Baba Mahakal Kailashpuri Ji Maharaj was given a grand welcome in Kerala. He carried lamps from 108 temples. Diyas from temples were placed on both sides of the road to welcome him.
Shri Ram Sena organised Chandika Yagna. The event was organised under the leadership of President Gurdasananda Saraswati.
Direct report from Shri Krishna Swami Mandir Govind Puram Mandir
नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने आज तरावड़ी की जनता को देव तुल्य बताते हुए उन्हें बहुमत से जीतने पर हार्दिक धन्यवाद किया और आभार भी प्रकट किया। भगवान दास कबीर पंथी द्वारा आज तरावड़ी के रॉयल पैलेस में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें तरावड़ी की जनता के साथ-साथ उनका सहयोग करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे थे। उन्होंने तरावड़ी की जनता के आगे हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया और अपने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। देखिए रॉयल पैलेस से seven eleven news की सीधी रिपोर्ट
दूसरी बार नीलोखेड़ी के चुने गए विधायक भगवानदास कबीरपंथी मार्किट कमेटी मंडी कार्यालय मे पहुंचे। यहां पर उनका मंडी प्रधान व कमेटी अधिकारियों ने फूल गुच्छ देकर स्वागत किया। मंडी के आढ़तियों व किसानों ने विधायक को उठान ना होने की शिकायत की। शिकायत तुरन्त संज्ञान लेते हुये हैफेड व डीएफएसी के अधिकारियों से बात की और उनको फटकार लगाई। एंजेसी कर्मचारियों दो दिन का समय मांगा है। इस मौके पर नीलोखेड़ी से एसडीएम भी पहुंचे थे। मंडी मे धान के उठान ना होने से मंडी में धान मंडी के गेट के बाहर तक पहुंच गया है और अब हालात यह है कि मंडी में आने वाली धान की भरी ट्रालियों की एंट्री बंद हो गई है। उठान का काम हो सके इसके लिए रविवार को मंडी में आवक की छूट्टी रखी गई है और इस दिन केवल उठान होगा। तरावड़ी अनाज मंडी में लाखों क्विंटल धान की आवक हो चुकी है उसके मुकाबले में उठान आधा भी नही हुआ ह
आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में आए प्रत्याशी मास्टर अमर सिंह के समर्थक ने कहा मास्टर अमर सिंह का निर्णय एकदम स्टीकर
नीलोखेड़ी से लगते गांव संधीर में जनता का जन सैलाब 36 बरादरी ने किया स्वागत
तरावड़ी की मिश्रण गली जो की लंबी गली के नाम से मशहूर है इस गली में अनुराग मिश्रा तथा उनके बड़े भाई देवी दयाल शर्मा ने भगवान दास कबीर पंथी का फूल माला के साथ स्वागतकिया और अपने वार्ड से तथा शहर से सत प्रतिशत वोट दिलवाने का दिया वचन
भाजपा प्रत्याशी भगवान दास कबीरपंथी नहीं है पीछे, जानता से मिल रहा है खूब समर्थन, चुनाव प्रचार की चल रही हैं खूब तूफानी स्पीड से रेल
धर्मपाल गोंदर के धुंआधार प्रचार से भाजपा सकते में, कांग्रेस के नीलोखेड़ी और तरावड़ी में जबरदस्त प्रचार के बाद कांग्रेस मजबूत स्थिति में।कांग्रेस को समर्थन क्यों दे रहे नगरवासी।देखे पूरी रिपोर्ट।
कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह के पति जगदीप विर्क रामनगर के श्री सनातन धर्म मंदिर में राधा रानी के भजनों पर थिरकते हुए।
भाजपा प्रत्याशी भगवान दास कबीरपंथी को जीत दिलवाने के लिए सविता कबीरपंथी भी संघर्ष की राह पर महिला संगठन के साथ निकली तरावड़ी की सड़कों पर।
जनता से हाथ जोड़कर मांगे वोट
दयाल सिंह सरोही की मंडी में किसानों के बीच पहुंचे ।दयाल सिंह सरोही ने किसानों की समस्या को सुना।
नोट : दयाल सिंह सिरोही का चुनाव चिन्ह गन्ना और किसान है