Khulasha News

  • Home
  • Khulasha News

Khulasha News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khulasha News, Media/News Company, .

18/05/2023

*-अपडेट बाईट-*

अवगत कराना है कि आज दिनांक 18.05.2023 को थानाक्षेत्र सिखेडा में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायाण प्रजापत महोदय की बाईट-

30/04/2023
25/03/2023

एक युवक अवध विहार में स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान पर दुकान के गल्ले से नकदी निकालते हुए पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मामले की जानकारी कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार लड़का अपने आपको गांधीनगर का निवासी बता रहा है और लोगों के अनुसार उक्त युवक को नशे में बताया गया है

23/03/2023

आज दिनांक 23.3.23 को मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा सिटिजन फोरम मीटिंग का न मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में किया गया।

23/03/2023

आज दिनांक 23 मार्च 2023 को ब्राह्मण समाज की एक बैठक का आयोजन गुड मंडी स्थित संजय मिश्रा जी के प्रतिष्ठान पर किया गया।

23/03/2023

मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस ने बंद किया नावल्टी चौराहा व्यापारीयो ने लगाया जाम

21/03/2023

मुजफ्फरनगर । थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किए 02 लाख 10 हजार 700 रूपये व 01 हैंड ग्राइन्डर मशीन बरामद किए गए हैं

19/03/2023

युवक ने जानसठ बस अड्डे के पास स्थित मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल पर स्थित तिलक स्वरूप और गौतम स्वरूप के निवास पर जाकर पैसे वापस ना मिलने पर किया हंगामा

मुजफ्फरनगरकेंद्रीय पर्यावरण मंत्री से की बातआंदोलन जनकल्याण के संयोजक और ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमा...
26/01/2023

मुजफ्फरनगर

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से की बात

आंदोलन जनकल्याण के संयोजक और ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी बात कर उन्हें एक बार फिर एनसीआर में कोयले की बंदी पर एनसीआर के भट्टा मालिकों की चिंता से अवगत कराया। प्रमोद कुमार ने कहा कि एनसीआर के सभी भट्ठा मालिकान आपकी तरफ अपेक्षा भरी निगाहों से देख रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि देखते हैं। इस विषय में प्रमोद कुमार ने माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान से भी बात की। उन्होंने कहा कि आगामी 31 जनवरी 2023 से शुरू होने जा रहे बजट सत्र में वह खुद और हरियाणा के कई माननीय सांसद मिलकर माननीय भूपेंद्र जी से एनसीआर में कोयले की बंदी पर बात करेंगे और इस विषय में सभी सांसदों से हमारी बात हो चुकी है। उन्हें आश्वस्त किया कि कोयला बंदी विषय में भट्टा मालिकों की समस्या का समाधान होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रमोद कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस मनाने का असली मकसद तब पूरा होगा जब हम लोग संविधान के मूल्यों और उसकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश की बढ़ती आबादी के कारण रोजगार का बड़ा संकट है और ऐसे में अगर समाज का सक्षम वर्ग भ्रष्टाचार करने पर उतारू है तो यह समाज के शोषित और वंचित वर्ग के साथ अन्याय है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वेच्छा से भ्रष्टाचार से दूरी बनाएं और बेरोजगार भावी पीढ़ी तथा वंचितों के भाग्य निर्माण में देश की मदद करें।

23/01/2023

*नीरज कराटे क्लासेस के छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट ओर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया*

मुजफ्फरनगर     आंदोलन जनकल्याण के तत्वाधान में ग्राम नावला में जनहित के मुद्दों को लेकर एक पैदल मार्च यामीन के आवास से श...
22/01/2023

