Vedant Darshan News "VDN"

  • Home
  • Vedant Darshan News "VDN"

Vedant Darshan News "VDN" Daily Latest News Provider

24/09/2021
23/08/2021

ये Video देखने के बाद Gol Gappe खाने का मन नहीं करेगा

23/08/2021

2:30 मिनिट में काबुल का एजेंडा ( यातनाओं की पूरी सच्चाई )

20/08/2021

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर उनको प्रदेश की 18 खेल अकादमियों में परिक्षण देकर तरासेगें सीएम शिवराज

उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत; क्या आपको मिलेगा लाभ? कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?भास्क...
10/08/2021

उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत; क्या आपको मिलेगा लाभ? कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?

भास्कर एक्सप्लेनर:उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत; क्या आपको मिलेगा लाभ? कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
16 मिनट पहलेलेखक: आबिद खान

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना के दूसरे चरण (PMUY 2.0) की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरुआत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात भी की।

साल 2016 में उत्तर प्रदेश से ही योजना के पहले चरण की शुरुआत हुई थी। इसी साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त LPG कनेक्शन के लिए भी फंड जारी किया था। ये अतिरिक्त कनेक्शन उन गरीब परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्जवला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

भास्कर एक्सप्लेनर:उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत; क्या आपको मिलेगा लाभ? कैसे कर सकेंगे आवेदन और किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
16 मिनट पहलेलेखक: आबिद खान

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना के दूसरे चरण (PMUY 2.0) की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए योजना की शुरुआत हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों से बात भी की।

साल 2016 में उत्तर प्रदेश से ही योजना के पहले चरण की शुरुआत हुई थी। इसी साल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्जवला योजना के तहत 1 करोड़ अतिरिक्त LPG कनेक्शन के लिए भी फंड जारी किया था। ये अतिरिक्त कनेक्शन उन गरीब परिवारों को दिए जाएंगे, जो उज्जवला योजना के पहले चरण में शामिल नहीं हो सके थे।

आइए समझते हैं, उज्जवला योजना क्या है? पहले और दूसरे चरण में क्या बदला है? क्या आपको भी इस योजना का लाभ मिल सकता है? आवेदन कैसे किया जा सकता है? और जरूरी डॉक्युमेंट्स क्या हैं?

पहले उज्जवला योजना के बारे में जान लीजिए

'स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन' के नारे के साथ 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से उज्जवला योजना के पहले चरण की शुरुआत की गई थी। इसके तहत 5 करोड़ गरीब परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा गया था। योजना को लाने का उद्देश्य महिलाओं को चूल्हे के धुंए से बचाकर उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाना और LPG का उपयोग बढ़ाकर प्रदूषण को कम करना था।

अप्रैल 2018 में सरकार ने योजना के लाभार्थियों का दायरा बढ़ाते हुए 7 और कैटेगरी की महिलाओं को भी योजना में शामिल किया था। इनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अंत्योदय अन्न योजना, अति पिछड़ा वर्ग, चाय बागान वर्कर, वनवासी और द्वीपों में रहने वाले लोग शामिल हैं। इसके बाद लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ हो गई।

दूसरे चरण में क्या बदला है?

उज्जवला के पहले चरण में सरकार LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपए (डिपॉजिट मनी) की आर्थिक सहायता देती थी। इस योजना के तहत गैस कनेक्शन पाने वाले परिवार स्टोव और सिलेंडर के लिए बिना ब्याज के लोन भी ले सकते थे। दूसरे चरण में LPG कनेक्शन के अलावा पहले सिलेंडर की रीफिलिंग भी फ्री होगी। इसके अलावा गैस चूल्हा भी मुफ्त में दिया जाएगा।

दूसरे चरण में आवेदन के लिए जरूरी पेपरवर्क और डॉक्युमेंट को भी कम किया गया है। केवाईसी के लिए किसी नोटरी या हलफनामे की जरूरत नहीं होगी। साथ ही दूसरी जगह पर रह रहे लोगों के पास अगर निवासी प्रमाण पत्र नहीं है, तो उन्हें सेल्फ डिक्लेरेशन का ऑप्शन भी मिलेगा। नौकरीशुदा लोगों और प्रवासी मजदूरों को इस कदम से बड़ी राहत मिलेगी।

योजना के तहत किसे मिलेगा गैस कनेक्शन?

