National Crime Today

  • Home
  • National Crime Today

National Crime Today Web news channel
(1)

आलोक मिश्रा *होटलों/रेस्टोरेंटों में अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच कराने के दिए निर्देश।* *अवैध मीट की दुकानों पर अभ...
13/09/2023

आलोक मिश्रा *होटलों/रेस्टोरेंटों में अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच कराने के दिए निर्देश।* *अवैध मीट की दुकानों पर अभियान चलाकर छापेमारी करने के दिये निर्देश।* *अमेठी-जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, व्यापारी व स्टेक होल्डर्स मौजूद रहे। बैठक में मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा इस बैठक के माध्यम से जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम तथा मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करना है। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नमूने संकलित करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही ड्रग विभाग द्वारा अब तक मारे गए छापों की जानकारी ली तथा नकली दवाइयों एवं बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनपद में स्थित समस्त आबकारी की दुकानों, मण्डी में स्थित दुकानों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों, औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों आदि का अनिवार्य रूप से अनुग्यप्ति/पंजीकरण होना आवश्यक है। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को स्वच्छ एवं शुद्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी ना होने के कारण मिलावटखोरों का मनोबल बढ़ जाता है जिसकी रोकथाम हेतु जन सामान्य को खाद्य पदार्थों के संबंध में जागरूक किया जाए तथा मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके लिए जिलाधिकारी ने मिलावट को लेकर होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटोंट, मेडिकल स्टोर, बेकरी, आटा चक्की, आयल मिल, दूध कलेक्शन सेंटर के साथ ही विद्यालयों में मिड-डे-मिल के अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अभिहित अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

आलोक मिश्रा *होटलों/रेस्टोरेंटों में अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच कराने के दिए निर्देश।* *अवैध मीट की दुकानों ....

एस-पी अमेंठी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश- सीओ व थानाध्यक्ष मै दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुं...
30/08/2023

एस-पी अमेंठी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश- सीओ व थानाध्यक्ष मै दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शान्ति बनाऐ रखने की अपील करते हुऐ दोषियो पर शक्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया- अमेठी -थाना इन्हौना क्षेत्र के करनगांव मे दरवाजा खोलने को लेकर हुए विवाद में हमलावर ने प्रधान पति को फोन करके बुलाया।समझौते से नाखुश हमलावर ने प्रधान पति पर खंते से किया हमला जिससे घटना स्थल पर ही प्रधान पति की मौत हुई वही बचाव में आए साथी की हालत गंभीर जिसे ट्रामा सेंटर भेजा गया-हालत नाजुक...

एस-पी अमेंठी ने घटना स्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश- सीओ व थानाध्यक्ष मै दलबल के साथ घटना स्थल पर .....

'शौर्य जागरण यात्रा" को लेकर बैठक सम्पन्न-आनन्द शुक्ला अमेठी | विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक अमेठी में आज 29/08/23 को ...
29/08/2023

'शौर्य जागरण यात्रा" को लेकर बैठक सम्पन्न-आनन्द शुक्ला अमेठी | विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक अमेठी में आज 29/08/23 को प्रखंड शाहगढ़ में जिला उपाध्यक्ष उमाशंकरशुक्ला जी के आवास पर प्रांत सह संयोजक आनंद शुक्ला की उपस्थिति में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा एवं विहिप स्थापना दिवस तथा शौर्य जागरण यात्रा जैसे कार्यक्रमों के विषयों पर चर्चा हुई। जिसमें विहिप जिलाध्यक्ष ्डॉ सरितासिंह, जिला सह संयोजक बजरंगदल एड० उत्तम सिंह, सह मंत्री भूपेन्द्रनाथ सिंह, रामरतनजायसवाल, जयकरनसिंह, बबनसिंह, अभिमन्युउपाधया, अवधेश मिश्रा, भगवानबक्शसिंह, उत्तमसिंह, अशोकश्रीवास्तव, गुड्डूसिंहजी, बच्चनसिंह, उमेशमिश्रा, अतुलमिश्रा, रामराजमौर्य, आशाराम, बृजेशकुमार, राजकुमार वीरेंद्रसिंह, कैलाशपान्डेय, रामगोपालतिवारी साथ आदि कार्यकर्ता जिला बैठक में उपस्थित पूरे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संकल्प लिया।

‘शौर्य जागरण यात्रा” को लेकर बैठक सम्पन्न-आनन्द शुक्ला अमेठी | विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक अमेठी में आज 29/08/23 को .....

एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभा...
23/08/2023

एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध अनियमिता विषयक प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु नामित अधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिकायतों के संबंध में प्रचलित जांच प्रक्रिया एवं नियमों का अनुपालन संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिससे ग्राम प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का विधि पूर्वक निस्तारण नहीं हो पा रहा है साथ ही ग्राम प्रधानों के विरुद्ध हो रही कार्यवाहियों के विषय में माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिकाएं योजित हो रहीं हैं जिससे माननीय न्यायालय का बहुमूल्य समय भी जाया होने के साथ-साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करने में शासकीय व्यय भार भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जांच हेतु नामित किया गया है वह नियमानुसार जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रस्तुत करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित जांच अधिकारी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट.....

आम आदमी पार्टी  से जुड़ने के लिये 8005004100 पर सम्पर्क करे।
11/08/2023

आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिये 8005004100 पर सम्पर्क करे।

10/08/2023
10/08/2023

फोन चार्ज लगाने के बाद चार्जर साथ मे निकाल लें

अमेठी -आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आज भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसाव से होन...
26/06/2023

अमेठी -आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आज भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसाव से होने वाली घटनाओं से बचाव हेतु मॉक अभ्यास किया गया। इसे प्लांट के स्टेशन के फिलिंग शेड मे संपादित किया गया। इस अवसर पर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार गैस रिसाव को पहले स्थानीय संसाधनों से नियंत्रित करने का प्रयास किया गया तत्पश्चात स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देखकर अन्य संसाधनों की सहायता हेतु जिला प्रशासन अमेठी को आग पर नियंत्रण हेतु सूचना दी गई।...

अमेठी -आपदा विशेषज्ञ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आज भारत पेट्रोलियम फिलिंग स्टेशन टिकरिया गौरीगंज में गैस रिसा.....

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन। सुलतानपुर /पूर्वा...
25/06/2023

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन। सुलतानपुर /पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास बनायी गयी 3.2 मीटर लम्बी हवाई पट्टी पर आज दूसरी बार वायुसेना के विमानों द्वारा करतब दिखाया गया। उक्त हवाई पट्टी पर आपात समय में विमान के उतरने की व्यवस्था की गयी है। आज वहां पर एयर शो का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें वायुसेना के विमान करतब दिखाते हुए लैण्ड किये तथा वहां उपस्थित तमाम अधिकारीगण व जन समुदाय देखकर रोमांचित हो उठें। एयर-शो में वायुसेना के एक विमान एन 32, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित 10 लड़ाकू विमान शामिल हुए। पूरे एयर-शो को ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल द्वारा लीड किया गया। एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन कार्यक्रम किया गया। उक्त एयर-शो को प्रयागराज से कमांड किया गया था।...

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन। सुलतानपु....

अमेठी।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी वर्षा की चेतावनी एवं वर्तमान ...
25/06/2023

अमेठी।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी वर्षा की चेतावनी एवं वर्तमान मानसून के मौसम में भारी वर्षा/अतिवृष्टि से आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करने के साथ ही सामान्य क्रिया-कलाप बाधित होते है तथा वर्षा काल में सर्वाधिक जनहानि का जोखिम आकाशीय बिजली से होता है, जो किसी भी मनुष्य/पशु पर गिरने पर उसकी तत्काल मृत्यु हो सकती है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अमेठी द्वारा सभी नागरिकों को सलाह दी गयी है कि वह आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाकर जन-धन की क्षति को कम किया जा सकता है जिसके क्रम में सभी अपने स्मार्ट फोन में दामिनी एप/सचेत एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें, जिससे 30 मिनट पूर्व चेतावनी प्राप्त होगी तथा आकाशीय बिजली के समय सुरक्षित स्थान पक्का मकान के नियम का पालन करें। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की सर्वाधिक संभावना ऊॅचे भवनों, तालाबों, जलाशयों, मनुष्यों एवं पशुओं पर होती है, ऐसे समय खेतों, तालाबों के समीप न जाने के साथ ही रास्ते में वर्षा से बचने के लिए वृक्ष के नीचे भी न खड़े हो और मौसम की पूर्व चेतावनी के लिए रेडियो, टेलीविजन का प्रयोग कर मौसम सम्बन्धी विभिन्न जानकारी प्राप्त करते रहें तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए कच्चे शेड में रहने वाले घरेलू पशुओं को पक्के आश्रय स्थलों में ले जाये। इसी के साथ उन्होंने बताया कि अपरिहार्य परिस्थितियों में आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में चिकित्सीय इलाज हेतु 112 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचना दें तथा मुख्य मागों एवं सड़कों पर आंधी, तूफान के कारण टूटे हुए विद्युत के तारों के सम्पर्क में आने जनहानि हो सकती है, ऐसी परिस्थिति में तत्काल विद्युत विभाग को इससे सूचित करें।

अमेठी।अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी की गयी वर्षा की चेतावनी एवं वर्तम....

