Gajab 24 live news

  • Home
  • Gajab 24 live news

Gajab 24 live news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Gajab 24 live news, Media/News Company, .

21/03/2024
26/11/2023

श्री खाटू श्याम मंदिर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव बतौर मुख्य अतिथि पहुंची इनेलो नेत्री तनुजा झूमी बाबा के भजनों पर

इनेलो नेत्री तनुजा ने देर रात खाटू श्याम धाम मंदिर कुरुक्षेत्र में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के अवसर पर बाबा श्याम के दर्शन किए व बाबा श्याम की पूजा अर्चना कर सभी शहर वासियों के लिए कामना की व शाम जानोत्सव में मगन होकर झूमी कुरुक्षेत्र में श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति के द्वारा भवन निशान यात्रा 23 नवंबर को निकल गई इस के बाद कल देर रात को विशाल श्याम जागरण का आयोजन भी किया गया जिसमें इनेलो नेत्री तनुजा को बतोर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज श्याम बाबा के जन्मोत्सव में उन्हें शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ व उन्होंने आज श्याम बाबा से कामना भी की है कि बाबा श्याम की कृपा हर व्यक्ति पर हमेशा बनी रहे उन्होंने कहा है कि बाबा श्याम कलयुग के अवतारी है वे प्रत्येक भक्त की इच्छा को कबूल करते हैं व उन्हें मनवांछित फल देते हैं जो भी व्यक्ति सच्चे भाव से बाबा श्याम के शरण में आता है वह कभी खाली नहीं लौटा पूजा अर्चना के बाद बाबा श्याम के रंग में मगर दिखाई दी इस अवसर पर उन्हें श्री खाटू श्याम परिवार की तरफ से पगड़ी पहनकर वह बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा देकर सम्मानित किया

26/11/2023

जय मां दुर्गा क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा छोटा बाजार स्थित कटरान गली के मिश्रान चौक में भगवती जागरण आयोजन किया गया इस अवसर पर समाजसेवी इनेलो नेत्री तनुजा ने बतौर मुख्य अतिथि ज्योत प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया

कुरुक्षेत्र में जय मां दुर्गा क्लब के द्वारा 10 वां विशाल मां भगवती जागरण कटरान गली के मिश्रान चौक छोटा बाजार में किया गया इस अवसर पर मां की पवित्र ज्योति कांगड़ा देवी से लाई गई बतौर मुख्य अतिथि पहुंची समाजसेवी तनुजा ने विधिवत रूप से माता के जागरण की पूजा अर्चना कर व ज्योति प्रज्वलित की व माता का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उन्होंने आयोजन कर्ताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथी में शहर वासियों के मंगल की कामना की

जागरण क्लब के प्रधान अजय गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ मिलकर मुख्य अतिथि का स्वागत कर समृद्धि चिन्ह भेंट किया

11/11/2023

धर्मपाल चौधरी ने दी देश व प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

इनेलो नेत्री तनुजा कुरुक्षेत्र ने सभी हल्का वासियों को धनतेरस,दीपावली,विश्वकर्मा दिवस और भेया दूज की दी हार्दिक शुभकामना...
09/11/2023

इनेलो नेत्री तनुजा कुरुक्षेत्र ने सभी हल्का वासियों को धनतेरस,दीपावली,विश्वकर्मा दिवस और भेया दूज की दी हार्दिक शुभकामनाएं !!

31/10/2023

इनेलो नेत्री तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में उमड़ी महिलाओं की भीड़, सैंकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं ने रचाई हाथों में मेंहदी, गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिता ने मोहा मन