मुजफ्फरनगर
आंदोलन जनकल्याण के तत्वाधान में ग्राम नावला में जनहित के मुद्दों को लेकर एक पैदल मार्च यामीन के आवास से शुरू करके गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए उन्हीं के आवास पर संपन्न हुआ। पैदल मार्च समाप्ति के बाद यामीन के आवास पर बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि शोषित और वंचित लोगों को न्याय मिल सके इसके लिए स्वेच्छा से लोगों को भ्रष्टाचार से दूरी बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बड़ी होती गैर बराबरी की खाई को पाटना है तो भ्रष्टाचार पर चोट जरूरी है। गांवों में आरसीसी के फर्श की बजाए लाल ईटों के इस्तेमाल होने की बात भी ग्राम वासियों ने कही क्योंकि आरसीसी के फर्श की उम्र कुछ साल है जबकि लाल ईटों की उम्र 100 साल और आरसीसी के फर्श की ऊपरी सतह उखड़ने पर इसका कोई इलाज भी नहीं है। मौजूद किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित करने और आवारा पशुओं के इंतजाम करने की मांग भी सरकार से की। प्रमोद कुमार ने कहा कि कुछ चीनी मिल खासतौर से भैसाना चीनी मिल, बुढ़ना का बकाया गन्ना भुगतान ना करना हास्यास्पद है। इस मौके पर प्रमोद कुमार ने घोषणा करते हुए कहा कि जनहित में उनका प्रयास जारी रहेगा।
पूर्व प्रधान करणवीर,अजयपाल भैंसी,अशोक कुमार गदनपुरा, कृष्ण त्यागी,हेमराज मुखिया पिपलहेडा,डॉ रहमान,विजय त्यागी, भागमल गुर्जर अंत वाड़ा,पप्पू त्यागी, विनय त्यागी,सतवीर त्यागी,नरेश कश्यप,दलसिंह, महेश मुंशी, इशरत, युसूफ, रामफल, खड़क सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*जोशीमठ ही नहीं पूरी घाटी खतरे में हर साल धंस रही जमीन* इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग की एक रिपोर्ट सामने आई है जो...
14/01/2023

*जोशीमठ ही नहीं पूरी घाटी खतरे में हर साल धंस रही जमीन*

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग की एक रिपोर्ट सामने आई है जो बताती है कि यह आपदा अचानक नहीं आई। पिछले दो साल से जोशीमठ और इसके आसपास के इलाकों में प्रति वर्ष 6.5 सेमी या 25 इंच की दर से जमीन धंस रही है। उत्तराखंड के जोशीमठ में धंसाव भू की वजह से सैकड़ों परिवार बेघर होने के कगार पर है। पूरे शहर में मकानों और ऐतिहासिक स्थलों में बड़ी-बड़ी दरारें आने के बाद लोग दहशत में है। जिन घरों को लोगों ने अपना पूरा जीवन दे दिया पूरी कमाई लगा दी, अब उस घर से उन्हें बेघर होना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। लोग सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों को आज इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आईआईआरएस ने अध्ययन के लिए सैटेलाइट से मिले क्षेत्र के डेटा का इस्तेमाल किया है। इस स्टडी के अनुसार कई इलाके बेहद संवेदनशील हैं। यह स्टडी जुलाई 2020 से मार्च 2022 के बीच सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर की गई है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि जोशीमठ और इसके आसपास के इलाके धीरे-धीरे धंस रहे हैं। सैटेलाइट तस्वीरें ये भी बताती हैं कि यह भूधंसाव केवल जोशीमठ तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह पूरी घाटी में फैला हुआ है 700 से अधिक घरों में दरारें अभी तक 700 से ज्यादा घरों में दरारें देखी गई हैं और जमीन धंसने की खबरें आ रही हैं। वहीं, 86 घरों को असुरक्षित चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, 100 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, गांधीनगर में 134 और पालिका मारवाड़ी में 35 घरों में दरारें आ गई हैं। वहीं, लोअर बाजार में 34, सिंहधार में 88, मनोहर बाग में 112, अपर बाजार में 40, सुनील गांव में 64, पारासरी में 55 और रविग्राम में 161 घर भी असुरक्षित जोन में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जोशीमठ में अब तक भूस्खलन से 723 घरों में दरारें आ चुकी हैं। नाराज लोगों ने जोशीमठ के धंसाव के लिए छज्च्छ की तपोवन विष्णुगाड़ 520 मेगावाट जल विद्युत - परियोजना की टनल को कारण बताया है। लोगों का आरोप है कि इस टनल से प्राकृतिक जलस्रोत को जमीन के अंदर नुकसान हुआ है, जिससे पूरा पहाड़ धंसने लगा है। हालांकि अब तक एनटीपीसी और राज्य सरकार, दोनों ही इस आरोप को सही नहीं मान सिरे से नकार रही हैं।

