AMAN की आबाज

  • Home
  • AMAN की आबाज

AMAN की आबाज ★ हम सिर्फ आधिकारिक न्यूज़ चैनल्स के माध्यम से खबर लेकर आप सभी तक सही जानकारी प्रदान करेंगे

★ 07 सितंवर को लगेगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त झाँसी करेंगे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता ★ कोंच समाचार:- कल 7...
06/09/2024

★ 07 सितंवर को लगेगा सम्पूर्ण समाधान दिवस, मंडलायुक्त झाँसी करेंगे संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता

★ कोंच समाचार:- कल 7 सितंबर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार में किया जाएगा। आयोजन की अध्यक्षता मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुवे करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा है कि जो भी शिकायतकर्ता हैं, वह खंड विकास कार्यालय के सभागार में पहुंचकर अपनी शिकायतें और समस्याएं प्रस्तुत कर सकते हैं।

#कोंच

★  #जालौन: एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 4 निरीक्षक एवं 6 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया बद...
06/09/2024

★ #जालौन: एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 4 निरीक्षक एवं 6 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, देखिये आदेश

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ विशेषज्ञों का कहना मिलावट ने बिगाड़ी किडनी और लिवर की सेहत, एक साल में खाद्य पदार्थों के 293 नमूनों में से 191 हो चुके ...
05/09/2024

★ विशेषज्ञों का कहना मिलावट ने बिगाड़ी किडनी और लिवर की सेहत, एक साल में खाद्य पदार्थों के 293 नमूनों में से 191 हो चुके फेल, पढिये अमर उजाला की एक रिपोर्ट

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीज पर लगे पुलिस कर्मियों को किया चैक और दिये निर्देश ★ उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ...
05/09/2024

★ पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटीज पर लगे पुलिस कर्मियों को किया चैक और दिये निर्देश

★ उरई जालौन पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने देर रात अपने अधीनस्थो की कार्यशैली को परखा और दिये आवश्यक दिशा निर्देश! पुलिस कप्तान रात्रि मे ड्यूटीज करने वाले पुलिस कर्मियों को परखने सबसे पहिले कोतवाली उर ई पहुंचे, तदुपरांत कोच कोतवाली और कस्बे मे प्वांइटो पर लगे पुलिस कर्मियों को चैक किया, वहां से सीधे जालौन कोतवाली पहुंचे और किया निरीक्षण सभी जगह उनके अधीनस्थ ड्यूटीज मे खरे पाये गये।

#कोंचदर्शन #उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #कोंच

★ आप सभी को कोंच दर्शन की ओर से "शिक्षक दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।
05/09/2024

★ आप सभी को कोंच दर्शन की ओर से "शिक्षक दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।

★ माँ हुल्का देवी की बड़ी पूजा आगामी 14 सितंबर को नगर में निकाली जाएगी।★ कोंच समाचार :- बुधवार को तहसील सभागार में एसडीए...
05/09/2024

★ माँ हुल्का देवी की बड़ी पूजा आगामी 14 सितंबर को नगर में निकाली जाएगी।

★ कोंच समाचार :- बुधवार को तहसील सभागार में एसडीएम ज्योति सिंह और सीओ अर्चना सिंह ने बड़ी पूजा आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों के साथ बैठक की। एसडीएम व सीओ ने बड़ी पूजा शोभायात्रा रूट की जानकारी लेते हुए रूट की साफ़ सफ़ाई, चूने का छिड़काव, रेलवे क्रॉसिंग से लेकर हुल्का माता मंदिर तक सड़क पर प्रकाश व्यवस्था किए जाने हेतु नगर पालिका ईओ को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सफ़ाई कर्मचारी अपनी निर्धारित ड्रेस में रहेंगे और आयोजन समिति से जुड़े सभी लोग आईकार्ड अपने पास रखेंगे। भीड़ को देखते हुए शोभायात्रा में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। अन्ना मवेशियों की रोकथाम के लिए नगर पालिका कर्मचरियों की ड्यूटी निश्चित किए जाने के निर्देश एसडीएम ने दिए। शोभायात्रा में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दोनों मन्दिरों से लेकर शोभायात्रा में महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाने के भी उन्होंने निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम और सीओ ने कहा कि शोभायात्रा की प्रशासन वीडियोग्राफी करायेगा। शोभायात्रा में अराजकतत्वों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने के लिए वीडियोग्राफी करायी जायेगी। एसडीएम ने कहा कि समय से पूर्व ही अपनी अपनी तैयारियां दुरुस्त कर लें, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की जाएगी।

