Hardik Gor

Hardik Gor Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hardik Gor, Media, .

16/08/2022

આપણો તિરંગો, આપણું ગૌરવ !

શ્રી હાર્દિકભાઈ ગોરને “હર ઘર તિરંગા” અભિયાનમાં જોડાવા બદલ અભિનંદન પાઠવું છું.


आत्मनिर्भरता के 8 साल बेमिसाल
26/05/2022

आत्मनिर्भरता के 8 साल बेमिसाल

16/03/2022

🙏 Remembering brave son of India, CDS Gen Bipin Rawat sir on his 65th birthday.

A man of absolute resolute and very fierce personality. Gone but not forgotten 💐

Jai Hind 🇮🇳

માનનીય કેન્દ્રીય મંત્રી શ્રી Mansukh Mandaviya   જી ને AIIMS, દિલ્હીના અધ્યક્ષ રૂપે નિયુક્ત થવા બદલ હાર્દિક અભિનંદન અને ...
13/03/2022

માનનીય કેન્દ્રીય મંત્રી શ્રી Mansukh Mandaviya જી ને AIIMS, દિલ્હીના અધ્યક્ષ રૂપે નિયુક્ત થવા બદલ હાર્દિક અભિનંદન અને તેમના સફળ કાર્યકાળ માટે હાર્દિક શુભકામનાઓ.

26/02/2022

यदि आप समझते हैं कि आतंकियों ने सिर्फ बंदूकें उठाई हैं तो आप गलत हैं,
कुछ ने कलम, कैमरे, ओबी वैन, एंकरिंग सीट भी उठा रखीं हैं !

30/12/2021

इस राष्ट्र में जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्र का पुत्र ही हो सकता है,
"पिता"नहीं l
अथर्ववेद लिखने वालों ने इस भूमि को माँ और स्वयं को इसका पुत्र कहा, स्वयं "प्रभु श्रीराम" ने इस जन्मभूमि को जननी और स्वयं को इसका पुत्र कहा!
''मोहनदास करमचंद ग़ांधी'' वेदों से और श्री राम से बड़े नहीं हैं, वे राष्ट्र के पुत्र हो सकते है, राष्ट्रपिता नहीं.......!!

Greetings to all Indiannavy personnel,veterans and their families on the Indian   Today! Thank You for guarding and prot...
04/12/2021

Greetings to all Indiannavy personnel,veterans and their families on the Indian Today! Thank You for guarding and protecting our Sea n those in peril at sea.

स्‍वामित्‍व योजना: प्रॉपर्टी कार्ड्स बांटकर बोले पीएम मोदी- गांवों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकता.......प्रधानमंत्री नरें...
11/10/2020

स्‍वामित्‍व योजना: प्रॉपर्टी कार्ड्स बांटकर बोले पीएम मोदी- गांवों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकता.......

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'स्‍वामित्‍व' योजना के तहत 'संपत्ति कार्ड' बांटे। करीब एक लाख लोगों का प्रॉपर्टी कार्ड तैयार हो चुका है और डाउनलोड के लिए उपलब्‍ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर सभी लाभार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस योजना से 'गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।' उन्‍होंने कहा कि 'आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा।' मोदी ने कहा कि 'स्वामित्व योजना के तहत बने प्रॉपर्टी कार्ड को दिखाकर, बैंकों से बहुत आसानी से कर्ज मिलना सुनिश्चित हुआ।' मोदी ने इस मौके पर राजनीतिक विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्‍होंने कृषि कानूनों समेत ग्रामीण भारत के लिए हुए फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि वे 'गांवों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते।'

