Vihar News

Vihar News निष्पक्ष,निर्भीक एवं सामाजिक नवनिर्माण हेतु संघर्षरत

14/01/2023
24/03/2022

The Kashmir Files ---- सच की एक अजीब फितरत होती है ये कभी ना कभी बाहर जरूर निकल आती हैं, यहॉं सच कश्मीर के हिंदू पंडितो के बेपनाह् दर्द, उतपिडंन और विस्थापन का है जिसे डिरेक्टर विवेक ने अपने नजरिये से The Kashmir Files मे दिखाया है , और उन्होंने पूरी तरह से अपने चश्मे से इसे देखा और दिखाया, तमाम विरोधाभास् - मसलन बच्चे, औरते, धर्म गुरु और यहा तक कि पडोशी तक को फिरकापरस्त दिखाये जाने के वावजूद कश्मीरी हिंदू पंडितो की 90 के दशक के हालात को ना सिर्फ दिखाने बल्कि उसे आम दर्शको से सीधा connect करने मे कामयाब रहे, पंडितो की दुर्दशा और कतलेआम देख रौंगटे तो खड़े हो ही जाते है, उनका दर्द चाहे आतंकवादियों के द्वारा हो या फिर सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा हो या फिर मीडिया द्वारा उनकी सच्चाइयों को जनता तक ना पहुँचाना इन सभी बातों को विवेक ने काफी अच्छे ढंग से परदे पे उतारा है, जहा तक अभिनय की बात है तो पुष्कर नाथ की भूमिका मे अनुपम खेर ने जान डाल दी है, सारांश के बाद ये उनकी दूसरी सबसे अच्छी अदाकारी है, भटके नौजवान के रूप मे दर्शन कुमार भी काफी जमे है हा कलाइमैक्स मे सीन थोड़ा लम्बा खीच गया है, अपनी छोटी सी भूमिका मे मिथुन दा भी छा गए है, पल्लवि जोशी भी लेफ्ट विंग का प्रतिनिधितत्व् करते लाजवाब लगी है, कुल मिलाकर फिल्म की सच्ची कहानी को अपने हिसाब से विवेक ने खुबसुरती से पेश किया है जिसमे सारे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से चार चाँद लगा दिये है, बिना किसी राजनीति को देखे समझे बिना सभी लोगो को ये फिल्म देखनी ही चाहिए जो 90 के दशक मे कश्मीरी हिंदुओ के सच को देखना चाहते है, एक ओर जहा ये फिल्म पंडितो के दर्द को बयां करती है वही दूसरी ओर जिंदगी जीने की जद्धोजहद को भी काफी खूबसूरती से दिखाया गया है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*होली के पावन पवित्र पर्व पर आप स्वस्थ रहे, खुश रहें और मस्त रहे, इसी भावना और मंगल कामना के साथ  आपको और आपके पूरे परिव...
18/03/2022

*होली के पावन पवित्र पर्व पर आप स्वस्थ रहे, खुश रहें और मस्त रहे, इसी भावना और मंगल कामना के साथ आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।*

04/01/2022
*★कठिन है पंचायत चुनाव की डगर★*अरविन्द अभयअभी हाल ही में बिहार में पंचायत चुनाव होनेवाले हैं। इस चुनाव में उम्मीदवारों क...
12/02/2021

*★कठिन है पंचायत चुनाव की डगर★*

अरविन्द अभय

अभी हाल ही में बिहार में पंचायत चुनाव होनेवाले हैं। इस चुनाव में उम्मीदवारों के लिए कुछ स्थानीय मुद्दों के साथ साथ रोजगार, शिक्षा जागरूकता आदि संबंधी मुद्दों से भी दो चार होना पड़ सकता है।

स्थानीय मुद्दे मसलन क्षेत्र विशेष हेतु कल्याणकारी कार्यों का समन्वयन। जैसे स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, सड़क आदि विकास कार्यों संबंधी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अधिकतर पंचायत में स्वच्छता देखने को नहीं मिलती है। सफाई कर्मचारी अमूमन कई कई दिन के बाद गलियों की सफाई के लिए आते है। तब तक गलियों का वातावरण दूषित रहता है। इसके लिए जरूरी है मुस्तैद होकर सफाई कर्मचारी से काम करवाने की और समय समय पर क्षेत्र में कीटनाशक के छिड़काव की। ठीक इसीतरह गलियों में जो लाइट लगे है उनका संचालन ठीक से नहीं हो पाता। कई लाइट तो महीनों खराब पड़े रहते हैं जिससे रात में आने जाने वालों को समस्या से दो चार होना पड़ता है।

