24/03/2022
The Kashmir Files ---- सच की एक अजीब फितरत होती है ये कभी ना कभी बाहर जरूर निकल आती हैं, यहॉं सच कश्मीर के हिंदू पंडितो के बेपनाह् दर्द, उतपिडंन और विस्थापन का है जिसे डिरेक्टर विवेक ने अपने नजरिये से The Kashmir Files मे दिखाया है , और उन्होंने पूरी तरह से अपने चश्मे से इसे देखा और दिखाया, तमाम विरोधाभास् - मसलन बच्चे, औरते, धर्म गुरु और यहा तक कि पडोशी तक को फिरकापरस्त दिखाये जाने के वावजूद कश्मीरी हिंदू पंडितो की 90 के दशक के हालात को ना सिर्फ दिखाने बल्कि उसे आम दर्शको से सीधा connect करने मे कामयाब रहे, पंडितो की दुर्दशा और कतलेआम देख रौंगटे तो खड़े हो ही जाते है, उनका दर्द चाहे आतंकवादियों के द्वारा हो या फिर सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा हो या फिर मीडिया द्वारा उनकी सच्चाइयों को जनता तक ना पहुँचाना इन सभी बातों को विवेक ने काफी अच्छे ढंग से परदे पे उतारा है, जहा तक अभिनय की बात है तो पुष्कर नाथ की भूमिका मे अनुपम खेर ने जान डाल दी है, सारांश के बाद ये उनकी दूसरी सबसे अच्छी अदाकारी है, भटके नौजवान के रूप मे दर्शन कुमार भी काफी जमे है हा कलाइमैक्स मे सीन थोड़ा लम्बा खीच गया है, अपनी छोटी सी भूमिका मे मिथुन दा भी छा गए है, पल्लवि जोशी भी लेफ्ट विंग का प्रतिनिधितत्व् करते लाजवाब लगी है, कुल मिलाकर फिल्म की सच्ची कहानी को अपने हिसाब से विवेक ने खुबसुरती से पेश किया है जिसमे सारे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से चार चाँद लगा दिये है, बिना किसी राजनीति को देखे समझे बिना सभी लोगो को ये फिल्म देखनी ही चाहिए जो 90 के दशक मे कश्मीरी हिंदुओ के सच को देखना चाहते है, एक ओर जहा ये फिल्म पंडितो के दर्द को बयां करती है वही दूसरी ओर जिंदगी जीने की जद्धोजहद को भी काफी खूबसूरती से दिखाया गया है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