महात्मा गांधी के रास्ते चलकर करेंगे किसान- मजदूरों और व्यापारियों के लिए बड़ा संघर्ष - प्रमोद कुमार नावला रोड स्थित श्री...
13/01/2023

महात्मा गांधी के रास्ते चलकर करेंगे किसान- मजदूरों और व्यापारियों के लिए बड़ा संघर्ष - प्रमोद कुमार

नावला रोड स्थित श्रीमती बबीता राठी के प्रतिष्ठान पर खतौली तहसील के भट्टा मालिकों और मजदूरों की एक बैठक हुई। भट्टों पर काम ना मिलने से मजदूरों ने आर्थिक तंगी का रोना रोया। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक और ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने से लगाकर केंद्र सरकार तक भट्टा मालिकों और मजदूरों की पीड़ा को पहुंचाने का कार्य कर दिया है और जिसके जल्दी ही सुखद परिणाम मिलने की संभावना हैं। उन्होंने बताया कि माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने माननीय पर्यावरण मंत्री के समक्ष कहा कि एनसीआर के नाम पर उद्योग - धंधे चौपट हो रहे हैं। हरियाणा के माननीय सांसद धर्मवीर सिंह ने कहा कि कोयले के बिना अच्छी क्वालिटी की ईंटें नहीं बन सकती उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां कोयले की ईंटे प्राथमिकता पर बिकती है और इसको बंद करना ग्राहकों के साथ अन्याय और गैर वाजिब कदम है। समिति उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया ताकि मजबूती से लड़ाई लड़ी जा सके। मजदूरों ने अपनी रोजी रोटी के लिए भट्टा चलाने की मांग रखी। बैठक में समिति संरक्षक कृष्ण त्यागी ,उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान, धीरज राठी, लाला जय भगवान भट्टा मालिकों के अलावा श्रमिक विजयपाल,दलसिंह, रामफल, सुनील,अशोक, खड़क सिंह, जयप्रकाश,भूषण आदि और महिलाएं मौजूद रही।

11/01/2023

मुजफ्फरनगर सिविल लाइन चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी करता गाड़ी सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा यातायात की व्यवस्था देखते हुए गाड़ी को हाथ देने पर गाड़ी सवार युवक गाड़ी से बाहर निकल कर बोला मुझे हाथ देने की हिम्मत कैसे हुई।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी के साथ दिल्ली में हुई बैठक।प्रमोद कुमार की मेहनत लाई रंग होगा समस्या का निवारण...
11/01/2023

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी के साथ दिल्ली में हुई बैठक।
प्रमोद कुमार की मेहनत लाई रंग होगा समस्या का निवारण

एनसीआर में कोयले के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किए जाने के संदर्भ में माननीय केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक जोर बाग स्थित इंद्रा पर्यावरण भवन में संपन्न हुई। बैठक में दिल्ली एनसीआर के कंस्ट्रक्शन से जुड़े विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों की बात पहले सुनी गई। उसके बाद एनसीआर में भट्टा मालिकों के सामने आ रही कोयला प्रतिबंधित किए जाने की समस्या पर विस्तार से चर्चा हुई। माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, माननीय सांसद अरविंद शर्मा, माननीय सांसद धर्मवीर चौधरी, माननीय सांसद संजय भाटिया जी ने माननीय पर्यावरण मंत्री जी के समक्ष विस्तार से एनसीआर में आ रही परेशानियों को रखा। डॉ संजीव बालियान ने कहा कि हम खुशी से एनसीआर में शामिल हुए थे लेकिन आज हमारे पास जनता को समझाना मुश्किल हो रहा है। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक और ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने माननीय पर्यावरण मंत्री जी को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी मैं पिछले एक महीने से इस बैठक हेतु प्रयास कर रहा था और सौभाग्य से आज हम आपके समक्ष बैठे हैं। माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह जी ने कहा था कि आप एक दयालु व्यक्ति हैं और आपकी बात सुनी जाएगी उसी अपेक्षा से हम चाहते हैं कि आप हमें एकदम शूट करने के बजाए राहत प्रदान करें। प्रमोद कुमार ने आगे कहा कि कोविड-19 के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी उद्योग धंधे और भट्टे चल रहे थे मात्र वाहन बंद थे और उस समय एनसीआर में कोई प्रदूषण नहीं था। सभी की बात पर गौर करते हुए माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पहलुओं पर गौर करते हुए 20 जनवरी तक रिपोर्ट तैयार करें और उसके बाद पुनः 25 तारीख में बैठक होगी। बॉन्डेड लेबर पर भी माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इसका भी निदान किया जाएगा। इस मौके पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की तरफ से श्रीमान कुट्टी साहब, पर्यावरण मंत्रालय, सीपीसीबी के अधिकारीगण और ऑल इंडिया के महामंत्री ओमबीर भाटी, जयकरण गुप्ता, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव, महामंत्री रजनीश जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, महावीर गुलिया और एनसीआर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, विक्रम राणा और अन्य कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