प्रॉपर्टी कार्ड से क्‍या होंगे फायदे, पीएम ने बताया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह योजना आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम है। उन्‍होंने कहा कि स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। पीएम ने आगे योजना के फायदे गिनाए। उन्‍होंने कहा, "पूरे विश्व के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है, जब संपत्ति पर अधिकार मिलता है तो नागरिकों में आत्मविश्वास बढ़ता है। जब संपत्ति का रिकॉर्ड होता है तो निवेश के लिए नए रास्ते खुलते हैं। संपत्ति का रिकॉर्ड होने पर बैंक से कर्ज आसानी से मिलता है, रोजगार-स्वरोजगार के रास्ते बनते हैं।"

क्‍यों लानी पड़ी यह योजना, पीएम ने बताया
पीएम मोदी ने इस योजना की जरूरत भी समझाई। उन्‍होंने कहा, "दुनिया में एक-तिहाई आबादी के पास ही कानूनी रूप से अपनी संपत्ति का रिकॉर्ड है। पूरी दुनिया में दो-तिहाई लोगों के पास ये नहीं है। ऐसे में भारत जैसे विकासशील देश के लिए ये बहुत जरूरी है कि लोगों के पास उनकी संपत्ति का सही रिकॉर्ड हो। स्वामित्व योजना से हमारी ग्राम पंचायतों का भी नगर पालिकाओं और नगर निगमों की तरह व्यवस्थित तरीके से मैनेजमेंट आसान होगा। स्वामित्व योजना से हमारी ग्राम पंचायतों का भी नगर पालिकाओं और नगर निगमों की तरह व्यवस्थित तरीके से मैनेजमेंट आसान होगा।"

गांववालों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकता: मोदी
मोदी ने कहा कि वे भारत के गांवों को उनके हाल पर नहीं छोड़ सकते। उन्‍होंने कहा, "हमारे यहां हमेशा कहा जाता है कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन सच्चाई यही है कि भारत के गांवों को उनके ही हाल पर छोड़ दिया गया। शौचालय, बिजली की परेशानी गांवों में थी, लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने की मजबूरी गांवों में थी। वर्षों तक जो लोग सत्ता में रहे उन्होंने बातें तो बहुत बड़ी बड़ी की, लेकिन गावों के लोगों को उनके नसीब पर छोड़ दिया। मैं ऐसा नहीं होने दे सकता।

जेपी और नानाजी देशमुख को भी किया याद
पीएम मोदी ने कहा, 'आज दो-दो महापुरुषों की जयंती है। एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख। जय प्रकाश बाबू ने जब संपूर्ण क्रांति का आहृवान किया, बिहार की धरती से जो आवाज उठी, जो सपनें जय प्रकाश जी ने देखे थें, जिस सपनों की ढाल बनके नानाजी देशमुख जी ने काम किया। नानाजी कहते थे कि जब गांव के लोग विवादों में फंसे रहेंगे तो न अपना विकास कर पाएंगे और न ही समाज का। इससे समाज में बंटवारा होगा। मुझे विश्वास है, स्वामित्व योजना भी हमारे गांवों में अनेकों विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी।

"मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि चीनियों ने क्या किया है और वे क्या करेंगे, मुझे इस बात में दिलचस्पी है कि आपने क्या ...
06/09/2020

"मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि चीनियों ने क्या किया है और वे क्या करेंगे, मुझे इस बात में दिलचस्पी है कि आपने क्या किया है और आप क्या करेंगे।"

भारत चीन सीमा विवाद के बाद सीमा पर निंबू पहुंचने के तुरंत बाद, प्रधान मंत्री मोदी को जनरलों द्वारा जमीन पर ब्रीफ किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने उन्हें जानकारी दी कि चीनी सेना ने क्या कार्रवाई की है और आगे क्या करने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने अपने जनरल की बात सुनी और ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा........"मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है कि चीनियों ने क्या किया है और वे क्या करेंगे, मुझे इस बात में दिलचस्पी है कि आपने क्या किया है और आप क्या करेंगे।"