अब बात करें शिक्षा की तो अभी भी गांव में साक्षरता दर कम है। महिलाओं में तो यह दर बहुत ही कम है। सरकार द्वारा महिला शिक्षा के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ तब तक नहीं मिल सकता जब तक कि पंचायत स्तर पर पंचायत के मुखिया इसके लिए समाज में जागरूकता न लाए। अतः अभी भी आरक्षण मिलने के बावजूद कागज पर तो मुखिया सरपंच आदि महिला होती है परंतु व्यवहार में उक्त महिला का पति ही कार्यभार संभालता है। मतलब शिक्षा के अभाव में सरकार के द्वारा दिया गया लाभ भी कमोबेश पुरुष और सामर्थ्यवान समाज को ही मिल पाता है। अशिक्षित और निचले स्तर के लोग सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते।
इसके लिए जरूरी है पंचायत स्तर पर समाज में शिक्षा और जागरूकता लाने की ताकि समाज के हर तबके के स्त्री और पुरुष दोनों का समुचित विकास हो सके।
अब बात करें बेरोजगारी की। बेरोजगारी आज का राष्ट्रीय समस्या है। आज के दौर में बेरोजगार युवा बढ़ते जा रहे हैं और रोजगार का अभाव होता जा रहा है।
इससे निजात पाने के लिए जरूरत है पंचायत स्तर पर लघु उद्योगों को बढ़ावा देने की। साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर कौशल का विकास कर रोजगार उपलब्ध और उत्पन्न करने की। जिससे कि स्थानीय स्तर पर ही युवाओं को जीवकोपार्जन का स्रोत मिले और बेरोजगारी का खात्मा हो।
साथ ही पंचायत स्तर पर यह भी देखना होगा कि दलित समाज के साथ किसी तरह का भेदभाव न हो क्योंकि आज भी ग्रामीण स्तर पर यह समाज सवर्णों के द्वारा उपेक्षित सा है। दिव्यांगों के लिए भी सरकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर ही कार्यान्वित करना होगा जिससे कि दिव्यांगों को अपने क्षेत्र में ही विकास करने का अवसर प्राप्त हो।

वस्तुतः इस पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को इस सब मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ना होगा तभी आज का युवा उस उम्मीदवार के साथ हो पाएगा। अन्यथा अब सोशल मीडिया का समय है जनता को बरगलाया नहीं जा सकता।

27/01/2021
क्रिकेट ट्रूनामेन्ट संपन्नजे जे कॉलोनी मदनपुर खादर बी२ ब्लॉक (दुर्गापूजा ग्राउंड) में के पी एल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर...
03/01/2021

क्रिकेट ट्रूनामेन्ट संपन्न

जे जे कॉलोनी मदनपुर खादर बी२ ब्लॉक (दुर्गापूजा ग्राउंड) में के पी एल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच धंनु के धुरंडर्स व तापोश टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें धंनु के धुरंडर्स ने शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया वहीं तापोश टाइगर्स ने भी बेहतर प्रदर्शन कर उपविजेता रहे ।
विजेता एवम उपविजेता टीम के हौसला अफजाई हेतु मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक अजीत दास के आमंत्रण पर वार्ड 103 s के स्थानीय पार्षद श्री दिनेश टाँक जी,मयूर विहार भाजपा मंत्री श्री सुनील बिधूड़ी जी एवं मैथिल स्वाभिमान संघ के संस्थापक श्री अशोक कुमार सिंह ने दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर ट्रॉफी देते हुए आगे भी इस प्रकार के खेल आयोजित किए जाने के संदर्भ मे अपनी रुचि जाहिर किया। और हर सम्भव मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता स्पष्ट की । उन्होंने मुख्य रूप से टूर्नामेंट के व्यवस्थापक जयंत,अमन और दिवांशु का धन्यवाद प्रकट किया।
इस खेल को सैकडों लोग देख रहे थे।