8/1/2023 *हरियाणा के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों से बात कर मांगी मदद - प्रमोद*माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालि...
09/01/2023

8/1/2023
*हरियाणा के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों से बात कर मांगी मदद - प्रमोद*
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान जी को ज्ञापन सौंपने के बाद उनके सुझाव पर अमल करते हुए आंदोलन जनकल्याण के संयोजक और ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने एनसीआर में कोयला प्रतिबंधित किए जाने की समस्या के निराकरण हेतु हरियाणा के कई माननीय सांसदों से बात कर समाधान में हिस्सा बनने हेतु आग्रह किया। करनाल के माननीय सांसद श्री संजय भाटिया जी ने कहा कि हमने भट्टों की समस्या पहले भी उठाई थी और आपके इस प्रस्ताव पर मैं माननीय केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जी से मिलने हेतु प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनने को तैयार हूं। प्रमोद कुमार ने गुडगांव सांसद राव इंद्रजीत सिंह, रोहतक सांसद डॉ अरविंद शर्मा, महेंद्रगढ़ सांसद धर्मवीर सिंह, कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह के प्रतिनिधियों से बात की और उनको केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी के प्रस्ताव से अवगत कराया। इस पर सभी ने शाम तक माननीय सांसदों को संदेश देने की बात कही। सांसद डॉ अरविंद शर्मा जी के प्रतिनिधि ने बताया कि आज हरियाणा प्रदेश समिति के पदाधिकारी इस विषय में माननीय सांसद जी से मिलने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम हर संभव मदद करने को तैयार हैं। इसके बाद प्रमोद कुमार ने मेरठ के माननीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल जी से बात की। उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा में पहले ही भट्टों की समस्या को उठा चुका हूं और आप लोगों के दिल्ली रामलीला मैदान के धरने प्रदर्शन में भी समस्याओं को सुनने हेतु आया था। इस पर प्रमोद कुमार ने कहा कि हमें पता है कि आप समस्या निराकरण हेतु प्रयासरत है लेकिन हम चाहते हैं कि आप माननीय केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बने। रात 9:00 बजे महेंद्रगढ़ के माननीय सांसद धर्मवीर सिंह जी का फोन भी प्रमोद कुमार के पास आया जिसमें उन्होंने मंगलवार 11:00 बजे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जी की बैठक में शामिल होने के लिए हां कर दी, दिन में फ्लाइट में होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी थी। प्रमोद कुमार ने बताया कि भट्टा मालिक पहले ही आर्थिक तौर पर टूटे हुए हैं ऐसे में मौजूदा समस्या ने भट्टा मालिकों की नींद उड़ा रखी है।

मुजफ्फरनगर           आज सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेरठ रोड गुप्ता रिसॉर्ट में ईट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिक...
29/12/2022

मुजफ्फरनगर
आज सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मेरठ रोड गुप्ता रिसॉर्ट में ईट निर्माता कल्याण समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में तय हुआ कि कल 11:00 से 4:00 बजे तक सभी भट्ठा मालिक एनएच 58 पर देवराणा के करीब पश्चिम वाली साइड पर खाली ग्राउंड में धरने पर बैठेंगे। ईट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिनांक 26 दिसंबर को जारी अपने आदेश में 1 जनवरी 2023 से एनसीआर में कोयले के इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके विरोध स्वरूप कल भट्टा मालिक शांतिपूर्वक धरना देंगे। मीटिंग के बाद कल्याण समिति पदाधिकारियों ने धरना स्थल का भी निरीक्षण किया। कल के धरने में आगे के संघर्ष की रणनीति भी बनाई जाएगी। इस मौके पर महामंत्री बलराम तायल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश आर्य, उपाध्यक्ष हाजी जमशेद प्रधान, उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान, उपाध्यक्ष अमरपाल पूनिया, डॉक्टर विजेंदर, ठाकुर सुशील कुमार, मुकुल आदि मौजूद रहे।

जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) समस्याओं का हो समाधान नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर  - प्रमोदनावला में नरेश कश्यप के आवास पर ...
26/12/2022

जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
समस्याओं का हो समाधान नहीं तो उतरेंगे सड़कों पर - प्रमोद

नावला में नरेश कश्यप के आवास पर आंदोलन जनकल्याण की एक पंचायत हुई। पंचायत में किसानों, मजदूरों और भट्टा मालिकों ने भाग लिया। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि हित धारको की बिना राय - मशवरे के बंद कमरों में बैठकर अव्यावहारिक कानून बनाना बंद करें अधिकारी और सरकार। अगर सरकार को कोयले पर प्रतिबंध ही लगाना है तो सिर्फ सर्दियों के महीनों में लगना चाहिए ना कि उन महीनों में जब मौसम साफ और हल्का गर्म हो जाने से प्रदूषण की कोई समस्या नहीं रहती। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि पहले आपने ईट भट्टों को हाई ड्राफ्ट जिगजैग में परिवर्तित करवाया फिर एनसीआर में समय सीमित किया और अब कोयला बंद कर आखिरकार क्या सरकार लोगों को सड़क पर लाना चाहती है ? पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने एक सुर में सरकार को चेताया कि या तो भट्टों पर जीएसटी बढ़ोतरी को वापस लेने , सस्ती दर पर कोयला उपलब्ध कराने और उसके इस्तेमाल पर लगे प्रतिबंध की समस्या का समाधान हो नहीं तो वे लोग सड़कों पर उतरेंगे।
पंचायत में मौजूद किसान अजय पाल भैंसी, पूर्व प्रधान नरेंद्र त्यागी, डॉ रहमान और पूर्व प्रधान सुरेश सैनी ने आवारा पशुओं की समस्या पर अपनी बात रखी। इस पर आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार ने कहा कि गौशालाओं में पशुओं की दयनीय स्थिति है। उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि गौशालाओं का व्यवहारिक बजट और उनके रखरखाव पर ध्यान दिए बिना मात्र पशुओं को गौशालाओं में डाल देना समस्या का हल नहीं है। सभी उपजिलाधिकारी और पशु चिकित्सक गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करें और यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि कोई भी पशु भूखा प्यासा ना मरे।
पंचायत में करणवीर प्रधान, पूर्व प्रधान सुरेश सैनी, अजयपाल भैंसी, सुधीर त्यागी, नरेंद्र त्यागी, रामफल, दलसिंह, गोविंद, गंगाराम और काफी संख्या में अन्य मजदूर और महिला शामिल हुए।

04/12/2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल द्वारा दी गई बाइट ।

02/12/2022

शामली कैराना के शुगर मिल के अधिकारियों ने किसान को अच्छा गन्ना लाने पर किया सम्मानित

27/11/2022

अनियंत्रित गति से होने के कारण दुमझडीे नाले मे गिरी कार, वाहन स्वामी मौके से फरार

*कैराना के कलमकारों को शामली में सम्मान विशिष्ठ पत्रकार अवार्ड देकर किया सम्मानित*शामली। कैराना के कलमकरो  को शामली में ...
27/11/2022

*कैराना के कलमकारों को शामली में सम्मान विशिष्ठ पत्रकार अवार्ड देकर किया सम्मानित*

शामली। कैराना के कलमकरो को शामली में सम्मान समारोह के दौरान
विशिष्ठ पत्रकार अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

शनिवार को शामली के सेंट आरसी स्कूल मे सविधान दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शामली अरविंद संगल ने सम्मान समारोह मंच पर बुलाकर पूर्व सरकार में कैराना से पलायन कर गए पीड़ित लोगों की सूची अपने समाचार पत्र मे प्रकाशित कर सरकार के सामने रखने वाले कैराना के प्रसिद्ध पत्रकार पुनीत कुमार गोयल व भू माफिया, स्मैक तस्कर, हथियार तस्कर, वे समाज में छिपे गद्दारों को बेनकाब अपनी बेबाक कलम से करने वाले कैराना के स्वतंत्र पत्रकार गुलवेज़ आलम सिद्दीकी को विशिष्ठ पत्रकार अवार्ड देकर सम्मानित किया, इसी दौरान कैराना के युवा जांबाज पत्रकार सुहैब खान को भी विशिष्ठ पत्रकार अवार्ड देकर व मोतियों की माला पहना कर सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद संगल ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

