Pahadi News

Pahadi News we are promised to share a true news and true talent of uttrakhand

24/09/2022
ऋषिकेश में रिजॉर्ट मालिक रिसेप्‍शनिस्‍ट पर बनाता का कस्‍टमर से संबंध बनाने का दबाव, नहीं मानी बात तो कर दी हत्‍याRishike...
23/09/2022

ऋषिकेश में रिजॉर्ट मालिक रिसेप्‍शनिस्‍ट पर बनाता का कस्‍टमर से संबंध बनाने का दबाव, नहीं मानी बात तो कर दी हत्‍या
Rishikesh : गंगा भोगपुर स्थित रिसॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई पौड़ी गढ़वाल अंकिता भंडारी के मामले का आखिरी कार खुलासा हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ भाष्कर ने जुर्म कबूल लिया और पूरे मामले का सच बताया। वहीं अंकिता भंडारी की हत्‍या के मामले में स्‍थानीय लोगों में रोष है। वह अंकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि रिसॉर्ट ऑनर पुलकित आर्य और अन्‍य आरोपित अंकिता पर कस्टमर से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाते थे। यह बात अंकिता ने अपने कुछ साथियों को बता दी थी। इसी को लेकर अंकिता और आरोपितों के बीच विगत 18 सितंबर को विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपित उसे अपने साथ दोपहिया वाहन में घुमाने के लिए ले गए।
रास्‍ते में तीनों आरोपितों के बीच दोबारा कहासुनी हुई। इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हुई। जिससे अंकिता को धक्‍का लगा और वो नहर में गिर गई। आरोपित अंकिता को ऐसे ही छोड़ वापस रिसॉर्ट आ गए और सबको नई कहानी सुनाई। लेकिन पुलिस पूछताछ में ओरापितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

तीन और भर्तियां की होगी जांच!: जेई भर्ती मामले में STF ने जुटाई जानकारी, वन दरोगा भर्ती में भी गड़बड़ी के सबूतवन आरक्षी ...
30/08/2022

तीन और भर्तियां की होगी जांच!: जेई भर्ती मामले में STF ने जुटाई जानकारी, वन दरोगा भर्ती में भी गड़बड़ी के सबूत

वन आरक्षी भर्ती मामले में एसटीएफ पुराने मुकदमों की पड़ताल कर रही है। जल्द ही जांच के आदेश भी जारी हो सकते हैं। 22 जुलाई से शुरू हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा की जांच में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।

वर्तमान में चल रही जांच के दौरान तीन और भर्तियां भी संदेह के घेरे में आ गई हैं, जिनकी भी जांच हो सकती है। इनमें उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल) में जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती मामले में एसटीएफ साक्ष्यों पर जानकारी जुटा रही, जबकि वन दरोगा के ऑनलाइन पेपर में गड़बड़ी के साक्ष्य भी मिले हैं।

17/10/2021


श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ- साथ जरूरत पड़ने पर उनकी मदद भी
चौकी प्रभारी जखोली ललित मोहन भट्ट को स्थान मयाली में एक व्यक्ति और उनके दो छोटे बच्चे मिले,
जो कि ग्राम खुदारी,मध्य प्रदेश से चार धामयात्रा पर अपने बच्चों के साथ आए हैं।
पैदल चलने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया की श्री बद्रीनाथ एवं श्रीकेदारनाथ की यात्रा कर ली है और अब पैसे खत्म हो गए हैं, वे तिलवाड़ा से पैदल आ रहे हैं तथा गंगोत्री धाम जाना है। चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें अपने सरकारी वाहन में बिठाकर चिरबटिया तक छोड़ा गया एवं उन्हें होटल में खाना खिलाया गया एवं ऋषिकेश तक के लिए वाहन में बिठाया गया साथ ही रास्ते में खाने के लिए कुछ नगद रुपए भी दिए गए।

05/10/2021
04/10/2021

जहां मेरे सब अपने है, मैं उस राह चल पड़ा हूं।
खाकी का फर्ज निभाने, हरपल सबके साथ खड़ा हूं।।

“मासूम को रोता बिलखता देख चिता पुलिस में तैनात जवान ने निभाया खाकी का फर्ज”
चीता पुलिस में तैनात कान्सटेबल विपिन और भगवान सिंह को गस्त करते हुए एक मासूम बच्चा नाई घाट के पास अकेले रोता हुआ दिखाई दिया। जवानों का हृदय मासूम को देख पसीज गया। दोनों बच्चे के पास गये व उसको शान्त कराते हुए उसका पता पूछा परन्तु मासूम रोता रहा और कुछ भी नहीं बता पाया। इस पर तत्काल जवानों द्वारा बच्चे को हर की पैड़ी चौकी लाया गया व परिजनों की ढूंढ खोज की गई। परिजन हर की पैड़ी चौकी पहुंचे जहां बच्चे को उसके परिजनों को सकुशल लौटाया गया।

