Adiva Times

Adiva Times हम रूबरू करवाएंगे हर खबर से ।।

*पालमपुर होली से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव : आशीष बुटेल*  *11 से 14 मार्च तक होगा पालमपुर होली महोत्सव* पालमपुर, 10 जनवरी...
10/01/2025

*पालमपुर होली से लोगों का भावनात्मक जुड़ाव : आशीष बुटेल*

*11 से 14 मार्च तक होगा पालमपुर होली महोत्सव*

पालमपुर, 10 जनवरी :- राज्य स्तरीय होली महोत्सव 2015 का आयोजन 11 से 14 मार्च तक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में धूमधाम से किया जायेगा।
महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर आतमा परियोजना के सभागार में पालमपुर के विधायक, आशीष बुटेल की विशेष उपस्थिति में उत्सव समिति के गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों ने मंथन किया।
आशीष बुटेल ने कहा कि पालमपुर होली महोत्सव अपना विशेष महत्व है और वर्षों से उत्सव का आयोजन धूमधाम और हर्षोल्लास से हो रहा है। उन्होंने कहा कि होली महोत्सव सरकार या किसी पार्टी का उत्सव नहीं बल्कि लोगों की अटूट आस्था का प्रतीक है। सभी के सामूहिक सहयोग से पालमपुर होली के महत्व को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने पालमपुर होली के स्तर को बढ़ाने और अधिक आकर्षित बनाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पालमपुर वासियों की सहभागिता और सहयोग से ही प्रतिवर्ष पालमपुर होली की प्रतिष्ठा देश-विदेश में बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि पालमपुर होली से लाखों लोगों भावनात्मक जुड़ाव है और आयोजन समिति को उत्सव को अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने आयोजन समिति को उत्सव की भव्यता को बढ़ाने के लिये लोगों से सुझाव भी आमंत्रित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्सव में आयोजित होने वाली सभी कार्यक्रमों, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, दंगल, प्रदर्शनियों और अन्य सभी गतिविधियों को अधिक मनोरंजक बनाकर सभी सहभागिता को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों से बढ़- चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया।
बुटेल ने कहा कि उत्सव के दौरान लगाई जाने वाली प्रदर्शनियों में सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित हो और सभी विभाग प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का के प्रसार प्रसार प्रचार को सुनिश्चित बनाएं। विधायक ने कहा कि होली कला मंच रिपेयर के साथ मंच को आकर्षक रूप देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं ताकि महोत्सव से पूर्व अच्छा मंच तैयार हो।
एसडीएम पालमपुर एवं उत्सव समिति की अध्यक्ष नेत्रा मेती ने विधायक का स्वागत किया तथा बैठक की कार्रवाई को संचालित किया। उन्होंने इस अवसर पर पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और विभिन्न विभागों को धन संग्रह के लिए लक्ष्य पूर्ण करने का आग्रह किया ।
बैठक में महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां, खेलकूद प्रतियोगिताओं, फ्लावर शो, फैंसी ड्रेस, बेबी शो, डॉग शो, फन गेम्स, होली स्मारिका, कानून, सांस्कृतिक आयोजनों, परिवहन एवं ट्रैफिक व्यवस्था, विभिन्न कमेटियों की झांकियों इत्यादि के आयोजन पर चर्चा की गई।
बैठक में महापौर नगर निगम गोपाल नाग, उपमहापौर राज कुमार, निगम पार्षद, त्रिलोक चन्द, पुलिस उप अधीक्षक लोकेंद्र नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरिंदर सूद, प्रोबेशनर
आईएएस अंजलि गर्ग, तहसीलदार साजन बग्गा, उपनिदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान सहित विभिन्न कमेटियों के संयोजक उपस्थित और समिति के सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

पालमपुर, 9 जनवरी 2025:*चली चलाई उप तहसील पर तालाबंदी क्यों जनता को जवाब दें*पहले चली चलाई उप तहसील पर तालाबंदी कर दी, अब...
09/01/2025

पालमपुर, 9 जनवरी 2025:

