#indialivetv#जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने की वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्टर्स से अपील, आमजन की परेशानी को ध्यान में रखें ट्रांसपोर्टर्स एवं वाहन चालक*
*सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों से भ्रमित ना होने की अपील*
हनुमानगढ़, 3 जनवरी। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के विरोध में हड़ताल, चक्का जाम से आमजन को होने वाले परेशानी को दृष्टिगत रखने का अनुरोध किया है।
जिला कलक्टर ने वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियनों के नाम जारी अपील में कहा है कि हाल ही में पारित किए गए न्याय संहिता कानून के प्रति आमजन में कुछ भ्रांतियां है। इस कानून के अनुसार कोई भी लापरवाही से वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस कानून के तहत किसी व्यक्तिगत समुदाय या संगठन को टारगेट नहीं किया गया है, मोटर व्हीकल कानून एमवी एक्ट के अंतर्गत
#indialivetv# पंजाबी सिंगर आर नेत लाइव हनुमानगढ़ से
आज हनुमानगढ़ मे पंजाबी सिंगर आर नेत पहुँच रहे हैं राजिव गांधी सटेडियम मे
*जयपुर: से बुरी खबर...*
*श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या।*
श्याम नगर में मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने फायरिंग की थी। घायल अवस्था में गोगामेडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। कानून व्यवस्था की स्थिति राजस्थान में बद से बदतर हो चुकी है। इस घटना के बाद उपज सकने वाले हालात पर भी बहुत कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। फिलहाल राजस्थान में कामचलाऊ सरकार है और इसीलिए चुनौती भी बहुत बड़ी है।
सभी से निवेदन है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी संयम बनाए रखें।
हनुमानगढ़
सुरेवाला में टँकी पर चढ़ी दो महिलाएं
टिब्बी पुलिस पर आर्म्स एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करने का लगा रही आरोप
#indialivetv#bigbareking# हनुमानगढ़ शिलबाला खुर्द की लड़की ने अपनी ब अपनी बेटी की जान बचाने के लिए हनुमानगढ़ sp से लगाई गुहार
#indialivetv#bigbareking# हनुमानगढ़ आने वाले चुनावों को लेकर के खास बातचीत आम आदमी पार्टी के, राय सिंह जाखड़ बांसुरी वाला के साथ
#indialivetv#अनूपगढ़ से मोहन सिंह राजपूत
बाबा का मंदिर को डेकोरेशन से सजावट कि गई
16 केनएनडी लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में गुरुवार रात्रि को जागरण बड़ी धूमधाम लगाया गया बाबा के गुण गाण किया गया
बाबा के मंदिर के दरबार में श्राद्धलुओ ने बाबा के चरणों में धोख लगाकर अपनी मनोकामनाएं मांगी बाबा रामदेव के गुण गाण करने के लिए भजन मंडली लीलू एण्ड पार्टी हनूमानगढ से बाबा के गुण गाण किए व अलग-अलग प्रस्तुत कि गई झांकियां जिस श्राद्धलु दुम उठे लोकदेवता बाबा रामदेव के एक एक भजन सुनाए व कृष्ण राधा कि झाकि शिव-पार्वती कि वह माता काली कि झांकियां निकाली गई
#indialivetv#bigbareking#मोहब्बत सबके लिए
नफरत किसी से नहीं ,
यह वाक्य जैतपुर मे सोमवार शाम बाद नमाज इशा के वक्त हुय घोसिया मदरसे मे जलसे के दौरान
,,सैय्यद मोहम्मद अशरफ़ अशरफी जिलानी, किछौछवी ने जलसे मे लोगो को सम्बोधित करते हुय कहा।
(प्रेसिडेंट ऑल इंडिया उलमा मशाएख बोर्ड एण्ड वर्ल्ड सुफी फॉर्म)
कल रात मदरसा गोसिया अशरफिया जैतपुर में ऑल इंडिया ऑलमा व मशाईख बोर्ड केऑल इंडिया ऑलमा व मशाईख बोर्ड के सदर सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि मोहब्बत सबके लिए है नफरत किसी से नहीं मोहब्बत के पैगाम को आम किया जाए
क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं बल्कि नफरत को मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है जलसे के दौरान बताया की मुसलमान को पंच वक्ता नमाज पड़ना चाहिए रोजा रखना चाहिए ओर अपने माल का जकात जरूर निकलना चाहिए जिससे की अपनी कमाई नेक व सुध हो जाय ।
इसके आलावा युवा पीढ़ी के लिए नश
#indialivetv#bigbareking#जैतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मति तेजस्विनी गौतम 18 सितंबर को जैतपुर के मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए दौरा किया था जिसमें स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया था ईसके दौरान श्रीमती गौतम ने ग्रामीणों के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कस्बे में हर दिन हो रही चोरी की व नशे की वारदातों की संख्या में बढ़ोतारी होते हुए देखकर वारदातों से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है जिला पुलिस प्रशासन अब् चारों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीणों का साथ और तीसरी आंख का सहारा लेकर गांव शहरों में क्राइम व चोरी की वारदातों में ब्रेक लगाना चाहती है इसके दौरान जैतपुर के सरपंच श्रीमती मीरा शर्मा पंचायत समिति सदस्य किशोर चंद्र रेगर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ओझा वरिष्ठ अध्यापक हरफूल सिंह बिजारणिया व किशोर ओझा कै सामने पुलिस चौकी जैतप
#indialivetv#bigbareking# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा इंदरगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए राय सिंह जाखड़
#indialivetv#bigbareking# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा गांव इंदरगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता महेंद्र कड़वा
#indialivetv#bigbareking# भाखड़ा नहर को बचाने के लिए संतपुरा गांव में संबोधित करते हुए डॉक्टर सौरभ राठौड