https://youtu.be/MLpc8FDWMncहमारा एक और वीडियो आ गया है। अरविंद अभय जी की आवाज़ में उन्हीं के द्वारा स्वरचित " भयभीत नही...
21/09/2020

https://youtu.be/MLpc8FDWMnc
हमारा एक और वीडियो आ गया है। अरविंद अभय जी की आवाज़ में उन्हीं के द्वारा स्वरचित " भयभीत नहीं मैं दुश्मन से" । आप सब इसे अवश्य देखे और अपना स्नेह दे। पसंद आए तो लाइक कमेंट शेयर अवश्य करे । अगर चैनल सब्सक्राइब ना हो तो इसे सब्सक्राइब करे ।

"भयभीत नहीं मैं दुश्मन से " by अरविंद अभय For Suggestion, Queries, Collaboration, Feel free to Mail us at [email protected] Instagram: http://www.instagram...

https://youtu.be/2SbYPkdQfXg
14/02/2020

https://youtu.be/2SbYPkdQfXg

लड़कों के विवाह समस्या निवारण के विविध आयाम।

https://youtu.be/VZdMeCAoU74
06/02/2020

https://youtu.be/VZdMeCAoU74

कन्या विवाह बाधा दूर करने के विविध आयाम

बिहार न्यूज़ से साभार ==============The Unsung Hero of Jharkhand Election 2019 -  Mahavir Murmu  -                       ...
26/12/2019

बिहार न्यूज़ से साभार ==============The Unsung Hero of Jharkhand Election 2019 - Mahavir Murmu - कौन कहता है आश्मान मे सुराख़ नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों, और इसी कहावत को चरितार्थ किया महावीर ने ज़ब JMM पिछले चुनाव नतीजों के बाद हताश, निराश होने के साथ साथ अपने अस्तिव के लिए संघर्षरत थी तो अपने झुझारूपण और कर्मठ ब्यक्तित्व से काग दृस्टि और वको ध्यानम की नीति पे चलते हुए इन्होने ग़ालिब की पंक्ति को चरितार्थ किया की - मै अकेला ही चला था गालिबे मंजिल लोग मिलते गए कारवा बनता गया यह वह दौर था ज़ब पार्टी के मुख्य हेमंत भाई भी अपनी दुमका सीट नहीं बचा पाए थे और बीजेपी संथाल क्षेत्र की आधी से भी ज्यादा सीट जीतकर jmm का मखौल उड़ा रही थी तब इन्होने पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाया और अपनी दूर दृष्टि और कड़ी मेहनत से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के जमीनी स्तर तक हेमंत भाई और गुरूजी की झारखण्ड के प्रति अपने सेवा भाव, निष्ठा और समाज के अंतिम छोर पे खड़े ब्यक्ति तक पार्टी के सन्देश को पहुंचाया जिसका परिणाम 2019 के चुनाव परिणामो मे दिखा जहा संथाल क्षेत्रों मे बीजेपी को एक भी सीट ना मिल पाई. महावीर एक ओर जहा कर्मठ युवा एवम छात्रों के आदर्श के रूप मे अपने आप को स्थापित किया वही निःस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए दिन रात एक कर के राज्य मे jmm को जिताने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कभी खेल तो कभी पारम्परिक त्यौहार मे शामिल होकर आम जनमानस तक पार्टी की पैठ बनाने के साथ ही साथ सभी के सुख दुख मे शामिल होना और सीमित संसाधन के वाबजूद सभी की मदद को हमेशा तत्पर रहना, लोगो के बीच अपनी वाक शैली से लोकप्रिय होना ही महाबीर को झारखण्ड की राजनीती मे एक अलग मुकाम पर खड़ा करती है और रामायण की इस चौपाई को इन्होने पूरी तरह से सार्थक किया की - धीरज धर्म मित्र और नारी आफत काल परिखे ये चारी- 2014-15 की हताश और निराश पार्टी को अपने धीरज, धर्म और मित्र की बदौलत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को 2019 मे निर्विविवाद रूप से अगले पांच साल तक के लिए स्थापित कर दिया