कुरुक्षेत्र शहर में इनेलो नेत्री श्रीमती तनुजा द्वारा आयोजित सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, यहां महिलाओं ने करवा चौथ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में गोल गप्पा कंप्टीशन, साड़ी डेरेसिंग, गुब्बारा कंप्टिशन, लेमन रेस, म्यूजिकल चेयर समेत कई गेम्स खेलकर माइंड फ्रेश किया, इतना ही नहीं सैंकड़ों महिलाओं ने सौभाग्यवती मेंहदी उत्सव में अपने हाथो में सुंदर सुंदर मेंहदी रचवाई और चाट पकोड़ी, गोलगप्पे, दही भल्ले, कॉफी और स्नैक्स का जमकर लुत्फ उठाया, इस मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री श्रीमती तनुजा ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला अपना घर, परिवार और समाज संभालती है, महिला आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषो से पीछे नहीं है, उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने हक हक्कूक के लिए खुद लडना होगा, एक जागरूक महिला समाज और देश की दिशा बदल सकती है।
इस मौके पर गेम्स कंपटीशन में विजेता प्रतिभागी महिलाओं को तनुजा ने सम्मानित किया और उपस्थित सौभाग्वती महिलाओं को बधाइयां दी। तनुजा ने महिला शक्ति द्वारा उन्हें आशीर्वाद, समर्थन देने पर आभार व्यक्त किया, उन्होंने मंच से दावा किया कि वे इंडियन नेशनल लोकदल के झण्डे के नीचे महिला शक्ति के अधिकारों के लिए लड़ती रहेंगी, तनुजा ने कहा कि थानेसर में महिला शक्ति बदलाव और विकास के लिए संकल्प लेकर मैदान में है जिसका संघर्ष रंग लायेगा। उन्होंने उपस्थित गृहणियों से नशे के विरुद्ध मुहिम चलाने की अपील की।

28/10/2023

कुरुक्षेत्र:नायब सिंह सैनी बने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष, वर्करों में भारी उत्साह,सांसद सैनी के आवास पर बधाइयां देने उमड़े लोग

27/10/2023

आज ग्राम पंचायत अमीन मे ,27 अक्टूबर को महर्षी वाल्मीकी जी की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमे मुख्य अतिथी इनैलो नेत्री तनुजा, इनैलो नेता धर्मबीर कश्यप, राजकुमार कश्यप, तूनखान, अभी लालका, उपस्थित रहे,
इनैलो नेत्री तनुजा का किया गया जोरदार स्वागत, जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग,

23 अक्तूबर दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे लाडवा अनाजमंडी में दुकान न. 40 पर जरुर पहुंचे। आप सादर आमंत्रित है।संदीप गर्ग लाडवा
21/10/2023

23 अक्तूबर दिन सोमवार को दोपहर 2 बजे लाडवा अनाजमंडी में दुकान न. 40 पर जरुर पहुंचे। आप सादर आमंत्रित है।संदीप गर्ग लाडवा

जिला पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को साईबर अपराधों से बचने की जानकारी दी जा रही है। पुलिस पढ़ा ...
19/10/2023

जिला पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को साईबर अपराधों से बचने की जानकारी दी जा रही है। पुलिस पढ़ा रही साईबर जागरुकता का पाठ,जागरूक रहने की कर रही अपील। टूरिस्ट पुलिस चौंकी टीम ने भ्रमण पर आए पर्यटकों को बताए साइबर ठगों से बचने के उपाए ।

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने आज प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सदस्यों के साथ बै...
19/10/2023

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने आज प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सदस्यों के साथ बैठक में जानकारी साझा करते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से निरंतर अनूठी एवं अग्रणी योजनाएं लागू की जा रही हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पत्रकारों को दी जा रही मासिक पेंशन ₹10,000 से बढ़ाकर ₹15,000 की गई है, जो देश भर में सर्वाधिक है। पत्रकारों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 1,269 मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए ₹10 लाख की एक टर्म/ग्रुप बीमा योजना भी लागू की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, हरियाणा मीडिया कार्मिक कल्याण निधि प्रशासन योजना के तहत बीमारी, मृत्यु, दुर्घटना या अन्य अप्रत्याशित आपात स्थितियों जैसे गंभीर जरूरतों के मामलों में उनके आश्रितों या कानूनी उत्तराधिकारियों को अब तक 161.74 लाख रुपये की वितीय सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार समाज में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उनके कल्याण और समर्थन को निरंतर प्राथमिकता दे रही है। राज्य में पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है, जिसके तहत गंभीर बीमारी के इलाज के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों के साथ की उच्च स्तरीय ब...
19/10/2023