★ इस बैठक में तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कोतवाल अरुण कुमार राय, नायब तहसीलदार सुधीर सिंह, आवकारी निरीक्षक बीके सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल शाक्य, विद्युत विभाग से महेंद्र सिंह, सफाई निरीक्षक हरिशंकर निरंजन, सदर लेखपाल अखिलेश कुशवाहा, श्याम दास यागिक, अनिल कुमार महंत हुल्का देवी मंदिर, नरेंद्र परिहार, नरेश वर्मा, रामबाबू कुशवाहा, अनिल पटैरिया, आनंद दुवे, सज्जन दुवे, रामेश्वर दयाल गुप्ता, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

#कोंच #कोंचदर्शन

★ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने  होमगार्ड मंत्री धर्म वीर प्रजापति का स्वागत किया★ जालौन समाचार:- कोंच नग...
04/09/2024

★ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने होमगार्ड मंत्री धर्म वीर प्रजापति का स्वागत किया

★ जालौन समाचार:- कोंच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता श्री राम पैलेस उरई मे पार्टी के सदस्यता अभियान लाँचिंग 2024 कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि और जिले के प्रभारी होमगार्ड मंत्री धर्म वीर प्रजापति का जोर दार स्वागत सम्मान किया और अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर माधौगढ़ के विधायक मूल चन्द्र निरंजन सदर विधायक गोरी शंकर वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित सहित कई पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे।

#उरई #जालौन #कोंच #कोंचदर्शन

★ *कोंच मे आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल*★ *कोंच जालौन:-* मंगल वार को कोंच मे आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गय...
03/09/2024

★ *कोंच मे आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग घायल*

★ *कोंच जालौन:-* मंगल वार को कोंच मे आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलस गये जिनका इलाज जारी है मिली जानकारी मे नगर के मुहल्ला मालवीय नगर में बंटी साहू अपने के निर्माणा धीन मकान की दूसरी मंजिल पर मंगलवार की शाम लगभग चार बजे के आस पास मुहल्ल के ही नल फ़िटिंग मिस्त्री मुन्नालाल सोनी उर्फ बड़े जो पानी की टंकी की फिटिंग कर रहे थे और फिटिंग के इस कार्य मे बबलू उर्फ चरन सेवक पुत्र रामतीर्थ व पवन पुत्र कृपाल सिंह निवासी मोहल्ला भगत सिंह नगर कोंच भी काम कर रहे थे और देवीदयाल पुत्र परशुराम निवासी ग्राम डाढ़ी भी जो कमरे के अंदर रहकर काम कर मे लगे हुये थे और मकान मालिक की पत्नी अंजली भी मौके पर वही पर कुछ काम मे लगी हुई थी इसी दौरान चार बजे के आस पास तेज बारिश के बीच तड़ तडा हट के बीच अचानक आकाशीय बिजली मकान की छत पर आकर गिर गई जिससे काम कर रहे लोग जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गये जब लोगो ने इस घटना की सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और इस घटना की खबर कोतवाली पुलिस को दी मौके पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय दल बल के साथ आये और घायल लोगो को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया है जिनमे तीन लोग मेडिकल कालेज उरई के लिये रिफर कर दिया गया है।

#उरई

★ आज दिन मंगलवार करे बजरंग बली के दर्शन
03/09/2024

★ आज दिन मंगलवार करे बजरंग बली के दर्शन

★ थाना कैलिया के ग्राम खैरी मे हुई चोरियो को लेकर पुलिस कप्तान ने किया स्थलीय निरीक्षण ★ जालौन समाचार:- कोंच सर्किल के थ...
02/09/2024