23/10/2019

सांड की आँख - -------तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित बायोपिक फ़िल्म सांड की आँख भारतीय समाज मे नारी की स्तिथि का जीता जाता उदहारण पेश करती है दो उम्रदराज महिलाओ की संघर्ष गाथा की फ़िल्म बखूबी दर्शाती है, शूटर चंद्रा तोमर और प्रकासी तोमर के संघर्ष की कहानी को निर्देशक ने शानदार ढंग से रुपहले परदे पे उतारा है और कही भी अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी और उन्होंने गाँव की रूढ़िवादी सोच और मर्दो का नारी के प्रति घटिया सोच को पूरी तरह से उकेरा है और यही मुख्य चैलेंज भी बयोपिक फ़िल्म मे होता है क्युकी कहानी कमोबेश सबको पता होती ही है चंद्रा तोमर का रोल भूमि ने निभाया तो प्रकाशी का रोल तापसी ने और दोनों ने ही दमदार अभिनय किया है खासकर पंचयात वाले सीन मे तो इनका रोल देखकर रोंगटे खड़े हो जाते है, पर अभिनय मे भूमि ने बाजी मार ली कुछ सीन मे तो उसने चेहरे के हावभाव से ही बिना कुछ बोले ही सब कुछ बयान कर दिया. डॉक्टर की भूमिका निभा रहे विनीत ने भी अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया है और शूटिंग कोच के रूप मे उनका अभिनय लाजवाब है. ताऊ की भूमिका मे प्रकाश झा का अभिनय भी ठीक है पर जितना दमदार रोल उन्हें मिला था उसे वो सही तरीके से कर नहीं पाए अभी उन्हें चारित्रिक रोल मे और मेहनत करने की जरूरत है. विशाल मिश्रा का संगीत ठीक हसि और उड़ता तीतर गाना बहुत ही अच्छा बन पड़ा है. फ़िल्म का थोड़ा कमजोर पक्ष उसकी एडिटिंग है जो थोड़ी और सशक्त होनी चाहिए थी कुछ एक जगहों पे फ़िल्म बोझिल होने लगती है पर फ़िल्म को नारी के ससक्तिकरण के रूप मे पेश करने तुषार पूरी तरह कामयाब रहे है और भूमि और तापसी से उनका श्रेष्ठ निकालने मे भी कामयाब रहे है - कुल मिलाकर फ़िल्म देखने लायक है और ये सन्देश देने मे भी कामयाब रही है की यदि समाज नारी को उनके मन के अनुसार कार्य करने दे तो उन्हें आसमान छूने मे देर नहीं लगती और इस प्रयास मे निर्देशक पूरी तरह से कामयाब रहे है

छात्रों ने सुपर 30 से लिया प्रेरणादिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्टडी टूर के ...
04/08/2019

छात्रों ने सुपर 30 से लिया प्रेरणा

दिल्ली के मदनपुर खादर स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को स्टडी टूर के तहत विद्यालय प्रशासन द्वारा नेहरू प्लेस के inox सिनेमा में सुपर 30 फ़िल्म दिखाया गया। यह फ़िल्म बिहार के गणितज्ञ के जीवन पर आधारित फिल्म है जिसमें यह दिखाया गया कि आनंद कुमार नाम के गणितज्ञ आर्थिक रूप से पिछड़े और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निःशुल्क आई आई टी की तैयारी करवाते है और प्रवेश दिलवा देते हैं।
इस फ़िल्म से बच्चों ने पढ़ाई हेतु जूनून और गणित में रुचि जागृत करने का प्रेरणा लिया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक संजय सिंह, शिक्षक अरविंद अभय, अभिषेक सिंह , अभिषेक झा, दीपा पंत और सुमन के साथ विद्यालय के तमाम बच्चों ने शिक्षा के साथ साथ फ़िल्म का आनंद लिया।

