31/12/2023
शुक्रिया - 2023
मैं शुक्रिया करता हूँ उन लोगों का जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि उन लोगों ने मुझे मज़बूत बनाया, शुक्रिया करता हूँ उनका जिन्होंने मुझे पूर्ण सहयोग दिया क्यों कि उन्होंने मेरा दिल बड़ा किया, शुक्रिया उन लोगों का जिन्होंने मुझे अपनाया और छोड़ दिया इससे मुझे अहसास हुआ कि दुनिया में हर चीज़ आख़िरी नहीं है, शुक्रिया करता हूँ उनका जिन्होंने धोका दिया और मुझे सावधान किया, अंत मैं ऋणी हूँ उन लोगों का जिन्होंने हर हाल में मेरा साथ दिया और हर समस्या से लड़ने का साहस दिया आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी परमात्मा से प्रार्थना करता हूँ कि उनका साथ हमेशा बना रहे मैं मेरे आराध्य बजरंग बली महाराज जी से प्रार्थना करता हूँ कि सबका कल्याण करें और मैं उन लोगों के अधिक से अधिक काम आ सकूँ मुझे शक्ति दें कि में हर समस्या से लड़ता हुआ आगे बढ़ता रहूँ “ जय बजरंग बली “ शुक्रिया 2023
आने वाले नए साल 2024 की सभी सम्माननीय छोटे बड़ों को राम राम जी
नया साल सभी के लिए अच्छा हो मंगलमय हो
✍️ श्री बालाजी फिल्म्स स्टूडियो