Shimla Express

  • Home
  • Shimla Express

Shimla Express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shimla Express, News & Media Website, .

23/10/2022

आशीष शर्मा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान।
दो दिन पहले ही कांग्रेस में हुए थे शामिल

19/10/2022

आदित्य विक्रम सिंह ने भी कांग्रेस से दिया इस्तीफा। टिकट न मिलने से थे नाराज

19/10/2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज सराज से भरेंगे अपना नामांकन

12/10/2022

*16 अक्तूबर को हिमाचल के धर्मशाला आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अक्तूबर को धर्मशाला आ सकते हैं। हालांकि, अभी उनका यह कार्यक्रम फाइनल नहीं हो पाया है। हिमाचल सरकार की ओर से मोदी के धर्मशाला आने का न्योता दिया गया है। इस बारे में अभी गुरुवार को स्थिति स्पष्ट हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ऊना और चंबा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बिलासपुर की रैली के बाद मोदी अब ऊना और चंबा में चुनावी शंखनाद करेंगे।

11/10/2022

कैबिनेट बैठक के अहम फैसले... जानें क्या रहा ख़ास, नौकरियां भी निकली

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में दंत चिकित्सा अधिकारियों के 104 पद सृजित करने और इन्हें अनुबंध के आधार पर भरने का निर्णय लिया गया। इनमें से 50 प्रतिशत पद हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे और 50 प्रतिशत पद बैच आधार पर भरे जाएंगे।

बैठक में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयुष विभाग के तहत 22 होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और इन केंद्रों के प्रबंधन के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 22 पदों को भरने का भी निर्णय लिया गया।

मंत्रिमंडल ने पंचायती राज विभाग में तकनीकी सहायकों के 164 नव सृजित पदों और रिक्त पदों को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की।

बैठक में ग्राम पंचायतों में लगातार 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाली सिलाई अध्यापिकाओं को तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के दैनिक वेतनमान (वर्तमान में 396 रुपये प्रतिदिन) के आधार पर मासिक वेतन प्रदान करने को मंजूरी दी।

पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेशवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मंत्रिमंडल ने शिमला-कुल्लू-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 4 बार और शिमला-धर्मशाला-शिमला हवाई मार्ग पर सप्ताह में 3 बार उड़ानें शुरू करने के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन के मसौदे को अपनी मंजूरी दे दी।

09/10/2022

बल्क ड्रग पार्क की 1923 करोड़ की डीपीआर मंजूर, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थापित होने वाले बल्क ड्रग पार्क की डीपीआर को मंजूरी दे दी है। 1923 करोड़ की इस डीपीआर को तीन अक्तूबर, 2022 को भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल मंत्रालय को भेजा गया था। शनिवार को फार्मास्यूटिकल सेक्रेटरी भारत सरकार एस अपर्णा की अध्यक्षता में हुई स्कीम स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में समीक्षा के बाद डीपीआर को मंजूरी दे दी गई। इस कमेटी में फार्मास्यूटिकल मंत्रालय के अलावा पर्यावरण मंत्रालय, डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड, स्वास्थ्य मंत्रालय, डायरेक्टर जनरल ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया और इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य शामिल थे। हिमाचल की ओर से उद्योग निदेशक राकेश प्रजापति और उनकी टीम ने शिमला से डीपीआर पर ऑनलाइन प्रेजेंटेशन दी। इसमें अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा, एसआईडीसी टीम मेंबर तथा ई एंड वाई के कंसलटेंट भी शामिल थे।

06/10/2022

*कैबिनेट मीटिंग में सैकड़ों पद भरने की मंजूरी, प्रदेश के कई स्कूलों को किया अपग्रेड*

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश में कई स्कूलों को स्तरोन्नत करने के साथ ही सैंकड़ों पद भरने की भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई। शिमला के उच्च विद्यालय खगना, जोरना, अनाडेल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई। मंडी जिले के उच्च विद्यालय गाहंग, पपलोटू, गरनोग, रियागड़ी, सियूण, बबली, छनयारा को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई।

शिमला के अंतरवाली सरकारी मिडल स्कूल को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई। मंडी जिले के सरकारी मिडल स्कूल सरही, बनेड़ा, खील, पांजन, फुटाखल, दुगरैण, देवीधार, धावन, पुराना बाजार करसोग, मेहरां, खरकण, अनाह और सुम्मी धार को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई। इन स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 164 भरने की भी कैबिनेट बैठक में अनुमति दी गई।

06/10/2022

*हिमाचल लोक निर्माण विभाग ने 154 कर्मचारियों को दिया पदोन्नति का तोहफा*

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने दिवाली से पहले 154 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 150 मेट व बेलदारों को कनिष्ठ तकनीशियन(वर्क इंस्पेक्टर) के पद पर प्रमोट किया है। पदोन्नति के बाद सभी को नई जगह तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आठ साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले मेट को पदोन्नत किया गया है। इसी तरह स्नातक डिग्रीधारकों बेलदार को 10 साल की सेवाओं के बाद नियमित किया गया है। जबकि 12वीं पास 56 बेलदार को 15 साल बाद और 10वीं पास 41 बेलदारों को 20 साल की नियमित सेवा के बाद प्रमोट किया गया।

23/09/2022

हिमाचल पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 372 नई बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम 372 नई बसें खरीदेगा। इसमें 350 (बीएस-6) और 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसें होंगी। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित हुई हिमाचल पथ परिवहन निगम क्रम समिति की बैठक में बसें खरीदने को मंजूरी दी है। बैठक की अध्यक्षता परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने की। 350 बसों में 28 सीट क्षमता की 25, 36 सीट क्षमता वाली 150 और 46 सीट क्षमता की 175 बसें शामिल हैं। इसके अलावा 39 सीटर की 22 वातानुकूलित सुपर लग्जरी बसों भी खरीदी जाएंगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shimla Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share