23/09/2021


युवाओं के नसों में जहर घोलने वाले हो जाएं सावधान
69 नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।

नशा मुक्त उत्तराखंड का संकल्प लिए अवैध नशे के इंजैक्शन व नशीली दवाओं के बिक्री एवं खरीद की रोकथाम हेतु लगातार समस्त जनपद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं।
नैनीताल पुलिस मैं तैनात थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गौला पार्किंग से बनभूलपुरा निवासी दो व्यक्तियों के कब्जे से क्रमश: 36+33 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शनो के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति स्वयं नशे के आदि हैं और उनके द्वारा नशीले इंजेक्शनो की खेप रुद्रपुर क्षेत्र में लाकर नए युवा पीढ़ी को बेचने का काम करते हैं।

16/09/2021

चार धाम यात्रा के दौरान निम्न बातों का ध्यान रखें
1: देश विदेश से आने वाले यात्री अगर फ्लाइट से आ रहे हैं तो निकटतम एयरपोर्ट है जौली ग्रांट देहरादून ,
अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो निकटतम रेलवे स्टेशन है हरिद्वार !
2: यमुनोत्री मार्ग पर आपको 6 किलोमीटर पैदल मार्ग तय करना होगा
3: गंगोत्री धाम तक गाड़ी जाती है
4: बद्रीनाथ धाम तक भी गाड़ी जाती है
5: अगर केदारनाथ जा रहे हैं तो आप अपने वाहन सोनप्रयाग में पार्किंग में रख सकते हैं
6: सोनप्रयाग से गौरीकुंड 5 किलोमीटर की दूरी है जो लोकल टैक्सी से आप पूरी कर सकते हैं
7: गौरीकुंड से केदारनाथ धाम 21 किलोमीटर का पैदल मार्ग है पैदल के दौरान अपने पास ग्लूकोस और ड्राई फ्रूट्स जरूर रखें जो आपको ऊर्जा देंगे !
8: केदारनाथ धाम में रहने और खाने की उचित व्यवस्था है
9: सोनप्रयाग में क्लॉक रूम भी है जहां पर आप अपने सामान रख सकते हैं
10: ट्रैक के दौरान कम से कम सामान अपने पास रखें जिससे आपको चढ़ाई में कोई कष्ट ना हो
11: चारों धाम की यात्रा में कम से कम प्लास्टिक यूज करें
देवभूमि उत्तराखंड आप सभी का स्वागत करती है !
इसकी सुंदरता और गरिमा बनाए रखने में हमें सहयोग करें !

16/08/2021

उत्तराखंड खुणी बड़ौ गौरव अर सम्मान कि बात पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 का विजेता बणि गै,
आपकी मेहनत अर संघर्ष से आज न सिर्फ भारत म् बल्कि देश-विदेशों मा आपन् उत्तराखण्ड कु सम्मान बढ़ाई,
आप थैं ये सम्मान का वास्ता भौत भौत बधै अर सुभकामना💐

09/08/2021


ुर्घटना_में_घायल_व्यक्ति_के_लिए_देवदूत_बनी_मित्र_पुलिस
रविवार शाम एक बाइक सवार युवक के लिए तल्लीताल के चीता मोबाइल प्रभारी देवदूत साबित हुए। हुआ यह कि देर शाम हो रही बारिश के दौरान हनुमानगढ़ी से करीब 20 मीटर पहले सड़क पर पहाड़ी से मलबा आ गया और हल्द्वानी की ओर से आ रहा एक बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया। उसकी बाइक मलबे में फिसल गई और वह सड़क पर ही गिर कर बेहोश हो गया। सड़क से गुजर रहे अधिकांश वाहन सवारों ने भी अनदेखा कर दिया, अलबत्ता एक बाइक सवार ने इसकी सूचना शाम को घर लौट रहे तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा को दे दी। राणा तत्काल घर जाने की बजाय बाइक सवार को बचाने चले गए। तब तक भी युवक सड़क पर ही पड़ा था। राणा ने एंबुलेंस को बुलाकर उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भिजवाया और उसकी पल्सर बाइक को तल्लीताल थाने में खड़ा करवा दिया। बाद में बात करने की स्थिति में आए युवक की पहचान मल्लीताल बड़ा बाजार निवासी पुनीत साह पुत्र जीएल साह के रूप में हुई।


05/08/2021

सोशल मीडिया पर अपना छोटा और आसान पासवर्ड न बनायें। जितना मजबूत आपका पासवर्ड होगा किसी भी हैकर द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट से छेडछाड उतना आसान नहीं होगा। आपकी सुरक्षा, आपके हाथ...।

