Vaishnav Eco

Vaishnav Eco About Economic

01/02/2022

Required field computer network engineer with min 4 years experience ! Server, network, firewall, Microsoft product knowledge must.
Job location - Goregaon, Mumbai.
Mail ID:
[email protected]
Compweb Solutions Pvt Ltd.

Pharmacy क्या होता है?B.Pharma यानि की Bachelor’s of PharmacyB.Pharma या Bachelor’s of Pharmacy, graduation level पर Pha...
25/10/2020

Pharmacy क्या होता है?

B.Pharma यानि की Bachelor’s of Pharmacy
B.Pharma या Bachelor’s of Pharmacy, graduation level पर Pharmacy का एक programme है।

B.Pharma 2 तरीकों से किया जा सकता है।
• पहला regular B.Pharma है जो आप अपनी 12 वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं।
• दूसरा है Lateral entry जो D.Pharma के बाद की जा सकती है। जिसका मतलब है कि D.Pharma के बाद आप B.Pharma के दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश पा सकते हैं।

D.Pharma या Diploma in Pharmacy diploma स्तर का एक full-time course है जो B.Pharma से अलग degree पर Pharmacy सिखाता है।

D.Pharma और B.Pharma Duration
B.Pharma:- Regular B.Pharma की अवधि 4 साल है और B.Pharma (lateral entry) 3 साल की है। यह उस व्यक्ति द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाता है जो Pharmacist के रूप में practice करना चाहता हो।
D.Pharma:- D.Pharma का course दो साल का है और यह चार सेमेस्टर में divided होता है।

Eligibility Condition for B.Pharma and D.Pharma

B.Pharma में admission पाने के लिए, उम्मीदवार को science stream के साथ अपना 12 वीं कक्षा की हो। कक्षा 12 वीं के छात्र द्वारा चुने गए अनिवार्य विषयों में Physics, Chemistry and Biology or Math में न्यूनतम 50-60% होने चाहिए।
और B.Pharma (Lateral Entry) में admission लेने के लिए आपने की हो D.Pharma 45% और SC/ST category candidates के case में 40% marks के साथ।

जबकि D.Pharma में admission पाने के लिए, उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से science stream में PCB या M के साथ न्यूनतम 45-60% अंकों के साथ 12 वीं कक्षा की हो, लेकिन उसने अपनी qualifying examinations में सभी subjects clear किए हों।

Admission process of D.Pharma and B.Pharma

B.Pharma course में admission Pharmacy Entrance Exam में लिए गएrank के आधार पर होती है जो लगभग सभी reputed pharmacy institutes द्वारा conduct करवाया जाता है।
जबकि D.Pharma course में admission आमतोर पर qualifying exam यानि की 12th class में लिए गए marks के आधार पर होती है। हालांकि कुछ reputed institutes D.Pharma course में admission देने के लिए entrance exam भी लेते हैं।

Course Curriculum of D.Pharma and B.Pharma

B.Pharma में institute के आधार पर प्रति वर्ष 6-12 subjects को cover किया जाता है और candidatesकी performance को May-June में एक annual examके आधार पर आंका जाता है, जो 80 अंकों का होता है और 10 अंकों की दो sessional exams होते हैं जो की Sep-Jan में आयोजित किए जाते हैं। हालांकि, कुछ college semester wise exam आयोजित करते हैं।

D.Pharma course में कुल 6 विषय शामिल हैं होते हैं, evaluation process लगभग B.Pharma की ही तरह है।

Fee Structure of D.Pharma and B.Pharma

B.Pharma courses का औसत शुल्क लगभग 1,50,000/-रु से 3,00,000/- रु government institutes में और private Institute में 3,00,000/-रु से 6,00,000/- रु होता है।

जबकि D.Pharma courses के फीस थोड़ी कम होती है। आप को सरकारी institutes में 40,000/- रु से 1,00,000/- रु और private institutes. में 80,000/- रु से 2,00,000/- रु तक देने पड सकते हैं।
Career Prospects and Job Opportunities after B.Pharma and D.Pharma

D.Pharma करने के बाद आप Government के साथ-साथ Private Sector में नौकरी पा सकते हैं। government sector में आपको Hospitals, Clinics, Railways, Medical corps of Armed forces, Employees' State Insurance Corporation आदि में नौकरी मिल सकती है। और private sector में आपके पास Pharmaceutical companies and Hospitals जैसे Forties आदि में काम करने के अवसर होते हैं।

B.Pharma करने के बाद D.Pharma की तरह ही आप Government/ Private Sector दोनों क्षेत्रों में समान या उच्च स्तर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