*चली चलाई उप तहसील पर तालाबंदी क्यों जनता को जवाब दें*
पहले चली चलाई उप तहसील पर तालाबंदी कर दी, अब जनता का आक्रोश सामने आया तो उप तहसील की घोषणा कर दी गई। कांग्रेस की इस कूटनीति पर जनता किस प्रकार तथा क्यों भरोसा करें। प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कैबिनेट में पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चचियां में उप तहसील खोले जाने बारे लिए गए निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान जनता की भावनाओं के अनुरूप चचियां में उप तहसील को खोला गया तथा विधिवत स्टाफ की तैनाती कर कार्य भी आरंभ कर दिया गया।अस्थाई रूप से कानूनगो कार्यालय चचियां में नायब तहसील भवन की व्यवस्था की गई, जोगिन्द्र अवस्थ्यी उस समय स्थायी रूप से नायब तहसीलदार के रूप में स्वतन्त्र रूप से कार्यरत थे, उन्हाने 8 अक्तूबर से 2022 से लेकर दिसंबर 2022 तक एक रिकार्ड समय में क्षेत्र की जनता के 1600 प्रमाण पत्र जारी किए गए। जहां इस उपतहसील कार्यालय खुलने से पालमपुर न जाने से समय की बचत हुई वहीं गरीब लोगों का बस में आने जाने के किराए से भी भरपूर राहत मिली थी। परंंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बननें के पश्चात स्थानीय विधायक की संकुचित राजनीतिक सोच के कारण इस उप तहसील पर ताालाबंदी कर दी गई। 2 वर्ष तक जब तालाबंदी नहीं खुली तो क्षेत्र की जनता ने अपनेे अधिकार की लड़ाई के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर पास भरी नजरोंं से देखा व सड़क पर उतरने का निर्णय लिया। जनता की मांग पर भारतीय जनता पार्टी ने 10 जनवरी को जनहित में आक्रोश रैली के आयोजन का निर्णय लिया। ऐसे में पालमपुर के विधायक ने जनता के आक्रोश को भांपा तथा अब आनन-फानन में कैबिनेट की बैठक में उप तहसील की घोषणा की गई। त्रिलोक कपूर ने कहा कि जब तक तालाबंदी नहीं खुलती क्षेत्र की जनता चैन से नहीं बैठेगी तथा अपने अधिकार को लेकर रहेगी। कपूर ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पालमपुर क्षेत्र में हर जगह बेसहारा पशुओं की भरमार के कारण आस-पास क्षेत्र के किसानो के खेतों की फसल उजड जाती थी, और यही नहीं सडक पर ऐसे पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना के कारण जिन्दगी भी चली जाती है। भाजपा की सरकार ने इन विषयों को गम्भीरता से लेते हुए, पालमपुर क्षेत्र की बडसर पंचायत के तहत कुडन नामक स्थान पर गो सेंक्चुअरी के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करके उसके निर्माण हेतु आवश्यक धन की व्यवस्था लगभग 2 करोड 92 लाख रुपये का बजट प्रावधान करके एक रिकार्ड समय में इस कार्य को पूर किया गया था, जिसमें 2 करोड 40 लाख रु. खर्च हुए थे और शेष 42 लाख रुपये वहां के लिए स्थायी रूप से पानी की व्यवस्था और गौशाला को प्रारम्भ में चलाने के लिए बजट भी सुरक्षित किया गया व 14 अक्टूबर 2022 को जैसे ही इसका लोकापर्ण हुआ, दुर्भाग्यवश उसी ही समय अचानक पूरे प्रदेश में पशुओं से जुडी एक लैम्पी महामारी वीमारी ने हजारों पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण पशुपालन विभाग के प्रोटोकॉल के मुताविक ऐसी स्थिति में वेसहारा पशुओं को इकटठा नहीं रखा जा सका ।कपूर ने कहा कि दुख इस बात का है कि कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने के बावजूद कांग्रेस विधायक को कुडन गो सेंक्चुअरी में न तो जाने का वक्त मिला और न उसकी याद आई । उन्होंने कहा कि जब तक की काऊ सेंचुरी बहाल नहीं किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगरी क्षेत्र की 15 पंचायत को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग अधिनियम के अंतर्गत लाकर जो अन्य ग्रामीण जनता के साथ किया गया है उसे लेकर भी जनता चुप नहीं रहेगी तथा इस अन्याय पूर्ण पग के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।

पालमपुर, 9 जनवरी : पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का चचियां (नगरी) उप-तहसील का दर्जा द...
09/01/2025

पालमपुर, 9 जनवरी : पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का चचियां (नगरी) उप-तहसील का दर्जा देने के लिये आभार प्रकट किया है।