मुख्यमंत्री ने ग्रुप-डी सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

हरियाणा में ग्रुप-डी के 13,536 पदों की भर्ती के लिए होने वाली कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) के नकल रहित सफल संचालन के लिए राज्य सरकार ने कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने परीक्षा की समुचित तैयारियों की समीक्षा हेतु आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल आयुक्तों, जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, रेंज आईजी के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेरिट पर भर्ती करना ही सरकार का मुख्य ध्येय है, इसलिए परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए, यह हम सभी की जिम्मेवारी है।

ग्रुप डी पदों के लिए सीईटी परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर, 2023 को आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए 13,75,151 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों नामतः पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, कैथल, हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल, मेवात में नारनौल और रेवाड़ी में 798 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10.00 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 4.45 तक दो सत्रों में परीक्षा आयोजित होगी। इस प्रकार, एक शिफ्ट में करीब साढ़े 3 लाख बच्चे परीक्षा देने आने की संभावना है।

परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ की भी होगी अदला-बदली
श्री मनोहर लाल ने निर्देश देते हुए कहा कि पेपर लीक, पेपर आउट, नकल या किसी और के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा देने आया हो, ऐसे मामले न हों, इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ की इस बार अदला-बदली की जाए, ताकि उन्हें स्वयं भी यह न पता हो कि किस परीक्षा केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगेगी। साथ ही, परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले हरियाणा के बारे में यह कहा जाता था कि यहां नौकरियां खरीदी जाती हैं। लेकिन हमने मिशन मेरिट का संकल्प लिया और सरकारी भर्तियां बिना किसी पर्ची व खर्ची के देनी शुरू की। इस बार भी मेरिट पर भर्ती करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर की तैनाती और वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने व निगरानी के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 21 व 22 अक्तूबर को सप्तम व अष्टमी का उत्सव है, इसलिए परीक्षा केंद्रों पर तैनात स्टाफ विशेषकर महिला अध्यापकों के लिए फलाहार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलों में अभ्यर्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके लिए उपायुक्त अपने-अपने जिलों में धर्मशालाओं को चिन्हित कर लें। साथ ही, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ भी समन्वय स्थापित कर पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

21 व 22 अक्तूबर को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए होगी परिवहन की विशेष व्यवस्था
बैठक में बताया गया कि परीक्षा केंद्रों तक सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 21 व 22 अक्तूबर को परीक्षार्थियों के आवागमन के लिए परिवहन की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी जिलों में पर्याप्त संख्या में बसों की उपलब्धता होगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज की 3000 बसें और विभिन्न शिक्षण संस्थानों की बसों का उपयोग किया जाएगा। सभी परीक्षार्थियों द्वारा एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में लगेगी धारा-144
बैठक में बताया गया कि ग्रुप-डी की सीईटी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू की जाएगी। इसके अलावा परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर और प्रिंटिंग स्टेशनरी की दुकानें भी बंद रखी जाएंगी। परीक्षा केन्द्रों की पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा किसी भी उम्मीदवार को मोबाइल फोन नहीं ले जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में पार्किंग की भी कोई सुविधा नहीं होगी।

बैठक में बताया गया कि हर स्कूल पर एक आर्ब्जवर नियुक्त किया गया है। फोन व ब्ल्यूटूथ जैसे कोई भी उपकरण परीक्षा केंद्रों में ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इतना ही नहीं, सिटी कॉर्डिनेटर और ऑब्जर्वर के पास ही मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी। इनके अलावा किसी अन्य स्टाफ के पास फोन नहीं होंगे।

श्री कौशल ने उपायुक्तों को एक निर्देश है कि शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ट्राइसाइकिल और परिवहन के अन्य साधनों को परीक्षा केंद्र के कमरों तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाए। हालांकि, इस बार दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपने ही जिले में परीक्षा केंद्र दिलाने की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास किया गया है, ताकि उन्हें लंबी दूरी तय न करनी पड़े और किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि दिव्यांग उम्मीदवारों और शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी के लिए परीक्षा केन्द्र मे बैठने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। इसी प्रकार, लड़कियों को उनके ही या आसपास के जिलों में परीक्षा केंद्र आवंटित करने का प्रयास किया गया है।