18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को। महिला नीचे दी गई किसी एक कैटेगरी में से होनी चाहिए।
एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व-चाय बागान जनजाति, वन निवासी, 14-सूत्रीय घोषणा के अनुसार SECC परिवारों या आइलैंड और रिवर आइलैंड में रहने वाले लोग। घर में किसी भी कंपनी का कोई दूसरा गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में भी जान लीजिए

1.असम और मेघालय को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लिए eKYC होना जरूरी है।
2.पहचान और पते के प्रमाण के लिए आधार कार्ड। (असम और मेघालय के लिए जरूरी नहीं)
राशन कार्ड या ऐसा डॉक्युमेंट जिसमें परिवार के सदस्यों के नाम हो।
3.लाभार्थी और परिवार के व्यस्क सदस्यों का आधार कार्ड।
4.बैंक अकाउंट नंबर और IFSC ।
5.पासपोर्ट साइज फोटो।

**आधार कार्ड में दूसरी जगह का पता होने पर आप वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, राशन कार्ड, बिजली/ टेलीफोन बिल (पिछले 3 महीने तक का), पानी बिल, फ्लैट अलॉटमेंट/पजेशन लेटर, LIC पॉलिसी, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट, लीज एग्रीमेंट का इस्तेमाल भी एड्रेस प्रूफ के तौर पर दे सकते हैं।

PM Kisan Updates: आज पीएम मोदी 9.75 करोड़ किसानों के खातों में जमा करेंगे 2000 रुपए की किस्तPM Kisan: प्रधानमंत्री किसान...
09/08/2021

PM Kisan Updates: आज पीएम मोदी 9.75 करोड़ किसानों के खातों में जमा करेंगे 2000 रुपए की किस्त

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 2000 रुपए की अगली किस्त आज जमा होगी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.75 करोड़ किसान परिवारों को यह सौगात देंगे। इस मौके पर पीएम मोदी किसानों को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी सोमवार को 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की योजना है। इसकी राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। योजना के तहत विभिन्न श्रेणियां बनाई गई हैं। किसान अपना स्टेटस पीएम किसान ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in पर या मोबाइल एप के जरिए चेक कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 8वीं किस्त जारी की थी।

आज देश लौटेंगे ओलंपिक के पदक विजेता, दिल्ली में होगा भव्य स्वागत, कार्यक्रम में पीएम मोदी भी ले सकते हैं हिस्सा   2020  ...
09/08/2021

आज देश लौटेंगे ओलंपिक के पदक विजेता, दिल्ली में होगा भव्य स्वागत, कार्यक्रम में पीएम मोदी भी ले सकते हैं हिस्सा

2020

टोक्यो ओलंपिक्स की समाप्ति के बाद भारत के खिलाड़ी सोमवार शाम भारत लौट रहे हैं। शाम करीब 5 बजे नई खिलाड़ियों को लेकर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड करेगी। इसके बाद स्पोर्टस् अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पदक विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ सकते हैं। भारत ने टोक्यो ओलंपिक्स में अपना अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने कुल 7 पदक जीते हैं, जिसमें नीरज चोपड़ा का गोल्ड भी शामिल है। यह देश के इतिहास में पहला मौका है जब भारत ने एथलेटिक्स के किसी इवेंट में गोल्ड जीता हो।

04/08/2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर चंबल अंचल में बाढ़ व राहत कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही वे क्षेत्र में स्थति का जायजा लिया।

04/08/2021

शिवपुरी हाईवे: ग्वालियर से इंदौर व भोपाल जाने वाला हाईवे शिवपुरी के मोहना के पास कट गया है। बाढ़ का पानी हाइवे पर आ गया है और हाईवे कट गया है। इस वजह से हाइवे पर ट्रैफिक बंद हो गया है। वाहन हाईवे पर खड़े हुए हैं।

04/08/2021

Viral Video: Lucknow में Cab Driver को पीटने वाली लड़की पर FIR, Trend हो रहा

सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं भूल से भी न करें ये कामइस महीने में महिलाओं को कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए। ऐसा करन...
03/08/2021

सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं भूल से भी न करें ये काम

इस महीने में महिलाओं को कुछ कार्यों को नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है।

हिन्दू धर्म में सावन का महीना बहुत खास महत्व रखता है, यह माह पूर्ण रूप से भगवान शिव और माता पार्वती जी को समर्पित है। इस माह अगर शिव भक्त बड़ी ही लगन के साथ भगवान शिव की आराधना करते हैं तो भोलेनाथ जल्द ही अपने भक्त से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं और जीवन में चली रही सारी परेशानियों का अंत करते है। कुंवारी लड़कियां अगर अच्छा जीवन साथी चाहती हैं तो वह भी सावन के हर सोमवार व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ से कामना कर सकती है। वहीं सुहागिन महिलाएं मंगली गौरी, शिवरात्रि और हरियाली तीज का व्रत रखती हैं। शाम के समय प्रसाद खाने के बाद सात्विक भोजन करती हैं। अगर आप चाहती हैं कि इस सावन के माह आपके द्वारा की जाने वाली पूजा फलदायी हो तो आपको कुछ कार्य ऐसे हैं, जो कतई नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं कि महिलाओं को सावन के महीने में वे कौन से कार्य हैं जो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए।

