श्री खाटू श्याम मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव बतौर मुख्य अतिथि पहुंची इनेलो नेत्री तनुजा झूमी बाबा के भजनों पर
इनेलो नेत्री तनुजा ने देर रात खाटू श्याम धाम मंदिर कुरुक्षेत्र में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा श्याम के दर्शन किए व बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर सभी शहर वासियों के लिए कामना की व शाम जानोत्सव में मगन होकर झूमी कुरुक्षेत्र में श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के द्वारा भवन निशान यात्रा 23 नवंबर को निकल गई इस के बाद कल देर रात को विशाल श्याम जागरण का आयोजन भी किया गया जिसमें इनेलो नेत्री तनुजा को बतोर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज श्याम बाबा के जन्मोत्सव में उन्हें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ व उन्होंने आज श्याम बाबा से कामना भी की है कि बाबा श्याम की कृपा हर व्यक्ति पर
जय मां दुर्गा क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा छोटा बाजार स्थित कटरान गली के मिश्रान चौक में भगवती जागरण आयोजन किया गया इस अवसर पर समाजसेवी इनेलो नेत्री तनुजा ने बतौर मुख्य अतिथि ज्योत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया
कुरुक्षेत्र में जय मां दुर्गा क्लब के द्वारा 10 वां विशाल मां भगवती जागरण कटरान गली के मिश्रान चौक छोटा बाजार में किया गया इस अवसर पर मां की पवित्र ज्योति कांगड़ा देवी से लाई गई बतौर मुख्य अतिथि पहुंची समाजसेवी तनुजा ने विधिवत रूप से माता के जागरण की पूजा अर्चना कर व ज्योति प्रज्वलित की व माता का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उन्होंने आयोजन कर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथी में शहर वासियों के मंगल की कामना की
जागरण क्लब के प्रधान अजय गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि का स्वागत कर समृद्धि चिन्ह भेंट किया
धर्मपाल चौधरी ने दी देश व प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
इनेलो नेत्री तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सैंकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने रचाई हाथों में मेंहदी, गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिता ने मोहा मन
कुरुक्षेत्र शहर में इनेलो नेत्री श्रीमती तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, यहां महिलाओं ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई गेम्स खेलकर माइंड फ्रेश किया, इतना ही नहीं सैंकड़ों महिलाओं ने सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में अपने हाथो में सुंदर सुंदर मेंहदी रचवाई और चाट पकोड़ी, गोलगप्पे, दही भल्ले, कॉफी और स्नैक्स का जमकर लुत्फ उठाया, इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री
आज ग्राम पंचायत अमीन मे ,27 अक्टूबर को महर्षी वाल्मीकी जी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे मुख्य अतिथी इनैलो नेत्री तनुजा, इनैलो नेता धर्मबीर कश्यप, राजकुमार कश्यप, तूनखान, अभी लालका, उपस्थित रहे,
इनैलो नेत्री तनुजा का किया गया जोरदार स्वागत, जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग,
आज ग्राम पंचायत अमीन मे ,27 अक्टूबर को महर्षी वाल्मीकी जी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे मुख्य अतिथी इनैलो नेत्री तनुजा, इनैलो नेता धर्मबीर कश्यप, राजकुमार कश्यप, तूनखान, अभी लालका, उपस्थित रहे,
इनैलो नेत्री तनुजा का किया गया जोरदार स्वागत, जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग,
इनैलो नेत्री तनुजा ने ग्राम पंचायत बारना मे की कंपैनिग दौरान जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने किया रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ
कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र शहर के नेताजी सुभाष चन्द्र पार्क में श्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे और उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान समाजसेवी विजय गाबा और कुंटिया प्रधान श्रीमती रजवंत कौर व समाजसेवी कुलदीप शर्मा गोल्डी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। आपको बता दें की श्री शारदा रामलीला कुरुक्षेत्र शहर की सबसे पुरानी रामलीला है जिसका लगातार 37वर्षो से मंचन हो रहा है। इस मौके पर अतिथियों ने मां शारदा की आरती पूजा की और आयोजकों को बधाइयां दी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने कहा कि
रिपोर्टर पवन चौहान
बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक, मान्यवर साहब कांशीराम जी के 17 वे जिलास्तरीय पुष्पांजलि समारोह पर शत शत नमन
उमरी कुरुक्षेत्र
इनेलो महिला विंग प्रधान महासचिव श्रीमती सुनैना चौटाला और स्टेट प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी ग्रामपंचायत नरकातारी /कुरुक्षेत्र पहुंची सभा को किया संबोधित
इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री तनूजा द्वारा आयोजित जनसभा में पंहुची सुनैना चौटाला का कुरुक्षेत्र झांसा रोड़ स्थित संत रविदास धर्मशाला में जोरदार स्वागत अभिन्दन किया गया,यहां परिवर्तन सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने न केवल तनूजा की थानेसर हल्के से दावेदारी पर पुख्ता मुहर लगा दी, बल्कि शहर में इनेलो की मजबूती का बड़ा संदेश भी दे दिया जो आने वाले समय में बीजेपी कांग्रेस के लिये चुनौती होगा.