★ थाना कैलिया के ग्राम खैरी मे हुई चोरियो को लेकर पुलिस कप्तान ने किया स्थलीय निरीक्षण

★ जालौन समाचार:- कोंच सर्किल के थाना कैलिया के ग्राम खैरी मे चोरो ने एक ही रात मे तीन घरो मे किया हाथ साफ ले गये हजारो की नगदी और जेबरात! मिली जानकारी के अनुसार खैरी निवासी औतार पचौरी के यहां से जेवरात और नगद पचास हजार रु, ठाकुरदास कुशवाहा के यहां से जेवरात और तीस हजार रु एक अन्य वीरेन्द्र कुशवाहा के यहां क्या गया इसकी जानकारी नही हो सकी। एक रात मे एक साथ तीन चोरियो को लेकर पुलिस कप्तान ने संज्ञान लिया और मौका मुआअना करने अपने अधीनस्थो के साथ ग्राम खैरी जा पहुंचे एस पी डा दुर्गेश कुमार! उन्होने पीडित परिवारो को आश्वत किया कि जल्द ही चोरियो का पर्दाफाश कर चोरो को गिरफ्तार किया जायेगा।

#कोंच #कालपी #माधौगढ़

★  #दुःखद: वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत; एक लड़की की हालत गंभीर★ जम्मू में माता वैष्णो ...
02/09/2024

★ #दुःखद: वैष्णो देवी भवन मार्ग पर भूस्खलन, दो महिला श्रद्धालुओं की मौत; एक लड़की की हालत गंभीर

★ जम्मू में माता वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड की बड़ी घटना हुई है। भूस्खलन की घटना में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि एक घायल हुई है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्क्यू अभियान चल रहा है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, हादसा माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंची हेलीपैड के पास हुआ है। हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, एक लड़की गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रही है।माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन मार्ग पर पत्थर गिरने और भूस्खलन की घटना हुई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंच गई है। 

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

★  #जयमाँशारदा🚩: माँ शारदा (बैरागढ धाम) आज सोमवार 2 सितंबर के दर्शन, माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें 🙏💐 #उरई  #जालौ...
02/09/2024

★ #जयमाँशारदा🚩: माँ शारदा (बैरागढ धाम) आज सोमवार 2 सितंबर के दर्शन, माता रानी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें 🙏💐

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन

महादेव जी के प्राचीन मंदिर पर बिशाल भंडारे का आयोजन भक्तो ने खूब ग्रहण किया प्रसाद ★ कोंच समाचार :- जनपद जालौन के कोंच त...
01/09/2024

महादेव जी के प्राचीन मंदिर पर बिशाल भंडारे का आयोजन भक्तो ने खूब ग्रहण किया प्रसाद

★ कोंच समाचार :- जनपद जालौन के कोंच तहसील के ग्राम पड़री मे महादेव जी के प्राचीन मंदिर पर श्रावण मास मे माताओ बहनो द्वारा अखंड कीर्तन के समापन के उपलक्ष्य मे पड़री स्थित महादेव जी के प्राचीन मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे भक्तो ने तन मन धन के साथ भरपूर श्रम दान किया। माताओ ने पूड़ी बेलने मे एवं भाइयो और बच्चो ने परोसने एवं अन्य कार्यो मे सम्पूर्ण सहयोग किया । भंडारा 2 बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक चला। सभी भक्तो ने खूब भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।

इस भंडारे की व्यवस्था मे लगे नेत सिंह , मुन्ना पटेल, हरी सिंह,दिनेश चंद मजले दादा,गजेंद्र सिंह आशुतोष कुमार , दीनानाथ निरंजन, मंगल सिंह , रामलला पटेल, निर्भय सिंह , अबदेश टिंचू , देवेश पटेल, रामजी पटेल , ज्योतिर्मय पटेल, सुरेंद्र कुमार दद्दा , बबलू पटेल, होरीलाल पटेल, अशोक कुमार अला, प्रदुमन पटेल, आयुष पटेल, सोमनाथ पटेल, जय कुमार,सिद्धांत पटेल, हलके वर्मा , दर्शन सिंह बन्गुड़ी , भूपेंद्र सहित समस्त ग्रामवासी लगे रहे।