और फिर उसके बाद हालात बदले और फिर चीन ने भारत का वह रूप देखा जिसकी चीन को सपने में भी उम्मीद नही रही होगी 14 से 17 मिले और फिर go ahead ......120 मिनट रात का अन्धेरा और फिर प्रधानमन्त्री कार्यालय के आधीन देश की सबसे शीर्ष इंटेलिजेंस एजेंसी R&AW की स्पेशल फ़ोर्स ने 14 ,17 के साथ मिल के वह आपरेशन अंजाम दिया की जैसा चीन ने अपने इतिहास में भारत की तरफ से कभी नही देखा था, भारत के खतरनाक खौफनाक मिलिट्री आपरेशन के बाद चीन की सेनाये ऊँचे पहाडो पर तैनात भारतीय स्पेशल फ़ोर्स की फ्रेंच मिलान एंटी टैंक मिसाइल और कार्ल गुस्ताव राकेट लांचर और कंधे से हवा में टार्गेट करने वाली इग्ला मिसाइल के दायरे में थी ......
चीन ने प्रतिक्रिया करने की कोशिश तो हवा में भारतीय कमांडो के बर्स्ट फायर की आवाज ने चीन को समझा दिया कि वे भारत की हैवी फायरिंग रेंज में है और फिर वो वापस चले गए और भारत ने वह इतिहास लिखा जिसे आने वाली पीढियां पढेगी !!

04/08/2020

मेरी समझ से ये दुनिया का सबसे लम्बा चलने वाला युद्ध था। एक ऐसा युद्ध जिसमें किसी को किसी राजपाट की आकांक्षा नहीं थी, लेकिन फिर भी अनगिनत सिर वार दिए इस युद्ध पर।
जब तलवारें चलीं तो तलवारों से युद्ध किया जब बात कागजों की हुई तो कागजों से युद्ध किया। हर स्तर पर हर तरह से युद्ध किया। जो राम की मर्यादा थी उससे एकांश भी डिगे नहीं।
लंकाधिपति के सामने राम की क्या बिसात थी। लंकाधिपति हर तरह से सक्षम था। उन्नत आयुध से लेकर उन्नत सेना और एक से एक योद्धा लेकिन फिर भी राम ने अन्याय के सामने न झुकने का निर्णय लिया और मुट्ठी भर अकुशल सैनिकों के दम पर ही अपने से बलवान लंकाधिपति को रण खेत करके अपने आगतों के सम्मुख एक ऐसा वितान खोल दिया जो आज तक उसका अनुपालन होता रहा। मुग़ल भी उसी तरह थे। राज था सेना थी धन था युद्ध कौशल था। लेकिन राम के वंशजों ने अन्याय के विरुद्ध झुकना नहीं सीखा था। संख्याबल में कम होने के बावजूद निरंतर आतताइयों से जूझते रहे युद्ध करते रहे करते रहे और अंततः ५०० सौ सालों के उपरांत विजय का तिलक माथे पर लगा। कभी सोचने बैठिये तो कलेजा बैठ जाएगा कि पाँच सौ साल का वनवास किया।
एक हजार सालों से अपनी ही सीमाओं में शत्रुओं से जूझते रहने का माद्दा हर किसी सभ्यता में नहीं होता। अपने आराध्य के लिए हर तरह के कष्ट सहे नंगे पैर नंगे सर रहे लेकिन न्याय का पथ नहीं छोड़ा। जिजीविषा की ऐसी दास्तान कि क्या कहा जाए क्या छोड़ा जाए , राम का काज राम ही जानें। लिखते जाएं तो कलम न रुके।
कल की भोर एक नए युग की भोर होगी। एक ऐसी भोर जिसकी सनातन को ५०० वर्षों से प्रतीक्षा थी। पुरखों के बलिदानों को याद करने की भोर , कभी भी हार न मानने की शिक्षा देती भोर । अनेक जन्मों के पुण्यों के फलित होने की भोर , एक अंतहीन युद्ध में विजित होने की भोर।
समस्त पुरखों बलिदानियों के बलिदान को हृदय की अनंत गहराइयों से नमन , आपके बलिदानों ने हमें आज ये दिन देखने का सौभाग्य प्रदान किया।

