India live tv

  • Home
  • India live tv

India live tv INDIA LIVE TV

08/05/2024
साढ़े बढें भरा दा नमा सोंग आ रेहा है जी 13 फरबरी नु दाबके सपोर्ट अते शेयर करों सारे ही साढ़े दोस्त अते भरा
04/02/2024

साढ़े बढें भरा दा नमा सोंग आ रेहा है जी 13 फरबरी नु दाबके सपोर्ट अते शेयर करों सारे ही साढ़े दोस्त अते भरा

03/01/2024

#जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने की वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्टर्स से अपील, आमजन की परेशानी को ध्यान में रखें ट्रांसपोर्टर्स एवं वाहन चालक*

*सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों से भ्रमित ना होने की अपील*

हनुमानगढ़, 3 जनवरी। जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) के विरोध में हड़ताल, चक्का जाम से आमजन को होने वाले परेशानी को दृष्टिगत रखने का अनुरोध किया है।

जिला कलक्टर ने वाहन चालकों एवं ट्रांसपोर्ट यूनियनों के नाम जारी अपील में कहा है कि हाल ही में पारित किए गए न्याय संहिता कानून के प्रति आमजन में कुछ भ्रांतियां है। इस कानून के अनुसार कोई भी लापरवाही से वाहन चलाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस कानून के तहत किसी व्यक्तिगत समुदाय या संगठन को टारगेट नहीं किया गया है, मोटर व्हीकल कानून एमवी एक्ट के अंतर्गत किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया है। यह संशोधन केवल न्याय संहिता के अंतर्गत किया गया है, यह कानून हाल ही में लागू नहीं किया गया है, इसमें केवल संशोधन किए गए हैं जो कि अभी वर्तमान स्थितियों में लागू नहीं है ।

जिला कलेक्टर ने कहा कि काफी संख्या में प्राप्त ज्ञापनों को राज्य सरकार तक पहुंचा दिए गए हैं। जिन पर सरकार का मंथन जारी है। वर्तमान में यह कानून लागू नहीं है, क्योंकि यह संशोधन मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अभी नहीं किया गया है। जिला कलैक्टर ने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है कि धरना प्रदर्शन को समाप्त करे ताकि आमजन को असुविधा न हो।

कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने और एसपी ने ट्रांसपोर्ट यूनियन एवं ड्राइवर संगठन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की एवं सहयोग की अपील की है। नियमों के अंतर्गत यह प्रावधान किया गया है कि यदि किसी ड्राइवर से भूल वंश कोई एक्सीडेंट होता है तो वह निकटतम पुलिस थाने में पहुंचकर स्थिति की सूचना दें ताकि तात्कालिक स्थितियों में किसी भी प्रकार से आमजन अगर उग्र होता है तो इस कानून के तहत ड्राइवर को सुरक्षित किया जा सके। कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है की सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रांतियां से बचकर एक्ट के प्रावधानों को पढ़े एवं किसी भी प्रकार के सुझाव हो तो लिखित में प्रशासन को दें ताकि सरकार उन सुझावों पर मंथन कर सके ।

11/12/2023

# पंजाबी सिंगर आर नेत लाइव हनुमानगढ़ से

10/12/2023

आज हनुमानगढ़ मे पंजाबी सिंगर आर नेत पहुँच रहे हैं राजिव गांधी सटेडियम मे

05/12/2023

*जयपुर: से बुरी खबर...*
*श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या।*
श्याम नगर में मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने फायरिंग की थी। घायल अवस्था में गोगामेडी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। कानून व्यवस्था की स्थिति राजस्थान में बद से बदतर हो चुकी है। इस घटना के बाद उपज सकने वाले हालात पर भी बहुत कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है। फिलहाल राजस्थान में कामचलाऊ सरकार है और इसीलिए चुनौती भी बहुत बड़ी है।
सभी से निवेदन है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी संयम बनाए रखें।

03/12/2023

हनुमानगढ़ विधानसभा
3 राउंड कंप्लीट
अमित सहू : 5614
विनोद कांग्रेस : 2272
गणेश बंसल : 5304

31/10/2023

हनुमानगढ़
सुरेवाला में टँकी पर चढ़ी दो महिलाएं
टिब्बी पुलिस पर आर्म्स एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करने का लगा रही आरोप

09/10/2023

# हनुमानगढ़ शिलबाला खुर्द की लड़की ने अपनी ब अपनी बेटी की जान बचाने के लिए हनुमानगढ़ sp से लगाई गुहार

09/10/2023

# हनुमानगढ़ आने वाले चुनावों को लेकर के खास बातचीत आम आदमी पार्टी के, राय सिंह जाखड़ बांसुरी वाला के साथ

22/09/2023

#अनूपगढ़ से मोहन सिंह राजपूत

बाबा का मंदिर को डेकोरेशन से सजावट कि गई

16 केनएनडी लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में गुरुवार रात्रि को जागरण बड़ी धूमधाम लगाया गया बाबा के गुण गाण किया गया
बाबा के मंदिर के दरबार में श्राद्धलुओ‌ ने बाबा के चरणों में धोख लगाकर अपनी मनोकामनाएं मांगी बाबा रामदेव के गुण गाण करने के लिए भजन मंडली लीलू एण्ड पार्टी हनूमानगढ से बाबा‌ के गुण गाण किए व अलग-अलग प्रस्तुत कि गई झांकियां जिस श्राद्धलु दुम उठे लोकदेवता बाबा रामदेव के एक एक भजन सुनाए व कृष्ण राधा कि झाकि शिव-पार्वती कि वह माता काली कि झांकियां निकाली गई