15/07/2019

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी ने इस दिशा में कई फैसले लिए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार ने सोमवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मैथिली को वैकल्‍पिक विषय के तौर पर पढ़ाए जाने की बात कही है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के स्कूलों
में मैथिली को भी वैकल्‍पिक विषय के तौर पर पढ़ाया जाएगा, जैसे उर्दू और पंजाबी पढ़ाई जाती है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली सरकार की मैथिली भोजपुरी अकादमी ने इस दिशा में कई फैसले लिए हैं। अकादमी, मैथिली को एक विषय के रूप में चुनने वाले छात्रों के लिए सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग केंद्र चलाएगी। इसके अलावा सरकार कंप्‍यूटर सीखने के लिए मैथिली का कंप्‍यूटर फॉन्‍ट भी तैयार करवाएगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक पत्रकार या साहित्यकार के रूप में मैथिली या भोजपुरी संस्कृति में उल्लेखनीय योगदान देने वालों के लिए कोई पुरस्कार नहीं था। लेकिन अब दिल्ली सरकार 12 लाख पुरस्कारों के साथ इन पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करेगी। दोनों भाषाओं में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ के लिए सरकार दो लाख 50 हजार रुपये देगी। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कनॉट प्लेस में नवंबर में पांच दिनों का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मैथली को भी शामिल किया जाएगा। इससे पहले जो कार्यक्रम होते थे, उनमें उर्दू, संस्कृत और पंजाबी को ही शामिल किया जाता था।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुरी भाषा को देश की आठवीं सूची में शामिल नहीं किया गया है। संविधान की सूची में नहीं होने के कारण भोजपुरी को सीबीएसई के पाठ्यक्रम में भी शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि संविधान की सूची में नहीं होने के कारण कोई संसद में शपथ भी भोजपुरी में नहीं ले सकता। ऐसे में मैथली भोजपुरी अकादमी के तरफ से वो केंद्र सरकार को इस विषय में पत्र लिखकर अवगत कराएंगे ताकि भोजपुरी को भी आठवीं सूची में शामिल किया जा सके।

23/06/2019

शम्मी की शानदार हैट्रिक और बुमरा की तूफानी गेंदबाजी की बदौलत हमने वर्ल्ड कप की सबसे कमजोर टीम माने जाने टीम अफगानिस्तान को ग्यारह रन से हरा दिया पर इस मैच ने कुछ प्रश्न भी उठाये जिस पर ध्यान दिए बिना कम से कम इस वर्ल्ड कप को जितने मे काफ़ी पेरशानी का सामना करना पड़ सकता है 1. मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बिफलता - ज़ब ज़ब सलामी बल्लेबाज फैल हुए मध्यकर्म मानो ढह गया हार्दिक हो या धोनी या और बल्लेबाज कोई नहीं चला और ऊपरी कर्म के बल्लेबाजों पे अत्यधिक निर्भरता सबसे बड़ी खामी है 2. शिखर धवन की जगह राहुल को मौका दिया जाना और उनकी गैर जिम्मेदार पारी उनकी मानसिकता को दर्शाता है उन्हें थोड़ी तो समझदारी से खेलना होगा आखिर उनके प्रदर्शन पे शुरआत निर्भर करती है 3. कुलदीप को विकेट निकालनी ही होंगी केवल किफयती गेंदबाजी से काम ना चलेगा 4. विराट फिलहाल खेल तो अच्छा रहे है पर उन्हें अपनी पारी को थोड़ा और लम्बा करने की जरूरत है - बाकी बचे मैचों के लिए उपरोक्त बातो पे घ्यान देना ही पड़ेगा क्युकी अब आगे हमें अफगानिस्तान जैसी टीम नहीं मिलने वाली जिनके खिलाफ इतने कम रन बनने के बावजूद हम जीत गए वरना ये जीत खतरे की घंटी भी साबित हो सकती है

07/06/2019

शुक्रवार को भारतीय वाणिज्य दूतावास से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में ओमन से आ रही बस के दुर्घटनाग्....

31/05/2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नई राजग सरकार में शुक्रवार को राजनाथ को रक्षा मंत्रालय, निर्मला सीतारमण को वित्त औ.....

30/05/2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव बड़ी जीत हासिल करने के बाद आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भावी म.....

29/05/2019

जमुई जिले के कौआकोल से अगवा तीनों युवकों की हत्या के बाद उनकी क्षत विक्षत लाश थाना क्षेत्र के भोरमबाग गांव के पास प....

25/05/2019

भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। सं.....