27/11/2022

मेरठ के मोहद्दीनपुर शुगर मिल में आग ने लिया भयंकर रूप।

मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौक पर एक ट्रक जिसका नम्बर HR55L0311 है जो अलमासपुर चौराहे पर स्थित प्राचीन ...
15/11/2022

मुजफ्फरनगर नई मंडी थाना क्षेत्र के अलमासपुर चौक पर एक ट्रक जिसका नम्बर HR55L0311 है जो अलमासपुर चौराहे पर स्थित प्राचीन मंदिर में पेड़, दुकान, मंदिर की दीवार, दरवाजा, टीन शेड, वाटर कूलर, नन्दी जी का मंदिर, शिव मंदिर की दीवार को तोड़ते हुए शिव मंदिर में घुस गया
जिस कारण मंदिर परिषद में भारी नुकसान हुआ

13/11/2022

उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के जिलाध्यक्ष जितेंद्र राणा जी ने केक काटकर सभी पदाधिकारियों के साथ मनाया राष्ट्रीय

13/11/2022

*बागपत* अहेरा स्टेशन पर बछड़े को पिलाया पानी। दरअसल अहेरा स्टेशन पर एक बछड़ा हैंड पंप के आस पास धूम रहा था यह देखकर स्कूल जा रहे लड़कों ने देखा तो उसके हैंड पंप चलाकर पियया पानी । पानी पिलाने से पुणे मिलता है।

मुजफ्फरनगरगन्ना भुगतान नहीं कर सकते तो बेच दें चीनी मिल - प्रमोद*             खतौली तहसील के गांव आदमपुर मोचड़ी में जबर ...
31/10/2022

मुजफ्फरनगर
गन्ना भुगतान नहीं कर सकते तो बेच दें चीनी मिल - प्रमोद*
खतौली तहसील के गांव आदमपुर मोचड़ी में जबर सिंह सैनी के आवास पर आयोजित पंचायत में आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार किसानों के मुद्दों पर मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि जब तक भैंसाना चीनी मिल किसानों का गन्ना भुगतान नहीं कर देती वह चैन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने बताया कि गन्ना भुगतान ना करने की वजह से वह काफी समय तक तितावी चीनी मिल के पूर्व मालिक के खिलाफ भी खड़े हुए थे। उन्होंने टिकोला चीनी मिल का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर साधारण उद्योगपति गन्ना भुगतान में रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं तो बजाज जैसे बड़े ग्रुप की नाकामी हास्यास्पद है और लंबे समय तक कोई असफल उद्योगपति किसान की बदकिस्मती नहीं बन सकता। उन्होंने आगे कहा कि सरकार महंगाई नियंत्रण के नाम पर किसान को बलि का बकरा ना बनाएं। वाजिब गन्ना मूल्य हेतु सरकार गन्ने के रस से एथेनॉल उत्पादन बढ़ाएं और चीनी के एक्सपोर्ट से पाबंदी को हटाए। गन्ना मूल्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि चीनी मिल चलने से पहले गन्ना मूल्य तय होना जरूरी है और खेती में लागत बढ़ोतरी को देखते हुए कम से कम ₹450 गन्ना मूल्य मिलना चाहिए। ज्यादातर मौजूद किसानों ने बिजली विभाग के छापों आदि के संबंध में शोषण होने की बात कही। पंचायत में पूर्व प्रधान करणवीर, पूर्व प्रधान सुरेश सैनी, अजय पाल भैंसी, जगदीश सैनी पूर्व प्रधान कैलावड़ा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता धर्मवीर सैनी ने की। बैठक में अवनीश नंगली, मेजर सैनी कैलावड़ा, राजपाल सैनी, प्रताप सैनी, बिशन सिंह सैनी, बाबू राम सैनी, धर्मपाल सैनी ,प्रशांत राठी आदि मौजूद रहे।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khulasha News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khulasha News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share