The Expose

The Expose It's Platform to Showcase Truths behind every Aspect of daily life News. So Stay in Touch for more

09/09/2022

Reality of Moplah Hindu Genocide

 #दिल्ली में कपड़े बेचने वाला  #यासीननिकला  #आतंकियों का  #यार,  #दहशतगर्दों तक यूं पहुंचाता था पैसे..!जम्मू कश्मीर एवं ...
20/08/2022

#दिल्ली में कपड़े बेचने वाला #यासीन
निकला #आतंकियों का #यार,
#दहशतगर्दों तक यूं पहुंचाता था पैसे..!

जम्मू कश्मीर एवं दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए मोहम्मद यासीन मीना बाजार में कपड़े बेचने का काम करता था।

यह काम उसके परदादा के समय से परिवार के लोग कर रहे थे। लेकिन मोहम्मद यासीन इसकी आड़ में हवाला कारोबार करते करते आतंकी संगठनों से जुड़ गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन परिवार सहित चांदनी महल इलाके के गली नलबंदान में रहता था। यहां पर इसके पूर्वजों का मकान है। वहीं मीना बाजार में इसके परिवार की कपड़े की दुकान है। वह सूरत एवं मुंबई कपड़ा खरीदने के लिए जाता था। वह अपने आसपास के लोगों में काफी लोकप्रिय था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सस्ता होने के कारण यासीन की दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। एक दुकानदार ने बताया कि कई बार कीमत इतनी कम रहती थी कि आश्चर्य होता था लेकिन कभी इस तरफ शक नहीं गया।

कूरियर कंपनी की भी तलाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यासीन कूरियर कंपनी के माध्यम से हवाला के रुपये आतंकी संगठन को भेजता था। अब कूरियर कंपनी की भी जांच की जा रही है। साथ ही इस कंपनी के कागजों की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया सके कि कहीं यह कंपनी भी आतंकी संगठनों से जुड़ी तो नहीं है। फिलहाल जम्मू कश्मीर पुलिस यासीन से इस बाबत पूछताछ कर रही है।

दक्षिण अफ्रीका से हवाला के जरिए आती थी रकम

जांच में यासीन ने बताया कि रकम दक्षिण अफ्रीका से हवाला के जरिए मुंबई एवं सूरत भेजी जाती थी। फिर यासीन के पास रकम भेजी जाती थी। यासीन इस रकम को कूरियर के जरिए अल बद्र और लश्कर ए तैयबा के आतंकियों को भेजता था ताकि वे घटनाओं को अंजाम दे सकें। आरोपी ने बताया कि हाल के दिनों में उसे 24 लाख रुपये दिए गये थे जिसमें से 17 लाख रुपये वह भेज चुका था। इसी 17 लाख रुपये में से दस लाख हामिद मीर को दिए गये थे। फिलहाल यासीन के पास सात लाख रुपये बचे थे जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

बीते साल भी पकड़ा गया था एक संदिग्ध

बीते साल अक्तूबर में स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर ने अशरफ अली नाम के पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा था जो दस साल से नाम बदलकर रह रहा था। उसने तुर्कमान गेट स्थित एक घर से पहचान पत्र बनवाया था।

News Source - Hindustan Live
News Credit - Hindustan Live

अनघं वामनं शौरि वैकुण्ठं पुरुषोत्तमम ।वासुदेवं हृषीकेशं माधवं मधुसूदनम ।।वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं ब्राह्मणप्रियम ।दा...
19/08/2022

अनघं वामनं शौरि वैकुण्ठं पुरुषोत्तमम ।
वासुदेवं हृषीकेशं माधवं मधुसूदनम ।।
वाराहं पुण्डरीकाक्षं नृसिंहं ब्राह्मणप्रियम ।
दामोदरं पद्यनाभं केशवं गरुड़ध्वजम ।

#जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। भगवत कृपा बनी रहें 🚩🙏🚩

Let's salute our great nationon its Independence Day..🙏🇮🇳🙏hope you all feel grateful forthe freedom you have andare prou...
14/08/2022

Let's salute our great nation
on its Independence Day..🙏🇮🇳🙏

hope you all feel grateful for
the freedom you have and
are proud of the nation you
were born..

Jai Hind 🇮🇳 Jai Bharat

 #स्वस्तिक को जानें...? #सनातन संस्कृति को जीवंत करती है....।
11/08/2022

#स्वस्तिक को जानें...?

#सनातन संस्कृति को जीवंत करती है....।

हर शुभ कार्य से पहले क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक, जानिए इसका कारण और रहस्य?

