Bermo Tantri Bokaro Tupkadih

  • Home
  • Bermo Tantri Bokaro Tupkadih

Bermo Tantri Bokaro Tupkadih खबर सच तक, खबर आप तक I

आप भी हमारे साथ खबर शेयर कर जनता को जागरुक करें I

सरकारी मेडिकल कालेज और मॉडल स्कूल से विद्यार्थियोंं के सपनों को लगेंगे पंखबोकारो,राममूर्ति प्रसाद: सरकारी व गैर सरकारी स...
24/01/2023

सरकारी मेडिकल कालेज और मॉडल स्कूल से विद्यार्थियोंं के सपनों को लगेंगे पंख

बोकारो,राममूर्ति प्रसाद: सरकारी व गैर सरकारी स्तर पर शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में आइटी लैब, स्मार्ट क्लास आदि की व्यवस्था की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी नए प्रोफेशनल कोर्स की व्यवस्था की जा रही है।

नए साल में शिक्षा के क्षेत्र में उम्मीदों के दीप टिमटिमाते नजर आ रहे हैं, जो शिक्षा को आदर्श स्थिति में खड़ा करने में सहायक सिद्ध होंगे। मेडिकल कालेज, माडल स्कूल के अलावा अन्य शिक्षण संस्थानों के खुलने से विद्यार्थियों के सपने को पंख लगेगा।

सेक्टर 12 में खोला जाएगा मेडिकल कालेज
बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 में बीएसएल प्रबंधन ने मेडिकल कालेज के लिए 25 एकड़ भूमि का आवंटन किया है। यहां नए वर्ष में मेडिकल कालेज बनने की उम्मीद जतायी जा रही है। बोकारो में मेडिकल कालेज और 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने भवन निर्माण निगम से इसके लिए डीपीआर मांगा है। बीसीसीएल भी इसमें सहयोग कर रहा है। इसके अलावा चंदनकियारी में सरकारी विधि कालेज का निर्माण होगा।

माडल स्कूल के रुप में विकसित किए जाएंगे तीन स्कूल
बोकारो जिले में लगभग 100 उच्च और प्लस टू एवं लगभग 1526 प्राथमिक स्तर के सरकारी विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। विभाग की ओर से रामरुद्र प्लस टू उच्च विद्यालय चास, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नावाडीह व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कसमार को माडल के रुप में विकसित किया जा रहा है।

इन विद्यालयों में माडल क्लास रुम बनाए जाएंगे। यहां स्मार्ट कक्षा, आइटी लैब आदि की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल के मैदान को भी स्टेडियम का रुप दिया जाएगा। निजी विद्यालयों की तरह यहां विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी। इन विद्यालयों को सीबीएसई से मान्यता प्रदान की जा रही है। यहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।

शिक्षिका ने दूसरी के छात्र को डंडे से ऐसे मारा कि कट गई बच्‍चे की उंगली, परिजनों ने किया स्‍कूल में हंगामानावाडीह (बेरमो...
24/01/2023

शिक्षिका ने दूसरी के छात्र को डंडे से ऐसे मारा कि कट गई बच्‍चे की उंगली, परिजनों ने किया स्‍कूल में हंगामा

नावाडीह (बेरमो), संवाद सहयोगी: नावाडीह प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरुडीह के कक्षा दो के 10 वर्षीय छात्र लक्ष्मण कुमार को होमवर्क नहीं करने पर सहायक शिक्षिका बसंती देवी ने इस कदर पीटा कि उसके बाएं हाथ के बीच की अंगुली का ऊपरी भाग कट गया।

इसके बाद स्वजन ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया, तब विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) की अध्यक्ष सरिता देवी ने निजी चिकित्सक डा. जितेंद्र कुमार से प्राथमिक उपचार कराया। छात्र को पीटे जाने की घटना सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

