08/03/2024
इंटरनेट, मोबाइल फोन, सस्ता डाटा और एंड्रॉयड ने जीवन में बहुत से बदलाव कर दिए है। देखा जाए तो पूरी दुनिया मुठ्ठी में है। हर रोजमर्रा के काम के लिए मोबाइल एप उपलब्ध है। किसी काम के लिए आपको अब समय खर्च करने की जरूरत नही है लेकिन इसके लिए जरूरी है आपके पास सही मोबाइल एप उपलब्ध हो और उसका सही उपयोग करना आपको आता हो।
सही उपयोग नहीं किए जाने की स्थिति में ये आपको नुकसान भी कर सकते है खास तौर पर फ्राड की घटनाएं जिससे वित्तीय हानि होना संभव है।
इसी श्रृंखला में आज आपका परिचय करवा रहा हूं मोबाइल एप 112 India से। यह मोबाइल एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक इमरजेंसी में सहायता प्राप्त करने के लिए एप है। इसमें पुलिस, मेडिकल, आग, आपदा, महिलाए, बच्चों, रेलवे तथा अन्य प्रकार की मदद ली जा सकती है।
मोबाइल एप गृह मंत्रालय द्वारा जनता के लिए उपलब्ध करवाया गया है। निश्चित रूप से डिजिटल युग में सूचना का जल्दी आदान प्रदान घटनाओं और दुर्घटनाओं से बचा सकता है।
अपने मोबाइल में आप रख सकते है। और पोस्ट शेयर कर आगे लोगो को जागरूक कर सकते है।
धन्यवाद
Dr Yatin Mehta
यतिन मेहता जी की वॉल से Yatin Mehta