स्वस्तिक अत्यन्त प्राचीन काल से भारतीय संस्कृति में मंगल और शुभता का प्रतीक माना जाता रहा है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले स्वास्तिक का चिन्ह अवश्य बनाया जाता है। स्वास्तिक शब्द सु+अस+क...

शब्दों से मिलकर बना है। 'सु' का अर्थ अच्छा या शुभ, 'अस' का अर्थ 'सत्ता' या 'अस्तित्व' और 'क' का अर्थ 'कर्त्ता' या करने वाले से है। इस प्रकार 'स्वस्तिक' शब्द में किसी व्यक्ति या जाति विशेष का नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व के कल्याण या 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना निहित है। 'स्वस्तिक'

अर्थात् 'कुशलक्षेम या कल्याण का प्रतीक ही स्वस्तिक है। स्वस्तिक में एक दूसरे को काटती हुई दो सीधी रेखाएँ होती हैं, जो आगे चलकर मुड़ जाती हैं। इसके बाद भी ये रेखाएँ अपने सिरों पर थोड़ी और आगे की तरफ मुड़ी होती हैं। स्वस्तिक की यह आकृति दो प्रकार की हो सकती है।

प्रथम स्वस्तिक, जिसमें रेखाएँ आगे की ओर इंगित करती हुई हमारे दायीं ओर मुड़ती हैं। इसे 'स्वस्तिक' कहते हैं। यही शुभ चिह्न है, जो हमारी प्रगति की ओर संकेत करता है।स्वस्तिक को ऋग्वेद की ऋचा में सूर्य का प्रतीक माना गया है और उसकी चार भुजाओं को चार दिशाओं की उपमा दी गई है।

सिद्धान्तसार नामक ग्रन्थ में उसे विश्व ब्रह्माण्ड का प्रतीक चित्र माना गया है। उसके मध्य भाग को विष्णु की कमल नाभि और रेखाओं को ब्रह्माजी के चार मुख, चार हाथ और चार वेदों के रूप में निरूपित किया गया है। अन्य ग्रन्थों में चार युग, चार वर्ण, चार आश्रम एवं धर्म, अर्थ, काम और मोक्षके चार प्रतिफल प्राप्त करने वाली समाज व्यवस्था एवं वैयक्तिक आस्था को जीवन्त रखने वाले संकेतों को स्वस्तिक में ओत-प्रोत बताया गया है। स्वास्तिक की चार रेखाओं को जोडऩे के बाद मध्य में बने बिंदु को भी विभिन्न मान्यताओं द्वारा परिभाषित किया जाता है।

मान्यता है कि यदि स्वास्तिक की चार रेखाओं को भगवान ब्रह्मा के चार सिरों के समान माना गया है, तो फलस्वरूप मध्य में मौजूद बिंदु भगवान विष्णु की नाभि है, जिसमें से भगवान ब्रह्मा प्रकट होते हैं।

स्वस्तिक में भगवान गणेश और नारद की शक्तियां निहित हैं। स्वस्तिक को भगवान विष्णु और सूर्य का आसन माना जाता है। स्वस्तिक का बायां हिस्सा गणेश की शक्ति का स्थान 'गं' बीज मंत्र होता है। इसमें जो 4 बिंदियां होती हैं, उनमें गौरी, पृथ्वी, कच्छप और अनंत देवताओं का वास होता है। इस मंगल-प्रतीक का गणेश की उपासना, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी के साथ ।

दिशाओं का प्रतीक : स्वस्तिक सभी दिशाओं के महत्व को इंगित करता है। इसका चारों दिशाओं के अधिपति देवताओं- अग्नि, इन्द्र, वरुण एवं सोम की पूजा हेतु एवं सप्तऋषियों के आशीर्वाद को प्राप्त करने में प्रयोग किया जाता है।

चार वेद, पुरुषार्थ और मार्ग का प्रतीक : हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण 4 सिद्धांत धर्म, अर्थ काम और मोक्ष का प्रतीक भी माना जाता है। चार वेद का प्रतीक- ऋग्, यजु, साम और अथर्व। चार मार्ग ज्ञान, कर्म, योग और भक्ति का भी यह प्रतीक है।

जीवन चक्र और आश्रमों का प्रतीक : यह मानव जीवन चक्र और समय का प्रतीक भी है। जीवन चक्र में जन्म, जवानी, बुढ़ापा और मृत्य यथाक्रम में बालपन, किशोरावस्था, जवानी और बुढ़ापा शामिल है। यही 4 आश्रमों का क्रम भी है- ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ और संन्यास।