#जालौन #कोंच #उरई #जालौन #कोंच

★ *हुल्का देवी मंदिर परिषर में जल भराव व पसरी गन्दगी के साफ सफाई कराए जाने हेतु एस डी एम को महंत ने दिया प्रार्थना पत्र★...
01/09/2024

★ *हुल्का देवी मंदिर परिषर में जल भराव व पसरी गन्दगी के साफ सफाई कराए जाने हेतु एस डी एम को महंत ने दिया प्रार्थना पत्र

★ कोंच जालौन - कोंच नगर निकट प्राचीन हुल्का देवी मंदिर पर जल भराव एवं पसरी गन्दगी को साफ कराए जाने हेतु मंदिर के महंत ने एक प्रार्थना पत्र एसडीएम को सौंपा है।

★ आपको बता दे की आगामी 14 सितम्बर को नगर में निकलने बाली बड़ी पूजा की भव्य एवं विशाल शोभा जो हुलका देवी मंदिर पर पहुँचकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ समापन हुआ करता है।

★ जिसको लेकर मंदिर के महंत ने एसडीएम ज्योति सिंह को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है जिसमें बताया कि मंदिर परिषर के चारो ओर जल भराव है तथा जंगली बनस्पतिया उग आयी है जिससे आने बाले दर्शनार्थियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है 14 सितम्बर को बड़ी पूजा का आयोजन है जहाँ पर हजारों की संख्या में लोग वहां पहुचेगे जिसको लेकर वहां साफ सफाई एवं जल भराव की समस्या को दूर कराया जाए एसडीएम ने सम्बंधित विभाग को लिखकर मौके पर जाकर ब्यबस्था दुरुस्त कराए जाने को लिखा है।

्शन #माधौगढ़ #उरईदर्शन #कोंच

★  #उरई: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट IAS नेहा ब्याडवाल बनाई गई एसडीएम सदर उरईहेमंत पटेल को मिला जालौन तहसील का प्रभार एवं अतुल कु...
31/08/2024

★ #उरई: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट IAS नेहा ब्याडवाल बनाई गई एसडीएम सदर उरई

हेमंत पटेल को मिला जालौन तहसील का प्रभार एवं अतुल कुमार बने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरईदर्शन ्शन #उरई #जालौन #कोंच

★  #जालौन : माह के तृतीय शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आवदेकों के विरासत के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएंगे:- जिलाधिकारी ...
31/08/2024

★ #जालौन : माह के तृतीय शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आवदेकों के विरासत के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएंगे:- जिलाधिकारी जालौन

★ जनपद में मृतक शस्त्र धारकों के विरासत लाइसेंस बनाने के लिए कलक्ट्रेट में प्राथमिकता पर विरासत के आधार पर लोगों के शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने समीक्षा के दौरान कहा कि माह के तृतीय शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आवदेकों के विरासत के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएं। इसके लिए आवेदक को सभी दस्तावेज के साथ माह के तृतीय शुक्रवार को आवेदन करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक शस्त्र धारकों के लिए विरासत लाइसेंस बनाए जायेगे, इसके लिए कलक्ट्रेट में विरासत की विचाराधीन पत्रावलियों का निस्तारण किया जाएगा। विरासत लाइसेंस के लिए आवेदक शस्त्र अनुभाग में दस्तावेज पूर्ण करा सकते हैं, इस पर विरासत का शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाएगा। विरासत के आधार पर शस्त्र अनुज्ञाप आवेदक को लाइसेंसी का मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिसान प्रमाण पत्र व सभी वारिसों के शपथ पत्र व आधार कार्ड, शस्त्र थाना, गन हाउस में जमा करने की रसीद, प्रतिसार निरीक्षक की ओर से जारी किया शस्त्र प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र, मृतक के मूल लाइसेंस के साथ माह के तृतीय शुक्रवार को शस्त्र कार्यालय में आवेदन करना होगा।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ ्शन #कोंच