लेकिन B.Pharma करने के बाद आप के पास Drug Inspector exam, UPSC Exams, SSC Exams जैसे सभी graduate level के exams देने के options होते हैं और इसके साथ ही आप private sector में regulatory affairs, quality control, medical underwriting and production आदि के लिए भी जा सकते हैं। B.Pharma के Graduate MS Pharm, M.Pharma, Pharma D, MBA, Pharm जैसे उच्च अध्ययन के लिए जा सकते हैं और आप GPAT परीक्षा के लिए भी योग्य बन जाते हैं। एडमिशन की अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे - प्रोफेसर राहुल सिंह (ABS ACADEMY ) , मोबाइल - 9833074476

PNB और SSB में निकली नौकरियांPNB, SSB और सेंट्रल कोल फील्डस सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने ह...
22/09/2020

PNB और SSB में निकली नौकरियां
PNB, SSB और सेंट्रल कोल फील्डस सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

पंजाब नेशनल बैंक
पद- स्पेशलिस्ट ऑफिसर
पद संख्या- कुल 535 पद
अंतिम तिथि- 29 सितंबर, 2020
https://www.pnbindia.in/

आरबीआइ
पद- मेडिकल कंसल्टेंट
पद संख्या- कुल 07 पद
अंतिम तिथि- 9 अक्टूबर, 2020
https://www.rbi.org.in/

बीएसआइपी
पद- साइंटिस्ट बी
पद संख्या- कुल 12 पद
अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर, 2020
https://www.bsip.res.in/

सेंट्रल कोल फील्ड्स लि.
पद- ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 1565 पद
अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर, 2020
www.centralcoalfields.in/ind

नेशनल बुक ट्रस्ट
पद- संपादकीय सहायक
पद संख्या- कुल 15 पद
अंतिम तिथि- 23 सितंबर, 2020
https://www.nbtindia.gov.in/

नेशनल फर्टिलाइजर्स लि.
पद- इंजीनियर और मैनेजर
पद संख्या- कुल 40 पद
अंतिम तिथि- 25 सितंबर, 2020
www.nationalfertilizers.com

एनएचपीसी लिमिटेड
पद- ट्रेड इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 86 पद
अंतिम तिथि- 28 सितंबर, 2020
www.nhpcindia.com

एसएसबी
पद- कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 1522 पद
अंतिम तिथि- 27 सितंबर, 2020
https://ssb.nic.in/

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई
पद- एक्ट अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 1000 पद
अंतिम तिथि- 25 सितंबर, 2020
www.icf.indianrailways.gov.in

अरुणाचल प्रदेश पीएससी
पद- असिस्टेंट ऑडिटर
पद संख्या- कुल 11 पद
अंतिम तिथि- 26 सितंबर, 2020
https://appsc.gov.in

असम पीएससी
पद- असिस्टेंट इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 637 पद
अंतिम तिथि- 22 सितंबर, 2020
http://apsc.nic.in/

एचएसआइआइडीसी
पद- मैनेजर
पद संख्या- कुल 10 पद
अंतिम तिथि- 22 सितंबर, 2020
https://hsiidc.org.in/

एनएचडीसी लिमिटेड
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 21 पद
अंतिम तिथि- 25 सितंबर, 2020
https://www.nhdcindia.com/

सरकारी नौकरी, रुपए 1,60,000 होगी सैलेरी, करें अप्लाईनेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने ट्रेनी इंज...
15/09/2020

सरकारी नौकरी, रुपए 1,60,000 होगी सैलेरी, करें अप्लाई
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHPC) ने ट्रेनी इंजीनियर्स और प्रोफेशनल्स के 86 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा।
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर्स और प्रोफेशनल्स के 86 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। चयनित उम्मीदवारों को 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। इन भर्तियों के तहत ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) के लिए 30, मेकेनिकल के लिए 21, एचआर के लिए 5, लॉ के लिए 8, फाइनेंस के लिए 22 वैकेंसी निकाली गई हैं। इच्छुक आवेदक 28 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें अप्लाई
एनएचपीसी में नौकरी के इच्छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदकों के पास वैध गेट-2020 रजिस्ट्रेशन नंबर, यूजीसी नेट-जून 2020 एप्लीकेशन नंबर, क्लैट 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर और सीए/ सीएमए स्कोर/ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इनके बिना भरा गया आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

क्या है योग्यता
एनएचपीसी के ट्रेनी इंजीनियर सिविल और मेकेनिकल के पद के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री होनी जरूरी है। ट्रेनी ऑफिसर एचआर के पद के लिए 2 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ एमबीए डिग्री होनी अनिवार्य है। ट्रेनी ऑफिसर लॉ के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ लॉ में ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। ट्रेनी ऑफिसर फाइनेंस के लिए आवेदकों के पास सीए, आइसीडब्ल्यूए या सीएमए की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा सभी पदों के लिए आवेदकों की उम्र 1 अक्टूबर 2020 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
ट्रेनी इंजीनियर्स के पद के लिए योग्य आवेदकों का चयन गेट 2020 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा। ट्रेनी ऑफिसर एचआर के लिए चयन यूजीसी नेट जून 2020 के आधार पर होगा। ट्रेनी ऑफिसर लॉ के लिए योग्य आवेदकों का चयन क्लैट 2020 के जरिए किया जाएगा। ट्रेनी ऑफिसर फाइनेंस के लिए योग्य आवेदकों का चयन सीए या सीएमए के स्कोर पर होगा।