20/09/2023

#मोहब्बत सबके लिए
नफरत किसी से नहीं ,
यह वाक्य जैतपुर मे सोमवार शाम बाद नमाज इशा के वक्त हुय घोसिया मदरसे मे जलसे के दौरान
,,सैय्यद मोहम्मद अशरफ़ अशरफी जिलानी, किछौछवी ने जलसे मे लोगो को सम्बोधित करते हुय कहा।

(प्रेसिडेंट ऑल इंडिया उलमा मशाएख बोर्ड एण्ड वर्ल्ड सुफी फॉर्म)

कल रात मदरसा गोसिया अशरफिया जैतपुर में ऑल इंडिया ऑलमा व मशाईख बोर्ड केऑल इंडिया ऑलमा व मशाईख बोर्ड के सदर सैयद मोहम्मद अशरफ अशरफी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि मोहब्बत सबके लिए है नफरत किसी से नहीं मोहब्बत के पैगाम को आम किया जाए
क्योंकि नफरत को नफरत से नहीं बल्कि नफरत को मोहब्बत से खत्म किया जा सकता है जलसे के दौरान बताया की मुसलमान को पंच वक्ता नमाज पड़ना चाहिए रोजा रखना चाहिए ओर अपने माल का जकात जरूर निकलना चाहिए जिससे की अपनी कमाई नेक व सुध हो जाय ।
इसके आलावा युवा पीढ़ी के लिए नशा एक अभिशाप है इससे बचाना चाहिए जिससे जिंदगी मे भी कामयाब होगे ओर आख़रत मे भी कामयाब होजाओगे । झूठ नही बोलना चाहिए । पैगंबर मोहम्मद साहब के पद् चिन्हो पर चलना चाहिए । महिलाओ को विषेस संदेश दिया की अपने बच्चों को देख रेख मे रखे बच्चियों को दिनी तालीम दे नमाज पढ़े ओर पढ़ाये। फिर हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ ने लोगों को मुरीद बनाया और सबके लिए दुआ की देश के अमन चेन के लिय दुआ मांगी ओर सुकर्या अदा किया।

20/09/2023

#जैतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मति तेजस्विनी गौतम 18 सितंबर को जैतपुर के मतदान केंद्रों के निरीक्षण के लिए दौरा किया था जिसमें स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया था ईसके दौरान श्रीमती गौतम ने ग्रामीणों के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए कस्बे में हर दिन हो रही चोरी की व नशे की वारदातों की संख्या में बढ़ोतारी होते हुए देखकर वारदातों से पुलिस की छवि धूमिल हो रही है जिला पुलिस प्रशासन अब् चारों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीणों का साथ और तीसरी आंख का सहारा लेकर गांव शहरों में क्राइम व चोरी की वारदातों में ब्रेक लगाना चाहती है इसके दौरान जैतपुर के सरपंच श्रीमती मीरा शर्मा पंचायत समिति सदस्य किशोर चंद्र रेगर पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ओझा वरिष्ठ अध्यापक हरफूल सिंह बिजारणिया व किशोर ओझा कै सामने पुलिस चौकी जैतपुर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का अनुरोध किया इसके दौरान प्रसासन व भामाशाहओ ने एक राय जताते हुए पुलिस चौकी जैतपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा कि जिसको तुरंत प्रभाव से लागू करते हुए आज सरपंच श्रीमती मीरा देवी पंचायत समिति सदस्य किशोर चंद्, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश ओझा ,हरफूल सिंह बिजारणिया, समाज सेवी किशोर चंद ओझा ने मिलकर पुलिस चौकी जैतपुर में सीसीटीवी कैमरा लगवा कर भेंट किया जिससे चोरी क्राइम जैसी वारदातों पर लगाम लगेगी इसके साथ-साथ आमजन में विश्वास पैदा होगा और अपराधियों में भय् उत्पन्न होगा जिससे जैतपुर पुलिस चौकी के अधीन आने वाले क्षेत्र से चोरी क्राइम जैसी वारदातों पर नजर रखी जाएगी इस दौरान डाल दास, शेर सिंह, दारा सिंह, किसन लाल पुनिया,शंकर लाल चोटिया सहित काफी संख्या में भामाशाह उपस्थित हुय ओर आगे भी ऐसा धार्मिक, गाव विकास के लिए हमेसा तत्पर रहते की बत कही पुलिस स्टॉफ ने भामाशाहओ व ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुय धन्यवाद दिया।

05/09/2023

# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा इंदरगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए राय सिंह जाखड़

05/09/2023

# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा गांव इंदरगढ़ में किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता महेंद्र कड़वा

   #भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा  माला रामपुरा में किसानों से बातचीत करते हुए किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड
04/09/2023

#भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा माला रामपुरा में किसानों से बातचीत करते हुए किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड

03/09/2023

# भाखड़ा नहर को बचाने के लिए संतपुरा गांव में संबोधित करते हुए डॉक्टर सौरभ राठौड

02/09/2023

# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा

02/09/2023

# किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड संगरिया तहसील के गांव ढाबा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए

02/09/2023

# भाखड़ा बचाओ जन जागृति पदयात्रा किसान नेता डॉक्टर सौरभ राठौड़ के नेतृत्व में शुरू

मेरा बेटा मेरी बेटी मेरी जान
12/08/2023

मेरा बेटा मेरी बेटी मेरी जान

बड़े दुखी हृदय के साथ कहना पड़ रहा है कि नहीं रहे हैं लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने वाले. मेरे ताया जी सरदार दय...
05/08/2023

बड़े दुखी हृदय के साथ कहना पड़ रहा है कि नहीं रहे हैं लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने वाले. मेरे ताया जी सरदार दया सिंह जी सरां

04/08/2023

बड़े ही दुखी हृदय के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे ताया जी दया सिंह सरां का आज निधन हो गया हैं बह काफी समय से बिमार चल रहे थे

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India live tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share