24/05/2019

तो चुनाव के नतीजे आ ही गए और NDA भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है - सचमुच बेजोड़ रहा ये चुनावी फल पहले बिहार - ना केवल बिपक्ष बल्कि उन्होंने भी मुँह की खाई जो चैनल अपने आपको बिहार की मिट्टी से जुडा हुआ कहते थकते ना थे और छाती पिट पिट कर अपने को बिहार और झारखण्ड का नंबर one चैनल कहते थे, पहले एग्जिट पोल मे किसी और रिसर्च कंपनी के साथ मिलकर पार्टियों को सीटे दी फिर अलग से अपना एक्सक्लूसिव एग्जिट पोल मे अलग सीट दी और इन दोनों ही सर्वे मे महागठबंधन को कम से कम 14-16 सीट आने की बता और वो भी ग्राउंड जीरो से - इस शब्द का मतलब भी तो बताओ - और हद ती तब हो गई जब इतने से भी इनका मन नहीं भरा तो एक और बिहार के ही चैनल का हवाला देकर इन्होने महागठबंधन की सीट कम से कम 18-20 बता दी और ज़ब अब फाइनल सीटों की घोषणा कर दी गई है तो क्या इनका फ़र्ज नहीं बनता है की - 1. इस बेहद बुरे और जीरो रिजल्ट के लिए इन्हे जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए 2. ये अपने जीरो परफॉरमेंस आकलन के लिए कारण बताये 3. ज़ब ये अपनी तथाकथित सफलता के लिए ढ़ोल पीटने लगते है तो क्या इतनी बड़ी बिफलता के लिए इनका कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती 4. क्या इन्हे इतनी बड़ी बिफलता के लिए अपने दर्शकों को कारण नहीं बताना चाहिए 5. और अंत मे यही बता दे की क्या इन्होने ये आकलन निष्पक्ष हो कर किया था यदि हा तो ये बिलकुल उल्टा क्यूँ हुआ या फिर अब भी आपको अपने ईमानदार होने का ढोंग यदि करना ही है तो एक बार फिर इस पुरे प्रकरण पर अपनी राय प्रस्तुत कीजिए वरना जनता तो यही समझेगी की दाल मे कुछ तो काला है और यही समय है अपनी शाख बचाने का

24/05/2019

भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल कर न सिर्फ सबको चौंकाया, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया कि देश में मोदी लहर...

23/05/2019

सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज सबके सामने आ जाएंगे। लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती आज यानी 23 मई 2019 को सु...

19/05/2019

आज के समय में जहॉं देखे छल प्रपंच का माहौल ही देखने को मिलता है। बेईमानी तो आधुनिक युग में चरम पर है। इस समय मे भी ईमा...

17/05/2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज की वोटिंग से पहले ....

14/05/2019

बिहार के बक्सर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी की सोच में ही खोट है। ये 21व....

13/05/2019

पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने कहा कि आज मैं यहां जय श्रीराम का उद्घोष कर रहा हूं। अगर आपमें हिम्मत है तो ममता दीदी मु.....

13/05/2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनौती को भी चुन...

09/05/2019

बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर पर अपमानजनक टिप्पणी के साथ पर्चे बांटने का आरोप लगाते हुए ....

06/05/2019

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात फेनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात नहीं करने को लेकर कह.....

06/05/2019

सोमवार दोपहर को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं रिजल्ट घोषित कर दिया। सीबीएसई 10वीं में टॉपर कुल 13 हैं। इन्....

04/05/2019

चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। मुख्यमंत.....

03/05/2019

रीवा में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ...

03/05/2019

आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान झटका लगा है। दिल्ली के गांधी नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल बाजपेयी ब....

02/05/2019

हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यम.....

02/05/2019

फिल्म ब्लैंक का भी नाम सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों की केटेगरी में शामिल हो गया है। यह फिल्म देश से गद्दारी करने वाले ....

02/05/2019

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने .....

01/05/2019

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मु...

01/05/2019

समाजवादी पार्टी को वाराणसी से बड़ा झटका लगा है। पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार तेजबहादुर का नामांकन रद्द कर दिया गय....

Address


Telephone

9582348910

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share