बुटेल ने कहा कि पूर्व सरकार में चचियां (नगरी) को उप-तहसील का दर्जा दिया गया था। उन्होंने कहा कि केवल नायब तहसीलदार और एक क्लर्क के सहारे उप-तहसील आरम्भ की गई थी। उन्होंने कहा कि बिना बजट के प्रावधान और स्टाफ के आरम्भ उप-तहसील से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उप-तहसील चचियां के लिये बजट और पदों की स्वीकृति के साथ कैबिनेट की मंजूरी देकर आरम्भ करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वे, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से चचियां उप-तहसील कार्यालय आरंभ करने को लेकर मिले थे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों की जनभावनाओं और मांग को ध्यान में रखकर उप-तहसील का दर्जा देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी पदों को भर कर और इसके अधीन आने वाले सारे रिकॉर्ड को ट्रांसफर कर उप-तहसील को आरम्भ किया जायेगा।

🙏आरती श्रृंगार दर्शन🙏आज की शुभ तिथि 2,,1,,2025माँ भगवती का आर्शीवाद सब भक्तो पर बना रहे  मां भगवती सबकी मनोकामना पूर्णकर...
02/01/2025

🙏आरती श्रृंगार दर्शन🙏
आज की शुभ तिथि 2,,1,,2025
माँ भगवती का आर्शीवाद सब भक्तो पर बना रहे मां भगवती सबकी मनोकामना पूर्णकरे ।

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हुआ. कुल्लू जिले की बंजार घाटी में कड़ाके की ठंड में भीषण अग्...
02/01/2025

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन बड़ा हादसा हुआ. कुल्लू जिले की बंजार घाटी में कड़ाके की ठंड में भीषण अग्निकांड हुआ है. बुधवार को बंजार घाटी के जिभी के तांदी गांव में आग लग गई और फिर एक के बाद एक, पूरा गांव आग की चपेट में आ गया. इस अग्निकांड में लकड़ी से बने 17 घर, 7 गोशालाएं और देवता का भंडार भी जलकर राख हो गया. घटना के बाद गांव के 100 के करीब लोगों के सिर से छत छिन गई. आग बुझाने के लिए लगातार लोग और फ्रायर बिग्रेड की टीम लगी रही, लेकिन घरों को नहीं बचाया जा सका. करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू तो पाया गया, लेकिन तब तक सब कुछ राख हो गया था.

पालमपुर कांग्रेस को मिली नई टीम आशीष बुटेल बोले हर चुना गया पदाधिकारी जिम्मेदारी से करेगा कार्य पालमपुर हिमाचल प्रदेश मे...
24/12/2024

पालमपुर कांग्रेस को मिली नई टीम

आशीष बुटेल बोले हर चुना गया पदाधिकारी जिम्मेदारी से करेगा कार्य

पालमपुर

हिमाचल प्रदेश में पीसीसी भंग होने के बाद आज पहली ब्लॉक कांग्रेस पालमपुर की बैठक
पालमपुर के रोटरी भवन में अखिल भारतीय कांग्रेस के ऑब्ज़र्वर
शांतनु चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शशि कपूर को पालमपुर असेंबली का अध्यक्ष आशीष कुमार को
रूरल पालमपुर का अध्यक्ष
अश्वनी भट्ट को अर्बन पालमपुर का अध्यक्ष बनाया गया सभी पदाधिकारियों जहाँ बधाई दी गई वहीं संगठन के लिए अच्छा काम करने की भी नसीहत दी गई । मीटिंग में पालमपुर के विकास कार्यो को लेकर भी अहम चर्चा की गई जिसमें चुने गए प्रतिनिधियों को पालमपुर क्षेत्र में विकास के कार्यो पर अच्छे से कार्य करने की नसीहत दी गई

बैठक में नींदा प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी के ऊपर की गई टिपण्णी पर कड़ा विरोध किया गया ।
इस बैठक में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ब्रिज बिहारी लाल बुटेल , विधायक पालमपुर आशीष बुटेल , शांतनु चौहान , करुण शर्मा ,विनोद कपूर , गोपाल नाग त्रिलोक चंद
सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार हाइड्रो - टूरजिम के ऊपर तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट निदेशक राकेश प्रजापति को सौंपते हुए विधुत ...
19/12/2024

इन्साफ संस्था द्वारा धोलाधार हाइड्रो - टूरजिम के ऊपर तैयार फिजिबिलिटी रिपोर्ट निदेशक राकेश प्रजापति को सौंपते हुए विधुत विभाग से सेवानिवृत्त निदेशक इंजीनियर पवन कोहली , इंजी जी सी भट्ट , इंजी अरुण गुप्ता , इंजी एस सी घारिया , संस्था के प्रतिनिधि प्रेम गुलेरिया व अध्यक्ष पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।

प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी ट्रस्ट बनखंडी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ।देश के जाने-माने गायक बादशाह हमेशा की तरह मां...
13/12/2024