सावन के महीने में किसी भी महिला को देर तक नहीं सोना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए, और भगवान शिव की आराधना करना चाहिए।
सावन के महीने में काले वस्त्र धारण करना शुभ नहीं माना जाता है। इस महीने में महिलाओं को हरे रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

शास्त्रों में विशेषतौर पर कहा गया है कि महिलाएं मासिक धर्म के समय शिवलिंक की पूजा कतई न करें और न ही उन्हें छुएं। इस समय आप अपने स्वास्थ्य और साफ-सफाई का ध्यान रखें।
सावन माह में शिव जी की पूजा अर्चना के समय तुलसी, हल्दी और केतकी के फूल से पूजा नहीं करें। इस दौरान आप भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि चढ़ाएं।

इस पूरे महीने सात्विक भोजन ही ग्रहण करें। भूल से भी अपने घर में मास मदिरा को न आने दें।
सावन माह में व्रत और पूजा के दिन बैंगन और मूली का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा पत्तेदार साग-सब्जी का भी सेवन नहीं करना चाहिए। इनमें कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है।

03/08/2021

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने चौहान स्टेट सिचुएशन कक्ष से शिवपुरी सहित अन्य बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग की।

सावन में शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं दूध:बारिश में दूध से होती हैं बीमारियां, इसलिए जहर समान होने के कारण इससे करते हैं श...
02/08/2021

सावन में शिवलिंग पर क्यों चढ़ाते हैं दूध:
बारिश में दूध से होती हैं बीमारियां, इसलिए जहर समान होने के कारण इससे करते हैं शिवजी का अभिषेक

कई बीमारियों से बच जाते हैं
सावन महीने में भगवान शिव को दूध चढ़ाया जाता है। इस परंपरा को व्यवहारिक नजरिये से देखें तो इसके और भी फायदे हैं। जिन चीजों से प्राणों का नाश होता है, मतलब जो विष हैं, उन सबका भोग शिवजी को लगता है। कई सालों पहले जब श्रावण महीने में हर जगह शिवलिंग पर दूध चढ़ता था, तब लोग समझ जाया करते थे कि इस महीने में दूध जहर के सामान है। ऐसे में वे इसलिए दूध त्याग देते थे कि कहीं उन्हें बरसाती बीमारियां न घेर लें। इसे हम इस तरह भी समझ सकते हैं कि शिव भगवान दूसरों के कल्याण के लिए हलाहल जैसा जहरीला दूध भी पी सकते हैं।

सेहत के नजरिये से: सावन में दूध होते हैं वात रोग
BHU की डॉ. पूनम यादव बताती हैं कि सावन में दूध और उससे बनी चीजें नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे वात की बीमारियां ज्यादा होती हैं। श्रावण के महीने में मौसमी बदलाव के कारण जठराग्नि कमजोर हो जाती है। जिससे पाचन ठीक नहीं रहता। इस दौरान दूध नहीं पचने के कारण कफ और वात बढ़ने लगता है। आचार्य वाग्भट्‌ट सहित चरक और सुश्रुत ने भी अपने ग्रंथों में इस बात का जिक्र किया है। इसलिए हमारे पुराणों में सावन महीने के दौरान शिवजी को दूध अर्पित करने की परंपरा बन गई थी। सावन में गाय-भैंस घास के साथ कई कीडे़ भी खा लेती हैं, जो दूध को हानिकारक बना देते हैं।

01/08/2021

मौसम की मार जारी:भारी बारिश से दिल्ली में यमुना उफान पर, राजस्थान में घरों में भरा पानी; हिमाचल में करोड़ों का नुकसान

टोक्यो ओलिंपिक: बॉक्सिंग में मेडल की उम्मीदें टूटी:उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से हारे बुलंदशहर के सतीश, हाथ और चेहरे पर गंभी...
01/08/2021

टोक्यो ओलिंपिक: बॉक्सिंग में मेडल की उम्मीदें टूटी:उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी से हारे बुलंदशहर के सतीश, हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट के बावजूद डटकर मुकाबला किया

भारत के आगे साउथ अफ्रीका पस्तभारत महिला टीम ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के चौथे मिनट में ही नवनीत कौर के पास पर वंदना ने ग...
31/07/2021

भारत के आगे साउथ अफ्रीका पस्त
भारत महिला टीम ने आक्रामक शुरुआत की। मैच के चौथे मिनट में ही नवनीत कौर के पास पर वंदना ने गोल दाग कर भारत 1-0 से आगे कर दिया। पहला क्वार्टर खत्म होने से पहले साउथ अफ्रीका टीम ने गोल कर बराबरी कर ली। दूसरे क्वार्टर में वंदना ने एक गोल कर टीम को एक फिर 2-1 से आगे कर दिया।