02/08/2021

वांछित/ईनामी अपराधियों के खिलाफ उत्तराखण्ड पुलिस का कड़ा अभियान

ऋषिकेश देहरादून में 02 नृृशंस हत्याओं व डकैती में 10 साल से फरार चल रहे 20,000 रूपये के ईनामी कुख्यात अपराधी मूंगी STF ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार।

देहरादून के ऋषिकेश में 02 नृृशंस हत्याओं और हरिद्वार के कलियर में डकती में 10 साल से वांछित मुंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर को उत्तराखण्ड पुलिस की एसटीएफ ने मुरादाबाद के ग्राम रतनपुरा, थाना पाकवाड़ा से गिरफ्तार किया है। मुंगी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बरेली और मुरादाबाद में हत्या के प्रयास, लूट आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

02/08/2021

वाहनों की तेज स्पीड हमेशा जानलेवा होती है। हर बार किस्मत साथ नहीं होती ।
याद रखें घर पर कोई आपका इन्तजार कर रहा है। भले ही आपको स्पीड पसन्द हो परन्तु किसी को आपकी जिन्दगी सबसे अधिक जरूरी है।

02/08/2021



टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के लिए टीम को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि टीम अपने गौरवशाली इतिहास को दोहराते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल करेगी।


26/07/2021

कांवड मेला स्थगित होने के बाद भी कई कांवडिये हरिद्वार की ओर रूख कर रहे है। ट्रेन से आने वाले कांवडियों को बसों से वापस बार्डर पर छोडा जायेगा। पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। सभी लोगों से अपेक्षा है कि पुलिस का सहयोग करें।

26/07/2021

कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के खतरे के दृष्टिगत उत्तराखण्ड शासन द्वारा इस वर्ष कावंड़ यात्रा को प्रतिबंधित किये जाने के बाद हरिद्वार में कांवड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद आज हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांवड़ वेशभूषा में प्रवेश करने पर हरियाणा निवासी 14 व्यक्तियों के विरुद्ध आदेश की अवहेलना और आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें अग्रिम आदेश तक प्रेमनगर आश्रम में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है।

 #कारगिल_विजय_दिवस_कि_पूर्वसंध्या पर कहानी उस वीर योद्धा की जिसे हिन्दुस्तान का पहला परमवीर चक्र दिया गया. मेजर सोमनाथ श...
26/07/2021

#कारगिल_विजय_दिवस_कि_पूर्वसंध्या पर कहानी उस वीर योद्धा की जिसे हिन्दुस्तान का पहला परमवीर चक्र दिया गया. मेजर सोमनाथ शर्मा अस्‍पताल में अपने फ्रैक्‍चर्ड हाथ का इलाज करवा रहे थे, उनके हाथ में प्लास्टर बंधा था कि तभी उन्हें पता चला कि पाकिस्तानी घुसपैठिये कश्मीर में घुस आये हैं. उन्होंने अफसरों से जिद की उन्हें भेजा जाये और आला अफसरों की लाख कोशि‍शों के बावजूद मेजर शर्मा नहीं माने.

मेजर शर्मा का बायां हाथ चोट खाया हुआ था और उस पर प्लास्टर बंधा था तब भी वो खुद मैग्जीन में गोलियां भरकर बंदूक धारी सैनिकों को देते जा रहे थे। तभी एक मोर्टार का निशाना ठीक वहीं पर लगा, जहां सोमनाथ मौजूद थे और इस हमले में भारत के वीर मेजर सोमनाथ शर्मा शहीद हो गए।

"दुश्मन हमसे केवल पचास गज की दूरी पर है। हमारी गिनती बहुत कम रह गई है। हम भयंकर गोली बारी का सामना कर रहे हैं फिर भी, मैं एक इंच भी पीछे नहीं हटूंगा और अपनी आखिरी गोली और आखिरी सैनिक तक डटा रहूंगा."

- ये मेजर शर्मा के आखरी शब्द थे.
🇨🇮🇨🇮🇨🇮🙏🙏🙏
जय हिंद

23/07/2021

"धार्मिक स्थलों को पवित्र रखने का करें खुद से वादा,
यही सिखा रहा उत्तराखंड पुलिस का "मिशन मर्यादा"

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir के नेतृत्व में चलाये गये मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलों व गंगा के घाटों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ एक सप्ताह के अंदर कुल 1095 व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की गई है।
जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों में गंदगी फैलाने पर 23, धूम्रपान करने पर 33, हुडदंग मचाने पर 658, अशांति फैलाने पर 47 व्यक्तियों का चालान किया गया व गंगा घाट पर बैठकर शऱाब पीने पर 17 व धूम्रपान करने पर 13 व जूआ खेलने पर चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
#मिशन_मर्यादा

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pahadi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share