Indori Reporter

  • Home
  • Indori Reporter

Indori Reporter We love Indore and we are here to provide you all the viral, trending and realistic News in Real time. We focus on actuality, Real event, candidness.

बदलावहमारा इंदौर शहर लगातार चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन बना है जो हर इंदौरी के लिए गर्व की बात है। ये बात वो लोग ज़्याद...
23/08/2020

बदलाव
हमारा इंदौर शहर लगातार चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन बना है जो हर इंदौरी के लिए गर्व की बात है। ये बात वो लोग ज़्यादा बेहतर समझ सकते हैं जिन्होंने इंदौर के इस सफर को देखा है। जो भी इस शहर में दो तीन सालों में आये या वो लोग जो पुरानी स्थिति को भूल गए हों उनके लिए ये 2014 की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।
ताकि हर इंदौरी को याद रहे कि इस शहर ने कहाँ से कहाँ तक का सफर तय किया है।

https://m.facebook.com/photo.php?fbid=1482096845372085&id=100007153518338&set=t.100007153518338&source=42

06/07/2020

सावन का पहला सोमवार - जय महाकाल

जिंदा रहके हर मुश्किलों से जीता जा सकता था,क्या मिला जीवन का त्याग करके।ॐ शांति  भगवान इन की आत्मा को शांति दे
14/06/2020

जिंदा रहके हर मुश्किलों से जीता जा सकता था,
क्या मिला जीवन का त्याग करके।

ॐ शांति



भगवान इन की आत्मा को शांति दे


"सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेलियर से कैसे डील करना है कोई बात ही नहीं करना चाहता...
14/06/2020

"सक्सेस के बाद का प्लान सबके पास है लेकिन अगर गलती से फेल हो गए तो फेलियर से कैसे डील करना है कोई बात ही नहीं करना चाहता है" - सुशांत सिंह राजपूत ये डायलॉग तुमने ही फ़िल्म छिछोरे में बोला था। .......ये बात तुम खुद ही न समझ पाए।

08/06/2020

लंबे लॉकडाउन के बाद खुला महाकाल का दरबार

28/05/2020

इंदौर के मजबूत किले पर आपदा रूपी दुश्मन ने जम कर क़हर बरपाया। मगर इस किले का एक एक सिपाही निर्भय हो कर सीना ताने सामने खड़ा है। डॉक्टर, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम कर्मचारी, मीडिया कर्मी या फिर आम नागरिक सबने अपनी क्षमता से आगे बढ़ कर योगदान दिया है। ऐसे इंदौर को भला कोई दुश्मन कैसे हरा पायेगा।

इंदौर के सभी योद्धाओं का हौसला बनाये रखने के क्रम में इंदौरी रिपोर्टर की टीम का एक छोटा सा प्रयास है ये सूंदर गीत।

इस गीत की संकल्पना की आलोक वाणी ने जिसे लिखा है विवेक सिंह चौहान ने संगीतबद्ध किया है हिमांशु सोनी और अक्षय बडोने ने इस गीत को स्वर दिया है हिमांशु सोनी ने
संगीत रिकॉर्डिंग Himsmusic Studio के द्वारा की गई, गीत के वीडियो को निर्देशित और संपादित किया है प्रीतम वर्मा ने।

79 नए कोरोना मरीज़
26/05/2020

79 नए कोरोना मरीज़

कोरोना महामारी के काल में बाईपास का दृश्य देख कर किसका दिल नहीं दुखा होगा। मगर जो भावना, जो सेवा भाव मध्यप्रदेश ने दिखाय...
26/05/2020

कोरोना महामारी के काल में बाईपास का दृश्य देख कर किसका दिल नहीं दुखा होगा। मगर जो भावना, जो सेवा भाव मध्यप्रदेश ने दिखाया है उसे देश कभी भूल नही पायेगा। जिससे जो बन पाया उसने किया। बायपास पर सेवा देने वाला हर इंसान एक नायक है। ऐसे ही एक नायक हैं देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के प्रोफेशर डॉ कपिल जैन जिन्हें इंदौरी रिपोर्टर की टीम ने' लॉकडाउन के नायक के तौर पर पहचाना है। डॉ. जैन ने प्रवासी मजदूरों को मास्क के साथ साथ ज़रूरतमंदों को नकदी भी दी ताकि रास्ते में उनकी मदद हो सके।

26/05/2020

महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे इस इंसान ने बताया कि जब से उसने मध्य्प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया है उसके साथ कुछ ऐसा हो रहा कि शब्द ही नहीं निकल पा रहे।

26/05/2020

भीषण गर्मी से परेशान नाग देवता नल के पास बैठा देख इस इंसान ने बाल्टी में पानी भर कर उन पर डाला फिर.....