31/07/2021

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रियल हीरो बने सोनू सूद का बीते कल यानी 30 जुलाई को जन्मदिवस के मौके पर उनके चाहने वालों की भीड़ उनके निवास पर दिन भर मौजूद रही लोगों ने शुभकामनाएं दी
सोनू सूद को चाहने वालों की कमी नहीं है इसी बीच उनके एक #फैन_ने_अपनी_जीव_से_बनाई_तस्वीर

30/07/2021

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन की घटनाओं से काफी नुकसान हुआ है। राज्य के सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन हुआ है। पांवटा साहिब से रोहड़ू जाने वाला नेशनल हाईवे 707 बड़वास के पास लगभग 50 से 100 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित हो गया है

30/07/2021

शानदार कारीगरी -

ऎसे ही और यूनिक वीडियो के👍लाइक करें VDN

29/07/2021

लाहुल के तेजिंग नाले में रातभर चला राहत बचाओ कार्य एक शव बरामद 9 लापता

29/07/2021

दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 2019 में लोकप्रिय थे. आज उन्होंने शवों का रिकॉर्ड नहीं रखा, अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया गया और शवों को गंगा नदी में फेंका गया. जिन्होंने अपनों को खोया, वो ना तो इसे भूलेंगे और ना ही माफ करेंगे.

28/07/2021

शानदार कारीगरी -
जानिए कैसे बनते है मेटल टब

ऎसे ही और यूनिक वीडियो के 👍 लाइक करें

28/07/2021

हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए है। जिला कांगड़ा सहित मंडी, सिरमौर व बिलासपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी नालों के नजदीक न जाने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही में भी खतरा बढ़ा है। ऐसे में लोगों को सतर्कता के साथ सफर करने को कहा गया है।

पिछले कल लाहुल स्पीति, हिमाचल प्रदेश में भी कई जगह पर बाढ़ आई है। आप भी देखिए लाहौल स्पीति का एक वीडियो।

27/07/2021

'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे...' वायरल वीडियो में गाने वाले बच्चे से छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने मुलाक़ात की.
वायरल वीडियो में दिख रहे बच्चे का नाम सहदेव है जो छत्तीसगढ़ के सुकमा का ही रहने वाला है.

Video- - BhupeshBaghel

Tokyo Olympics 2020 Day 5 LIVE Updates: एक और पदक की उम्मीद जगी, बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं लवलीना23 वर्षीय भार...
27/07/2021

Tokyo Olympics 2020 Day 5 LIVE Updates: एक और पदक की उम्मीद जगी, बॉक्सिंग क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं लवलीना

23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में मंगलवार को जर्मनी की मुक्केबाज नादिन एपेट्ज पर शानदार जीत दर्ज की।

पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच करीब 40 मिनट चली बैठक, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा?बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कह...
27/07/2021

पीएम मोदी और सीएम ममता बनर्जी के बीच करीब 40 मिनट चली बैठक, बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कोरोना पर बात की. ज्यादा टीका और दवाई दिए जाने की बात कही. आबादी के हिसाब से बाकी राज्यों के मुकाबले बंगाल को कम टीका मिला है

बिहारः भाजपा के स्टार प्रचारक ने दिया पार्टी को झटका, इस्तीफा देकर थामा कांग्रेस का हाथपटना: बीजेपी को बिहार में झटका लग...
27/07/2021

बिहारः भाजपा के स्टार प्रचारक ने दिया पार्टी को झटका, इस्तीफा देकर थामा कांग्रेस का हाथ

पटना: बीजेपी को बिहार में झटका लगा है। धार्मिक न्यास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा के स्टार प्रचारक गौरव कृष्ण चंद्र शास्त्री ने भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह संत समाज का इस्तेमाल सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए करती है। सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा की मौजूदगी में शास्त्री कांग्रेस में शामिल हुए।

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और भूस्खलन में 129 लोगों की मौतभारत मौसम विज्ञान विभाग ने...
27/07/2021

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और भूस्खलन में 129 लोगों की मौत
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सतारा जिले के लिए एक नया रेड अलर्ट जारी किया है.

27/07/2021

मदद के मसीहा सोनू सूद का एक अलग अंदाज....

26/07/2021

सावन के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर भीड़ बेकाबू हो गई. सारे नियम तोड़ कर मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई. कोरोना काल में ऐसी तस्वीरें सोचने पर मजबूर कर देती हैं और सीधे शासन-प्रशासन पर सवाल खड़े करती हैं.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vedant Darshan News "VDN" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vedant Darshan News "VDN":

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share