स्वास्तिक हमेशा लाल रंग का ही बनाया जाता है, पंच धातु का स्वस्तिक बनवा के प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद चौखट पर लगवाने से अच्छे परिणाम मिलते हैं। चांदी में नवरत्न लगवाकर पूर्व दिशा में लगाने पर वास्तु दोष दूर होकर लक्ष्मी प्रप्ति होती है।

युग, समय और गति का प्रतीक : स्वस्तिक की 4 भुजाएं 4 गतियों- नरक, त्रियंच, मनुष्य एवं देव गति की द्योतक हैं वहीं समय चक्र में मौसम और काल शामिल है।

यही 4 युग का भी प्रतीक है- सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग।वास्तुदोष दूर करने के लिए 9 अंगुल लंबा और चौड़ा स्वस्तिक सिंदूर से बनाने से नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मकता में बदल जाती है।

धार्मिक कार्यों में रोली, हल्दी सिंदूर से बना स्वस्तिक आत्मसंतुष्‍टी देता हैद्वार के बाहर रंगोली के साथ कुमकुम, सिंदूर से बनाया गया स्वस्तिक मंगलकारी होता है।

वास्तुदोष दूर करने के लिए 9 अंगुल लंबा और चौड़ा स्वस्तिक सिंदूर से बनाने से नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मकता में बदल जाती है। धार्मिक कार्यों में रोली, हल्दी सिंदूर से बना स्वस्तिक आत्मसंतुष्‍टी देता हैद्वार के बाहर रंगोली के साथ कुमकुम, सिंदूर से बनाया गया स्वस्तिक मंगलकारी होता है।






27/06/2022
27/06/2022
नेशनल हेराल्ड" केस क्या है आसान शब्दों में जानिए ? नेहरू जी ने  #नेशनल हेराल्ड नामक अखबार 1930 में शुरू किया।  धीरे-धीरे...
16/06/2022

नेशनल हेराल्ड" केस क्या है आसान शब्दों में जानिए ?

नेहरू जी ने #नेशनल हेराल्ड नामक अखबार 1930 में शुरू किया। धीरे-धीरे इस अखबार ने 5000/- करोड़ की संपत्ति अर्जित कर ली। आश्चर्य की बात ये है कि इतनी संपत्ति अर्जित करने के बावजूद भी सन् 2000 में यह अखबार घाटे में चला गया और इस पर 90 करोड़ का कर्जा हो गया।

"नेशनल हेराल्ड" की तत्कालीन डायरेक्टर्स, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और मोतीलाल वोरा ने, इस अखबार को यंग इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी को बेचने का निर्णय लिया।

★अब मज़े की बात सुनो, यंग इंडिया के डायरेक्टर्स थे, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, ऑस्कर फेर्नाडीज़ और मोतीलाल वोरा।

★डील यह थी कि यंग इंडिया,नेशनल हेराल्ड के 90 करोड़ के कर्ज़ को चुकाएगी और बदले में 5000 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति यंग इंडिया को मिलेगी।

★इस डील को फाइनल करने के लिए नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोती लाल वोरा ने "तत्काल" यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा से बात की, क्योंकि वह अकेले ही, दोनों ही कंपनियों के डायरेक्टर्स थे।

★ अब यहाँ एक और नया मोड़ आता है। 90 करोड़ का कर्ज़ चुकाने के लिए #यंग इंडिया ने कांग्रेस पार्टी से 90 करोड़ का लोन माँगा।

★ इसके लिये कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के महासचिव शामिल हुए।

★ और यह वरिष्ठ लोग कौन थे.......?
सोनिया, राहुल, ऑस्कर और मोतीलाल वोरा।

★ कांग्रेस पार्टी ने लोन देना स्वीकार कर लिया और इसको कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने पास भी कर दिया और #यंग इंडिया के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा ने ले लिया और आगे #नेशनल हेराल्ड के डायरेक्टर मोतीलाल वोरा को दे दिया।

★ अभी कुछ और मज़ा बाकी था...

★ अब कांग्रेस पार्टी ने एक मीटिंग और बुलाई जिसमें सोनिया, राहुल, ऑस्कर और वोरा साहब सम्मलित हुए।

★ उन्होंने मिलकर यह तय किया कि #नेशनल हेराल्ड ने आज़ादी की लड़ाई में बहुत सेवा की है इसलिए उसके ऊपर 90 करोड़ के कर्ज़ को माफ़ कर दिया जाए और इस तरह 90 करोड़ का छोटा सा कर्ज माफ़ कर दिया गया।

★ और इस तरह से #यंग इंडिया जिसमें 76 प्रतिशत शेयर सोनिया और राहुल के हैं और शेष शेयर ऑस्कर और वोरा साहब के हैं, को, 5000 करोड़ की संपत्ति मिल गई...