12/10/2023

इनैलो नेत्री तनुजा ने ग्राम पंचायत बारना मे की कंपैनिग दौरान जनता का मिल रहा भरपूर सहयोग

10/10/2023

भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने किया रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ

कुरुक्षेत्र:कुरुक्षेत्र शहर के नेताजी सुभाष चन्द्र पार्क में श्री शारदा रामलीला एवं दशहरा सोसायटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे और उन्होंने रिबन काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस दौरान समाजसेवी विजय गाबा और कुंटिया प्रधान श्रीमती रजवंत कौर व समाजसेवी कुलदीप शर्मा गोल्डी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। आपको बता दें की श्री शारदा रामलीला कुरुक्षेत्र शहर की सबसे पुरानी रामलीला है जिसका लगातार 37वर्षो से मंचन हो रहा है। इस मौके पर अतिथियों ने मां शारदा की आरती पूजा की और आयोजकों को बधाइयां दी। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबल शर्मा ने कहा कि श्री शारदा रामलीला सोसायटी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रही है, उन्होंने कहा कि भगवान राम हिंदुस्तान ही नहीं विश्व के आदर्श हैं, हमें उनके जीवन, आदर्श, वचन, संघर्ष, नेतिकता, मर्यादा और धर्म परायणता से प्रेरणा लेनी चाहिए, रूबल ने रामलीला के आयोजको और उपस्थित रामभक्तो को बधाइयां दी। इस दौरान श्रीमती रजवंत कौर और कुलदीप शर्मा गोल्डी ने भी रामलीला के उद्घाटन समारोह में आयोजित शहरवासियों को बधाइयां दी और भगवान राम के जीवन पर प्रकाश डाला।
फोटो कैप्शन: रूबल शर्मा को सम्मानित करते आयोजक, दांए रिबन काटते श्री शर्मा।

10/10/2023

रिपोर्टर पवन चौहान

बहुजन समाजवादी पार्टी के संस्थापक, मान्यवर साहब कांशीराम जी के 17 वे जिलास्तरीय पुष्पांजलि समारोह पर शत शत नमन
उमरी कुरुक्षेत्र

कैप्टन अमित गिल हलका अध्यक्ष sc सेन कुरुक्षेत्रकैप्टन अमित गिल को जननायक जनता पार्टी ने हल्का थानेसर कुरूक्षेत्र का हलका...
07/10/2023

कैप्टन अमित गिल हलका अध्यक्ष sc सेन कुरुक्षेत्र
कैप्टन अमित गिल को जननायक जनता पार्टी ने हल्का थानेसर कुरूक्षेत्र का हलका अध्यक्ष नियुक्त किया पार्टी को पार्टी को शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते कैप्टन अमित गिल ने बताया कि जननायक जनता पार्टी का दिन प्रतिदिन आधार बढ़ रहा है और पार्टी में आम लोग अपनी आस्था जता रहे हैं और सदस्यता में इजाफा किया जाएगा और कैप्टन अमित गिल ने शीश नेतृत्व का भार व्यक्त अजय सिंह चौटाला दुष्यंत चौटाला निशान सिंह श्री दिग्विजय चौटाला का आभार व्यक्त किया

14/09/2023

इनेलो महिला विंग प्रधान महासचिव श्रीमती सुनैना चौटाला और स्टेट प्रधान श्रीमती सुमित्रा देवी ग्रामपंचायत नरकातारी /कुरुक्षेत्र पहुंची सभा को किया संबोधित