हिन्दू समाज के शौर्य का शौर्यावतार है बजरंग दल- आनंद प्रकाश शुक्ला सुल्तानपुर। सह प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत के ...
07/05/2023

हिन्दू समाज के शौर्य का शौर्यावतार है बजरंग दल- आनंद प्रकाश शुक्ला सुल्तानपुर। सह प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्रांत के आनंद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में पी एफ आई की तरह बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। जब कि पी एफ आई एक राष्ट्र द्रोही संगठन है। जिनके संबंध आतंकवादी संगठनों से है। इस संगठन पर सरकार द्वारा पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। बजरंग दल पर प्रतिबंध कर्नाटक के बाद अब और भी राज्य में जहां जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहाँ के नेतागण भी कर रहे हैं।...

हिन्दू समाज के शौर्य का शौर्यावतार है बजरंग दल- आनंद प्रकाश शुक्ला सुल्तानपुर। सह प्रांत संयोजक बजरंग दल काशी प्र....

लखनऊ।जनपद अमेठी केक थाना इन्हौना क्षेत्र के अन्तर्तगत पूरे जहान मजरे अहमदाबाद पिपरी की है।जहां पूरे जहान मजरे अहमदाबाद प...
24/04/2023

लखनऊ।जनपद अमेठी केक थाना इन्हौना क्षेत्र के अन्तर्तगत पूरे जहान मजरे अहमदाबाद पिपरी की है।जहां पूरे जहान मजरे अहमदाबाद पिपरी में प्राथमिक विद्यालय के पास में दिन दहाड़े बेखौफ ठेकेदार के द्वारा प्रतिबंधित हरे आम के पेड़ पर आरा चलाया जा रहा था। जिन्हे वन विभाग व स्थानीय पुलिस का भी डर नही| ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में अमेठी पुलिस ने इन्हौना थाना प्रभारी निरीक्षक को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। वहीं इन्हौना थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

  लखनऊ।जनपद अमेठी केक थाना इन्हौना क्षेत्र के अन्तर्तगत पूरे जहान मजरे अहमदाबाद पिपरी की है।जहां पूरे जहान मजरे अ...

कोटेदार की घटतौली से परेशान लाभार्थियों ने नहीं लगाया मशीन में अंगूठा -गांव से बैरंग कोटेदार को वापस किया। मां0 मुख्यमंत...
15/04/2023

कोटेदार की घटतौली से परेशान लाभार्थियों ने नहीं लगाया मशीन में अंगूठा -गांव से बैरंग कोटेदार को वापस किया। मां0 मुख्यमंत्री से ग्रामीणों ने कोटा निरस्त करने की मांग की । अमेठी -ग्राम सभा आजादपुर के कोटेदार फारूक अहमद द्वारा निरंतर किए जा रहे घटतौल से परेशान ग्रामीणों ने बिझौरा गांव में आए कोटेदार के पुत्र को बिना अंगूठा लगाए बैरंग वापस किया। दर्जनों लाभार्थियों ने एक स्वर में कोटा निरस्त करने की मांग की।आजादपुर के दूसरे नंबर के कोटेदार हारून अहमद के क्षेत्र के गांव बिझौरा के लाभार्थी निर्मला, सुमित्रा,राजपति,तारावती,श्रीमती ,सुंदरा,लोकनाथ,देवनारायण,राम सिंह, पृथ्वीराज आदि दर्जनों महिला पुरुष लाभार्थियों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि 3 यूनिट वाले को 10 के,जी,5 यूनिट वाले को 20 के जी,और 6 यूनिट वाले को 25 के,जी तथा 5 से10 के,जी वालों को 4 से 8kg राशन देकर कोटेदार लाभार्थियों पर रौब झाड़ते हुए घटतौल करने का विरोध करने वाले लाभार्थियों के साथ बदतमीजी भी करता है। साथ में यह भी कहता है कि जहां जाना है वहां चले जाओ जो दे रहा हूं वह ले लो वरना वह भी नहीं मिलेगा। शिकायतकर्ता ने घटतौल व अभद्र व्यवहार करने वाले कोटेदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए कोटा निरस्त करने की माननीय मुख्यमंत्री से मांग की है।।

कोटेदार की घटतौली से परेशान लाभार्थियों ने नहीं लगाया मशीन में अंगूठा -गांव से बैरंग कोटेदार को वापस किया। मां0 मु.....

वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को हराकर इन्हौना ने शील्ड पर किया कब्जा- अमेठी-ग्राम सभा आजादपुर स्वः नत्थेशाह डे नाई...
01/03/2023

वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को हराकर इन्हौना ने शील्ड पर किया कब्जा- अमेठी-ग्राम सभा आजादपुर स्वः नत्थेशाह डे नाईट वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें दिलावलगढ़ में हो रहे वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इन्हौना टीम ने सुल्तानपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया।कार्यक्रम के आयोजक प्रधान मु0 मिस्टर ने मुख्य अतिथि बंटी सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव का स्वागत किया तथा पूर्व वालीबॉल खिलाड़ी श्री लल्लन सिंह जी ने पुरूस्कार वितरण कर खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया।उक्त अवशर पर डा0 मलखान सिंह,दिनेश सिंह,मौलाना असलम वारसी,जीशान,चांद बाबू,आदि सैकडो़ लोग उपस्थित रहे है।

वालीबाल प्रतियोगिता में सुल्तानपुर को हराकर इन्हौना ने शील्ड पर किया कब्जा- अमेठी-ग्राम सभा आजादपुर स्वः नत्थेशा...

श्री बाला जी सेना भारत (हिन्दू संगठन) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये गये डा० शशिशेखरस्वामी - राज कमल रस्तो...
08/01/2023

श्री बाला जी सेना भारत (हिन्दू संगठन) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये गये डा० शशिशेखरस्वामी - राज कमल रस्तोगी रिपोर्ट: NCT लखनऊ: श्री बाला जी सेना भारत संगठन विस्तार के क्रम मे उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम से डा० शशिशेखरस्वामी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया| राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कमल रस्तोगी ने डा० शशिशेखरस्वामी को पत्र जारी कर सूचना दी और कहा कि संगठन की विचारधारा से प्रेरित व्यक्ति ही संगठन मे अपना बहुमूल्य समय देकर संगठन को आगे बढ़ाने का काम कर सकता है| डा० शशिशेखरस्वामी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी| क्षेत्रीय लोगो ने भी बधाई दी|...

श्री बाला जी सेना भारत (हिन्दू संगठन) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किये गये डा० शशिशेखरस्वामी – राज कमल...

वरिष्ठ समाजसेवी की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु शोक की लहर। शुकुल बाजार- अमेठी जनपद के बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम सोईना नि...
31/12/2022

वरिष्ठ समाजसेवी की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु शोक की लहर। शुकुल बाजार- अमेठी जनपद के बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम सोईना निवासी देवेंद्र श्रीवास्तव उर्फ बबलू लाला की बीती रात हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक मृत्यु हो गई। बबलू लाला की मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ भाजपा नेता आरके श्रीवास्तव उर्फ रामू भैया ने मृतक के परिजनों से मिल सांत्वना दी और शोक संवेदना व्यक्त की।।

वरिष्ठ समाजसेवी की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु शोक की लहर। शुकुल बाजार- अमेठी जनपद के बाजार शुकुल अंतर्गत ग्राम सो.....

सीडीओ अमेठी ने आजादपुर में चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं - दी सरकारी योजनाओं की जानकारी- अमेठी- ग्राम सभा आजादपुर ...
31/12/2022

सीडीओ अमेठी ने आजादपुर में चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं - दी सरकारी योजनाओं की जानकारी- अमेठी- ग्राम सभा आजादपुर के पंचायत भवन में आयोजित चौपाल में नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने सरकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए जन समस्याएं सुनी तथा तीन-चार समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। उपस्थित ग्रामीणों ने सहज सेवा केंद्र इन्हौना में बनाए जा रहे आधार कार्ड की शिकायत करते हुए कहा 400 से 500 रूपये आधार कार्ड बनवाने के नाम पर लिया जा रहा है।जिस पर सीडीओ ने रोष व्यक्त करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिन सहज सेवा केंद्रों पर अधिक पैसे लेकर आधार बनाए जा रहे हैं उनकी जांच कराकर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। वही बैंकों द्वारा केसीसी की रिकवरी में बैंक कर्मियों द्वारा किसानों को कृषि ऋण जमा करने के लिए शारीरिक मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है ।इस संबंध में सीडीओ श्री सिंह ने किसानों को आश्वस्त कर करते हुए कहा कि कृषि ऋण वसूली में कोई भी बैंक किसी किसान से धमकी व जबरदस्ती नहीं कर सकता अगर ऐसा करने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ भी ठोस कार्यवाही की जाएगी। चौपाल में पंचायत मित्र, आशा बहू,कोटेदार,आंगनबाड़ी आदि को अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। जिसमें कोटेदार रमेश, रमजान,फारुख आदि शामिल रहे। ग्राम सभा के 121 गरीब महिला पुरुषों को कंबल वितरित किया गया उक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार चौधरी खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना, खंड शिक्षा अधिकारी, जि०पं०सदस्य विकास यादव, ग्राम प्रधान आलिया, प्रधान पति मोहम्मद मिस्टर, प्रधान अश्वनी कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह आदि सैकडो़ लोग शामिल रहे हैं।

सीडीओ अमेठी ने आजादपुर में चौपाल के माध्यम से सुनी जन समस्याएं – दी सरकारी योजनाओं की जानकारी- अमेठी- ग्राम सभा आजा....

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when National Crime Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share