★ जिसमें, एक 11 मंज़िल बिल्डिंग जो बहादुर शाह जफ़र मार्ग दिल्ली में और उस बिल्डिंग के कई हिस्सों को अब पासपोर्ट ऑफिस सहित कई ऑफिसेस को किराये पर दे दिया गया है।

इसको कहते हैं
#राख के ढेर से महल #खड़ा कर लेना।

★ राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी इसी #नेशनल हेराल्ड केस में
#5000 करोड़ के घोटाले में जमानत पर हैं...!

Mass shooting at Nigeria church kills dozens, says local lawmakerA church in southwestern Nigeria became the site of a b...
08/06/2022

Mass shooting at Nigeria church kills dozens, says local lawmaker

A church in southwestern Nigeria became the site of a bloody attack on Sunday, according to local lawmakers.

Attackers stormed into the church in the city of Owo and began "shooting sporadically," Adeyemi Olayemi, the legislator representing the Owo constituency in the Ondo State House of Assembly, told CNN.

At least 28 people were killed, Olayemi said.

"The attackers came in motorcycles and started shooting sporadically," he said. "They killed many people inside the church."

06/06/2022

Manoj Muntashir जी आप धन्य है।

अपके एक एक शब्द अपने आप में काव्य है।

06/06/2022

बिजली के मीटर लगाने के लिये गये वाहन से श्रीनगर में मुस्लिम खातूनों ने‌ मीटर खींच कर सड़क पर पटक पटक कर तोड़ डाले।

यहां तक कि खुलेआम देश विरोधी नारे बाजी की गई 🤔

इन लोगों को पिछले 90 सालों मे मुफ्त बिजली, पानी और अन्य नागरिक सुविधायें मुफ्त में इस्तेमाल की आदत पड गयी है इसलिए ये उसे अपना अधिकार समझते हैं।

कश्मीर में कोई भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है !

देश के और बाकी सभी राज्यों के लोग जो हैं‌ भुगतान ‌करने के लिये दिन रात मेहनत करते हैं।

अब इस गुंडा गर्दी पर आप कुछ नहीं बोलेंगे...?

क्या कश्मीरी पंडितों को प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज करने वाली पुलिस इन सब के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगी।

06/06/2022

70 साल के मुल्ले मामा ने की अपने भांजी से अश्लील बातें।
संभल के थाना हयात नगर का मामला।

भांजी का रो रो कर बुरा हाल।

06/06/2022

मिलोर्ड की कृपा ओर रात्रि प्रेम प्राप्त हैं।

इस प्रेमधरा में नफरत नहीं दिखाई देता हैं।

वास्तव में देखा जाए तो ये खुलेआम न्याय व्यवस्था का मजाक है।

06/06/2022

Godi media ने बोला पत्रकार को गुण्डा....🤔🤔🤔
जनता ने कर दिया ABP का जबरदस्त धुलाई ।


ये पत्रकारिता है या गुंडागर्दी ?
Abp news ने Expose media के पत्रकार को बोला गुंडा...?

जनता ने दिया मोहतोड़ जवाब।
लगा दिया गोदी मीडिया नारा।

बाकी कुछ हमसे से सुन लीजिये कुछ तारीफ हम किये है ABP News का..?

सुचना :- वीडियो मे जी मीडिया के पत्रकार का ज़िक्र करते वक्त मैंने उनका नाम abp से जोड़ दिया है जो की गलत है ।
और मेहनत से बनाया हुए इस वीडियो को एक शब्द के लिए डिलीट करना उचित नहीं है । इसलिए आप लोग माफ़ करें ।

समझने का प्रयत्न करें ।

Complete Editorial Credit goes to Expose Media

06/06/2022

Untold History.....

Editorial credit goes to DOpolitics

तूने ऐसा क्या कह दिया कि जेहादियों ने तहलका मचा दिया,रात को उल्लू देखता है दिन में मोरये खुला राज और उल्लुओं का कबूलनामा...
05/06/2022

तूने ऐसा क्या कह दिया कि जेहादियों ने तहलका मचा दिया,
रात को उल्लू देखता है दिन में मोर

ये खुला राज और उल्लुओं का कबूलनामा,
जो था ही बस जमाने को बता दिया...