14/09/2023

इंडियन नेशनल लोकदल नेत्री तनूजा द्वारा आयोजित जनसभा में पंहुची सुनैना चौटाला का कुरुक्षेत्र झांसा रोड़ स्थित संत रविदास धर्मशाला में जोरदार स्वागत अभिन्दन किया गया,यहां परिवर्तन सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने न केवल तनूजा की थानेसर हल्के से दावेदारी पर पुख्ता मुहर लगा दी, बल्कि शहर में इनेलो की मजबूती का बड़ा संदेश भी दे दिया जो आने वाले समय में बीजेपी कांग्रेस के लिये चुनौती होगा.
इस मौक़े पर इनेलो महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सुनैना चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार के दिन लद चुके हैं. अब तो इन पार्टियों के नेता अपना वजूद टटोलते घूम रहे हैं. इन्होंने जनता को झूठ बोलकर ठगा और अब से अपनी राजनीति बचाने के लिए नये-नये तरीके अपना रहे हैं. श्रीमती चौटाला ने सार्वजनिक मंच से सफल और बड़ी जनसभा के आयोजन पर तनूजा की पीठ थपथपाई और कहा कि आने वाला समय महिलाओं का हैं, इनेलो ने हमेशा महिला सशक्तिकरण की बात की है.
सुनैना ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को 25 सितंबर केथल में आयोजित सम्मान दिवस रैली का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की पहल पर ही देश में तीसरा मोर्चा बना है, जो भाजपा का केन्द्र में विकल्प बनेगा. सुनैना ने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला ईमानदारी, सच्चाई से बिना दबे झुके प्रदेश की जनता कि आवाज़ बुलंद कर रहे हैं. इस मौक़े पर इनेलो महिला विंग प्रदेशध्यक्ष सुमित्रा देवी ने उपस्थित भीड़ का आभार व्यक्त किया और श्रीमती तनूजा को बधाइयाँ दी, उन्होंने कहा कि इनेलो कार्यकर्ताओं कि पार्टी है जो काम करने वाले कि कद्र करती है. इस अवसर पर इनेलो नेत्री तनूजा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला शक्ति, युवा और बुजुर्गों का आभार व्यक्त किया. तनूजा ने कहा कि वे थानेसर शहर के साथ हो रहे भेदभाव और भ्रस्टाचर के विरुद्ध इनेलो के झंडे के निचे लड़ाई लड़ेंगी. उन्होंने सुनैना चौटाला और पार्टी संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि संगठन उनकी जो ड्यूटी लगाएगा वह मन से उसे पूरा करेंगी.

12/09/2023

आप सभी थानेसर वासियों से प्रार्थना की हमारे शहर में 13 सितंबर दिन बुधवार श्रीमती सुनैना चौटाला जी परिवर्तन जनसभा को संबोधित करेंगी आप सबसे अनुरोध है कि समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं
स्थान_ रविदास धर्मशाला चौक ;नजदीक जनता स्कूल कुरुक्षेत्र
रात्रि_ 6बजे भोजन की व्यवस्था

11/09/2023

#नवरात्रों के उपलक्ष में हरियाणवी कलाकार अमित हरियाणवी गांव बुढा द्वारा करवाए अपने बजट के अनुसार मां भगवती विशाल जागरण जागरण में सभी झांकियां निशुल्क निकल जाएगी बुकिंग के लिए संपर्क करें 8053343781,8053386723

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी इनैलो कार्यकर्ता की बैठक जिला सिरसा मे की गई ,जिसमे कुरुक्षेत्र से अध्यक्ष महिला सैल श्री मति ...
11/09/2023

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी इनैलो कार्यकर्ता की बैठक जिला सिरसा मे की गई ,जिसमे कुरुक्षेत्र से अध्यक्ष महिला सैल श्री मति सुरजित कौर जी,महिला सैल अध्यक्ष श्री मति कांता देवी, इनैलो हल्का अध्यक्ष बबीता देवी,थानेसर से इनैलो नेत्री तनुजा, कुलदीप कौर, नेहा,धर्मबीर कश्यप इनैलो नेता,सुनैहरा कश्यप, पाला राम,राजकुमार कश्यप, कर्मजीत,तुणखान,25 सितंबर को कैथल मे चौधरी देवीलाल जी के जन्मोत्सव पर महारैली के बारे मे कार्यकर्ताओ को बताया गया

रिपोर्टर पवन चौहान

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gajab 24 live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gajab 24 live news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share