03/06/2020

વિજય માલ્યા મુંબઈ આવશે, લંડન માં અદાલતી કેસ હારી જતા સ્પેશિયલ વિમાનથી રવાના
મુંબઈ
વિજય માલ્યાનો ખેલ ખલાસ થઈ ગયો!!! ભારતને બહુ મોટી જીત મળી છે. 9000 કરોડ રૂપિયા નું ફુલેકું કરીને ભારત દેશમાંથી નાસી છૂટેલા એવા વિજય માલ્યા ને આખરે હવે મુંબઈ આવવું પડ્યું છે. લાંબા લચક કોર્ટ કેસ બાદ તમામ કોર્ટમાં તેઓ કેસ હારી જતા હવે તેમને લંડન વિમાનમાં બેસાડી દેવાયા છે અને તેમનું વિમાન હવે ભારત પહોંચશે છે. તેમની વિરુદ્ધમાં મુંબઈમાં કેસ ચાલુ હોવાને કારણે તેમને મુંબઇ લઇ જવાશે. અહીં આર્થર રોડ જેલમાં તેમનો નિવાસ થશે. આમ ભારતીય ઓથોરિટી સાથે નો થપ્પો હવે પત્યો છે.

आज पराक्रम और साहस के प्रतीक छठे विष्णुअवतार भगवान परशुराम जी की जयंती है।आज हमें त्याग, आध्यात्मिकता और आत्मरक्षा के लि...
25/04/2020

आज पराक्रम और साहस के प्रतीक छठे विष्णुअवतार भगवान परशुराम जी की जयंती है।

आज हमें त्याग, आध्यात्मिकता और आत्मरक्षा के लिए परशुराम जी की शिक्षाओं को याद करना चाहिए। आप सभी को भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं।

#परशुराम_जयंती

Today on 13 April 1984   launched  Operation   in the world's highest battlefield on earth. The daring action resulted i...
13/04/2020

Today on 13 April 1984 launched Operation in the world's highest battlefield on earth. The daring action resulted in Indian troops gaining control of the entire which is the most important strategeic location for India. .adgpi

19/03/2020

जिनकी श्वास ही मोदी विरोध की वायु से चलती है, उनकी छोड़िए और अपना खयाल रखिए। जिस व्याधि का उपचार ही नहीं, उससे स्वयं को सुझाए तरीके से ही बचाइए। एकांतवास को सृजनात्मक गतिविधियों में लगाइए। तैयार रहिए कि जनता कर्फ्यू की अवधि लंबी हो सकती है, जो श्रेयस्कर भी होगी। किसी तरह की अफरातफरी न हो तो शायद इस उद्देश्य से इसे प्रायोगिक तौर पर एकदिवसीय बनाया गया है। याद रखिए कि हमने यदि इस महामारी को इसी रणनीति से मात दी तो दुनिया के सामने मिसाल कायम करेंगे कि कोई मुल्क है जो बीमारी देकर दुनिया को रुग्णालय बना देता है और कोई देश सीमित संसाधनों में भी समाधान देकर अश्रु पोंछता है। जिम्मेदार बनिए, इतिहास बनाइए।

After 427days
26/02/2020

After 427days

29/12/2019

24/12/2019

सावरकर पर भोंकने वाले कोंग्रेसी कुत्तों ,देख लो ये तुम्हारी राजमाता का स्टेटमेंट है इसलिए अब भोंकना बन्द करो।
22/10/2019

सावरकर पर भोंकने वाले कोंग्रेसी कुत्तों ,
देख लो ये तुम्हारी राजमाता का स्टेटमेंट है इसलिए अब भोंकना बन्द करो।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hardik Gor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share