तेरी भगवा मुस्कान भी जालिम क्यों लगने लगीं
जो हरे टिड्डों को जरा क्या दर्पण दिखा दिया,,

तेरी बात आज भले न सही कल जमाना मानेगा,
जो तूने आज कही कल हर परवाना जानेगा...

तेरे वजूद को वो जिहादी क्या मिटायें गए,
जो खुद कयामत मे कयामत के सामने अपने गुनाहों को छिपाएंगे,,

तू मिट भी गयी तो बस सुन ऐ आशिकी,
इसीलिए मत डरना कि मिटकर ही बीज फलता फूलता है,
उस रब के सच्चे आशिकों का है यही कहना...!!

ने डिबेट में हिन्दुओं की संस्कृति का मजाक बनाने वाले शांतिदूत को भी जब आईना क्या दिखाया, जो कुरआन में ही वर्णित भी हैं।

उन्हें मारने की जो धमकी दी जा रहीं हैं, तो सुन लें जिहादी आतंकी, वह दिन उनके कयामत की शुरुआत होगी, जो उनके करतूतों से संविधान व न्याय प्रणाली द्वारा होगी ही मगर और बर्बर होगी।

केंद्र से अपील हैं की नूपुर शर्मा जी की प्रोटेक्शन बढ़ाई जाए, भारत एक पंथनिरपेक्ष हिन्दुराष्ट्र हैं️, जहाँ हर वो मनुष्य हिन्दू है जो परम सत्य की ओर अग्रसर है और उस अनुसार उसकी जीवनशैली है। इस अवधारणा को कोई बिगाड़ नही सकता।



शेयर करें और सत्य को छुपाने की दलाली करने वालों को उजागर कीजिए।

इतिहास के झरोखे से.....80 साल की उम्र के  #राजपूत   ाजा__छत्रसाल जब मुगलो से घिर गए,और बाकी राजाओं से कोई उम्मीद ना थी त...
05/06/2022

इतिहास के झरोखे से.....

80 साल की उम्र के #राजपूत ाजा__छत्रसाल जब मुगलो से घिर गए,और बाकी राजाओं से कोई उम्मीद ना थी तो उम्मीद का एक मात्र सूर्य था " ब्राह्मण बाजीराव बलाड़ पेशवा"
एक राजपुत ने एक ब्राह्मण को खत लिखा:-

जो गति ग्राह गजेंद्र की सो गति भई है आज!
बाजी जात बुन्देल की बाजी राखो लाज!

( जिस प्रकार गजेंद्र हाथी मगरमच्छ के जबड़ो में फंस गया था ठीक वही स्थिति मेरी है, आज बुन्देल हार रहा है , बाजी हमारी लाज रखो) ये खत पढ़ते ही बाजीराव खाना छोड़कर उठे उनकी पत्नी ने पूछा खाना तो खा लीजिए तब बाजीराव ने कहा

अगर मुझे पहुँचने में देर हो गई तो इतिहास लिखेगा कि एक #क्षत्रिय_राजपूत ने #मदद मांगी और #ब्राह्मण भोजन करता रहा "-

ऐसा कहते हुए भोजन की थाली छोड़कर #बाजीराव अपनी सेना के साथ राजा #छत्रसाल की मदद को बिजली की गति से दौड़ पड़े । दस दिन की दूरी बाजीराव ने केवल पांच सौ घोड़ों के साथ 48 घंटे में पूरी की, बिना रुके, बिना थके आते ही

ब्राह्मण योद्धा बाजीराव बुंदेलखंड आया और फंगस खान की गर्दन काट कर जब राजपूत राजा छत्रसाल के सामने गए तो छत्रसाल से बाजीराब बलाड़ को गले लगाते हुए कहा:-

जग उपजे दो ब्राह्मण: परशु ओर बाजीराव।
एक डाहि राजपुतिया, एक डाहि तुरकाव।।

🚩।। जय जय श्री राम।।🚩

भाईयों इतिहास से सीख लेनी चाहिए ताकि आपका भविष्य सुरक्षित रहें।

05/06/2022

BJP ruled states indirectly 🙏😡🙏

ऐसे दलालों की मंडली से क्या हिन्दू समाज को यहीं मिलना था ?

आखिर ऐसे कैसे किसी को परिवार के बीच में बैठ कर पोर्न देखने को मजबूर किया जा सकता है ?मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन ...
22/05/2022

आखिर ऐसे कैसे किसी को परिवार के बीच में बैठ कर पोर्न देखने को मजबूर किया जा सकता है ?
मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता/कि कृपया हमें इस पोर्न की विभिषिका से बचाइए !

