सच का प्रतीक न्यूज

  • Home
  • सच का प्रतीक न्यूज

सच का प्रतीक न्यूज आपका अपना भाई पत्रकार
(1)

01/02/2025
01/02/2025

महाकुंभ में फिर देर रात सात लोगों की महामंडलेश्वर की तेज रफ्तार गाड़ी से हुई दुर्घटना प्रयागराज के महाकुंभ में मुक्ति मार्ग पर फिर बड़ा हादसा । बुधवार को देर रात ओल्ड जीटी रोड़ की तरफ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे । इसी बीच मुक्ति मार्ग पर किसी संत की गाड़ी घर से गुजर रही थी और इस दौरान दो-तीन महिलाएं वहां गिर पड़ी और फिर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई और सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई इसमें एक बच्चा भी शामिल है। सीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि किसी महामंडलेश्वर की गाड़ी के आने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी इसमें मरने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है।

आज पहुंच कर कार्यभार संभालेंगे डा आशीष गोयल, भानु चन्द्र

महाकुंभ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ में उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा आशीष कुमार गोयल, प्रदेश के राहत आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी, पांच विशेष सचिव तैनात बुधवार देर रात प्रयागराज पहुंच रहे हैं। वह गुरूवार को कार्यभार संभालने के बाद स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर कार्य शुरू करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज ने महाकुम्भ में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे डा आशीष कुमार गोयल और डीएम रहे भानु चन्द्र गोस्वामी की हुई तैनाती, 05 विशेष सचिव भी तैनात किए गए हैं।

31/01/2025

कोराव थाना प्रभारी ने महिला को बंद कमरे मे बेल्ट से पिटा.. गरीब महिला DCP प्रयागराज से लगाई न्याय की गुहार...

#प्रयागराजपुलिश #प्रयागराज_न्यूज़ #महाकुंभ2025

31/01/2025

चाचा महाकुंभ 2025 लगते हीं दिलखुश पीने लगे और बोले टेंशन रहता है इसलिए ऐसा पीते हैं गांव के लोगों ने विडियो बनाकर शोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल कर दिया #महाकुंभ2025

31/01/2025

आखिर मुलायम सिंह यादव की मूर्ति क्यों हटवाना चाहते हैं लोग अब समाजवादी पार्टी के नेता बोल रहे मूर्ति हटाने वाले के पास दम नहीं योगी मोदी भी आ जाएंगे तब भी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति नहीं हटा पाएंगे लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

31/01/2025

*प्रतापगढ़**स्कूल जा रही प्राइवेट शिक्षिका को सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जलाया*

*सिरफिरे प्रेमी ने रास्ते में पेट्रोल डालकर जिंदा फूंका*

*प्रेमिका की गेहूं के खेत में दर्दनाक मौत*

*प्रेमी भी झुलसा अस्पताल में भर्ती*

*2 मार्च को शिक्षिका नीलू की होनी थी शादी*

*सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर*

*कोहड़ौर थाना के लौली गांव की घटना*

*बढ़ते विवाद के चलते ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया।**लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद...
31/01/2025

*बढ़ते विवाद के चलते ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया गया।*
*लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाया गया है। लक्ष्मी ने ही ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाया था। किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास का फैसला।*
*यह जानकारी अजय दास ने खुद दी है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर का एलान किया जाएगा।*

किन्नर अखाड़े से ममता कुलकर्णी की हुई छुट्टी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से हटाया...
31/01/2025

किन्नर अखाड़े से ममता कुलकर्णी की हुई छुट्टी, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को पद से हटाया...

30/01/2025

मुलायम सिंह यादव की मूर्ति हटाने वाले के पास दम नहीं योगी मोदी भी आ जाएंगे तब भी मुलायम सिंह यादव की मूर्ति नहीं हटा पाएंगे लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

29/01/2025

महाकुंभ में भगदड़
30 श्रद्धालुओं की मौत
60 श्रद्धालु घायल
यह आंकड़ा मेला प्रशासन के ओर से जारी किया गया।

29/01/2025

*महाकुम्भ :: संगम तट पर अघोरी बाबा महिलाओं के साथ कर रहे थे छेड़खानी लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल और प्रशासन ने भेजा जेल #महाकुंभ2025

29/01/2025

*महाकुम्भ :: संगम तट के पास भगदड़, 17 की मौत, कुछ बेहोश, अखाड़ों का अमृत स्नान स्थगित*

*स्थिति अभी नियंत्रण मे है*

महाकुंभ में भगदड़ की खबर । 15 लोग हताहत हुए हैं और कुछ को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया । मौके पर मुस्तैद प्रशासन ने तत्काल राहत-बचाव का काम शुरू किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मेले में मची भगदड़ के बाद निरंजनी अखाड़े ने स्नान जुलूस रोक दिया है। अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। मौके से सामने आए वीडियो के अनुसार कुछ महिलाओं और बच्चों को भी चोट लगी है। अभी हालात काबू में बताये जा रहे हैं। महाकुंभ नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है। बताया जाता है कि प्रयागराज के संगम तट पर अमृत स्नान से पहले देर रात लगभग डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। इसमें कुछ लोगों के मरने की भी खबर है । एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक भगदड़ मचते ही लोग दौड़ने लगे। अभी प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इससे कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गईं और लोग उन्हें कुचलते हुए निकल गए। खबर मिलते ही 5 से ज्यादा एंबुलेंस घायलों को लेकर सेंट्रल हॉस्पिटल रवाना हुई हैं। घटना की सूचना पर कई एंबुलेंस की गाड़ियां संगम के पास पहुंच गई हैं।

*संगम तट पर कई श्रद्धालु बेहोश*

जानकारी मिल रही है कि भगदड़ के बीच संगम तट पर कई श्रद्धालु बेहोश हो गये हैं। घायलों में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हैं।

*घायलों को पहुंचाया जा रहा है अस्पताल, एनएसजी और सेना ने संभाला मोर्चा*

हताहतों को 50 से अधिक एंबुलेंस की मदद से सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया है। कई घायलों को मोटरसाइकिल से भी लोगों ने पहुंचाया है। हालात को काबू करने के लिए सेना और एनएसजी ने मोर्चा संभाल लिया है।

28/01/2025

मुस्लिम युवक बना था फर्जी शंकर जी लोगों ने ऐसा क्या बोला अब शंकर जी का रोल करते हुए कपड़ा पहना और फिर बाबा ने कर दिया कांड लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

28/01/2025

महाकुंभ सुविधाओं से लैस महाकुंभ में सुविधाओं का लाभ मिल रहा साधु संतों ने योगी और मोदी की कर रहे जय जय कार लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

28/01/2025

मुस्लिम युवक बना था हनुमान जी बाबा ने उतरवाया कपड़ा मौका मिलते ही भाग निकला युवक लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

26/01/2025

मोनालिसा जैसी नशीली आंखे अगर किसी लड़के की होती तो ये समाज उस लड़के को गजेड़ी साबित कर देता, कड़वा सच! 🤣 .S.K.P.

26/01/2025

मुस्लिम युवक बना था फर्जी हनुमान जी लोगों ने चप्पलों से पीटा ई करते हुए कपड़ा उतार कर फेंक दिया और फिर बाबा ने कर दिया कांड लोगों में बना चर्चा का विषय विडियो हुआ शोशल मिडिया पर तेज़ी से #महाकुंभ2025 #प्रयागराज_न्यूज़

Address

Prayagraj

Telephone

+918115131314

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच का प्रतीक न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सच का प्रतीक न्यूज:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share