकिस्तान जैसा है , वहाँ पुलिस नहीं आ सकती ।

हर अपराध के बाद यह अपराधी छिपने के लिए हुसैनाबाद को ठिकाना बनाते है ।

06/02/2023

भागलपुर की जनता,
माँगे खुले में मांस बिक्री से निजात ।
इस पोस्ट को इतना शेयर करो के महापौर तक पहुँच जाये ।

05/02/2023

भागलपुर में खुले आम मांस बिक्री बंद करने का सबसे आसान उपाय। मकान मालिक से मांस बेचने का लाइसेंस माँगना चाहिए।
# Dr. Vasundra Lal

17/01/2023

खुले आम गैर कानूनी ढंग से चल रहा है मांस बिक्री का धंदा।
क्या इनके पास लाइसेंस है ?
नगर निगम जवाब दे

04/01/2023

कोन सा ऐसा काम है जो आप चाहेंगे नए मेयर सब से पहले करें

04/01/2023

आनंद कुमार बने भागलपुर के नए SSP
SSP बाबूराम बने बेगूसराय रेंज के DIG
बधाइयाँ

01/01/2023

Happy New Year to all Bhagalpuris

30/12/2022

वार्ड no 39 से सहिदा ख़ातून 261 वोटों से विजयी घोषित

30/12/2022

Mayor - Dr. Vasundhra Lal
Dy.Mayor - Dr.Salahuddin Ahsan

30/12/2022

वार्ड नंबर 44 से कहकशा परवीन और वार्ड नंबर 45 से धीरज गुप्ता चुनाव जीत चुके हैं.

30/12/2022

Bhagalpur new Deputy Mayor

Dr. Salahuddin Ahsan

30/12/2022

डिप्टी मेयर
सलाउद्दीन अहसन -21849
संतोस कुमार-13650

30/12/2022

जानता द्वारा चुनी गई भागलपुर की पहली महापौर - डॉक्टर वसुंधरा लाल
बधाइयाँ

30/12/2022

Doctor सलाहुद्दीन 8000 वोटों से आगे चल रहे हैं ।
आख़िरी राउंड की गिनती जारी है ।

30/12/2022

डिप्टी मेयर पद के लिए डॉक्टर सलाहुद्दीन ने संतोष कुमार पर बहुत अच्छी बढ़त बना लिया है

30/12/2022

डॉक्टर वसुंधरा लाल ने काफ़ी बढ़त बना लिया है ।

30/12/2022

वार्ड नंबर 41 संजय गुप्ता
वार्ड 4 से मनीष यादव
वार्ड 24 से नुशरत जहां विजयी

30/12/2022

वार्ड नंबर 40 बदरुद्दीन 1616
वार्ड नंबर 2 सोनी देवी 1133
वार्ड नंबर 23 रश्मि देवी 81

30/12/2022

वार्ड नंबर 41 संध्या गुप्ता
वार्ड नंबर 40 चुना जी
वार्ड नंबर 22 निशा दुबे 644
वार्ड नंबर 1 गेंदा देवी 67

30/12/2022

वार्ड नो 43 से अरशदी बेगम विजयी

30/12/2022

ब्रेकिंग न्यूज़
मेयर पद के लिए गाजला परवीन ने बढ़त बनाई

30/12/2022

Ward no 24 से नुसरत जहां विजयी

30/12/2022

वार्ड no 39 से वर्तमान पार्षद काफ़ी आगे ।

30/12/2022

Ward no 15 से वर्तमान पार्षद काफ़ी आगे चल रही है . जीत सुनिश्चित है ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagalpur ki aawaz -भागलपुर की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share