अब तो घर में बच्चों के बीच बैठकर न्यूज देखना भी बहुत बड़ी शर्मिदगी का काम हो गया है ! वैसे तो मैं और कोई चैलन ही नही हूँ सिवाय न्यूज के !

आजकल सभी न्यूज़ चैनलों पर हर ब्रेक में एक कन्डोम का प्रचार आता है और इस प्रचार में आती है एक अन्तरराष्ट्रीय वेश्या जिनका नाम है *सनी लियोनी !*
इस एडवर्टाईजमेंट में गाना चलता है *"मन क्यों बहका रे बहका आधी रात में "* और इतने अश्लिल ढंग से कपड़ा उतारते और बेड पर लेटते दिखाया जाता है कि परिवार व बच्चों के बीच बैठे एक सभ्य परिवार के व्यक्ति का सर शर्म से झुक जाता है !

आखिर ऐसे कैसे किसी को परिवार के बीच में बैठ कर पोर्न देखने को मजबूर किया जा सकता है ?

क्या हम किसी भी वस्तु के प्रचार को सभ्य ढंग से नही दिखा सकते ?

क्या हर सामान को बेचने के लिए (चाहे वह एक पानी का बोतल हो या अंडरवेयर और बनियान, चाहे वह परफ्यूम हो या शेविंग ब्लेड) इनके विज्ञापनों में अधनंगी लड़कियों, किसिंग सीन का होना, भद्दे तरीके से लिपटा लिपटी दिखाना आवश्यक है ?

हद तो तब हो गयी जब एक बच्चा कमरे में बैठा कार्टून चैनल देख रहा होता है और बच्चों के उस *कार्टून चैलन पर व्हिस्पर का ऐड आ जाता है...*

अब नौ साल के बच्चे को खेलने कूदने की उम्र में #व्हीस्पर और कंडोम का प्रचार दिखाकर यह मीडिया और कम्पनियाँ क्या हासिल करना चाहती है यह मेरे तो समझ में नही आया लेकिन दुख बहुत हुआ !

न जाने कितने साल बीत गए इसी नंगेपन के कारण मुझे अपने घर में बैठ कर किसी म्यूजिक चैनल पर फिल्मों के गाने सुने और बच्चों के सामने टीवी पर फिल्म देखे हुए...

* #क्या_ये_मेरे_राइट_टू_वॉच_में_सेंध_नही_है..?*
*मैं क्या देखूँ क्या नही...*
*ये कोई और ही तय करेगा क्या...?*

क्या इस जंगली और अश्लील मीडिया और विज्ञापनों पर कोई कानूनी रास्ता अपनाया जा सकता है या नही...?
क्या समाज में उन लोगों को जीने का कोई हक नही है जो अपने परिवार को इस गंदगी से दूर रखना चाहते हैं..?

मैं अपने मीडियातंत्र, सरकार, समाजविद्, सभी से यह सवाल पूछना चाहता हूँ कि.. *क्या ये मेरी अकेले की समस्या है...?* क्या उनके घरों में टीवी नही चलता, क्या उनको भी शर्म आती है ?

श्री Narendra Modi जी , Amit Shah जी Actor Vijay

मोदी जी मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता/कि कृपया हमें इस पोर्न की विभिषिका से बचाइए !

भारतीय संस्कारी समाज की जड़े कफी हद तक खोखली हो चुकी है लेकिन जो बची है उन्हें बचाने की कृपा करिए !

चित्र प्रतीकात्मक

03/05/2022

खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्योंकि हिंदुओं के भगवान का अपमान किया जा रहा है ।
ये हैं उदय चौधरी जो जेडीयू के नेता रहें हैं 🤔 CM Bihar Nitish Kumar JDU - जदयू के शासन में...? Tej Pratap Yadav
वैसे यहां कोटि का संदर्भ प्रकार से है ।
हिन्दू धर्म में 33 प्रकार के भगवान वर्णित है शस्त्रों के अनुसार...