★ माँ तला बाली पर हुआ बिशाल भंडारा सम्पन्न भक्तो ने खूब प्रसाद छका ★ कोंच समाचार :- जनपद जालौन के कोंच तहसील के ग्राम पड़...
31/08/2024

★ माँ तला बाली पर हुआ बिशाल भंडारा सम्पन्न भक्तो ने खूब प्रसाद छका

★ कोंच समाचार :- जनपद जालौन के कोंच तहसील के ग्राम पड़री मे माँ दुर्गे मंदिर पर श्रावण मास मे माताओ बहनो द्वारा अखंड कीर्तन के समापन के उपलक्ष्य मे माँ दुर्गा तला बाली मैया मे मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे भक्तो ने तन मन धन से सहयोग किया माताओ एवं बच्चो ने श्रम दान भी किया भक्तो ने खूब भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्था मे लगे मंदिर के पुजारी सुनील कुमार सहित भक्त प्रमोद कुमार ,रामकुमार मालिक,रामलला पटेल , रघुराज सिंह , आशुतोष कुमार , राजा भैया पटेल ,बबलू पटेल , प्रमोद कुमार महते , अनिरुद्ध पटेल , रतन सिंह ,राघवेंद्र पटेल , बंटे वर्मा सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #उरई #जालौन #उरई

★ *भारतीय किसान युनियन की बिरगुवा बुजुर्ग मे बैठक हुई ,गाँव की नई कमेटी का गठन किया गया, किसानो की समस्या ओं को उठाना सं...
30/08/2024

★ *भारतीय किसान युनियन की बिरगुवा बुजुर्ग मे बैठक हुई ,गाँव की नई कमेटी का गठन किया गया, किसानो की समस्या ओं को उठाना संगठन का काम-चतुर सिंह पटेल*

★ *कोंच समाचार* :- भारतीय किसान यूनियन की एक जरूरी बैठक ग्राम बिरगुवा बुजुर्ग मे हुई जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल और महा सचिव डा पीडी निरंजन मौजूद रहे इस बैठक की अध्यक्षता तेज सिंह कुशवाहा ने की इस युनियन की बैठक मे अब गाँव की कमेटी को सक्रिय किया गया है और गाँव की इस नई कमेटी का गठन किया गया है इस नई कमेटी मे तेज सिंह कुशवाहा को अध्यक्ष चुना गया और मंगल सिंह यादव को उपाध्यक्ष के रूप मे चुना गया भगवत शरण तिवारी को कोष की जुम्मेदारी सौंपी गई है मंत्री के पद पर इशाक खां बने है महामंत्री के पद हेतु राम शरण तिवारी को चुना गया है अशोक कुमार कुशवाहा प्रतिनिधि बनाये गये महावीर प्रसाद गोस्वामी को सहकारी समिति के प्रतिनिधि चुने गये।

★ इस अवसर पर बोलते हुये तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल ने कहा की गाँव गाँव मे किसानो को संगठन से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और नये सदस्य बनाये जा रहे है संगठन का कार्य किसानो की समस्याओ की उठाना है और समय से इन समस्या ओं का निस्तारण भी कराना है उन्होंने कहा की किसानो की कोई भी समस्या है तो वह जरूर आवगत कराये इस अवसर पर नूर मोहममद गुड्डु हेमन्त राजेंद्र बाबू सुनील कुमार राजेश कुमार राघवेंद्र कुमार राम शरण शिवहरे गोविंद सिंह राम बाबू मुहर सिंह कुशवाहा संतोष राठौर राम दास कुशवाहा सहित कई किसान मौजूद रहे

#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ #कोंच #कोंचदर्शन

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AMAN की आबाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AMAN की आबाज:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share