डंंडे की मार से बचने के चक्कर में कटी उंगली
छात्र के पिता सह भलमारा पंचायत के खलियानटांड़ निवासी लालमणि साव ने बताया कि विद्यालय से छुट्टी होने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे लक्ष्मण ने घर जाकर घटना के बारे में बताया। कहा कि एक जनवरी को नववर्ष रहने के कारण वह होमवर्क नहीं कर सका था। उस कारण सहायक शिक्षिका बसंती देवी ने डंडा से पीठ पर मारा। उस क्रम में छात्र ने हाथ से बचाव करना चाहा, तो एक अंगुली का ऊपरी भाग कट गया

24/01/2023

बसअड्डे के अतिक्रमणकारियों पर SDM की कार्रवाई,यात्री शेड पर कब्जा करने वालों को दी चेतावनी,कोलड्रिंक गोदाम सील

बोकारो के बस अड्डे पर कब्जा कर रहे अतिक्रमणकारियोंं को लेकर गुरूवार को चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत पूरे राैब में दिखे।

एसडीएम अपने साथ डीटीओ संजीव कुमार व सीओ दिलीप कुमार के साथ पहुंचे व राज्य परिवहन विभाग के बस अड्डे के यात्री शेड पर कब्जा करने वाले कोल्ड ड्रिक्स के स्टॉकिस्ट का गोदाम सील कर दिया गया। जबकि दूसरे यात्री शेड में होटल चला रहे मधुबन होटल को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया गया है।

झामुमो नेता मंटू यादव भी पहुंचे मौके पर
क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सदस्य और झामुमो नेता मंटू यादव भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस अड्ड्रे को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ यहां यात्रियों की सुविधा को बहतर करने की बात कही। यादव ने कहा कि इस मामले में रोटरी क्लब के लोगों को भी चिन्हित किया जाना चाहिए। जिन्होंने बिना सरकार के अनुमति के बिना यात्री शेड पर कब्जा करा दिया। अब तक जो भी राजस्व रोटरी क्लब ने वसूला उसे सरकार के खाते में जमा कराए और अतिक्रमण मुक्त कराकर परिसर परिवहन विभाग को सौंपे।

24/01/2023

Om Prakash Murder Case: अवैध शराब के धंधे में वर्चस्व को लेकर हुई थी ओम प्रकाश की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

हरला थाने की पुलिस ने ओम प्रकाश गोसाईं हत्याकांड का पर्दाफाश कर लिया है। शराब के अवैध धंधे में वर्चस्व को लेकर ओम प्रकाश की हत्या की गई थी। इसमें शामिल कुम्हार चौक नेपाली पाड़ा निवासी सुंदर अली उर्फ शफी अहमद, वास्तेजी निवासी संतोष मुर्मू व सेक्टर आठ सी झोपड़ी निवासी अर्जुन राम उर्फ अर्जुन बांसफोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले छोटू मोदी व संतोष मुर्मू एक साथ महुआ शराब का अवैध धंधा करते थे। इनमें छोटू का खास आदमी ओम प्रकाश गोसाईं था। बाद में छोटू व संतोष के बीच धंधे में विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग धंधा करने लगे।

अलग-अलग धंधा शुरू होते ही छोटू के आदमी ओम प्रकाश ने पुलिस को सूचना देकर संतोष के ठिकाने पर छापेमारी करवा दी, जिससे संतोष को जेल भी जाना पड़ा। संतोष जब जेल से निकला तो उसने भी छोटू के ठिकाने की पुलिस को सूचना देकर उसका धंधा बंद करवा दिया और छोटू को भी जेल जाना पड़ा। इसके बाद संतोष ने छोटू व ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने की साजिश रची। उसने ओम प्रकाश को अपने सहयोगी सुंदर अली, अर्जुन राम व एक अन्य के साथ मिलकर 14 जनवरी को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

बेरमो प्रखंड के 6 पंचायतों में झामुओं का पुनर्गठन
24/01/2023

बेरमो प्रखंड के 6 पंचायतों में झामुओं का पुनर्गठन

24/01/2023

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bermo Tantri Bokaro Tupkadih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share