अब बारी आती है इन प्रकारों को जानने की-

12 प्रकार हैं-

आदित्य, धाता, मित, आर्यमा, शक्रा, वरुण, अंशभाग, विवास्वान, पूष, सविता, तवास्था, और विष्णु

8 प्रकार हैं-

वासु, धरध्रुव, सोम, अह, अनिल, अनल, प्रत्युष और प्रभाष।

11 प्रकार हैं-

रुद्र, हरबहुरुप, त्रयंबक, अपराजिता, बृषाकापि, शंभू, कपार्दी, रेवात, मृगव्याध, शर्वा, और कपाली।

2 प्रकार हैं-

अश्विनी और कुमार-

इस तरह कुल हुए 12+8+11+2 = 33 कोटि देवी-देवता।

इसके अलावा ये भी जानें- Ved Prakash जी

दो पक्ष: कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष

तीन ऋण: देव ऋण, पितृ ऋण, ऋषि ऋण

चार युग: सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग, कलियुग

चार धाम : द्वारिका, बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम धाम

चार पीठ : शारदा पीठ ( द्वारिका ) ज्योतिष पीठ ( जोशीमठ बद्रिधाम ) गोवर्धन पीठ ( जगन्नाथपुरी ) शृंगेरी पीठ

चार वेद : ऋग्वेद, अथर्वेद, यजुर्वेद, सामवेद

चार आश्रम: ब्रह्मचर्य, गृहस्थ, वानप्रस्थ, संन्यास

चार अंत: करण: मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार

पंच गव्य: गाय का घी, दूध, दही, गो मूत्र, गोबर

पंच तत्त्व: पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश

छह दर्शन: वैशेषिक, न्याय, सांख्य, योग, पूर्व मिसांसा, दक्षिण मिसांसा

सप्त ऋषि: विश्वामित्र, जमदाग्नि, भरद्वाज, गौतम, अत्री, वशिष्ठ और कश्यप

सप्त पुरी : अयोध्या पुरी, मथुरा पुरी, माया पुरी ( हरिद्वार ), काशी, कांची ( शिन कांची - विष्णु कांची ), अवंतिका और द्वारिकापुरी

आठ योग: यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान एवं समाधि

10 दिशाएं: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ईशान, नैऋत्य, वायव्य, अग्नि, आकाश एवं पाताल

12 मास: चैत्र, वैशाख, ज्येष्ठ, अषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन

15 तिथियां: प्रतिपदा, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, पूर्णिमा, अमावास्या

समृतियां: मनु, विष्णु, अत्री, हारीत, याज्ञवल्क्य, उशना, अंगीरा, यम, आपस्तम्ब, सर्वत, कात्यायन, ब्रहस्पति, पराशर, व्यास, शांख्य, लिखित, दक्ष, शातातप, वशिष्ठ।

What's going on....? 🤔🤔🤔Rahul Gandhi JiPeople's wants to know.... 🤔?
03/05/2022

What's going on....? 🤔🤔🤔

Rahul Gandhi Ji

People's wants to know.... 🤔?

भगवान परशुराम जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। 🚩🙏🚩
02/05/2022

भगवान परशुराम जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। 🚩🙏🚩

02/05/2022

मोपला नरसंहार ( Moplah Genocide )
यह कहानी है 1921 में केरला के मालाबार क्षेत्र में हुए हिन्दुओं के नरसंहार की जिसे गाँधी जैसे नेताओं की राजनैतिक मूर्खता के कारण इतिहास के पन्नो में भी कोई जगह नहीं मिली ।
इतिहास को कैसे तोड़ा और बदला गया इसी एक उदाहरण से समझिए।

वामपंथी विचारधारा के इतिहासकारों ने हिंदुओं के प्रति नफरत को कितनी चलाकी से छुपाया गया।

Video Credit goes to Upward Team Upword
It's great contribution for upcoming society.. by Upward.

We hats off to you guy's.... for spreading truths.

02/05/2022

सुनिए इन मोहतरमा को एक जिहादी से प्यार हुआ, फिर इन्होंने हिन्दू धर्म छोड़ उससे निकाह कीया, फिर शादी करके जिहादी के घर गई फिर वहां जिहादी के अब्बू को भी इनसे प्यार हो गया, जिहादी के भाई को भी इनसे प्यार हो गया और अंत में उस जिहादी के घर के सभी जिहादियों को इस से प्यार हो गया और फिर सब ने मिलकर इस को खूब प्यार किया और इतना प्यार पाकर अब यह रो रही है।

इन मोहतरमा का कहना है की यह अब और प्यार नहीं कर सकती हूं ...!
आखिर इस प्यार को में क्या नाम दूं.??

अब पूछ रहीं हैं...?
क्या कोई लिबरल , फेमिनिंस्ट , बुद्धिजीवी वर्ग... इनका मार्गदर्शन करेगा..🤔?