इस मौक़े पर इनेलो महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सुनैना चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार के दिन लद चुके हैं. अब तो इन पार्टियों के नेता अपना वजूद टटोलते घूम रहे हैं. इन्होंने जनता को झूठ बोलकर ठगा और अब से अपनी राजनीति बचाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं. श्रीमती चौटाला ने सार्वजनिक मंच से सफल और बड़ी जनसभा के आयोजन पर तनूजा की पीठ थपथपाई और क
आप सभी थानेसर वासियों से प्रार्थना की हमारे शहर में 13 सितंबर दिन बुधवार श्रीमती सुनैना चौटाला जी परिवर्तन जनसभा को संबोधित करेंगी आप सबसे अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं
स्थान_ रविदास धर्मशाला चौक ;नजदीक जनता स्कूल कुरुक्षेत्र
रात्रि_ 6बजे भोजन की व्यवस्था
#नवरात्रों के उपलक्ष में हरियाणवी कलाकार अमित हरियाणवी गांव बुढा द्वारा करवाए अपने बजट के अनुसार मां भगवती विशाल जागरण जागरण में सभी झांकियां निशुल्क निकल जाएगी बुकिंग के लिए संपर्क करें 8053343781,8053386723
25 सितंबर को कैथल में आयोजित इनेलो की रैली होगी ऐतिहासिक: तनुजा
इनैलो नेत्री तनुजा ने गांव समसपुर में दिया लोगो को रेली का न्यौता
कुरुक्षेत्र: इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री तनुजा ने कहा कि कैथल में आयोजित इनैलो की परिवर्तन रैली राजनेतिक इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी।
तनुजा ने समसपुर में ग्रामीणों को डोर टू डोर जाकर रेली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व इनेलो का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है ।
इनेलो नेत्री ने महिलाओं, युवाओं और ग्रामीण बुजुर्गों को इनैलो से जुड़कर परिवर्तन में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जन नायक चौधरी देवी लाल की जयंती पर हरियाणा की जनता कैथल में एकजुट होकर अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में परिवर्तन का संकल्प लेगी।
कुरुक्षेत्र से सैंकड़ों लोग गाड़ियों के काफिले के साथ होंगे रवाना
बॉक्स:
इनेलो नेत्री तनुजा ने दी कुरुक्षेत्र वासियों और प्रदेश वासियों को रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!
पूंडरी : थाने #की घटना पुलिस #थाने में ही इंचार्ज की# फाड़ी वर्दी ,# वहीं दूसरे पक्ष #का कहना, आरोप निराधार# पुलिस ने की# मारपीट...
#####################################################################################################################################################################################₹
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह भूस्खलन के कारण सात भवन धराशायी होने की खबर पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मुस्तैदी से सभी भवनों को ख़ाली करा दिया गया था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने प्रदेश में निरंतर वर्षा और भूस्खलन के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से अपील है कि जिन भवनों के गिरने का ख़तरा है, उन्हें ख़ाली कर दें और सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सभी निर्देशों का पालन करें क्योंकि लोगों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है और सभी निर्णय लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत लिए जा रहे है।सरकार द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।
####################
नई अनाज #मंडी लाडवा रोड #पिपली के सामने :-हरियाणा# रोडवेज #की बस# द्वारा एक ग़रीब रेहड़ी# वाले को टक्कर# मार दी गई मोका# पर खड़े लोगो #ने बताया की यह ड्राइवर# बहुत ज्यादा लापरवाही# से जहाज़ की# बस चला रहा #था बस की लगभग 100-120 की स्पीड# थी अनियंत्रित बस# कंट्रोल# ना होने की# वजह से #चालक ने सड़क किनारे खड़े रेहड़ी# वाले को टक्कर #मार दी जिससे रेहड़ी# वाले बुरी #तरह घायल हो# गया रेहड़ी पर #रखी सभी सब्ज़िया #सड़क पर गिर #गई जिससे गरीब# रेहड़ी वाले व्यक्ति का नुकसान हो गया यह वाक्य देख काफी लोग #इकठ्ठा हो गए रोडवेज़ बस #चालक पर जब लोगों ने लापरवाही से# बस चलाने का #कारण पूछा तो बस चालक अक्ड़ #गया लोगों की काफी# भीड़ देख और दबाव देख #रोडवेज बस चालक# ने रेहड़ी वाले व्यक्ति को उसके# नुकसान की# भरपाई करते हुए #1500 रुपये मोके पर# अदा किए !
परंतु यहां# एक सवाल भी# उठता है कि नंबर 1 कहने वाली हरियाणा# रोडवेज अ