06/11/2024
Gullak days by Dr. Harvinder Mankkar
Author: Harvinder Mankkar
Episode 002
एक वो बचपन था जब पाँच-छह साल तक का बच्चा सिर्फ खेलता था। न कोई चिंता, न कोई भागदौड़, बस हर दिन एक नई दुनिया, हर गली एक नई कहानी। गाँव की तालाब पर भैंसों के झुंड के पास बैठकर पानी में पत्थर फेंकना, साइकल के पहिए से पूरे मोहल्ले का चक्कर लगाना, और दोस्तों के साथ मस्ती करना ही सबसे बड़ा आनंद था। हर कोने में कोई नया रहस्य था, हर पेड़ के नीचे एक छोटी सी कहानी छुपी हुई थी।
उस समय का खाना भी सिर्फ पेट भरने का नहीं, बल्कि पूरे परिवार के साथ जुड़े होने का अनुभव था। संयुक्त परिवार में चाची, बुआ, मासी और भाई-बहन सबके साथ मिलकर बैठना, माँ के हाथ की देसी घी में डूबी रोटी, सरसों का साग, और दही-लस्सी से पेट भर लेना—ये सिर्फ खाना नहीं, बल्कि एक अपनापन और संस्कार का अनुभव था। हर निवाले में घर की मिठास, परिवार की खुशबू, और माँ के हाथों का प्यार समाया हुआ था।
मगर आज वो खुला मैदान, जिसमें हम खेला करते थे, कंक्रीट के जंगल ने निगल लिया है। खेल के मैदानों की जगह इमारतें खड़ी हो गई हैं, और उस सादे खाने की जगह पिज़्ज़ा, बर्गर और मोमोज ने ले ली है। नतीजा यह है कि डॉक्टरों के पास चक्कर बढ़ गए हैं और स्वास्थ्य समस्याएँ पहले से ज्यादा आम हो गई हैं। आज के बच्चे दादा-दादी की कहानियों और नसीहतों के बजाए, डॉक्टरों और गूगल के बताए तरीकों के हिसाब से बड़े हो रहे हैं। दादा-दादी के पुराने किस्से और सीखें जैसे खो सी गई हैं, और उनकी जगह अब स्क्रीन पर सर्च किए गए जवाबों ने ले ली है।
काश, हमारे वो "गुल्लक वाले दिन" वापस आ पाते। वो दिन, जब गुल्लक में पाई-पाई जोड़कर कुछ खरीदने की खुशियाँ थीं, जब दोस्तों के साथ बेफिक्री में मस्ती करने का आनंद था। न कोई चिंता थी, न कोई डर, बस हर दिन की नई मस्ती और मासूमियत। आदर और अपनापन हमारे व्यवहार में बसे होते थे, सिखाए नहीं जाते थे। वो बचपन का सुनहरा दौर, जिसमें जीने का एक अनोखा सुख था, आज कहीं खो गया है।
अब वो सुनहरा बचपन, जिसमें जीवन की सादगी और आनंद भरा हुआ था, बस एक मीठी याद बनकर रह गया है। फिर भी, अगर हम उस समय की खुशबू अपने दिल में संभाल कर रखें, तो शायद हम उस अपनापन और प्यार को नई पीढ़ी तक पहुँचा सकें। हमारे दिलों में वो बचपन का एहसास अब भी जिंदा है, जो हमें बताता है कि कभी हमने भी उस दुनिया में जीया था जहाँ जीवन का हर पल किसी खज़ाने से कम नहीं था।
Celebrity Club Of India
Popcornflix India
Dr.Harvinder mankkar
Zindagi Positive with Dr Harvinder Mankkar
Script Drop Productions