#लवजिहाद
िहाद

तमिलनाडू में बिजली दर....मस्जिद रु 2.85 प्रति यूनिट...चर्च रु 2.85 प्रति यूनिट......मंदिर रू 8.00 प्रति यूनिट..सेकुलर भा...
02/05/2022

तमिलनाडू में बिजली दर....मस्जिद रु 2.85 प्रति यूनिट...चर्च रु 2.85 प्रति यूनिट......मंदिर रू 8.00 प्रति यूनिट..
सेकुलर भारत...
💥जब बुलडोजर चलता है तो सुप्रीम कोर्ट की याद आती है।
💥जब सुप्रीम कोर्ट बोलता है कि हिजाब मत पहनो तब कुरान की याद आती है😳😯

💥अजीब रिश्ता है ये ??🤔😆🤣🤣
अगर मस्जिद निजी संपत्ति है तो सरकार मौलवी को तनख्वाह क्यों देती है?

मंदिर सरकारी संपत्ति है तो पुजारी को सरकारी वेतन क्यों नहीं?

राष्ट्र जानना चाहता है।

ये आवाज ना टूटे, फॉरवर्ड करते रहो🇮🇳🇮🇳


The Expose

09/04/2022

खुलेआम मरती जा रही इंसानियत भूख के आगे...🤔

#हाले_दास्तां_अफगानिस्तान ।

अफगानिस्तान में छोटे बच्चों को बेचा जा रहा है, बिकने वालों में ज्यादातर लड़कियां हैं, वहां घोर गरीबी है, लोग भूखे मर रहे हैं।

अपने और दुसरे बच्चों को भुख से बचाने के लिए एक बच्चे को बेचना ही एकमात्र विकल्प बचा हुआ है कि बच्चीयों को बेच दिया जाए और पेट की 🔥आग शान्त की जाय ।

सवाल यह है कि यह कौन लोग हैं जो इन बच्चों को खरीद रहे हैं......???

15/02/2022

सरस्वती पूजा के दिन रूपेश पांडेय को क्यो मरा l

नेता चुप
मीडिया चुप
न्यायालय चुप
सेकुलर चुप
लिबरल चुप
हिंदूवादी चुप

आखिर क्यों चुप हैं क्योंकि हम चुनावी हिन्दू हैं l



मीडिया का काम दलाली करना नहीं है । मार्गदर्शन करें समाज का ।

Share & Comments guy's..

🙏🇮🇳🙏 शत शत नमन 🙏🇮🇳🙏
14/02/2022

🙏🇮🇳🙏 शत शत नमन 🙏🇮🇳🙏

08/02/2022

This is what they did with Kashmiri Pandits and now warning to the rest of them in the community. Media is silent, BJP is silent, Secular Hindus are silent.

Don't know for what reason he is arguing with the man but cutting into pieces and packing, parceling his de@d body is easy not so difficult to these clings.

Amit Shah Narendra Modi


स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी का निधन , भारतीय संगीत जगत में अपूरणीय क्षति। विनम्र श्रद्धांजलि💐💐💐💐💐💐💐
07/02/2022

स्वरकोकिला सुश्री लता मंगेशकर जी का निधन , भारतीय संगीत जगत में अपूरणीय क्षति।

विनम्र श्रद्धांजलि💐💐💐💐💐💐💐

07/02/2022

They stopped him from unfurling the flag and detained him...

And shameless mainstream media is describing it as "ugly scene" created by "right-wing activists"

  hashtag trending on twitter......We want Justice For Lavanya.... A minor tamilnadu Hindu girl....
25/01/2022

hashtag trending on twitter......

We want Justice For Lavanya.... A minor tamilnadu Hindu girl....

Must share this on your story for better ReachToday 11am onwardsEach one of you have to give your 1 hr time for this Twi...
25/01/2022

Must share this on your story for better Reach

Today 11am onwards

Each one of you have to give your 1 hr time for this Twitter trend


Neither Christians will raise voice for her nor Any Muslim
So you Hindus have to stand for your own Sister Lavanya

Be Ready

Reality of main stream media....how they try to hide & ignore this kinds of news.....Kindly Share this news to all....
25/01/2022

Reality of main stream media....

how they try to hide & ignore this kinds of news.....

Kindly Share this news to all....

08/10/2021

🔴LIVE: RCB vs DC | Bangalore vs Delhi Live Scores & Commentary | RCB vs DC Live IPL Match Today

04/10/2021
01/10/2021

राजस्थान कश्मीर कब बना मालूम ही नही चला। कल जयपुर में जो हुआ है,
आप इसके चपेट में कब आने वाले है !
खुद ही तय कर लो ।

Mainstream Media don't wanna show it...

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Expose posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Expose:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share