25 मई को इंदौर में 39 कोरोना मरीज़ मिले।अब कुल 1502 मरीजों का इलाज जारी है।
25/05/2020

25 मई को इंदौर में 39 कोरोना मरीज़ मिले।
अब कुल 1502 मरीजों का इलाज जारी है।

24/05/2020

लंदन से इंदौर पहुंची
वंदे भारत फ्लाइट

23/05/2020

इंदौर में आज भी 75 नए मरीज़ पाए

कोरोना काल में देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। लॉकडाउन की वजह से कमाई बंद है इस लिए खाने की स...
23/05/2020

कोरोना काल में देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। लॉकडाउन की वजह से कमाई बंद है इस लिए खाने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मानवता की सेवा सिर्फ सरकार की या एक दो इंसान के वश की बात नहीं है। समाज में कई ऐसे नायक हैं जो निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हैं।
इंदौरी रिपोर्टर की टीम को मैसेज भेज कर लोगों ने इंदौर के राउ क्षेत्र के एक नायक के बारे में बताया जिनका नाम है दिलीप सुले जी। दिलीप जी लॉकडाउन के पहले दिन से ही भोजनशाला चला रहे हैं और हर दिन करीब 5000 लोगों को खाने के पैकेट निःशुल्क पहुंचा रहे हैं। बाईपास पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को भी इन्होंने भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया है।
इस आपदा के समय इनके कार्यों के लिए इंदौरी रिपोर्टर के द्वारा इन्हें 'लॉकडाउन के नायक' के रूप में सम्मानित किया जाता है।

22 मई को इंदौर में 83 नए कोरोना मरीज़ मिले।अभी 1451 मरीजों का इलाज चल रहा है।
23/05/2020

22 मई को इंदौर में 83 नए कोरोना मरीज़ मिले।

अभी 1451 मरीजों का इलाज चल रहा है।

22/05/2020

इंदौर में 100 साल की एक बुजुर्ग महिला कोरोना को मात दे कर घर पहुँची तो जम कर हुआ स्वागत।

22/05/2020

बंगाल में तूफान से हुई तबाही का जायज़ा लेने के लिए प्रधानमंत्री आज बंगाल पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाथों में शॉल ले कर पहुंची थीं। प्लेन से उतरते ही जब ममता बनर्जी ने शॉल खोल ही रहीं थीं कि प्रधान मंत्री ने उन्हें कुछ बोला और ममता दीदी ने शॉल को अपने हाथों में ही रख हाथ जोड़ कर उनके अभिवादन किया।

जब इंदौर में करोना का एक भी केस सामने नहीं आया था तब युवा ऋषभ अपनी टीम के साथ बस्तियों में और अन्य जगहों पर संक्रमण से ब...
22/05/2020

जब इंदौर में करोना का एक भी केस सामने नहीं आया था तब युवा ऋषभ अपनी टीम के साथ बस्तियों में और अन्य जगहों पर संक्रमण से बचने के तरीके बता रहे थे।
शहर के लॉकडाउन हो जाने पर हर दिन ज़रूरतमंदों को भोजन और राशन पहुंच रहे हैं। और साथ मे पशु पक्षी भी भूखे प्यासे ना रहे उसकी भी व्यवस्था कर रहे हैं। समाज में उनके इस योगदान के लिए इंदौरी रिपोर्टर की टीम द्वारा उन्हें 'लॉकडाउन के नायक' के रूप में सम्मानित किया जाता है।

अगर आप भी ऐसे किसी नायक को जानते हैं तो उनकी प्रोफाइल हमें टैग करें या हमें लिखें।

कोरोना महामारी के काल में समाज के गरीब वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों तथा प्रवासी मजदूरों और पशु पक्षियों की तन मन...
22/05/2020

कोरोना महामारी के काल में समाज के गरीब वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों, विद्यार्थियों तथा प्रवासी मजदूरों और पशु पक्षियों की तन मन धन से सेवा कर रही नेहा जी को इंदौरी रिपोर्टर की टीम द्वारा 'लॉकडाउन का नायक' चुना गया है।

अगर आप भी ऐसे किसी नायक को जानते हैं तो उनकी प्रोफाइल हमें टैग करें या हमें लिखें।

कोरोना वैश्विक महामारी के इस काल में समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। कई परिवारों के लिए खाद्यान की भी...
22/05/2020

कोरोना वैश्विक महामारी के इस काल में समाज का एक बड़ा वर्ग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। कई परिवारों के लिए खाद्यान की भी समस्या खड़ी हो गयी। ऐसे में समाज के कुछ लोग नायक बन कर उभरे जो दिन रात मानव जाति की सेवा में तन मन धन से योगदान दे रहे हैं। इंदौरी रिपोर्टर की टीम ऐसे नायकों की पहचान कर इन्हें सम्मानित करेगी।