वैष्णव इकोनॉमिक्स , 15 सितम्बर 2020

सरकारी विभागों में निकली हजारों नौकरियां, आज ही करें अप्लाईSSB सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करन...
14/09/2020

सरकारी विभागों में निकली हजारों नौकरियां, आज ही करें अप्लाई
SSB सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में...

नेशनल हाउसिंग बैंक
पद- असिस्टेंट मैनेजर
पद संख्या- कुल 16 पद
अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2020
https://nhb.org.in/

नैनीताल बैंक लिमिटेड
पद- पीओ और क्लर्क
पद संख्या- कुल 155 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
www.nainitalbank.co.in

आइबीपीएस
पद- सीआरपी क्लर्क-10
पद संख्या- कुल 1557 पद
अंतिम तिथि- 23 सितंबर, 2020
https://www.ibps.in/

एनएलसी इंडिया लिमिटेड
पद- अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 675 पद
अंतिम तिथि- 20 सितंबर, 2020
https://www.nlcindia.com

सीएसएमसीआरआइ
पद- प्रोजेक्ट असोसिएट आदि
पद संख्या- कुल 14 पद
अंतिम तिथि- 21 सितंबर, 2020
www.csmcri.res.in/home

बीईसीआइएल
पद- डिप्टी मैनेजर आदि
पद संख्या- कुल 38 पद
अंतिम तिथि- 21 सितंबर, 2020
www.becil.com/vacancies

ईसीआइएल
पद- आइटीआइ ट्रेड अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 285 पद
अंतिम तिथि- 19 सितंबर, 2020
http://www.ecil.co.in/

एनएचपीसी
पद- ट्रेनी इंजीनियर,ट्रेनी ऑफिसर
पद संख्या- कुल 86 पद
अंतिम तिथि- 28 सितंबर, 2020
www.nhpcindia.com

एएआइ
पद- जूनियर एग्जीक्यूटिव
पद संख्या- कुल 180 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
https://aai.aero/

एनएससीएल
पद- असिस्टेंट ग्रेड 1, एमटी आदि
पद संख्या- कुल 223 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
https://www.indiaseeds.com

बीईएल
पद- ट्रेनी इंजीनियर आदि
पद संख्या- कुल 18 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
https://www.bel-india.in/

एसएसबी
पद- कॉन्स्टेबल
पद संख्या- कुल 1522 पद
अंतिम तिथि- 27 सितंबर, 2020
https://ssb.nic.in/

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे
पद- एक्ट अप्रेंटिस
पद संख्या- कुल 4499 पद
अंतिम तिथि- 15 सितंबर, 2020
www.nfr.indianrailways.gov.in/

For more information on courier Contact Vimal Swami ; 8769466611
11/09/2020

For more information on courier
Contact Vimal Swami ; 8769466611

11/09/2020
For bulk order call A C Vaishnav +91 6353 467 071
11/09/2020

For bulk order call A C Vaishnav +91 6353 467 071

10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर निकलीं भर्तियां, 15 सितंबर 2020 को रात 10 बजे से पहले करें अप्लाईनॉर्थ-ईस्ट फ्रं...
11/09/2020

10वीं पास के लिए रेलवे में 4499 पदों पर निकलीं भर्तियां, 15 सितंबर 2020 को रात 10 बजे से पहले करें अप्लाई
नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत 4499 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक आवेदक 15 सितंबर 2020 को रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर योग्य आवेदकों का चयन 10वीं कक्षा के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। भर्तियों की विस्तृत जानकारी पाने के लिए इच्छुक आवेदक एनएफआर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
क्या है योग्यता
अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों के 10वीं कक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं। साथ ही आवेदकों के पास नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किया गया नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2020 को 15 साल से कम और 24 साल या उससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में एससी/ एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को छूट दी जाएगी।
कैसे होगा चयन
योग्य आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों के 10वीं कक्षा के मार्क्स और आइटीआइ परीक्षा के मार्क्स के आधार पर यह लिस्ट तैयार की जाएगी। 10वीं कक्षा और आइटीआइ में मार्क्स के औसत के आधार पर पैनल होगा। मेरिट लिस्ट ट्रेड वाइज, यूनिट वाइज और कम्यूनिटी वाइज तैयार की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई
रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 100 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। यह फीस ऑनलाइन ही जमा करवानी होगी। हालांकि, एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला आवेदकों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी। आवेदकों को फॉर्म भरते समय अपनी स्कैन्ड फोटोग्राफ और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे।