प्राचीन मंदिर माता श्री बगलामुखी देवी ट्रस्ट बनखंडी कांगड़ा हिमाचल प्रदेश ।
देश के जाने-माने गायक बादशाह हमेशा की तरह मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे ।

पालमपुर नगर निगम ने आयोजित की एड्स जागरूकता कार्यशालापालमपुर, 12 दिसंबर 2024: सरकार द्वारा दिसंबर माह को एड्स जागरूकता म...
12/12/2024

पालमपुर नगर निगम ने आयोजित की एड्स जागरूकता कार्यशाला

पालमपुर, 12 दिसंबर 2024: सरकार द्वारा दिसंबर माह को एड्स जागरूकता माह के रूप में घोषित किया गया है। इसी के तहत, पालमपुर नगर निगम ने आज एक महत्वपूर्ण एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला में पालमपुर शहर के विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर गोपालपुर और उनकी टीम ने एचआईवी/एड्स से सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। सिविल अस्पताल पालमपुर के परामर्श स्टाफ ने इस बीमारी की जांच करवाने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एड्स भी अन्य बीमारियों की तरह है और दवाओं के माध्यम से इसका इलाज संभव है। कार्यशाला में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और स्वच्छता कर्मचारियों ने भाग लिया।
माननीय पार्षद श्री संजय राठौर, श्री राकेश कुमार, श्रीमती पूनम बाली और श्रीमती राधा सूद ने भी सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया।
चिकित्सा स्टाफ ने शहर में बढ़ते नशीले पदार्थों के खतरे और नशीले पदार्थों के सेवन से बचने के विभिन्न तरीकों पर भी प्रकाश डाला, ताकि हमारे बच्चों को नशे से बचाया जा सके।

*आशीष बुटेल ने नवाजे डाढ़ के होनहार* पालमपुर ,5 दिसंबर : पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति क...
05/12/2024

*आशीष बुटेल ने नवाजे डाढ़ के होनहार*

पालमपुर ,5 दिसंबर : पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का आधार मजबूत बनाती है। सरकार ने प्रदेश में मजबूत शैक्षणिक व्यवस्था और गुणात्मक शिक्षा को सुनिश्चित बनाया है।
विधायक वीरवार को पालमपुर निर्वाचन क्षेत्र के ग्रीन व्यू पब्लिक हाई स्कूल डाढ के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में अनुशासन और संस्कारों का होना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कह की विद्यार्थी लगातार मेहनत और बेहतर प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष भर की गतिविधियों के लिए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह महत्वपूर्ण होता है। जिसमें शैक्षणिक एवं बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाते हैं।
उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेने और अधिक मेहनत करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। उन्होंने छात्रों को नशे जैसी कुरीतियों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी विशेष प्राथमिकता है। उन्होंने खटेहड़ और टम्बर संपर्क मार्ग की जल्द मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया। उन्होंने डाढ़ चौक में सोलर लाइट लगाने की घोषणा की ताकि लोगों को आवाजाही में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। विधायक ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रोत्साहन के लिए 21 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।
आशीष बुटेल ने स्कूल के शैक्षणिक व अन्य बहुआयामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने विधायक का स्वागत किया और स्कूल की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पहले विधायक को स्कूल के प्रबंधक हरबंस लाल कोंडल द्वारा शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
स्कूली विद्यार्थियों द्वारा इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत डाढ़ प्रधान, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अभय कोहली, चंद्रेश, बंदना, राजकुमार शर्मा, अमित कुमार, सहित स्कूल के अध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

05/12/2024

Hamirpur: किन्नरों को मिलने वाली शगुन बधाई राशि निर्धारित, नहीं तो होगी कार्रवाई ।।

*ब्रेकिंग न्यूज़* नगरोटा बगवां के साथ लगते मलां में हुआ बस और कार का जोरदार एक्सीडेंट, बस मकान में जा घुसी
05/12/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*

नगरोटा बगवां के साथ लगते मलां में हुआ बस और कार का जोरदार एक्सीडेंट, बस मकान में जा घुसी

*प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया हिमाचल का नाम रोशन : हेमराज बैरवा*  *भारतीय नोसेना के नाम रहा डॉ वाई ...
01/12/2024

*प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया हिमाचल का नाम रोशन : हेमराज बैरवा*

*भारतीय नोसेना के नाम रहा डॉ वाई एस परमार वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब*

*उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पुरस्कृत की विजेता टीमें*

पंचरुखी, 1 दिसंबर :- 21वीं अखिल भारतीय डॉ. वाई एस परमार मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब भारतीय नोसेना ने आपने नाम दर्ज किया। भारतीय नोसेना की टीम ने कड़े मुकाबले में भारतीय सेना को 3-1 से पराजित किया।
जबकि तीसरे स्थान के लिये उत्तराखंड और उत्तर रेलवे की टीमों के मध्य हुए कड़े मुकाबले में उत्तराखंड ने उत्तर रेलवे को पराजित किया।
उपायुक्त कांगड़ा ने खिताब हासिल करने वाली भारतीय नोसेना की टीम को ट्रॉफी और 2 लाख देकर पुरस्कृत किया। दूसरे स्थान पर रही भारतीय सेना की टीम को ट्रॉफी और एक लाख तथा तीसरे स्थान पर रही उत्तराखंड की टीम को ट्रॉफी और 75 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। उत्तराखंड की टीम ने कड़े मुकाबले में उत्तर रेलवे की टीम को 3 -1 से पराजित किया।
उपायुक्त ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचरुखी में देश के नामी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इससे स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति जागृती आयेगी। उन्होंने कहा कि पंचरुखी में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तैयार खेल मैदान का लाभ स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि खेल विभाग के माध्यम से भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला में होगा । इससे खिलाड़ियों को अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है। कांगड़ा ज़िला के जयसिंहपुर तथा देहरा में बहुउद्देशीय खेल परिसर बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस खेलों और खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय अधोसंरचना तैयार करने पर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसी प्रतिभाओं को केवल निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भी हिमाचल प्रदेश से संबंधित कई खिलाड़ी ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर युवा सेवायें एव खेल विभाग के सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक सनत कलेट के असमय निधन पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पॉल, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, अनुराग वर्मा सहित खेल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न टीमों के खिलाड़ी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

28/11/2024

*आज से 6 दिसंबर तक पालमपुर में होगा ई-परिवार पंजीकरण*

पालमपुर, 28 नवंबर :- नगर निगम पालमपुर के आयुक्त, डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, नगर निगम पालमपुर द्वारा शुक्रवार से ई-परिवार पंजीकरण अभियान आरम्भ किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के वार्ड नंबर 3-पालमपुर खास (गुरुद्वारा) के पास 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। वार्ड नंबर 4-आईमा (राधा-कृष्ण मंदिर) के पास 02, 03 व 04 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से शिविर आरम्भ होगा।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 5-सुघर (अम्बेदकर भवन) के पास 04, 05 व 06 दिसंबर और वार्ड नंबर 7- बिन्द्रावन (नये पंचायत घर कल्यारकड़) के पास 29, 30 नवंबर व 01 दिसंबर, सुबह 10 बजे से ई- परिवार पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पंजीकरण के लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज रहेंगे।
आयुक्त ने बताया कि वार्ड वासियों के अलावा, अन्य वार्डों के निवासी भी शिविर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने निर्धारित तिथि और समय पर शिविर में उपस्थित होकर अपना ई-परिवार पंजीकरण करवाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नगर निगम कार्यालय पालमपुर में भी दिनांक 29 नवंबर से ई-परिवार पंजीकरण करवाने की सुविधा दी जायेगी। जो व्यक्ति किसी कारणवश उक्त स्थानों पर परिवार पंजीकरण नहीं करवा पाये हैं वह 29 नवंबर से किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 10:00 से शाम 05:00 बजे तक नगर निगम कार्यालय पालमपुर आकर पंजीकरण करवा सकते।

आज NSUI पालमपुर ने  संकल्प अभियान (Break the Drug Chain) के तहत आज छात्रों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला...
26/11/2024

आज NSUI पालमपुर ने संकल्प अभियान (Break the Drug Chain) के तहत आज छात्रों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और शपथ ली कि वे देवभूमि हिमाचल को नशा मुक्त बनाएंगे। साथ ही, नशे के व्यापारियों और नशाखोरों के खिलाफ NSUI द्वारा प्रदेशभर में चलाई जा रही लड़ाई में अपना सहयोग देने का वादा किया।

यह अभियान युवाओं को जागरूक कर एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

आज के आरती श्रृंगार दर्शन 🙏🙏
26/11/2024

आज के आरती श्रृंगार दर्शन 🙏🙏

15/11/2024

नगरोटा बगवां जूस फैक्ट्री के पास दो बसों की जोरदार टक्कर

13/11/2024

हिमाचल हाईकोर्ट ने 6 मुख्य संसदीय सचिव हटाए

हाईकोर्ट ने बुधवार (13 नवंबर) को CPS केस पर सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Adiva Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share