ऐसे ही एक नायक हैं उमेश जी शर्मा, जिन्हें इंदौरी रिपोर्टर की तरफ से 'लॉकडाउन के नायक' के रूप में पहचाना है। उमेश जी अपनी टीम के साथ पूरे लॉकडाउन में लगातार मानवता की सेवा कर रहे हैं। हर दिन हज़ारों लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं।

अगर आप भी ऐसे किसी नायक को जानते हैं तो उनकी प्रोफाइल हमें टैग करें और लिखें।

21/05/2020

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया धीरे धीरे कैसे खुलेगा शहर

21/05/2020

कोरोना काल मे पुलिस द्वारा दी गयी सेवा पर भारतीय सेना ने की तारीफ।

खुलने लगा इंदौर!इंदौर कलेक्टर ने जारी किए आदेश।इन दुकानों को खोलने की अनुमति
20/05/2020

खुलने लगा इंदौर!

इंदौर कलेक्टर ने जारी किए आदेश।
इन दुकानों को खोलने की अनुमति

59 नए कोरोना मरीज़
20/05/2020

59 नए कोरोना मरीज़

इंदौर में 78 नए कोरोना के मरीज़अब तक 1174 स्वस्थ हो चुके हैं1436 का इलाज चल रहा है।
19/05/2020

इंदौर में 78 नए कोरोना के मरीज़
अब तक 1174 स्वस्थ हो चुके हैं
1436 का इलाज चल रहा है।

19/05/2020

रावजी बाजार में पुलिस के खिलाफ पहले पत्थरबाजी फिर नारेबाजी की गई।

18/05/2020

इंदौर में 72 और कोरोना मरीज़ मिले

सोशल मीडिया पर भी सावधानी बरतना ज़रूरी
18/05/2020

सोशल मीडिया पर भी सावधानी बरतना ज़रूरी

17/05/2020

अनुपम खेर ले गए इतिहास के पन्नो में और बताया कि किस तरह दुनिया पर पहले भी मुसीबतें आती रही हैं और इंसान इनसे जीतता आया है।

17/05/2020

दसवीं की परीक्षा अब नहीं ली जाएगी। बचे हुए विषयों के आगे पास लिखा जाएगा।
स्कूलों में पूरी फी नहीं भरनी होगी, सिर्फ ट्यूशन फी देने होंगे।

17/05/2020

अनुष्का बनी विराट की प्रैक्टिस बॉलर!
इस लॉकडाउन में विराट कोहली घर पे ही बैटिंग प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

92 नए कोरोना पॉजिटिवअब तक 1119 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।1251 का इलाज चल रहा है।
16/05/2020

92 नए कोरोना पॉजिटिव
अब तक 1119 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
1251 का इलाज चल रहा है।

16/05/2020

पहले खुद कोरोना को हराया अब दूसरों को हिम्मत दे रही इंदौर की यह बेटी

उत्तर प्रदेश या बिहार के ये मजदूर कभी वोट देने इंदौर तो नहीं आएंगे। फिर हमारे शहर के सांसद इन्हें अपने हाथों से चप्पल क्...
16/05/2020

उत्तर प्रदेश या बिहार के ये मजदूर कभी वोट देने इंदौर तो नहीं आएंगे। फिर हमारे शहर के सांसद इन्हें अपने हाथों से चप्पल क्यों पहना रहे हैं?
शायद यही निःस्वार्थ सेवा है।

सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि शहर के सैकड़ों लोग बाईपास से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए दिन रात खाना, पानी, चप्पल और दवाइयां उपलब्ध कराने में जुटे हैं। इन मजदूरों का दर्द कोई बांट तो नहीं सकता मगर ये लोग मध्यप्रदेश और अहिल्या की नगरी के बारे में एक अच्छा संदेश ज़रूर लेकर जाएंगे।

16/05/2020

खरगोन के भाई बहन द्वारा कोरोना फैलाने की धमकी और मज़ाक का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया मामला दर्ज। अब बदले तेवर के साथ किया जारी किया दूसरा वीडियो।

21 मजदूरों की मौतउत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों के बीच टक्कर।राजस्थान से ट्रक में बैठ कर निकले थे रास्ते में दूसरे ...
16/05/2020

21 मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के औरैया में दो ट्रकों के बीच टक्कर।
राजस्थान से ट्रक में बैठ कर निकले थे रास्ते में दूसरे ट्रक से हुई टक्कर में 21 की मौत हो गयी और कई घायल हैं।

79 और कोरोना पॉजिटिव 1100 स्वस्थ हुए और 99 मौतें1179 का इलाज चल रहा है।
15/05/2020

79 और कोरोना पॉजिटिव
1100 स्वस्थ हुए और 99 मौतें
1179 का इलाज चल रहा है।

15/05/2020

इंदौर पुलिस के जवानों का हौसला बना रहे इस लिए यातायात डी एस पी उमाशंकर चौधरी वायरलेस रेडियो सेट पर किशोर कुमार का एक उत्साहवर्धक गीत गाया।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indori Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share