दिल्ली मेट्रो ने मैनेजर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की ये है। 22 सितंबर है आखिरी तारीखदिल्ली मेट्रो ने मैनेजर ...
11/09/2020

दिल्ली मेट्रो ने मैनेजर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की ये है। 22 सितंबर है आखिरी तारीख
दिल्ली मेट्रो ने मैनेजर समेत इन पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन की ये है। 22 सितंबर है आखिरी तारीख
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच दिल्ली मेट्रो ने एक तरफ जहां दोबारा सेवा बहाल करके लोगों को राहत दी है। वहीं नौकरी के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकालकर युवाओं की उम्मीद भी बढ़ाई है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लिमिटेड ने असिस्टेंट मैनेजर से लेकर सुपरवाइज तक की वैकेंसी निकाली है। हर पद के लिए अलग-अलग योग्यता वाले कैंडिडेट की जरूरत है। अगर आप भी इसमें आवेदन करने के इच्छुक हैं तो नीचे दी गई डिटेल्स देखें।
इन पदों पर निकाली वैकेंसी
मैनेजर : 1
असिस्टेंट मैनेजर : 1
सुपरवाइजर (इंस्पेक्शन): 1
आवेदन करने की आखिरी तारीख: 22 सितंबर 2020
योग्‍यता
असिस्टेंट मैनेजर/मैनेजर (इंस्पेक्शन): इस पद के लिए आवेदन करने पर आवेदक के पास बीई इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल डिप्लोमा की जरूरत होगी।
आयु सीमा
सुपरवाइजर (इंस्पेक्शन): आवेदक की न्यूनतम आयु 58 वर्ष और अधिकतम- 61 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) लिमिटेड जॉब 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें डीएमआरसी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें सारी डिटेल्स भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी के साथ सबमिट करना होगा। बाकी विस्तृत जानकारी आप दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट से ले सकते हैं।
वेतन
मैनेजर (इंस्पेक्शन): 90,200
असिस्टेंट मैनेजर (इंस्पेक्शन): 70,180
सुपरवाइजर (इंस्पेक्शन): 61,380

क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य के पदों पर निकली भर्ती, 19 सितम्बर 2020 तक करें अप्लाईNCTE Recruitment 2020: र...
11/09/2020

क्लर्क, असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर सहित अन्य के पदों पर निकली भर्ती, 19 सितम्बर 2020 तक करें अप्लाई
NCTE Recruitment 2020: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सहायक, आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी) व डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 18 पदों पर भर्ती निकाली है | उक्त पदों के लिए योग्य उम्मीद्वार आवेदन 19 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | इस NCTE Vacancy 2020 के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता संबंधी सभी जरुरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। इस पोस्ट में, हम NCTE भर्ती से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे आधिकारिक अधिसूचना, भर्ती कार्यक्रम, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया,परीक्षा शुल्क, पात्रता रिक्ति, चयन प्रक्रिया, आदि के बारे में जानकारी दी है।

Click here for apply online : https://cdn.digialm.com//EForms/configuredHtml/1258/63716/Registration.html

असिस्टेंट - 3 पद
शैक्षणिक योग्यता - स्नातक
आयु सीमा - 20 से 27 वर्ष

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी - 3 पद
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास एवं 100 शब्द प्रति मिनट की गति हिन्दी/अंग्रेजी शॉर्टहैंड। कंप्यूटर पर डाटा एंट्री व वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान।
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

स्टेनोग्राफर ग्रेड डी- 6
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास
डिक्टेशन : 10 mts. @ 80 w.p.m.
ट्रांसक्रिप्शनव : 65 mts. (Eng.) 75 mts. हिन्दी) (मैनुअल टाइपराइटर) या 50 mts. (इंग्लिश). 65 mts. (हिन्दी) (कंप्यूटर पर)
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)- 01
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास एवं 15000 से अधिक की डिप्रेशंस
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष

एलडीसी - 5
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास
कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग। कंप्यूटर पर काम करने का ज्ञान।
आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष

सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
आवेदन का अनारक्षित (GEN/OBC) सहायक और आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ 1250/- रूपये तथा आशुलिपिक ग्रेड- ‘डी’, अवर श्रेणी लिपिक (एलडीसी) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) वालो को 1000/- रूपये और आरक्षित /महिला (SC/ST/PWd/All Female) का कोई शुल्क नहीं लगेगा । फीस सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देंखे |

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vaishnav Eco posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share